Class 10th Geography Krishi Objective Question :- दोस्तों यदि आप Bihar Board Matric Exam Geography Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Geography ( कृषि ) Objective Question दिया गया है जो आपके class 10th social science Geography के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Matric Exam Class 10th Geography Objective Question
[ 1 ] पंजाब की फसल का सर्व प्रमुख उत्पादक है?
(A) बाजरा
(B) धान
(C) गेहूं
(D) चाय
[ 2 ] ग्रीष्मकालीन पर्याप्त वर्षा किस फसल की खेती के लिए उपयुक्त है?
(A) चना
(B) धान
(C) गेहूं
(D) कपास
[ 3 ] चावल के उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
[ 4 ] गन्ना की केंद्रीय अनुसंधान शीला कहां स्थापित है?
(A) बेतिया
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) भोपाल
[ 5 ]बिहार का कौन सा क्षेत्र तंबाकू उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पूर्णिया
(B) बक्सर
(C) समस्तीपुर
(D) बाढ़
[ 6 ] इनमें कौन धान की फसल नहीं है?
(A) अमन
(B) सुमन
(C) ऑस
(D) बोरो
[ 7 ] निम्नलिखित में कौन रवि फसल नहीं है?
(A) गेहूं
(B) चना
(C) मकई
(D) सरसों
[ 8 ] निम्नलिखित में कौन खरीफ फसल नहीं है?
(A) धान
(B) गेहूं
(C) मूंगफली
(D) कपास
[ 9 ] दक्षिण भारत का सर्वाधिक गन्ना उत्पादक राज्य कौन है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिल नाडु
[ 10 ] पंजाब में कितने प्रतिशत भूमि कृषि भूमि है
(A) 33%
(B) 84%
(C) 48%
(D) 14%
[ 11 ] भारत का जो क्षेत्र किसे कहा जाता है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
[ 12 ]उत्तर प्रदेश और बिहार में रागी को किस नाम से जाना जाता है?
(A) महुआ
(B) मघूआ
(C) मडुआ
(D) मछुआ
10th class Geography Krishi ka objective question
[ 13 ]कपास की खेती के लिए कितना दिन पाला रहित होना चाहिए?
(A) 210
(B) 102
(C) 350
(D) 143
[ 14 ]आंध्र प्रदेश किस फसल के उत्पादन में अग्रणी है?
(A) तिल
(B) तंबाकू
(C) सरसों
(D) नारियल
[ 15 ]पौधे के अंकुरण के लिए कम से कम कितना तापमान होना आवश्यक है?
(A) 3 डिग्री सेल्सियस
(B) 15 डिग्री सेल्सियस
(C) 18 डिग्री सेल्सियस
(D) 6 डिग्री सेल्सियस
[ 16 ] तिलहन उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) पांचवा
(D) आठवां
[ 17 ] मूंगफली का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
[ 18 ] इनमें कौन सिल्क की किस्म नहीं है?
(A) मलबरी
(B) मूंगा
(C) केसर
(D) इरी
[ 19 ] रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाती है?
(A) केरल
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
[ 20 ]पूर्वोत्तर राज्यों में स्थानांतरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है?
(A) दहिया
(B)झूम
(C) दीपा
(D)खिल
[ 21 ] भारत में शुद्ध बोई गई भूमि कितना हेक्टेयर है?
(A) 5 करोड़
(B)14 लाख
(C)14 करोड़
(D)25 करोड़
[ 22 ] निम्नलिखित में कौन व्यवसायिक फसल नहीं है?
(A) गन्ना
(B) जुट
(C) तंबाकू
(D) गेहूं
[ 23 ] रवि की फसल किन महीनों में बोई जाती है?
(A) मार्च-अप्रैल
(B) जून-जुलाई
(C) अक्टूबर-नवंबर
(D) जनवरी-फरवरी
[ 24 ] दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन डी
(D) वसा
कक्षा 10 वीं भूगोल कृषि ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
[ 25 ] निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
[ 26 ]धान की खेती के लिए वर्षा की मात्रा कितनी उपयुक्त है?
(A) 100–110 सेंटीमीटर
(B)50–100सेंटीमीटर
(C)100–150सेंटीमीटर
(D)100–200सेंटीमीटर
[ 27 ] देश में चावल का प्रति हेक्टेयर उत्पादन लगभग कितना है?
(A) 1500 किलोग्राम
(B) 1990 किलोग्राम
(C) 3500 किलोग्राम
(D) 2995 किलोग्राम
[ 28 ]गेहूं का प्रति हेक्टेयर उत्पादन देश में कितना है?
(A) 2100 किलोग्राम
(B) 2775 किलोग्राम
(C) 2750 किलोग्राम
(D) 500 किलोग्राम
[ 29 ]भारत की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) खनिज उत्पादन
(D) अंतरराष्ट्रीय व्यापार
[ 30 ] निम्नलिखित में से किस स्थान की चाय को सर्वोत्तम चाय माना जाता है?
(A) जलपाईगुड़ी
(B) दार्जिलिंग
(C) तवांग
(D) नीलगिरी
[ 31 ] ‘भारत का क्यूबा’ किस क्षेत्र को कहा जाता है?
(A) गोरखपुर– मथुरा
(B) भटनी –देवरिया
(C) गोरखपुर– देवगढ़
(D) गोरखपुर –देवरिया
[ 32 ] रेशम का कीड़ा पालन क्या कहलाता है?
(A) सेरीकल्चर
(B) रेशम कल्चर
(C) पीसी कल्चर
(D) तीसी कल्चर
[ 33 ] चीनी किस्म की चाय को क्या कहा जाता है?
(A) आसामीका
(B) बोही
(C) अरेबिका
(D) रॉबस्टा
[ 34 ]गन्ना की खेती के लिए कितना तापमान आदर्श माना जाता है?
(A) 18 से 21 डिग्री सेल्सियस
(B) 21 से 27 डिग्री सेल्सियस
(C) 27 से 30 डिग्री सेल्सियस
(D) 31 से 35 डिग्री सेल्सियस
[ 35 ]देश में कपास का वार्षिक उत्पादन कितनी गांठ है?
(A) 130 लाख
(B) 246 लाख
(C) 75 लाख
(D) 185 लाख
[ 36 ] कॉफी के पौधे की ऊंचाई कितनी होती है?
(A) 2 से 4 मीटर
(B) 3 से 6 मीटर
(C) 6 से 8 मीटर
(D) 8 से 10 मीटर
[ 37 ] कपास उत्पादन के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सी है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) भूरी मिट्टी
Krishi chapter ka vvi objective class 10th geography
[ 38 ] इनमें कौन कृषि को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
(A) नमी
(B) तापमान
(C) जनसंख्या
(D) मृदा
[ 39 ] भारत की कितनी आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है?
(A) 1/3
(B) 2/3
(C) 1/4
(D) 1/5
[ 40 ] असम में चाय के कितने बागान हैं?
(A) 300
(B) 350
(C) 750
(D) 700
[ 41 ]उत्तर भारत का कौन सा राज्य गन्ना उत्पादन के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
[ 42 ] इनमें कौन निर्वाहन कृषि की उपज नहीं है?
(A) धान
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) बाजरा
[ 43 ]बाजरा का उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) छत्तीसगढ़
[ 44 ] अनानास उत्पादन में अग्रणी है–
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) कर्नाटक
(D) केरल
[ 45 ] हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?
(A) धान
(B) तिलहन
(C) गेहूं
(D) ज्वार
[ 46 ] निम्नलिखित में स्थित कालीन फसल कौन है?
(A) चावल
(B) प्याज
(C) गेहूं
(D) मडुआ
[ 47 ] महाराष्ट्र की फसल की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(A) धान
(B) कपास
(C) कहवा
(D) जुट
[ 48 ] अरेबिका और रोबस्टा किस फसल के प्रकार हैं?
(A) गन्ना
(B) तंबाकू
(C) कहवा
(D) गेहूं
[ 49 ] चाय किस प्रकार की कृषि फसल है?
(A) रोपनी
(B) निर्वाहन
(C) दुग्ध
(D) रबी
[ 50 ] इनमें से कौन दलहन की फसल नहीं है?
(A) चना
(B) अरहर
(C) बाजरा
(D) मसूर
[ 51 ] इनमें कौन राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है?
(A) झारखंड
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
[ 52 ]शस्य गहनता को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?
(A) सिंचाई
(B) यंत्रीकरण
(C) जनसंख्या
(D) कीटनाशक
[ 53 ] वर्षा ऋतु की फसल को क्या कहा जाता है?
(A) रवी
(B) खरीफ
(C) जायद
(D) अगहनी
[ 54 ] धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक भूमि किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) केरल
[ 55 ]धान का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सबसे अधिक किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Class 10th Geography Krishi Question Answer
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका | Click Here |
6 | शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Click Here |
7 | व्यापार और भूमंडलीकरण | Click Here |
8 | प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद | Click Here |
भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE | ||
1 | भारत संसाधन एवं उपयोग | Click Here |
2 | कृषि | Click Here |