Bihar Board Intermediate Exam Biology

Bihar Board Intermediate Exam 2023 Biology VVI Objective | Class 12th Biology जैव विविधता एवं संरक्षण Objective

Class 12th biology

Bihar Board Intermediate Exam 2024 Biology VVI Objective:- दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जीव विज्ञान का प्रश्नावली जैव विविधता एवं संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है| Class 12th Biology Objectove Question जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board 12th Biology Jaiv Vividhata evan Sanrakshan Question 2024


Class 12th Biology जैव विविधता एवं संरक्षण Objective 2024

1. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) असम

(B) बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

Answer ⇒ A

2. विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमें से कौन-सी है?

(A) 25

(B) 9

(C) 34

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ C

3. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था:

(A) 1972

(B) 1981

(C) 1986

(D) 1991

Answer ⇒ A

4. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है :

(A) पैवो क्रिस्टेसस

(B) फ्लेमिंगो

(C) कोलम्बा लीविया

(D) सिटैकुला

Answer ⇒ A

5. निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है ?

(A) जिम कार्बेट

(B) रणथम्भौर

(C) सुन्दरवन

(D) गिर

Answer ⇒ D

6. भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?

(A) 1984

(B) 1985

(C) 1986

(D) 1987

Answer ⇒ C

7. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है।

(A) केरल में

(B) कर्नाटक में

(C) बंगाल में

(D) असोम में

Answer ⇒ D

8. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है

(A) फ्लोरा की

(B) फाउना की

(C) पारिस्थितिकी तंत्र की

(D) दोनों ‘A’ और ‘B’ की

Answer ⇒ D

9. गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है।

(A) चिड़ियों के लिए

(B) घड़ियाल के लिए

(C) शेर के लिए

 (D) गैंडा के लिए

Answer ⇒ C

BSEB Intermediate Exam 2024 Biology Ka Question

10. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है:

(A) चिड़ियों के लिए

(B) गैंडों के लिए

(C) बाघों के लिए

(D) घड़ियाल के लिए 

Answer ⇒ C

11. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया : 

(A) 1973

(B) 1981

(C) 1985

(D) 1986

Answer ⇒ A

12. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है :

(A) हिमाचल प्रदेश में

(B) उत्तर प्रदेश में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) अरुणाचल प्रदेश में 

Answer ⇒ B

13. ‘रेड डाटा पुस्तक” में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?

(A) दुर्लभ प्रजातियाँ

(B) विलुप्त प्रजातियाँ 

(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

14. सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य के अंतर्गत है ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) असम

(D) पश्चिम बंगाल 

Answer ⇒ D

15. भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ :

(A) 1996

(B) 1992

(C) 2002

(D) 2000

Answer ⇒ C

16. लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई:

(A) IUCN द्वारा

(C) IBWL द्वारा

(B) WWF द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ A

17. भारत में अब शेर पाए जाते हैं

(A) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में

(B) मध्य प्रदेश के वनों में

(C) पश्चिमी घाट के वनों में

(D) गिर वन में

Answer ⇒ D

18. कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल है :

(A) हाथियों के लिए

(B) हंगुल के लिए

(C) चीतों के लिए

(D) मोर के लिए

Answer ⇒ C

19. भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया :

(A) गिर 

(B) कांजीरंगा

(C) जिम कार्बेट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Bihar Board inter Exam Ka VVI Objective 2024

20. नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है :

(A) नीलगिरि टाइगर के लिए

(B) हिप्पोपोटेमस के लिए

(C) सफेद टाइगर के लिए

 (D) ह्वेल के लिए

Answer ⇒ C

21. सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है :

(A) झेलम पर 

(B) नर्मदा पर

(C) ताप्ती पर

(D) व्यास पर

Answer ⇒ B

22. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है :

(A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची

(B) दुर्लभ हो रहे पौधों की सूची

(C) आपत्तिग्रस्त प्राणियों की सूची

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

23. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है ?

(A) लगभग 8.1%

(B) 2.4%

(C) 2.2%

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ A

24. इनमें से कौन भारत वर्ष में जैव विविधता का हॉटस्पॉट है ?

(A) अरावली

(B) पूर्वी घाट

(C) पश्चिमी घाट

(D) इन्डोगैंजेटिक मैदान  

Answer ⇒ C

25. उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र से अधिक जातीय विविधता का प्रमुख कारण है :

(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र की तरह बार-बार हिमनदन नहीं होता है ।

(B) उष्ण कटिबंधीय पर्यावरण निकेत विशिष्टीकरण को प्रोत्साहित करता है ।

(C) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में अधिक सौर ऊर्जा उपलब्ध होने से उत्पादन अधिक होता है ।

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

26. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है ?

(A) अमरबेल

(B) लैन्टाना

(C) निपेन्थिस

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

27. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?

(A) पवित्र उपवन 

(B) राष्ट्रीय उद्यान

(C) बीज बैंक

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

28. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए विख्यात है? 

(A) पक्षी

(B) बंदर

(C) हिरण

(D) गैंडा

Answer ⇒ D

29. डोडो है :

(A) विलुप्त प्रजाति

(B) संकटग्रस्त प्रजाति

(C) आपत्तिग्रस्त प्रजाति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

Bihar Board Intermediate Exam 2024 Biology

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *