12th Class Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev

12th Biology Objective 2043 ( मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) | 12th Class Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev Objective Question 2024

Class 12th biology

12th Class Biology Objective 2024 Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev :- दोस्तों यहां पर कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Bihar Board 12th Class Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे आप सभी लोग शुरू से अंत तक पढ़े | इंटर परीक्षा जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर | Class 12th Biology Objective Question 2024


12th Class Biology Maanav Kalyaan Mein Sookshmajeev Objective 2024

1. गोबर गैस प्लांट में कौन-सा जीवाणु प्रयुक्त होता है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) नाइट्रीफाइंग जीवाणु

(B) अमोनीफाइंग जीवाणु

(C) डीनाइट्रीफाइंग जीवाणु

(D) मीथैनोजेन्स

Answer ⇒ D

2. जल में ई. कोलाई की अधिकता किसकी सूचक है ?

(A) पानी का खारापन

(B) औद्योगिक प्रदूषण

(C) वाहित मल-जल प्रदूषण

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ C

3. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मुख्य भूमिका कौन निभाते हैं ?

(A) नोस्टॉक

(B) एनाबेना

(C) नील हरित शैवाल

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

4. नील हरित शैवाल तथा राइजोबियम जीवाणु किस कुल के पौधों की जड़ों में पाए जाते हैं ?

(A) एपोसाइनेसी

(B) एस्टेरेसी

(C) लेग्यूमिनोसी

(D) पोऐसी

Answer ⇒ D

5. ECORI निम्नांकित में से किससे उत्पन्न किया जाता है ?

(A) हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा

(B) इश्चेरिचिया कोलाई

(C) बेसिलस एमाइलोलिक्वीफेसिएन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

6. नील हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक है ?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) ईख

(D) चावल

Answer ⇒ D

7. वैसी जीवाणुओं के समूह, जो फफूंदी के तंतुओं से जुड़कर जाल जैसी संरचना बनाते हैं, कहलाते हैं :

(A) फ़्लॉक्स

(B) मिथेनोजेन

(C) प्लाज्मिनोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

8. ‘प्रोबायोटिक्स’ क्या है ?

(A) एक नई किस्म का भोजन एलर्जन

(B) सुरक्षित प्रति जैविक

(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन संपूरक

(D) कैंसर प्रेरित करने वाले सूक्ष्म जीव

Answer ⇒ C

9. पेनिसिलीन किससे प्राप्त होती है ?

(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस

(B) पेनीसिलियम नोटेरम

(C) पेनिसिलियम ग्रेसीफ्लबम

(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसियस

Answer ⇒ B

कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव

10. सोयाबीन की फसल में वृद्धि के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होने वाला जीव है :

(A) एजोस्पाइरिलम

(B) राइजोबियम

(C) नॉस्टॉक

(D) एजोटोबैक्टर

Answer ⇒ B

11. मीथेनोजेन नामक जीव सर्वाधिक प्रचुर होते हैं :

(A) पशुओं के बाड़े में.

(B) प्रदूषित धाराओं में

(C) गर्म झरनों में

(D) सल्फर चट्टानों में

Answer ⇒ A

12. यीस्ट किसका प्रमुख स्रोत है ?

(A) विटामिन-C

(B) राइबोफ्लेविन

(C) शर्करा

(D) प्रोटीन

Answer ⇒ B

13. ऐल्कोहॉल से सिरके का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

(A) बेसिलस सबटिलस

(B) क्लॉस्ट्रीडियम

(C) ऐसीटोबेक्टर एसीटी

(D) एजोटोबैक्टर

Answer ⇒ C

14. कौन-सा सर्वश्रेष्ठ उर्वरक है ?

(A) संश्लेषित उर्वरक

(B) बेसिलस यूरेन्जिएनसिस तथा लाइकेन

(C) एजोला तथा सायनोबैक्टीरिया

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

15. शराब उद्योग में किस सूक्ष्म जीव का उपयोग होता है ?

(A) यीस्ट

(B) लेक्टो बेसिलस

(C) अमीबा

(D) टी. एम. व्ही.

Answer ⇒ A

16. दूध से दही बनाने में किस जीवाणु का उपयोग होता है ?

(A) क्लास्ट्रिडियम

(B) लैक्टोबैसिलस

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) स्ट्रेप्टोकोकस

Answer ⇒ B

17. जैविक खाद का मुख्य स्रोत है :

(A) हरा शैवाल

(B) यीस्ट

(C) जीवाणु

(D) लाल शैवाल

Answer ⇒ C

18. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है ?

(A) राइजोबियम

(B) एजोटोबैक्टर

(C) स्टेफाइलोकोक्कस

(D) लैक्टोबैसिलस

Answer ⇒ A

19. पाश्चुराइजेशन में गर्म करते हैं

(A) केवल दूध को

(B) किसी भी तरल को 70°C से ऊपर

(C) किसी भी तरल को 100°C पर

(D) किसी भी तरल को 70°C 80°C पर गर्म कर उसे शीघ्रता से ठंडा किया जाता है

Answer ⇒ A

Microorganisms in Class 12th Biology Human Welfare

20. T-लिम्फोसाईट उत्पन्न होता है :

(A) अस्थिमज्जा से

(B) पेट से

(C) थाइमस से

(D) यकृत से

Answer ⇒ A

21. बैसीलस थूरिन्जिएन्सिस (Bt) प्रभेद का प्रयोग किया गया है:

(A) बायो-मैटालार्जिक तकनीक के लिए

(B) बायो-मिनरैलाइजेशन प्रोसेस के लिए

(C) बायो-इन्सेक्टीसाइडल पौधों के लिए

(D) जैविक उर्वरकों के लिए

Answer ⇒ C

22. स्ट्रैप्टोकोकस का प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है:

(A) वाइन

(B) इडली

(C) पनीर

(D) ब्रेड

Answer ⇒ C

23. एंटीबायोटिक शब्द सर्वप्रथम प्रयोग किया

(A) फ्लेमिंग ने

(B) पाश्चर ने

(C) वाक्समैन ने

(D) लिस्टर ने

Answer ⇒ C

24. स्वतंत्रजीवी अवायुवीय नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु है:

(A) राइजोबियम

(B) स्ट्रेप्टोकोकस

(C) एजोटोबैक्टर

(D) क्लोस्ट्रीडियम

Answer ⇒ D

25. नॉस्टोक में नाइट्रोजिनेज एन्जाइम पाया जाता है :

(A) वर्धी कोशिकाओं में

(B) हिटरोसिस्ट में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) केवल हॉर्मोगोन्स में

Answer ⇒ B

26. सायनोबैक्टीरिया का प्रयोग जैव उर्वरक के रूप में किया जाता है :

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) धान

(D) गन्ना

Answer ⇒ C

27. स्ट्रैप्टोमाइसिन उत्पादित की जाती है :

(A) स्ट्रेप्टोमाइसिन स्कोलियस द्वारा

(B) स्ट्रेप्टोमाइसिस फ्रेडी द्वारा

(C) स्ट्रेप्टोमाइसिस वैनेजुएली द्वारा

(D) स्ट्रेप्टोमाइसिस ग्रीसिअस द्वारा

Answer ⇒ D

28. प्रतिजैविक है:

(A) औषधियाँ

(B) टॉक्सिन

(C) पादप

(D) सीरप

Answer ⇒ A

29. एक स्वतंत्र जीवी वायवीय एवं अप्रकाश संश्लेषी नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु है :

(A) एनाबीना

(B) क्लोस्ट्रीडियम

(C) एजोटोबैक्टर

(D) राइजोबियम

Answer ⇒ C


Bihar Board Inter Exam 2022 Biology Objective 2024

30. जैव नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले विषाणु कहलाते हैं :

(A) बैकुलोवाइरस

(B) ऑन्कोवाइरस

(C) रेट्रोवाइरस

(D) पैरामिक्सोवाइरस

Answer ⇒ A

31. नोस्टॉक में नाइट्रोजनेज एन्जाइम उपस्थित होता है :

(A) वर्धी कोशिकाओं में

(B) हेटेरोसिस्ट में

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

32. स्ट्रेप्टोकोकस को तैयार किया जाता है

(A) वाइन में

(B) इडली में

(C) पनीर में

(D) ब्रेड में

Answer ⇒ C

33. एजोला का सहजीवी सम्बन्ध किसके साथ है ?

(A) क्लोरेला

(B) एनाबीना

(C) नोस्टॉक

(D) टोलीपोथिक्स

Answer ⇒ B

34. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक हैं :

(A) कीटनाशक

(B) जैविक खाद

(C) यीस्ट

(D) इनमें सभी

Answer ⇒ B

35. इडली और डोसा का आटा किस सूक्ष्मजीव के प्रयोग से बनाया जाता

(A) जीवाणु

(B) लैक्टोवैसीलस

(C) विषाणु

(D) यीस्ट

Answer ⇒ D

36. व्यावसायिक रूप से विकसित प्रथम जैव कीटनाशी है :

(A) स्पोरीन

(B) डिवाइन

(C) DDT

(D) ऑर्गेनोफॉस्फेट

Answer ⇒ A

37. किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक अम्ल है :

(A) प्रोपिओनिक अम्ल

(B) लैक्टिक अम्ल

(C) सिट्रिक अम्ल

(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Answer ⇒ D

38. प्रथम सूक्ष्म जीवाणुविक कीटनाशक है :

(A) बैसिलस पॉलीमिक्सा

(B) बैसिलय सबलाइटिस

(C) बैसिलस थूरीजिएसिस

(D) बैसिलस बेविस

Answer ⇒ C

39. पेनिसिलीन जीवाणु गुणन को घटाता क्योंकि यह :

(A) RNA संश्लषण को रोकता है।

(B) DNA संश्लेषण को रोकता है।

(C) क्रोमैटिन को नष्ट करता है

(D) कोशाभित्ति निर्माण को घटाता है

Answer ⇒ D

12th Class Biology VVI Objective Question 2024

40. बेकरी में प्रयोग होने वाला यीस्ट है।

(A) सैकरोमाइसीज सेरीवाइसी

(B) सैकरोमाइसीन ऑक्टोस्पोरस

(C) सैक्रोमाइसीज क्यूकोरइस

(D) राइजोसैकरोमायसीज

Answer ⇒ A

41. Bt विष है :

(A) अन्तः कोशिकीय लिपिड्स

(B) अन्तः कोशिकीय क्रिस्टलीय प्रोटीन

(C) बाह्य कोशिकीय क्रिस्टलीय प्रोटीन

(D) लिपिड्स

Answer ⇒ C

42. नीफ (nif) जीन पाया जाता है :

(A) पेनीसीलियम में

(B) राइजोबियम में

(C) एस्परजिलस में

(D) स्ट्रैप्टोकोकस में

Answer ⇒ B

43. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है ?

(A) एजोटोबैक्टर

(B) क्लॉस्ट्रिडियम

(C) फ्रांकिया

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

44. निम्नांकित में कौन सा फफूँदी ‘साइक्लोरोस्पोरिन ए’ बनाता है जो अंग प्रत्यारोपित मरीजों में प्रतिरक्षा निरोधक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पर्मा

(B) एरीसाइफी

(C) पक्सीनिया ग्रामिनिस

(D) पेजाइजा

Answer ⇒ A

45. वैसे बैक्टीरिया का समूह जो सेलूलोज पदार्थों पर अवायवीय वृद्धि कर हैं तथा अवायवीय आंजक संपाचित्र तथा पशुओं के प्रथम आमाशय में पाये जाते हैं, कहलाते हैं :

(A) मीथैनोजेन

(C) इम्यूनोजेन

(B) प्लाज्मालोजेन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

46. मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु हम किसका प्रयोग कर सकते हैं :

(A) नील हरित बैक्टीरिया का

(B) प्रोटोजोआ का

(C) नेमाटोड्स का

(D) गेहूँ के पौधों का

Answer ⇒ A

47. B-लिम्फोसाइट का निर्माण कहाँ होता है ? 

(A) अस्थि मज्जा में

(B) थाइमस में

(C) रक्त में

(D) लिम्फ/लसिका में

Answer ⇒ A

48. एगारोज किससे प्राप्त किया जाता है ?

(A) मक्का

(B) समुद्री घास

(C) साईकस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

49. निम्नलिखित में किसका संबंध माइक्रोबॉयोलोजी से नहीं है ?

(A) लुईस पाश्चर

(B) जे. डी. वाटसन

(C) स्टेफेन हेल्स

(D) रॉबर्ट कॉख

Answer ⇒ C

50. क्लोरेला निम्न में से क्या है ?

(A) विषाणु

(B) जीवाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) एकल कोशिका प्रोटीन

Answer ⇒ D

12th Class Biology Objective 2024


Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *