Bihar Board Physics 12th Objective Question 2024 | प्रत्यावर्ती धारा Objective Class 12th Physics

Bihar Board Physics 12th Objective Question 2024 :-  दोस्तों यदि आप BSEB 12th Physics Question Answer 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Physics प्रत्यावर्ती धारा Objective Question दिया गया है जो Physics Ka Objective Question Inter Exam 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Bihar Board Physics 12th Objective Question 2024

1. प्रत्यावर्ती धारा का r. m. s. मान ( Ir. m. s.   ) और प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान (Io  ) के बीच संबंध होती है :

(A) Ir. m. s. = 0.505 Io

(B) Ir. m. s. = 0.606 Io

(C) Ir. m. s. = 0.707 Io

(D) Ir. m. s. = 0.808 Io

Answer ⇒ C

2. कोणीय आवृत्ति ω वाले प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में L प्रेरकत्व वाले प्रेरक द्वारा उत्पन्न प्रेरणिक प्रतिघात का मान है:

(A) ω  / L

(B) ω . L

(C) 1 / ω . L

(D) L / ω

Answer ⇒ B

3. शक्ति गुणांक के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?

(A) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति × आभासी माध्य शक्ति

(B) शक्ति गुणांक = आभासी माध्य शक्ति / यथार्थ माध्य शक्ति

(C) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति / आभासी माध्य शक्ति

(D) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति / आभासी माध्य शक्ति

Answer ⇒ C

4. धारितीय प्रतिघात होता है :

(A) ω / c

(B) c / ω

(C) ω . c

(D) 1 / ωc

Answer ⇒ D

5. 220 volt प्रत्यावर्ती परिपथ का शिखर मान होता है :

(A) 220 volt

(B) 220 √2 volt

(C) 300 volt

(D) 200 volt

Answer ⇒ B

6. ट्रांसफॉर्मर के कोर को परतदार बनाया जाता है, ताकि :

(A) उच्च धारा प्रवाहित हो सके

(B) उच्च विभव प्राप्त हो सके

(C) भँवर धाराओं द्वारा होनेवाली हानि कम की जा सके

(D) अधिक ऊर्जा प्राप्त किया जा सके

Answer ⇒ C

7. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i =5 cos wt एम्पियर तथा विभव V= 200 sin wt वोल्ट है। परिपथ में शक्ति हानि है :

(A) 20 W

(B) 40W

(C) 1000 W

(D) Zero

Answer ⇒ D

8. ट्रांसफॉमर में विद्युत ऊर्जा का ऊष्मा का रूपांतरण को कहा जाता

(A) ताम्र क्षय

(B) लौह क्षय

(C) शैथिल्य क्षय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

9. LR परिपच का शक्ति गुणांक होता है:

(A) R2 + ωL

(B) ωL / R

(C) L-R परिपथ का शक्ति गुणांक होता है

(D)

Answer ⇒ C

प्रत्यावर्ती धारा Objective Class 12th Physics 2024

10. प्रतिबाधा का मात्रक होता है:

(A) हेनरी

(B) ओम

(C) टेसला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

11. हेनरी मात्रक होता है:

(A) अतिघात

(B) प्रेरकत्व

(C) प्रतिरोध

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ B

12. 1 / Lw की इकाई है:

(A) R की इकाई

(B) Lw की इकाई

(C) दोनों की इकाई

(D) किसी की नहीं

Answer ⇒ D

13. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है।

(A) उच्च प्रतिरोध का

(B) निम्न प्रतिरोध का

(C) संधारित्र का

(D) प्रेरण कुंडली का

Answer ⇒ A

14.  एक 0.05 Q प्रतिरोध वाले एमीटर को 1.5 V वि. वा. बल के सेल से जोड़ा जाता है। अगर 2.0 A की धारा परिपथ में बहती है, तो सेल का आंतरिक प्रतिरोध है।

(A) 1.0 Ω

(B) 0.9 Ω

(C) 0.8 Ω

(D) 0.7 Ω

Answer ⇒ D

15. LCR श्रेणी कम परिपथ में ω कोणीय आवृत्ति का एक A.C. झोत जुड़ा है। भारा का शिखर मान महत्तम होगा, यदि :

श्रेणी क्रम परिपथ में

Answer ⇒ C

16. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है। इसकी आभासी बोल्टता है:

(A) 220 V

(B) 440V

(C) 220 √2 V

(D) 440√2 V

Answer ⇒ C

17. एक प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है: i = 60 sin 100 πt I धारा का वर्ग माध्य मूल मान तथा आवृत्ति होगी :

(A) 60 √2 A, 50 Hz

(B) 30 √2 A, 50 Hz

(C) 30 √2 A, 50 Hz

(D) 60 √2 A, 100 Hz

Answer ⇒ B

18. प्रत्यावर्ती धारा निम्न में से कौन-सा प्रभाव प्रदर्शित करती है?

(A) रासायनिक

(B) ऊष्मीय

(C) चुम्बकीय

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

19. एक पूरे चक में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है :

(A) शून्य

(B) i /2

(C) i

(D) 2i

Answer ⇒ A

Bihar Board 12th Physics Objective Question 

20. आधे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है:

(A) शून्य

(B) 2Io / π

(C) Io / √2

(D) πI/ 2

Answer ⇒ B

21. L-R परिपथ की प्रतिबाधा (इम्पिडेस) होती है।

(A) R + ωL

(B) R2 + ω2L2

(C)

(D) परिपथ की प्रतिबाधा होती है -

Answer ⇒ D

22. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में शक्ति व्यय होती है

(A) केवल प्रतिरोध में

(B) केवल धारिता में

(C) केवल प्रेरकत्व में

(D) इन सभी में

Answer ⇒ A

23. यदि प्रत्यावर्ती धारा और वि. वा. बल के बीच कोण का कालान्तर हो, तो शक्ति गुणक का मान होता है : 

(A) tan Φ

(B) sin Φ

(C) cos2 Φ

(D) cos Φ

Answer ⇒ D

24. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि. वा. बल के बीच कलान्तर होता है:

(A) π / 2

(B) π / 4

(C) π

(D) शून्य

Answer ⇒ D

25. उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर से प्राप्त होता है:

(A) उच्च विभव और निम्न धारा

(B) उच्च विभव और उच्च धारा

(C) निम्न विभव और निम्म धारा

(D) निम्म विभव और उच्च धारा

Answer ⇒ A

26. प्रतिघात (रिएकटेन्स) का मात्रक है।

(A) ओम

(B) महो

(C) फैराड

(D) ऐम्पियर

Answer ⇒ A

27. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का:

(A) उच्चतम मान

(B) औसत मान

(C) मूल औसत वर्ग मान

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

28. आभासी धारा होती है।

(A) 2 x शिखर चारा

(B) शिखर धारा / 2

(C) शिखर धारा / √2

(D) औसत धारा / √2

Answer ⇒ C

29. प्रत्यावर्ती धारा के मूल-माध्य-वर्ग मान और इसके शिखर मान का अनुपात होता है:

(A) √2

(B) 1 / √2

(C) 1 / 2

(D) 2 √2

Answer ⇒ B

12th Physics Objective Question Answer 

30. L-C-R परिपथ में महत्तम धारा के लिए :

(A) ω2 = LC

(B) ω2 = 1 /  LC

(C) ω = 1 /  LC

(D) ω = LC

Answer ⇒ B


31. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है:

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायनेमो

(C) मोटर

(D) प्रेरण कुण्डली

Answer ⇒ B

32. ट्रान्सफॉर्मर एक युक्ति है:

(A) a.c. को d.c. में बदलने के लिए

(B) d.c. को a.c. में बदलने के लिए

(C) d.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए

(D) a.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए

Answer ⇒ D

33. एक प्रत्यावर्ती विद्युत धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100 πt से निरूपित होता है। विद्युत धारा की आवृति है:

(A) 50 π

(B) 50

(C) 100 π

(D) 100

Answer ⇒ B

34. यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध तथा C संधारित्र की धारिता हो,तो L / R तथा RC का विमीय सूत्र है:

(A) MoLT–1 , MLo T–1

(B) MoLo To , MLTo

(C) MoLo T , 1

(D) MoLo T , MoLo To

Answer ⇒ D

35. L.C.R. परिपथ में विद्युत अनुनाद होने की आवश्यकता शर्त है :

(A) ωL = 1 / ωc

(B) ωL = ωC

(C) ω = ωC

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

36. एक प्रतिरोधक के आर-पार प्रत्यावर्ती धारा का वोल्टेज मापा जा सकता है:

(A) एक विभवमापी द्वारा

(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा

(C) एक चल कुंडली गैलवेनोमीटर के प्रयोग द्वारा

(D) एक चल चुम्बक गैलवेनोमीटर द्वारा

Answer ⇒ B

37. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलांतर Φ हो, तो धारा वाटहीन घटक होगा :

(A) I cos Φ

(B) I tan Φ

(C) I sin Φ

(D) I cos Φ

Answer ⇒ C

38. यदि किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राथमिक एवं द्वितीयक कुंडली में क्रमशः N1 तथा N2 लपेटे है, तो 

(A) N1 > N2

(B) N2 > N1

(C) N1 = N2

(D) N1 = 0

Answer ⇒ B

39. L-C परिपथ की आवृत्ति होती है :

(A)  ƒ = L-C-R परिपथ की विधुत् अनुनाद की आवृत्ति का मान होता है

(B) ƒ = L-C-R परिपथ की विधुत् अनुनाद की आवृत्ति का मान होता है

(C) ƒ = L-C-R परिपथ की विधुत् अनुनाद की आवृत्ति का मान होता है

(D) ƒ = L-C-R परिपथ की विधुत् अनुनाद की आवृत्ति का मान होता है

Answer ⇒ B

40. एक गर्म तार एमीटर मापता है

(A) प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान

(B) प्रत्यावर्ती धारा का मूल माध्य वर्ग मान

(C) प्रत्यावर्ती धारा का तत्कालिक मान

(D) प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान

Answer ⇒ B

41. अपचायी ट्रांसफॉर्मर में कौन-सी राशि घटती है ?

(A) धारा

(B) वोल्टेज

(C) शक्ति

(D) आवृति

Answer ⇒ B

42. L-C-R परिपथ में विद्युत अनुनाद होने के लिए आवश्यक है1

(A) ωL =  1 / ωC

(B)ωL = ωC

(C) ω = ωC

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A

Bihar Board Physics 12th Question Answer


Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
7BSEB 12th Physics Online TestClick Here
8BSEB 12th Official Model PaperClick Here

 

Leave a Comment