Bihar Board 12th Biology ( जीव एवं समष्टियाँ ) Objective 2024 | Jeev Evam Samashti Objective Question 2024 Class 12th

Bihar Board 12th Biology 2024:- दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए जीव विज्ञान का प्रश्नावली जीव एवं समष्टियाँ से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है| Class 12th Biology Objectove Question जो इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Jeev Evam Samashti Objective Question Class 12th


Jeev Evam Samashti Objective Question 2024 Class 12th

1. पौधे, जो जलीय वातावरण में नहीं पाए जाते हैं, है :

(A) हाइड्रीला

(B) ट्रापा

(C) नीलंबो

(D) बबूल

Answer ⇒ D

2. मरुदभिदी अनुकूलन का उदाहरण कौन-सा है ? 

(A) मॉस

(B) जिनिया

(C) गुलाब

(D) नागफनी

Answer ⇒ D

3. मॉस का पौधा शुष्क वातावरण में अपना जीवन-चक्र पूर्ण नहीं कर सकता है, क्योंकि

(A) पानी की कमी के कारण

(B) बाह्य निषेचन के कारण

(C) पानी की अधिकता के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4. प्रतिजैविकी प्रतिरोधी जीवाणु का प्रादुर्भाव इनमें से किसका उदाहरण है ?

(A) अनुकूली विकिरण

(B) ट्रांसडक्शन

(C) किसी समुदाय में पूर्वस्थित विभिन्नता

(D) अपसारी क्रम विकास

Answer ⇒ C

5. कीट परागित पुष्प तथा परागणकर्ता में किस प्रकार का सम्बन्ध है

(A) सहोपकारिता

(B) सहभोजिता 

(C) सहकारिता

(D) सह-विकास

Answer ⇒ A

6. निम्न में से अकार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करते हैं: 

(A) स्वपोषी

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी

(D) विषमपोषी

Answer ⇒ A

7. अत्यधिक निक्षालन के फलस्वरूप Fe तथा Al धनी मृदा कहलाती है :

(A) लेटेराइट 

(B) अपघटक

(C) मृतोपजीवी

(D) विषमपोषी

Answer ⇒ A

8. आयु संरचना का ज्यामितीय निरूपण किसकी विशिष्टता है ?

(A) जैविक समुदाय

(B) समष्टि

(C) भूदृश्य

(D) पारितंत्र

Answer ⇒ B

9. किसी क्षेत्र में हाथियों की समष्टि की अधिक सघनता का नतीजा क्या हो सकता है ?

(A) सहोपकारिता

(B) अन्तरजातीय प्रतिस्पर्धा

(C) अन्तःजातीय प्रतिस्पर्धा

(D) एक-दूसरे का परभक्षण

Answer ⇒ B

12th Class Biology Chapter 13 Objective Question 2024 in Hindi

10. किसी जाति के कार्य क्षेत्र वाला आवास इसका बनाता है :

(A) स्थलाकृति

(B) पोषण स्तर

(C) बाउण्डरी

(D) पर्यावरणीय निके

Answer ⇒ D

11. अधिकतम वृद्धि दर पाई जाती है :

(A) लेग अवस्था में

(B) एक्सपोनेन्शियल अवस्था में

(C) स्थिर अवस्था में

(D) सेनीसेन्ट अवस्था में 

Answer ⇒ B

12. निम्न में से किस आवास में मृदा सतह का दैनिक तापमान अत्यधिक बदलता है :

(A) झाड़ी स्थल

(B) वन

(C) रेगिस्तान

(D) ग्रास स्थल

Answer ⇒ C

13. विज्ञान जो आनुवंशिकी को पर्यावरण से जोड़ती है :

(A) पारिस्थितिकी

(B) पारिकार्यिकी

(C) जीइकोलॉजी

(D) आनुवंशिकी

Answer ⇒ C

14. सर्दियों के दौरान जन्तु अक्रिय हो जाते हैं यह कहलाता है :

(A) वातानुकूलन

(B) शीतनिष्क्रियता

(C) ग्रीष्म निष्क्रियता

(D) अनुकूलन

Answer ⇒ B

15. ओजोन परत किस प्रकार की किरणों से जैवमण्डल की रक्षा करती है :

(A) इन्फ्रा रेड-किरणों से

(B) अल्ट्रावायलेट किरणों से 

(C) एक्स-किरणों से

(D) गामा किरणों से 

Answer ⇒ B

16. कवक मूल उदाहरण है।

(A) अपघटक

(B) अन्तः परजीविता

(C) सहजीवी संबंध

(D) बाह्य परजीविता

Answer ⇒ C

17. अधिक लवण सान्द्रता वाली क्षारीय मृदा में उगने वाले पौधे होते हैं :

(A) मरुद्भिदी

(B) लवणोद्भिदी

(C) शैलोभिदी

(D) जलोद्भिदी 

Answer ⇒ B

18. जब जन्म-दर, मृत्यु दर के बराबर है तब यह है :

(A) प्लेट्यू अवस्था

(B) एक्सयोनेन्जियल अवस्था

(C) प्रारंभिक वृद्धि अवस्था

(D) त्वरण अवस्था 

Answer ⇒ A

19. कौन-सा पौधा मैंग्रोव क्षेत्र में पाया जाता है ? 

(A) राइजोफोरा

(B) बबूल 

(C) चीड़

(D) टेक्टोना

Answer ⇒ A

Inter Exam 2024 Biology Ka VVI Objective

20. वायु द्वारा स्थानान्तरित मृदा होती है :  

(A) ऐलूवियल

(B) ग्लैसियव

(C) कोलुवियल

(D) इयोलिन

Answer ⇒ D

21. जैव व्यवस्था में सबसे सुस्पष्ट इकाई को क्या कहते हैं ?

(A) कोशिका

(B) ऊतक

(C) अंक

 (D) जीव

Answer ⇒ D

22. किन कारणों से आबादी सदा परिवर्तनशील होते हैं ?

(A) भौतिक

(B) जैविक

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

23. आबादी के अध्ययन में किन कारकों का ध्यान जरूरी है ?

(A) सदस्यों की संख्या तथा प्रकार

(B) निश्चित क्षेत्र का प्रकार

(C) निश्चित समय

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

24. हवा के वेग को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?

(A) एनोमोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) लैक्टोमीटर

 (D) फोटोमीटर

Answer ⇒ A

25. 11 जुलाई को मनाया जाता है

(A) विश्व जनसंख्या दिवस

(B) तम्बाकू निषेध दिवस

(C) विश्व पर्यावरण दिवस

(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस 

Answer ⇒ A

26. अधिकतम ह्यूमस की मात्रा पाई जाती है :

(A) सबसे निचली परत में

(B) ऊपरी परत में

(C) मध्य परत में

(D) सभी जगह समान 

Answer ⇒ B

 27. मानव जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :

(A) साइकोलॉजी 

(B) डेमोग्राफी

(C) बायोग्राफी

(D) कैलोग्राफी

Answer ⇒ B

28. पौधे जो चट्टानों पर उगते हैं, कहलाते हैं :

(A) ऑक्सेलोफाइट

(B) लिथोफाइट

(C) ऐरियोफाइट

(D) हेलोफाइट

Answer ⇒ B

29. एक जीव को मारना व खाना होता है :

(A) परजीविता

(B) विनाश

(C) परभक्षी

(D) सहजीवी

Answer ⇒ C

Bihar Board 12th Exam 2024 Biology Ka Question

 30. छिपे हुए रन्ध्र किसमें होते हैं ?

(A) जलोद्भि

(B) स्थलोद्भ

(C) सामेद्भि

(D) ओपसेनोफाइट्स

Answer ⇒ B

31. आयु रचना की रैखीय प्रदर्शन किसका लक्षण है ?

(A) भूमि अपरदन

(B) पारिस्थितिकी

(C) जैव समुदाय

(D) जनसंख्या

Answer ⇒ D

32. टिड्डा क्या है ?

(A) उत्पादक

(B) प्राथमिक उपभोक्ता 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

33. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है ?

(A) आय में कमी

(B) जमीन में कमी

(C) खनिज पदार्थ की कमी

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

34. किसी खास समय एवं स्थान में किसी खास आबादी में मृत्यु की संख्या को क्या कहते हैं ?

(A) नैटेलिटी

(B) मोर्टेलिटी

(C) माइग्रेटरी

(D) इन्टेग्रिटी

Answer ⇒ B

35. पादपों में एम्फीबियन / उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है ?

(A) शैवाल

(B) बायोफाइट्स

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स

Answer ⇒ B

Bihar Board 12th Biology 2024 

Leave a Comment