BSEB 12th Physics Objective Question | विद्युत् विभव एवं धारिता Objective Question

BSEB 12th Physics Objective Question :- दोस्तों यदि आप Class 12 Physics Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Inter Exam Physics विद्युत् विभव एवं धारिता Question दिया गया है जो  Physics Ka Objective Question 12th Class के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


BSEB 12th Physics Objective Question Answer

1. विभव-प्रवणता बराबर होता है :

(A) dx / dV

(B) dx . dV

(C) dV / dx

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

2. एक समांतर पट्टिका संधारित्र की धारिता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?

(A) ∈o A  / d

(B) ∈o d  / A

(C)  d / ∈o A

(D) A / ∈o d

Answer ⇒ A

3. R त्रिज्या की पृथ्वी की विद्युत धारिता होती है: 

(A) R / 4π∈o

(B)  4π ∈R

(C)  4π ∈oR

(D)  4π ∈oR2

Answer ⇒ B

4. विद्युत-विभव बराबर होता है :

(A) q / W

(B) W / q

(C) Wq

(D) √Wq

Answer ⇒ B

5. आवेशित चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है :

(A) CV2

(B) CV/ 2

(C) CV/ 3

(D) CV /4

Answer ⇒ B

5. एक फैराड (F) बराबर होता है :

(A) 1 CV

(B) 1 CV–1

(C) 1 CV–2

(D) 1 CV2

Answer ⇒ B

6. आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टिका और संघनक पट्टिका के आवेशों का योग होता है :

(A) शून्य

(B) 1μC

(C) 1 C

(D) अनत

Answer ⇒ A

7. एक वोल्ट बराबर होता है :

(A) 1J

(B) 1 J / C

(C) 1 C / J

(D) 1 JC

Answer ⇒ B

8. विद्युतीय क्षेत्र में किसी विद्युत द्विधूव को घुमाने में किया गया कार्य होता है

(A) W = PE (1 – cos θ )

(B) W = PE tan θ

(C) PE sec θ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ 

9. वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में विद्युतीय विभव का व्यंजक होता है :

(A) p cos θ / 4πεor2

(B) / 4πεor2

(C) / 4πεor

(D) शून्य

Answer ⇒ D

विद्युत् विभव एवं धारिता Objective Question

10. यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोड़ दिए जाए तो :

(A) दोनों गोलों की ऊर्जा संरक्षित रहेगी

(B) दोनों का आवेश संरक्षित रहता है

(C) ऊर्जा और आवेश दोनों संरक्षित रहेंगे

(D) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer ⇒ B

11. एक प्रोटॉन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है। इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी:

(A) 0

(B) 1 eV

(C) 2eV

(D) 4eV

Answer ⇒ B

12. R त्रिज्या के एक गोलाकार चालक को Q आवेश दिया गया है। q आवेश वाले कण को इसके केन्द्र से पृष्ठ तक ले जाने में किया गया कार्य होगा :

(A) 0

(B) Qq / 4πεoR

(C) Q / 4πεoR

(D) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer ⇒ A

13. जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब अर्धक के अनुदिश लाया जाता है, तब किया गया कार्य होता है:

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

14. एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक-दूसरे के समीप आ रहे हैं। इस निकाय की स्थितिज ऊर्जा :

(A) घट रही है

(B) बढ़ रही है

(C) अपरिवर्तित रहत है

(D) अनिश्चित है

Answer ⇒ A

15. r दूरी पर स्थित दो बिन्दु आवेशों +q तथा +q के बीच बल F है। यदि एक आवेश स्थिर हो तथा दूसरा उसके चारों ओर r त्रिज्या के वृत्त में चक्कर लगाये, तो एक चक्कर में कृत कार्य होगा :

(A) F x r

(B) F x 2r

(C)F / 2πr

(D) शून्य

Answer ⇒ D

16. Vector E तीव्रता के समरूप विद्युत क्षेत्र में Vector  P द्विध्रुव आघूर्ण वाला एक विद्युत द्विध्रुव क्षेत्र की दिशा के लम्बवत् स्थित है। इसे इस स्थिति से 180° घुमाने में किया गया कार्य होगा :

(A) PE

(B) 2pE

(C) – 2pE

(D) शून्य

Answer ⇒ A

17. + 8μC तथा + 12μC के दो बिन्दु आवेश वायु में 10 सेमी की दूरी पर स्थित हैं। इन्हें 4 सेमी निकट खिसकाने में कृत कार्य है:  

(A) शून्य

(B) 3.8 जूल

(C) 4. 8 जूल

(D) 5.8 जूल

Answer ⇒ D

 18. एक धनावेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है। आवेश की स्थितिज ऊर्जा :

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) शून्य हो जाती है

Answer ⇒ A

19. एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लाने पर निकाय की स्थितिज ऊर्जा

(A) घटती है।

(B) बढती है

(C) अपरिवर्तित रहती है।

(D) अनिश्चित

Answer ⇒ B

Inter Exam Physics Question Answer

20. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक V / m होता है ?

(A) विद्युतीय फ्लक्स

(B) विद्युतीय-विभव

(C) विद्युत धारिता

(D) विद्युतीय क्षेत्र

Answer ⇒ D

21.  निम्नलिखित में कौन संदिश राशि है ?

(A) विद्युत विभव

(B) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता

(C) विद्युत आवेश

(D) आवेश का पृष्ठ घनत्व

Answer ⇒ B

22. विद्युत तीव्रता का मात्रक है

(A) Nm–1

(B) V m–1

(C) dyne cm–2

(D) Vm–2

Answer ⇒ B

23. सम-विभवी पृष्ठ पर एक इलेक्ट्रॉन को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक विस्थापित करने में

(A) कार्य इलेक्ट्रॉन पर होता है.

(B) कार्य इलेक्ट्रॉन द्वारा होता है

(C) कार्य अनन्त होता है

(D) कार्य नहीं होता है।

Answer ⇒ D

24.  +10μc एवं –10μc के दो बिंदु आवेश वायु में परस्पर 40cm की दूरी पर रखे है। निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा होगी:

(A) 2.25 J

(B) 2.35 J

(C) – 2.25 J

(D) – 2.35 J

Answer ⇒ C

25. यदि एक छोटे विद्युत-द्विध्रुव के अक्ष पर केन्द्र से r दूरी पर विद्युत क्षेत्र E1 हो तथा द्विध्रुव से लंबसमद्विभाजक रेखा पर 2r दूरी पर क्षेत्र की तीव्रता E2 हो, तो

(A) E2 = –E1 /  8

(B) E2 = –E1 /  16

(C) E2 = E1 /  8

(D) E2 = –E1 /  4

Answer ⇒ B

26. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μF के कम-से-कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी ?

(A) 4

(B) 3

(C) 5

(D) 6

Answer ⇒ A

27. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु-संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता :

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) स्थिर रहेगी.

(D) शून्य होगी

Answer ⇒ A

28. दो आवेशित चालक गोले जिन पर आवेश की भिन्न-भिन्न मात्राएँ एक सुचालक तार द्वारा परस्पर सम्बन्धित कर दिये जाते हैं। इससे :

(A) गोलों की कुल ऊर्जा संरक्षित रहेग

(B) कुल आवेश संरक्षित रहेगा

(C) ऊर्जा व आवेश दोनों संरक्षित रहेंगे

(D) कोई भी संरक्षित नहीं रहेगा।

Answer ⇒ B

29. दो आवेशित वस्तुओं को जोड़ने पर उनके बीच विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती, यदि उनके :

(A) आवेश समान है

(B) धारिताएँ समान हैं

(C) विभव समान है

(D) प्रतिरोध समान हैं

Answer ⇒ C


Bihar Board 12th physics vvi objective

30. C1 व C2 धारिता से दो धात्विक गोलों पर कुछ आवेश है। उन्हें परस्पर स्पर्श करके हटा दिया जाता है। उन पर अंतिम q1  व q2 इस प्रकार होंगे: 

(A) q1 / q2 < C1 / C2

(B) q1 /q2 = C1 / C2

(C) q1 / q2 > C1 / C2

(D) q1 /q2 = C2 / C1

Answer ⇒ B

31.  1μF धारिता के दो संधारित्र समान्तर क्रम में जुड़े हैं। इनके श्रेणीक्रम में 0.5 μF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है। परिणामी होगी :

(A) 16μF

(B) 12μF

(C) 10μF

(D) 0.4μF

Answer ⇒ D

32. 2μF तथा 4μF के दो संधारित्र श्रेणीबद्ध है। इस संयोजन के सिरों पर 1200 V का विभवान्तर आरोपित किया गया है। वाले संधारित्र पर विभवानतर है :

(A) 400 V

(B) 600 V

(C) 800 V

(D) 900 V

Answer ⇒ C

33. एक समान्तर पट्ट वायु संधारित्र की धारिता 15μF है इसकी प्लेटों के बीच अन्तराल 6mm है। दोनों प्लेटों के बीच 3mm की ताँबे की प्लेट सममिततः (symmetrically) डाली जाती है। अब धारिता होगी :

(A) 5μF

(B) 7.5μF

(C) 22.5μF

(D) 30μF

Answer ⇒ D

34. विद्युत धारिता का मात्रक होता है।

(A) वोल्ट

(B) न्यूटन

(C) फैराड

(D) धारिता

Answer ⇒ C

35. वायु में गोलीय चालक की धारिता अनुक्रमानुपाती होती है :

(A) गोले के द्रव्यमान के

(B) गोले की त्रिज्या के

(C)  गोले के आयतन के

(C) गोले के पृष्ठ-क्षेत्रफल के

Answer ⇒ B

36. समान त्रिज्या तथा समान आवेश की पारे की 8 बूँदें एक दूसरे से मिलकर एक बड़ी बूँद बनाती हैं। बड़ी बूँद की धारिता छोटी बूँद की धारिता की तुलना में है :

(A) दोगुनी

(B) चार गुनी

(C) आठ गुनी

(D) सोलह गुनी

Answer ⇒ A

37. दो समान संधारित्रों में से प्रत्येक की धारिता C है। एक को V1 विभव तथा दूसरे को V2 विभव तक आवेशित करके उनके ऋणात्मक सिरों को एक साथ तथा धनात्मक सिरों को भी परस्पर जोड़ा जाता है। सम्पूर्ण तंत्र की ऊर्जा में ह्रास होगा

(A) 1 /4 =C (V21 – V22  )

(B) 1 /4 =C (V21 – V11  )

(C) 1 /4 =C (V1 – V2  )2

(D) 1 /4 =C (V1 +  V2  )2

Answer ⇒ C

38. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े है। उनकी तुल्य धारिता है

(A) 3C

(B) 3 / C

(C) C / 3

(D) 1 / 3C

Answer ⇒ C

39. वान-डी-ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है :

(A) प्रत्यावर्ती शक्ति

(B) उच्च आवृत्ति की धारा

(C) उच्च वोल्टता

(D) जल-विद्युत

Answer ⇒ C

physics objective question 12th bihar board in hindi

40. 125 एक समान बूँदों में से प्रत्येक को 50 V विभव तक आवेशित किया गया है। इन्हें जोड़कर नई बनी बूँद का विभव होगा

(A) 50 V

(B) 250 V

(C) 500 V

(D) 1250 V

Answer ⇒ D

41. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्यधारिता 6μF होती है। यदि उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ा जाए, तो धारिता होगी :

(A) 18µF

(B) 2µF

(C) 54µF

(D) 3µF

Answer ⇒ C

42. समान धारिता के N संधारित्रों को पहले समान्तर क्रम में तथा फिर श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं में तुल्य धारिता अनुपात है :

(A) N : 1

(B) N2 : 1

(C) 1 : N

(D) 1 : N 2

Answer ⇒ B

 43. C धारिता के संधारित्र को q आवेश देने पर उस पर संचित ऊर्जा U है। यदि आवेश बढ़ाकर 2q कर दिया जाए तो संचित होगी :

(A) 2U

(B) 1 / 2 U

(C) 4U

(D) 1 / 4 U

Answer ⇒ C

44.  64 समरूप बूँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5μF है, मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते हैं। बड़े बूँद की धारिता होगी :

(A) 4 /4F

(B) 20 μF

(C) 25 μF

(D) 164uF

Answer ⇒ B

 45. किसी समानान्तर पट्टिका संधारित्र के दोनों प्लेटों के बीच एकांक आयतन में संचित ऊर्जा का मान होता है :

(A) εoE2 / 2

(B)  εo2  E / 2

(C) ε2oE2 / 2

(D) εoE2 / 2

Answer ⇒ D

46. यदि 100 Volt तक आवेशित करने पर संघारित्र की संचित ऊर्जा 1J हो, तो संधारित्र की धारित होगी:

(A) 2 x 104 F

(B) 2 × 10–4 F

(C) 2 x 102 F

(D) 2 × 10–2 F

Answer ⇒ B

BSEB 12th Physics Objective Question


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
712th All Subject Online Test   Click Here
8Class 12th Model Paper  Click Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here

Leave a Comment