Bihar Board 12th Biology

Bihar Board 12th Biology ( जीव एवं समष्टियाँ ) Objective 2024 | Jeev Evam Samashti Objective Question 2024 Class 12th

Class 12th biology

Bihar Board 12th Biology 2024:- दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जीव विज्ञान का प्रश्नावली जीव एवं समष्टियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है| Class 12th Biology Objectove Question जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Jeev Evam Samashti Objective Question Class 12th


Jeev Evam Samashti Objective Question 2024 Class 12th

1. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है :

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) हाइड्रीला

(B) ट्रापा

(C) नीलंबो

(D) बबूल

Answer ⇒ D

2. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है ? 

(A) मॉस

(B) जिनिया

(C) गुलाब

(D) नागफनी

Answer ⇒ D

3. मॉस का पौधा शुष्क वातावरण में अपना जीवन-चक्र पूर्ण नहीं कर सकता है, क्योंकि

(A) पानी की कमी के कारण

(B) बाह्य निषेचन के कारण

(C) पानी की अधिकता के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है ?

(A) अनुकूली विकिरण

(B) ट्रांसडक्शन

(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता

(D) अपसारी क्रम विकास

Answer ⇒ C

5. कीट परागित पुष्प तथा परागणकर्ता में किस प्रकार का सम्बन्ध है

(A) सहोपकारिता

(B) सहभोजिता 

(C) सहकारिता

(D) सह-विकास

Answer ⇒ A

6. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं: 

(A) स्वपोषी

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी

(D) विषमपोषी

Answer ⇒ A

7. अत्यधिक निक्षालन के फलस्वरूप Fe तथा Al धनी मृदा कहलाती है :

(A) लेटेराइट 

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी

(D) विषमपोषी

Answer ⇒ A

8. आयु संरचना का ज्यामितीय निरूपण किसकी विशिष्टता है ?

(A) जैविक समुदाय

(B) समष्टि

(C) भूदृश्य

(D) पारितंत्र

Answer ⇒ B

9. किसी क्षेत्र में हाथियों की समष्टि की अधिक सघनता का नतीजा क्या हो सकता है ?

(A) सहोपकारिता

(B) अन्तरजातीय प्रतिस्पर्धा

(C) अन्तःजातीय प्रतिस्पर्धा

(D) एक-दूसरे का परभक्षण

Answer ⇒ B

12th Class Biology Chapter 13 Objective Question 2024 in Hindi

10. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है :

(A) स्थलाकृति

(B) पोषण स्तर

(C) बाउण्डरी

(D) पर्यावरणीय निके

Answer ⇒ D

11. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है :

(A) लेग अवस्था में

(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में

(C) स्थिर अवस्था में

(D) सेनीसेन्ट अवस्था में 

Answer ⇒ B

12. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :

(A) झाड़ी स्थल

(B) वन

(C) रेगिस्तान

(D) ग्रास स्थल

Answer ⇒ C

13. विज्ञान जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है :

(A) पारिस्थितिकी

(B) पारिकार्यिकी

(C) जीइकोलॉजी

(D) आनुवंशिकी

Answer ⇒ C

14. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :

(A) वातानुकूलन

(B) शीतनिष्क्रियता

(C) ग्रीष्म निष्क्रियता

(D) अनुकूलन

Answer ⇒ B

15. ओजोन परत किस प्रकार की किरणों से जैवमण्डल की रक्षा करती है :

(A) इन्फ्रा रेड-किरणों से

(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से 

(C) एक्स-किरणों से

(D) गामा किरणों से 

Answer ⇒ B

16. कवक मूल उदाहरण है।

(A) अपघटक

(B) अन्तः परजीविता

(C) सहजीवी संबंध

(D) बाह्य परजीविता

Answer ⇒ C

17. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं :

(A) मरुद्भिदी

(B) लवणोद्भिदी

(C) शैलोभिदी

(D) जलोद्भिदी 

Answer ⇒ B

18. जब जन्म-दर, मृत्यु दर के बराबर है तब यह है :

(A) प्लेट्यू अवस्था

(B) एक्सयोनेन्जियल अवस्था

(C) प्रारंभिक वृद्धि अवस्था

(D) त्वरण अवस्था 

Answer ⇒ A

19. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है ? 

(A) राइजोफोरा

(B) बबूल 

(C) चीड़

(D) टेक्टोना

Answer ⇒ A

Inter Exam 2024 Biology Ka VVI Objective

20. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है :  

(A) ऐलूवियल

(B) ग्लैसियव

(C) कोलुवियल

(D) इयोलिन

Answer ⇒ D

21. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं ?

(A) कोशिका

(B) ऊतक

(C) अंक

 (D) जीव

Answer ⇒ D

22. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ?

(A) भौतिक

(B) जैविक

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

23. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है ?

(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार

(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार

(C) निश्चित समय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

24. हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?

(A) एनोमोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) लैक्टोमीटर

 (D) फोटोमीटर

Answer ⇒ A

25. 11 जुलाई को मनाया जाता है

(A) विश्व जनसंख्या दिवस

(B) तम्बाकू निषेध दिवस

(C) विश्व पर्यावरण दिवस

(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस 

Answer ⇒ A

26. अधिकतम ह्यूमस की मात्रा पाई जाती है :

(A) सबसे निचली परत में

(B) ऊपरी परत में

(C) मध्य परत में

(D) सभी जगह समान 

Answer ⇒ B

 27. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :

(A) साइकोलॉजी 

(B) डेमोग्राफी

(C) बायोग्राफी

(D) कैलोग्राफी

Answer ⇒ B

28. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं :

(A) ऑक्सेलोफाइट

(B) लिथोफाइट

(C) ऐरियोफाइट

(D) हेलोफाइट

Answer ⇒ B

29. एक जीव को मारना व खाना होता है :

(A) परजीविता

(B) विनाश

(C) परभक्षी

(D) सहजीवी

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Exam 2024 Biology Ka Question

 30. छिपे हुए रन्ध्र किसमें होते हैं ?

(A) जलोद्भि

(B) स्थलोद्भ

(C) सामेद्भि

(D) ओपसेनोफाइट्स

Answer ⇒ B

31. आयु रचना की रैखीय प्रदर्शन किसका लक्षण है ?

(A) भूमि अपरदन

(B) पारिस्थितिकी

(C) जैव समुदाय

(D) जनसंख्या

Answer ⇒ D

32. टिड्डा क्या है ?

(A) उत्पादक

(B) प्राथमिक उपभोक्ता 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

33. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है ?

(A) आय में कमी

(B) जमीन में कमी

(C) खनिज पदार्थ की कमी

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

34. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ?

(A) नैटेलिटी

(B) मोर्टेलिटी

(C) माइग्रेटरी

(D) इन्टेग्रिटी

Answer ⇒ B

35. पादपों में एम्फीबियन / उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है ?

(A) शैवाल

(B) बायोफाइट्स

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th Biology 2024 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *