Bihar Board 12th physics vvi objective

Bihar Board 12th Physics VVI Objective Question 2024 | Inter Exam Physics electric current and circuit objective 2024

Class 12th Physics

Bihar Board 12th Physics VVI Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप 12th Physics Question Answer in Hindi की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Exam Physics विद्युत धारा एवं परिपथ Question दिया गया है जो Class 12th Physics Important Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Bihar Board 12th Physics VVI Objective Question 2024

1. कार्बन प्रतिरोध का रंग कोड में पीला रंग का मान होता है

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Answer ⇒ D

2. मोबिलिटी का S.I मात्रक है

(a) एंपीयर × मीटर / न्यूटन
(b) सेकंड / मीटर
(c) मीटर / सेकंड × एंपियर
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ A

3. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है

(a) शून्य
(b) बहुत कम
(c) बहुत अधिक
(d) अनंत

Answer ⇒ A

4. एक तार में 1A की धारा प्रवाहित हो रही है। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश 1.6 × 10–19 C हो तो प्रति सेकंड तार में प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

(a) 0.625 × 10¹³
(b) 6.25 × 1018
(c) 1.6 × 10–19
(d) 1.6 × 1019

Answer ⇒ B

5. दो सेल को जिनका विद्युत वाहक बल E1 व E2 तथा आंतरिक प्रतिरोध क्रमशः r1 व r2 समानांतर क्रम में जोड़ा गया है संयोजन का तुल्य विद्युत वाहक बल है

(a) E1 r1 + E2 r2 / r1 + r2

(b) E1 r1 + E2 r1 / r1 + r2

(c) E1 + E2 / 2

(d) √E1 + E2

Answer ⇒ B

6. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है, उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा

(a) आधा

(b) दुगुना

(c) चौगुना

(d) स्थिर रहता है

Answer ⇒ A

7. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित है

(a) आवेश

(b) संवेग

(c) ऊर्जा

(d) द्रव्यमान

Answer ⇒ C

8. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को उस्मा में बदल देता है कहा जाता है

(a) विद्युत वाहक बल

(b) धारा

(c) वोल्टेज

(d) प्रतिरोध

Answer ⇒ D

9. किरचॉफ का विद्युत परिपथ संबंधी प्रथम नियम आधारित है

(a) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर

(b) आवेश संरक्षण के नियम पर

(c) संवेग संरक्षण के नियम पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Bihar Board Class 12th Physics Important Question 

10. एक सेल का विद्युत वाहक बल E वोल्ट है। जब इसे लघुपथित कर देते हैं तब इसका टर्मिनल वोल्टेज हो जाता है

(a) E वोल्ट

(b) E/2 वोल्ट

(c) E/3 वोल्ट

(d) शून्य

Answer ⇒ D

11. विभवमापी के तार की लंबाई बढ़ा देने पर संतुलन बिंदु प्राप्त होता है

(a) कम लंबाई पर

(b) अधिक लंबाई पर

(c) उतनी ही लंबाई पर

(d) अनिश्चित

Answer ⇒ B

12. सेल का विद्युत वाहक बल मापा जा सकता है

(a) वोल्टामापी द्वारा

(b) धारामापी (अमीटर) द्वारा

(c) गैल्वेनोमीटर द्वारा

(d) विभवमापी द्वारा

Answer ⇒ D

13. विद्युत परिपथ के किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीजीय योग होता है

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) शून्य

(d) अनंत

Answer ⇒ C

14. विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विक्षेप होता है, तब धारा का प्रवाह

(a) मुख्य परिपथ में नहीं होता

(b) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता

(c) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं

(d) विभवांतर के तारों में नहीं होते

Answer ⇒ B

15. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध

(a) बढ़ता है

(b) कभी बढ़ता है कभी घटता है

(c) घटता है

(d) अपरिवर्तित होता है

Answer ⇒ C

16. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए

(a) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए

(b) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(c) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए

(d) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए

Answer ⇒ A

17. तांबा का कार्य फलन होता है

(a) कुछ वाट

(b) कुछ जूल

(c) कुछ वोल्ट

(d) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट

Answer ⇒ D

18. व्हीटस्टोन सेतु से तुलना करता है

(a) प्रतिरोधों का

(b) धाराओं का

(c) विभवांतरो का

(d) सभी का

Answer ⇒ A

19. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है

(a) उच्च प्रतिरोध

(b) निम्न प्रतिरोध

(c) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

(d) विभवांतर

Answer ⇒ C

physics objective question in hindi class 12th

20. शोषित विद्युत ऊर्जा

(a) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है

(b) विभवांतर के समानुपाती है

(c) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

21. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है

(a) तांबा

(b) प्लैटिनम

(c) टंगस्टन

(d) निक्रोम

Answer ⇒ D

22. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की विमा है

(a) ML3 T–3 I–1

(b) ML2 T–3 I–2

(c) MLT–2 I–2

(d) MLT–2 I–1

Answer ⇒ A

23. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का S.I मात्रक है

(a) Ω m

(b) Ω.m²

(c) Am

(d) Ω.m–1

Answer ⇒ A

24. किसी तार का प्रतिरोध R लंबाई ℓ अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A तथा विशिष्ट प्रतिरोध ρ हो तब

(a) R = ρℓ / A

(b) R = Aℓ / ρ

(c) R = ρAℓ

(d) ρ = Aℓ / A

Answer ⇒ A

25. विद्युत वाहक बल की बीमा है

(a) ML2 T–2

(b) M–1 L2 T–2

(c) MLT–2

(d) ML2 T–3 A–1

Answer ⇒ D

26. किसी विद्युत परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है कहा जाता है

(a) विद्युत वाहक बल

(b) धारा

(c) विभवांतर

(d) प्रतिरोध

Answer ⇒ D

27. यदि एक तांबे के तार को खींचकर उसकी लंबाई 1% बढ़ा दी जाए तो प्रतिरोध में प्रतिशत वृद्धि होगी

(a) 0.2

(b) 2

(c) 1

(d) 0.1

Answer ⇒ A

28. विद्युतीय विभव की विमा है

(a) ML2 T–3 A–1

(b) ML T3 A–3

(c) ML2 T–3 A–2

(d) ML2 T–3 A–2

Answer ⇒ A

29. 12 ओम प्रतिरोध का एक तार एक वृत्त के रूप में मोड़ दिया गया है। व्यास के किनारों के बीच प्रतिरोध होगा

(a) 3Ω

(b) 6Ω

(c) 9Ω

(d) 12Ω

Answer ⇒ A


Inter Exam Physics objective 

30. किसी चालक से प्रवाहित धारा होता है

(a) I = neAVd

(b) I = ne2 AVd

(c) I = neA / Vd

(d) I = n2 e2 AVd

Answer ⇒ A

31. एक ही पदार्थ के बने दो तारों A तथा B की लम्बाइयाँ समान है। Aका व्यास B से दुगना है। A का प्रतिरोध B की तुलना में होगा

(a) बराबर

(b) दोगुना

(c) आधा

(d) चौथाई

Answer ⇒ D

32. किरचॉफ का नियम निम्नलिखित में किसका परिमाण है

(a) विद्युत क्षेत्र का असंरक्षित चरित्र

(b) विद्युत क्षेत्र का संरक्षित चरित्र

(c) चुंबकीय क्षेत्र का संरक्षित चरित्र

(d) चुंबकीय क्षेत्र का असंरक्षित चरित्र

Answer ⇒ B

33. 1 फैराडे बराबर होता है

(a) 96,500 A

(b) 96,500 C ,,,

(c) 96,500 V

(d) 96,500 N

 


34. एक तार की लंबाई को खींचकर दुगना कर दिया जाता है। यदि खींचने के पूर्व इसका प्रतिरोध R है तो खींचने के बाद इसका प्रतिरोध होगा

(a) 4R

(b) R

(c) 2R

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

35. 2V विद्युत वाहक बल का सेल परिपथ में जोड़ा जाता है तो 5 एंपियर की धारा प्रवाहित होती है। इसका आन्तरिक प्रतिरोध ओम में होगा

(a) 0.4

(b) 10

(c) 2.5

(d) 7

Answer ⇒ A

36. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है

(a) V × R

(b)V2 × R

(c) V2 / R ,,,

(d) V2 × R × I

Answer ⇒ C

37. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़े जाएँ तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी

(a) 100 W

(b) 2400 W

(c) 30 W

(d) 24 W

Answer ⇒ D

38. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध

(a) घटता है

(b) बढ़ता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

39. किसी चालक में विद्युत धारा के प्रवाह का कारण है

(a) प्रतिरोध में अंतर

(b) तापक्रम में अंतर

(c) विद्युतीय विभव में अंतर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

विद्युत धारा एवं परिपथ Objective Class 12th

40. एक सूखे सेल का विद्युत वाहक बल 1.5 V हो और आंतरिक प्रतिरोध 0.5Ω है यदि यह सेल एक बाहरी प्रतिरोध में 1A की धारा भेजता है तो सेल का विभवांतर होगा

(a) 1.5 V

(b) 1V

(c) 0.5 V

(d) 0 V

Answer ⇒ B

41. परिपथ का गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है, कहलाता है

(a) प्रतिरोध

(b) धारा

(c) वोल्टता

(d) विद्युत वाहक बल

Answer ⇒ A

42. किरचॉफ का बिंदु नियम पालन करता है

(a) ऊर्जा की संरक्षणता का सिद्धांत

(b) आवेश की संरक्षता का सिद्धांत

(c) संवेग संरक्षता का सिद्धांत

(d) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धांत

Answer ⇒ B

43. स्थिर विभवांतर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है। उत्पन्न ऊष्मा होगी

(a) आधी

(b) दोगनी

(c) चार गुनी

(d) अपरिवर्तित

Answer ⇒ B

44. एक विद्युत परिपथ में विभवांतर मापा जाता है

(a) ऐम्पियर (A) में

(b) वोल्ट ( V ) में

(c) ओम ( Ω) में

(d) वाट (W) में

Answer ⇒ B

45. 5 Ω प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवांतर 7 वोल्ट है, 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है। उत्पन्न ऊष्मा है

(a) 140 कैलोरी

(b) 280 कैलोरी

(c) 700 कैलोरी

(d) 2800 कैलोरी

Answer ⇒ D

46. 10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकंड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवांतर 15 V हो, तो किया गया कार्य होगा

(a) 1500 J

(b) 75 J

(c) 150 W

(d) 750 J

Answer ⇒ A

47. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है

(a) 50,000 Ω

(b) 10,000 Ω

(c) 1,000 Ω

(d) 10 Ω

Answer ⇒ A

48. किलो वाट घंटा (kWh) मात्रक है

(a) शक्ति का

(b) बल आघूर्ण का

(c) प्रतिरोध का

(d) ऊर्जा का

Answer ⇒ D

49. धातु के बने किसी घनाभ की चौड़ाई और ऊंचाई बराबर है तथा लंबाई चौड़ाई की दुगनी है। समानांतर सतहों के बीच महत्तम और लघुत्तम प्रतिरोधों का अनुपात होगा

(a) 8

(b) 4

(c) 2

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

50. किसी बंद परिपथ के किसी लूप के विभिन्न बिंदुओं के बीच के विभवांतरो का बीजीय योग ( प्रतिरोधों और सेलों को शामिल करते हुए)

(a) शून्य से अधिक होता है

(b) शून्य से कम होता है

(c) शून्य होता है

(d) अचर होता है

Answer ⇒ A

BSEB Class 12th Physics Objective Question 

51. एक चालक में 3.2 A की धारा प्रवाहित हो रही है। इस चालक के किसी अनुप्रस्थ काट के आर – पार प्रति सेकंड कितने इलेक्ट्रॉन प्रवाहित हो रहे होंगे

(a) 2 × 1019

(b) 3 × 1020

(c) 5.2 × 1019

(d) 9 ×1020

Answer ⇒ A

52. किसी चालक के संवहन वेग ( Vd) तथा आरोपित विद्युत क्षेत्र ( E ) के बीच संबंध है

(a) Vd ∝ √E

(b) Vd ∝ E

(c) Vd ∝ E2

(d) Vd = Constant

Answer ⇒ B

53. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है

(a) तापमान बढ़ने से

(b) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल बढ़ने से

(c) लंबाई घटने से

(d) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटने से

Answer ⇒ A

54. कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड में लाल रंग का मान होता है

(a) 0

(b) 1

(c) 2

(d) 3

Answer ⇒ C

55. दो बल्ब क्रमशः 15W – 220 Volt और 60W – 220Volt की क्षमता के हैं। उनके फिलामेंट के प्रतिरोध का अनुपात होगा

(a) 1 : 4

(b) 4 : 1

(c) 1 :2

(d) 2 : 1

Answer ⇒ B

56. 1 Ω प्रतिरोध वाले एक समरूप तार को चार बराबर टुकड़ों में काटकर उन्हें समानांतरक्रम में जोड़ दिया जाए तो संयोग का समतुल्य प्रतिरोध होगा

(a) 4 Ω

(b) 1Ω

(c) 1 / 4 Ω

(d) 1 / 16 Ω

Answer ⇒ D

57. चालक के अंदर इलेक्ट्रॉन की गति होती है

(a) समरूप

(b) त्वरित

(c) अपसरित

(d) अवमंदित

Answer ⇒ C

58. वोल्टमीटर मापता है

(a) प्रतिरोध

(b) विभवांतर

(c) धारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

59. विद्युत वाहक बल की इकाई है

(a) न्यूटन

(b) जूल

(c) वोल्ट

(d) न्यूटन प्रति एंपियर

Answer ⇒ C

60. एक ऐम्पियर बराबर होता है

(a) 1 कूलाॅम / 1 सेकंड

(b) 1 कूलाॅम × 1 सेकंड

(c) 1 वोल्ट × 1 ओम

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Physics Objective Questions for 12th pdf Download

61. विद्युत का सबसे अच्छा चालक निम्नलिखित में कौन है

(a) तांबा

(b) सोना

(c) जस्ता

(d) चांदी

Answer ⇒ D

62. पदार्थ की प्रतिरोधकता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है

(a) ρ = RA / L

(b) ρ = L / RA

(c) ρ = RL/ A

(d) ρ = R.L.A

Answer ⇒ A

63. कार्बन प्रतिरोध के हरे रंग के कोड का मान है

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer ⇒ C

64. t समय तक धारा i के प्रवाह के कारण R प्रतिरोध के चालक में उत्पन्न ऊष्मा होती है

(a) I.R.t

(b) I.R2 .t

(c) I2 .R.t

(d) I2.R2 .t

Answer ⇒ C

65. प्रतिरोधों के समानांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि समान रहती है

(a) विभवांतर

(b) धारा

(c) विभवांतर और धारा दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Bihar Board 12th Physics Objective Question  2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
712th All Subject Online Test   Click Here
8Class 12th Model Paper   Click Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 S.N Class 12th Science Question Bank Solution
 1PHYSICS Click Here
 2CHEMISTRY Click Here
 3BIOLOGYClick Here
 4ENGLISHClick Here
 5HINDI Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *