Bihar Board Class 12th Physics Important Question :- दोस्तों यदि आप 12th Physics Question Answer in hindi की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Exam 2023 Physics विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश Question दिया गया है जो Physics Important Objective Question 12th के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Bihar Board Class 12th Physics Important Question
1.हवा में ∈r का मान होता है:
(a) शून्य
(b) अनंत
(c) 1
(d) 9 x 109
Answer ⇒ C |
2. विद्युत क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है :
(a) qE
(b) q / E
(c) E/q
(d) √qE
Answer ⇒ A |
3. विद्युतीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है :
(a) ओम-मीटर
(b) एम्पीयर मीटर
(c) वोल्ट-मीटर
(d) वोल्ट-मीटर –1
Answer ⇒ C |
4. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
Answer ⇒ C |
5. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈r) होती है :
(A) ∈ / ∈o
(B) ∈ × ∈o
(C) ∈ + ∈o
(d) ∈ – ∈o
Answer ⇒ A |
6. आवेश का पृष्ठ-घनत्व बराबर होता है :
(A) कुल आवेश x कुल क्षेत्रफल
(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
(C) कुल आवेश / कुल आयतन
(d) कुल आवेश x कुल आयतन
Answer ⇒ B |
7. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है:
(A) 80
(B) 60
(c) 1
(D) 42.5
Answer ⇒ A |
8. 1 / 4π∈o का मान होता है:
(A) 9 x 109 Nm2 c–2 ,,,,,,
(B) 9 x 10–9 Nm2 c–2
(C) 9 x 1012 Nm2 c–2
(D) 9 x 10–12 Nm2 c–2
Answer ⇒ A |
9. किसी दी गई दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच क्रियाशील गुरुत्वाकर्षण बल एवं विद्युतीय बल क्रमशः Fg तथा Fe हो, तो Fg / Fe का अनुपात होगा
(A) 9.8
(B) 109
(C) 1042
(D) 10–42
Answer ⇒ D |
Class 12th Objective Question Physics
10. आवेश का विमा होता है :
(A) AT
(B) AT–1
(C) A–1T
(D) AT2
Answer ⇒ A |
11. किसी अनावेशित वस्तु पर एक कूलम्ब आवेश होने के लिए उसमें से निकाले गए इलेक्ट्रॉन की संख्या होगी :
(A) 6.25 x 1025
(B) 6.25 x 108
(C) 6.23 x 1023
(D) इनमें से कोई नही
Answer ⇒ A |
12.परावैद्युतता ( εo) का मात्रक है
(A) Nm–1
(b) Fm–1
(c) CV–1
(d) F.m
Answer ⇒ B |
13. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिंदु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता :
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लम्बवत होती है
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह से 60° पर होती है
Answer ⇒ B |
14. एक त्रिभुज के तीनों शीर्ष पर q आवेश स्थित है, तो उसके केन्द्रक पर विद्युत क्षेत्र होगा
(A) 0
(B) 3Kq / r2
(C) kq / r
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
15. किसी गोलीय पृष्ठ के अंदर यदि +q आवेश रख दिया जाए सम्पूर्ण पृष्ठ से निकलने वाला विद्युतीय फ्लक्स होगा
(A) q × εo
(B) q / εo ,,,,,,,,,
(c) εo / q
(d) q2 / εo
Answer ⇒ B |
16. विद्युतीय फ्लक्स का विमीय सूत्र होता है :
(a) ML3T–3A–1 ,,,,,,,,,,
(b) ML–3T3A
(c) ML–3T–3A–1
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
17. 1 स्टैट कूलॉम = ………… कूलॉम
(A) 3 x 109
(B) 3 x 10–9
(C) 1 / 3 × 109
(D) 1 / 3 × 10–9
Answer ⇒ D |
18. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अचर रहता है
(D) बढ़ या घट सकता है
Answer ⇒ D |
19. विद्युत् शीलता का S.I. मात्रक होता है :
(A) N–1M–2C2
(B) NM2C–2
(C) N–1M2 C2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
physics objective questions for 12th in hindi
20. एक ही पदार्थ के धातु के दो गोले A तथा B दिए गए है। एक पर +Q आवेश तथा दूसरे पर –Q आवेश दिया गया है :
(A) A का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा
(B) B का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा
(C) द्रव्यमान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
21. धातु के बने गोले A को धन आवेश दिया गया तथा गोले A के बराबर द्रव्यमान के दूसरे धातु के गोले B का उतने ही परिमाण का ऋण आवेश दिया गया जितना धन आवेश गोले A को दिया गया था, तो :
(A) गोले A और B का द्रव्यमान अब भी बराबर ही रहेगा।
(B) गोले A का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा।
(C) गोले B का द्रव्यमान घट जाएँगा।
(D) गोले B का द्रव्यमान बढ़ जाएँगा।
Answer ⇒ D |
22. कूलम्ब बल है :
(A) केन्द्रीय बल
(B) विद्युत बल
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
23. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम विभव होगा :
(A) XY-तल की दिशा में
(B) XZ-तल की दिशा में
(C) YZ-तल की दिशा में
(D) कहीं भी
Answer ⇒ C |
24. विद्युत आवेश का क्वांटक e.s.u. मात्रक में होता है :
(A) 4.78 × 10–19
(B) 1.6 × 10–19
(C) 2.99 × 109
(D) – 1.6 × 10–19
Answer ⇒ A |
25. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है :
(A) संरक्षी
(B) असंरक्षी
(C) कहीं संरक्षी कहीं
(D) इनमें से कोई नही
Answer ⇒ A |
26. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है।
(A) कुल आवेश / विभव
(B) दिया गया आवेश / विभवांतर
(C) कुल आवेश / विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
27. 1 कूलॉम आवेश = ………. e.s.u.
(A) 3 x 109
(B) 9 x 109
(C) 8.85 x 10–12
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
28. एक विद्युतीय द्विध्रुव दो विपरीत आवेशों से बना है जिनके परिणाम + 3.2 × 10–19 c एवं –3.2 × 10–19 c है और उनके बीच की दूरी 2.4 x 10–10 m है। विद्युतीय द्विध्रुव का आघूर्ण है।
(A) 7.68 ×10–27 cm
(B) 7.68 ×10–29 cm
(C) 7.86 ×10–29 cm
(D) 7.86 ×10–27 cm
Answer ⇒ B |
29. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता
(A) शून्य होती है
(B) सतह के लम्बवत् होती है।
(C) सतह के स्पर्शीय होती है
(D) सतह पर 45° पर होती है
Answer ⇒ B |
Bihar board class 12th physics question paper
30. दो बिन्द आवेश पहले वायु में तथा फिर k परावैद्युतांक वाले माध्यम में उतनी ही परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं। दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले बलों में अनुपात है :
(A) 1 : k
(B) k :1
(C) 1 : k 2
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
31. किसी विद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक (आपेक्षिक परावैद्युतता) εr हो सकता है:
(A) −1.
(B) 0
(C) 0.5
(D) 5
Answer ⇒ D |
32. विद्युत क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बन्ध होता है।
(A) E = –dv / dx
(B) E = dV / dx
(C) V= dE / dx
(D) V= –dE / dx
Answer ⇒ A |
33. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए है तो उसके भीतर का विभव :
(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C) धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा
Answer ⇒ B |
34. साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(c) अपरिवर्तित रहती हैं
(D) शून्य हो जाता
Answer ⇒ A |
35. विद्युत द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है। है
(A) कूलम्ब x मी. (C x m)
(B) कूलम्ब / मीटर ( C / m )
(C) कूलम्ब-मी2 ( C x m2)
(D) कूलम्ब2 x मीटर ( C2 x m )
Answer ⇒ A |
36. विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिक वेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा :
(A) सरल रेखीय
(B) वृत्त
(C) दीर्घ वृत्त
(D) परिवलय
Answer ⇒ D |
37. ε० की विमाएँ हैं
(A) M–1L–3T3A
(B) M–1L–3T4A2
(C) M0L0T0A0
(D) M3L–3T3A3
Answer ⇒ B |
38. दो सजातीय व बराबर आवेश Q को मिलाने वाली रेखा के बीच में एक अन्य आवेश q रखने पर निकाय संतुलित हो जाता है। q का मान है :
(A) Q / 2
(B) –Q / 2
(C) Q / 4
(D) –Q / 4
Answer ⇒ D |
39. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है:
(A) केवल विद्युत क्षेत्र
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता
Answer ⇒ A |
inter Exam Physics vvi question paper
40. निम्नलिखित में किसका अस्तित्व संभव नहीं है ?
(A) 3.2 × 10–19 C
(B) 6.4 x 10–19 C
(C) 2.4 x 10–19 C
(D) 1.6 x 10–19 C
Answer ⇒ C |
41. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता (∈0 ) होती है :
(A) 9 × 109 mF–
(B) 1.6 × 10–19 C
(C) 8.85 x 10–12 Fm–1
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
42. यदि दो आवेशों के बीच दूरी दुगनी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है :
(A) ½ गुना
(B) 2 गुना
(C) ¼ गुना
(D) 4 गुना
Answer ⇒ C |
43. Vector P आघूर्ण वाला एक विद्युतीय द्विध्रुव क्षेत्र Vector E के साथ 90° का कोण बनाता है, तब इस पर लगा बल आघूर्ण :
(A) PE
(B) शून्य
(C) ½ PE
(D) 2PE
Answer ⇒ A |
44. किसी विद्युत् द्विध्रुव के अक्ष से r दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है :
(a) Eαr2
(B) Eα / r2
(C) Eαr3
(B) Eα / r3
Answer ⇒ D |
45. विद्युत् तीव्रता की विमा है :
(A) MLT–2I–1
(B) MLT–3I–1
(C) ML2T–3I–2
(D) ML2T2I2
Answer ⇒ B |
46. किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है :
(A) Eoσ
(B) σ / Eo
(C) Zero
(D) Eo / 2
Answer ⇒ C |
47. किसी अचालक पदार्थ के गोले को आवेश देने पर वह वितरित होता है :
(A) सतह पर
(B) सतह के अलावा अंदर भी
(C) केवल भीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
48. किसी परावैद्युत का परावैद्युतांक यदि εr हो और उसमें दो बिंदु आवेशों के बीच क्रियाशील बल F हो तो परावैद्युत को हटा देने पर उन दोनों आवेशों के बीच क्रियाशील बल का मान होगा :
(a) √εr.F
(b) εrF
(c) F √εr
(d) F / εr
Answer ⇒ B |
49. r दूरी से अलग दो आवेशों के बीच बल F लगता है। यदि आवेशों का मान दुगुना कर दिया जाए और उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो उनके बीच लगने वाला बल :
(A) F
(B) 4F
(C)16 F
(D) 64F
Answer ⇒ C |
50. किसी दी गई दूरी पर स्थित दो इलेक्ट्रॉनों के बीच क्रियाशील गुरुत्वाकर्षण बल एवं विद्युतीय बल का अनुपात होगा :
(A) 9.8
(B) 109
(C) 1042
(D) 10–42
Answer ⇒ D |
Class12th Physics Model Paper
51. किसी गाउसीय पृष्ठ में (–q), (+2q) तथा (–q) आवेश है। पृष्ठ में से परिणामी विद्युतीय फ्लक्स होगा :
(A) 0
(B) q / εo
(C) εo / q
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
52. एक वैद्युत द्विध्रुव एक पृष्ठ से घिरा हुआ है। पृष्ठ पर कुल विद्युतीय फ्लक्स होगा :
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) q / εo
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
53. एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है।इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है । अथवा, आवेशित गोलीय चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र होता है :
(A) σ / 2∈o
(B) σ / 2∈o
(C) 2σ / ∈o
(d) σ / 3∈o
Answer ⇒ B |
54. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है :
(A) 36π x 104 Nm2 / C
(B) 36π x 10 –4 Nm2 /C
(C) 36π x 106 Nm2 /C
(D) 36π x 10–6 Nm2 /C
Answer ⇒ A |
55. E = 0 वाले क्षेत्र में विभव V का दूरी के साथ विवरण होगा :
(a) Vαr
(b) Vα1 / r
(c) Vα1 / r2
(d) V का मान r पर निर्भर नहीं करता
Answer ⇒ D |
56. हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक 10–15 मीटर त्रिज्या का गोला है। नाभिक के पृष्ठ पर विद्युत क्षेत्र होगा :
(A) 14.4 x 104 V / m
(B) 14.4 x 1010 V / m
(C) 14.4 x 1019 V / m
(D) 14.4 x 1020 V / m
Answer ⇒ D |
57. 9 x 10–15 मीटर त्रिज्या के नाभिक (z = 50) की सतह पर विद्युत् विभव होगा:
(A) 80 वोल्ट
(B) 8 x 106 वोल्ट
(C) 9 वोल्ट
(D) 9 x 105 वोल्ट
Answer ⇒ B |
58. यदि किसी सुचालक की सतह के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर आवेश हो, तो सतह के किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी :
(A) σ / εo सतह के स्पर्शीय
(B) σ / 2εo सतह के स्पर्शीय
(C) σ / εo सतह के लम्बवत्
(D) σ / 2εo सतह के लम्बवत्
Answer ⇒ C |
59. किसी भूयोजित चालक को विद्युत्रोधित आवेशित चालक के निकट ले जाने पर बाद वाले चालक की विद्युत्धारिता का मान :
(A) घटता है
(B) बढ़ता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) शून्य हो जाता है
Answer ⇒ B |
60. R1 व R2 त्रिज्याओं के दो चालक गोलों के पृष्ठों पर आवेशों के पृष्ठ घनत्व बराबर है। पृष्ठों पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रताओं का है:
(A) R21 / R22
(b) R22 / R21
(C) R1 / R2
(D) 1 : 1
Answer ⇒ D |
12th Ka Physics Objective Question
61. इनमें से कौन विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है ?
(A) कूलॉम (C)
(B) न्यूटन (N)
(C) वोल्ट (V)
(d) NC–1
Answer ⇒ D |
62. गोलीय संधारित्र की धारिता 1μF है। यदि गोले के बीच की रिक्तियाँ 1 मिमी है तो बाहरी गोले की त्रिज्या होगी है :
(A) 0.30 मी.
(B) 3 सेमी.
(C) 6 मीटर
(D) 3 मीटर
Answer ⇒ C |
63. एक बन्द पृष्ठ के अन्दर एक विद्युत द्विध्रुव स्थित है । बन्द पृष्ठ से निर्गत् कुल विद्युत फ्लक्स होगा :
(A) q / εo
(B) 2q / εo
(C) शून्य
(D) अनन्त
Answer ⇒ C |
64. किसी चालक की विद्युत् धारिता O व्यंजक है।
(A) C = Q / V
(B) C = V / Q
(C) C = QV
(D) C = Q2 / V
Answer ⇒ A |
65. अनन्त लम्बाई के आवेशित बेलनाकार चालक की अक्ष से r पर विद्युत क्षेत्र होगा:
(A) λ / πεor
(B) λ / 2πεor
(C) λ / 4πεor
(D) λ / π
Answer ⇒ B |
66. किसी घिरे हुए बंद पृष्ठ पर विद्युतीय फ्लक्स भीतर स्थित आवेश का होता है :
(A) 1 / εo गुणा
(B) εo गुणा
(C) 4πεo गुणा
(D) 1/ 4πεo गुणा
Answer ⇒ A |
67. एक खोखले गोले की त्रिज्या r मीटर तथा उस पर आवेश q कूलॉम है। उसके केन्द्र पर विद्युत विभव होगा : अथवा एक बिन्दु आवेश q से r दूरी पर विद्युत-विभव का मान होता है
(A) शून्य
(B) q / 4πεor2
(C) 4πεor
(D) qr / 4πεo
Answer ⇒ C |
68. किसी विद्युतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान
(a) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है।
(C) शून्य होता है
(d) अपरिवर्तित रहता है
Answer ⇒ C |
69. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरॉक हमेशा अधिक होता है
(A) शून्य से
(B) 0.5 से
(c) 1 से
(d) 2 से
Answer ⇒ C |
70. एक समान्तर प्लेट संधारित्र 2 परावैद्युत् स्थिरांक के तेल में डूबा दिया जाता है तो दोनों प्लेटों के बीच विद्युतीय क्षेत्र :
(A) 2 के समानुपाती बढ़ती है।
(B) 1/ 2 के समानुपाती घटती है
(C) 1 / √2 के समानुपाती घटती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
71. गीस के नियमानुसार :
(A) ΦE = q / εo
(B) ΦE = qεo
(C) Φ = εo / q
(D) ΦE = 1/ εoq
Answer ⇒ A |
12th Physics Objective Question
72. जब संधारित्रों में K परावैद्युत् स्थिरांक का माध्यम है, तो हवा की अपेक्षा उसकी धारिता
(A) K गुना बढ़ती है।
(B) K गुना घटती है
(c ) K2 गुना बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
73. आविष्ट खोखले गोलीय चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है :
(a) σεo
(b) σ / εo
(c) εo / σ
(d) शून्य
Answer ⇒ D |
74. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है :
(A) वोल्ट (V)
(B) न्यूटन (N)
(c) फैराड (F)
(D) ऐम्पियर
Answer ⇒ C |
75. विद्युत् धारिता की विमा है :
(A) M–1L–2T4I2
(B) ML2T4I–2
(C) M2L–2T4I2
(D) M2 L2T2I–2
Answer ⇒ A |
76. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केन्द्र पर :
(A) विद्युत क्षेत्र एवं विभव दोनों ही शून्य होते हैं
(B) विभव शून्य होता है, विद्युत क्षेत्र नहीं
(C) विद्युत क्षेत्र शून्य होता है, विभव नहीं
(D) दोनों ही शून्य नहीं होते हैं
Answer ⇒ C |
77. 50μF धारितावाला एक संधारित्र 10 V विभव तक आविष्ट किया जाता है। इसकी ऊर्जा है :
(A) 2.5 × 10–3 J
(B) 2.5 x 10–4 J
(C) 5 x 10–2 J
(D) 1.2 x 10–5 J
Answer ⇒ A |
78. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा :
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समानांतर क्रम में
(C) कुछ श्रेणी में, कुछ समानांतर क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
79. द्रव की एक बूँद को आवेशित करने पर उसके सिकुड़ने की प्रवृत्ति :
(A) बढ़ती है।
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
80. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए :
(A) श्रेणीक्रम में
(B) समान्तर क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
81. किसी संधारित्र पर आवेश की स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक है :
(A) E = CV2 / 2
(B) E = QV2 / 2
(C) E = CV
(D) E = C2V2
Answer ⇒ A |
82. आवेश वितरण से :
(A) ऊर्जा का ह्रास होता है
(B) ऊर्जा की वृद्धि होती है
(C) ऊर्जा का मान नियत रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
83. जब समांतर पट्टिका वायु संधारित्र की पट्टिकाओं के बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता :
(A) बढती जाती है।
(B) घटती है।
(C) में कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) शून्य हो जाता है
Answer ⇒ B |
83. संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के समान रहती है, वह है :
(A) आवेश
(B) ऊर्जा
(C) विभवांतर
(D) धारिता
Answer ⇒ C |
84. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम और फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं की तुल्य धारिताओं का अनुपात है : ‘
(A) n
(B) n3
(c) n2
(D) 1 / n2
Answer ⇒ D |
BSEB Intermediate Exam 2023 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
8 | Class 12th Model Paper | Click Here |
Class 12th – Physics Objective | ||
1 | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Click Here |
2 | विद्युत विभव एवं धारिता | Click Here |
3 | विद्युत धारा एवं परिपथ | Click Here |
4 | विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | चुंबकत्व | Click Here |
6 | विद्युत चुंबकीय प्रेरण | Click Here |
7 | प्रत्यावर्ती धारा | Click Here |
8 | विद्युत चुंबकीय तरंगे | Click Here |
9 | किरण प्रकाशिकी | Click Here |
10 | तरंग प्रकाशिकी | Click Here |