12th Class Biology VVI Objective

जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ | 12th Class Biology VVI Objective Jaiv-Praudyogikee Ke Siddhant Evam Prakriya Objective Question 2023

Class 12th biology

12th Class Biology VVI Objective 2024 :- दोस्तों यहां पर कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े | BSEB Inter Exam 2024 Biology Ka VVI Objective  | Class 12th Biology Objective Question 2024


12th Class Biology VVI Objective Jaiv-Praudyogikee Ke Siddhant Evam Prakriya

1. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) इम्यूनोजेनिक लिपिड

(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल

(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन

(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन

Answer ⇒ C

2. कौन-सा अंग एरिथ्रोसाइट्स की जलाशय’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) वृक्क

(B) हृदय

(C) स्प्लीन

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

3. पुनर्योगज प्रोटीन ‘हीरुडीन’ का क्या इस्तेमाल है ?

(A) ऐंटीबेनम

(B) एंटीक्वोयगुलैट

(C) एंटीबायोटिक्स

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B

4. प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लियेज डी.एन.ए. के विशिष्ट शाख अनुक्रम को पहचानते हैं :

(A) पैलिन्ड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं

(B) वी. एन. टी. आर.

(C) मिनी सेटेलाइट

(D) उपर्युक्त में से सभी

Answer ⇒ A

5. GAATTC किस प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है ?

(A) हिन्द III

(B) इको आर I

(C) बैम I

(D) ही III

Answer ⇒ D

6. आण्विक तकनीक जिसमें किसकी भी इच्छित जीन की अनेक प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती है, कहलाती है

(A) एलीसा

(B) पी. सी. आर.

(C) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस

(D) फ्लो साइटोमेट्री

Answer ⇒ B

7. जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके डी.एन.ए. एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त होता है

(A) लाइसोजाइम

(B) सेलु

(C) काइटिनेज

(D) कोलैजिनेज

Answer ⇒ A

8. मानव जीनोम प्रोजेक्ट की खोज की थी:

(A) फ्रांसिस कोलिन्स तथा रोडेरिक ने

(B) वॉटसन तथा क्रिक ने

(C) वीडल तथा टेटम ने

(D) पाल वर्ग तथा वॉल्मानड ने

Answer ⇒ A

9. पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है।

(A) प्रोफेज

(B) प्रोफाज

(C) बैक्टीरियोफेज

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

Class 12th जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ Objective Question 2024

10. आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) टमाटर

(B) तम्बाकू

(C) गाजर

(D) एरेब्डोप्सिस

Answer ⇒ B

11. परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं :

(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से

(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा

(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा

(D) परिशुद्ध जीन्स द्वारा

Answer ⇒ A

12. निम्न में से कौन-से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोगी

(A) ईश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स

(B) विबिओ कॉलरी एवं पुच्छयुक्त बैक्टीरियोफिज

(C) डिप्लोकोक्कस एसपी एवं स्यूडोमोनास एसपी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

13. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज की :

(A) स्मिथ एवं नाथन्स ने

(B) बरगर ने

(C) वाक्समेन ने

(D) फ्लेमिंग ने

Answer ⇒ A

14. डी. एन. ए. फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी. एन. ए. प्राप्त किया जाता हैं :

(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से

(B) बाल जड़ कोशिकाओं से

(C) देह स्राव से

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

15. दो सूक्ष्म जीव जो आनुवंशिक अभियान्त्रिकी में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते हैं :

(A) इश्चेरिचिया कोलाइ तथा एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स

(B) विबियो कोलेरी तथा पुच्छीय जीवाणुभोजी

(C) डिप्लोकोकस प्रजाति तथा स्यूडोमोनास प्रजाति

(D) क्राउन गॉल जीवाणु तथा सीनोरेन्डीटिस एलीगेन्स

Answer ⇒ A

16. प्लाज्मिड है एक:

(A) कवक

(B) प्लाज्मिड

(C) प्लाज्माकला का एक भाग

(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी. एन. ए.

Answer ⇒ D

17. विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है।

(A) प्रोफैज

(B) प्रोटोफैज

(C) बैक्टीरियोफेज

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

18. डी.एन.ए. तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है

(A) सिस्ट्रोन

(B) ट्रांसयोजोन

(C) इंट्रान

(D) रीकान

Answer ⇒ C

19.  पौधों में आनुवंशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयोग होता है

(A) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स

(B) जेन्थोमोनॉस सिट्राई

(C) बैसिलस कॉग्यूलेन्स

(D) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम

Answer ⇒ A

12th Ka Biology Objective Question 2024

20. DNA खण्ड को जोड़ा जाता है

(A) इण्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम द्वारा

(B) लाइगेज एन्जाइम द्वारा

(C) हेलिकेज द्वारा

(D) प्रतिबंधन एन्जाइम द्वारा

Answer ⇒ B

21. किस तकनीक के द्वारा रूपांतरित प्रतिजैविकों का उत्पादन होता है :

(A) अतिसूक्ष्म निष्पादन

(B) द्रूत अपकेंद्रण

(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी

(D) सूक्ष्म प्रतिक्षेपण

Answer ⇒ C

22. दिल्ली स्थित जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र का नाम है

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी केन्द्र

(B) इन्दिरा गाँधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र

(C) लाल बहादुर जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

23. DNA को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है :

(A) इथीडियम ब्रोमाइड

(B) एनीलीन ब्लू

(C) सेक्रेनीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

24. टैक DNA पॉलीमरेज एन्जाइम प्राप्त किए जाते हैं :

(A) थर्मस एक्वेटिकस से

(B) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएस से

(C) ई. कोलाई से

(D) साल्मोनेला टाइफाड से

Answer ⇒ A

25. किसी भी जनसंख्या में उपस्थित समस्त जीन एवं उसके अलील कहलाते है ?

(A) जीन कोष

(B) जीन बैंक

(C) जीन प्रवाह

(D) अनुवांशिक अपवहन

Answer ⇒ A

26. पुनर्योगज डी एन ए प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव हार्मोन इनमें से कौन है ?

(A) एस्ट्रोजिन

(B) थाइरॉक्सीन

(C) प्रोजेस्टेरॉन

(D) इन्सुलिन

Answer ⇒ D

27. जीन गन इनमें से किसके लिए उपयुक्त है ?

(A) पादप कोशिकाओं का रूपान्तरण

(B) डी एन ए अंगुलीछाप प्रक्रिया

(C) अहानिकारक रोगजनक संवाहक

(D) संवहकों के साथ जुड़कर पुनर्योजन डी एन ए का निर्माण

Answer ⇒ D

28. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम जाने जाते हैं। :

(A) जैविक बन्दूक के रूप में

(B) आण्विक कैंची के रूप में

(C) प्लाज्मिड के रूप में

(D) माइक्रो पिपेट के रूप में

Answer ⇒ B

29. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं?

(A) एम. एम. आर. का

(B) पी. सी. आर. का

(C) एम. आर. आई. का

(D) इन सभी का

Answer ⇒ B

इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 का

30. बाहरी डी. एन. ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?

(A) जीन गन

(B) माइक्रो-पिपेट

(C) दोनों ‘A’ एवं ‘B’

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer ⇒ A

31. रेस्ट्रीक्शन एंजाईम है :

(A) Eco RI

(B) Bam HI

(C) Hind III

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D

12th Class Biology VVI Objective

 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *