Class 12th Geography Parivahan Tatha Sanchar Objective 2024 | 12th Geography परिवहन एवं संचार Objective

Class 12th Geography Parivahan Tatha Sanchar Objective 2024 :- दोस्तों यदि आप लोग BSEB 12th Geography Objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Geography परिवहन एवं संचार Objective 2024 का महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिया गया है,  | Class 12th Geography Objective Question 2024 Bihar Board Today News


Class 12th Geography Objective Question 2024

1. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय महामार्ग है?

(A) एन०एच० 8

(B) एन० एच० 44

(C) एन०एच० 6

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

2. भारत का विशालतम कंटेनर पत्तन है :

(A) कांडला

(B) हल्दिया

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) मुम्बई

Answer ⇒ C

3. कोलकाता पत्तन किस नदी पर अवस्थित है?

(A) महानदी

(B) हुगली में

(C) सोन

(D) नर्मदा

Answer ⇒ B

4. राष्ट्रीय महामार्ग – 2 है :

(A) दिल्ली-अमृतसर

(B) दिल्ली-कोलकाता

(C) पटना-पूर्णिया

(D) पटना-दरभंगा

Answer ⇒ B

5. दक्षिण रेलमंडल का मुख्यालय है :

(A) चेन्नई में

(B) हुबली

(C) कोलकाता में

(D) हाजीपुर में

Answer ⇒ A

6. भारत में प्रमुख पत्तनों की संख्या है:

(A) 5

(B) 12

(C) 27

(D) 186

Answer ⇒ B

7. भारत में वायु परिवहन की शुरूआत हुई :

(A) 2001 में

(B) 1911 में

(C) 1921 में

(D) 1931 में

Answer ⇒ B

8. भारत में सबसे पहले रेलगाड़ी किन स्टेशनों के बीच चली थी?

(A) मुंबई से पुणे

(B) मुंबई से अहमदाबाद

(C) मुंबई से थाणे

(D) हावड़ा से खड़गपुर

Answer ⇒ C

9. भारतीय रेल जाल की कुल लम्बाई कितनी है?

(A) 63221 किमी०

(B) 63554 किमी०

(C) 68221 किमी०

(D) 64466 किमी०

Answer ⇒ A

10. पिनकोड 6 से प्रारंभ हो तो पत्र कहाँ भेजा जाएगा?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) आंध्रप्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Answer ⇒ B

12th Geography परिवहन एवं संचार Objective 2024


11. नागपुर योजना किस परिवहन से संबंधित है?

(A) जल

(B) सड़क

(C) वायु

(D) पाइपलाईन

Answer ⇒ B

12. मध्य-पूर्व  रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलकाता

(B) इलाहाबाद

(C) गुवाहाटी

(D) हाजीपुर

Answer ⇒ D

13. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है?

(A) तमिलनाडु

(B) उड़ीसा

(C) केरल

(D) गुजरात

Answer ⇒ B

14. राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या 1 किस नदी पर तथा किन दो स्थानों के बीच पड़ता है?

(A) ब्रह्मपुत्र – सादिया- धुबरी

(B) गंगा-हल्दिया- इलाहाबाद

(C) पश्चिमी तट नहर-कोट्टापुरम से कोल्लाम

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

15. भारत के चार महानगरों को जोड़नेवाली सड़क है

(A) सीमांत मार्ग

(B) ट्रांस-मेट्रो सड़क

(C) एक्सप्रेस-वे

(D) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग

Answer ⇒ D


16. भार के विचार से किस पदार्थ का परिवहन सबसे अधिक होता है?

(A) कोयला

(B) खाद्यान्न

(C) लौह-अयस्क

(D) इस्पात

Answer ⇒ A

17. किस नगर में रेलगाड़ी जमीन के अंदर सुरंग में चलती है?

(A) हैदराबाद

(B) मुंबई

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Answer ⇒ C

18. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सड़कों का घनत्व अधिक है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) मध्यप्रदेश

(C) केरल

(D) उत्तरप्रदेश

Answer ⇒ C

19. भारतीय सड़कों के वर्गीकरण में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य महामार्ग, जिला स्तर की सड़कों के अतिरिक्त चौथा वर्ग है —

(A) अंतर्राष्ट्रीय मार्ग

(B) ग्रैंड ट्रंक रोड

(C) ग्रामीण सड़कें

(D) चौड़ी सड़कें

Answer ⇒ C

20. राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का उत्तरदायित्व किस पर है?

(A) राज्य और केंद्रीय सरकार पर

(B) केंद्रीय सरकार पर

(C) राजपथ प्राधिकरण पर

(D) संबंधित राज्य सरकार पर

Answer ⇒ B

BSEB Class 12th Geography Objective Question 2024


21. किस नदी में नाव नहीं चल सकती है?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) नर्मदा

(C) गोदावरी

(D) चेनाब

Answer ⇒ B

22. निम्नलिखित राज्यों में किसमें जवाहर लाल नेहरू समुद्री पत्तन अवस्थित है?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

23. निम्नलिखित में कौन सूचना प्रोद्योगिकी केंद्र है?

(A) चण्डीगढ़

(C) बंगलोर

(B) कोलकता

(D) दिल्ली

Answer ⇒ C

24. उत्तर दक्षिण गलियारा जोड़ता है —

(A) जम्मू को तिरुवनन्तपुरम से

(B) बारामुला को तिरुनेलवेली से

(C) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

(D) श्रीनगर को नागरकोईल से

Answer ⇒ C

25. निम्नांकित में से कौन-सा शहर ग्रांड ट्रंक सड़क पर स्थित नहीं है?

(A) इलाहाबाद

(B) कोलकाता

(C) दिल्ली

(D) लखनऊ

Answer ⇒ D

26. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है?

(A) काण्डला

(B) मुंबई

(C) न्यू मंगलौर

(D) चेन्नई

Answer ⇒ D

27. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी?

(A) 2000

(B) 1998

(C) 1988

(D) 1978

Answer ⇒ C

28. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ A

29. तूतीकोरिन पत्तन स्थित है

(A) केरल में

(B) कर्नाटक में

(C) तमिलनाडु में

(D) आंध्र प्रदेश में

Answer ⇒ C

30. निम्नलिखित में से कौन स्थलाबद्ध पोताश्रय है?

(A) हल्दिया

(B) मुंबई

(C) विशाखापटनम

(D) एन्नोर

Answer ⇒ C

31. पूर्व-पश्चिम गलियारा जोड़ता है।

(A) कोलकाता को दिल्ली से

(B) कानपुर को पोरबंदर से

(C) गुवाहाटी को पालनपुर से

(D) सिलचर को पोरबंदर से

Answer ⇒ D

Class 12th Geography Parivahan Tatha Sanchar Objective 2024


32. भारतीय रेल प्रणाली को कितने मंडलों में विभाजित किया गया है?

(A) 12

(B) 9

(C) 20

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

33. हल्दिया पोताश्रय है

(A) ओडिशा में

(B) कर्नाटक में

(C) पश्चिम बंगाल में

(D) केरल में

Answer ⇒ C

34. कोंकण रेलवे पर रोहा स्टेशन किस राज्य में अवस्थित है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान

(D) ओडिशा

Answer ⇒ A

35. कालका, एक प्रसिद्ध परिवहन शहर है

(A) पंजाब में

(B) हरियाणा में

(C) उत्तराखंड में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

36. जनसंचार का माध्यम है—

(A) टेलीविजन

(B) समाचार पत्र

(C) रेडियो

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

37. सीमांत सड़कों का संबंध है —

(A) तटीय सड़कों से

(B) अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सड़कों से

(C) पहाड़ी सड़कों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

38. बराक नदी बेसिन कहाँ है?

(A) पश्चिमी भारत

(B) दक्षिणी भारत

(C) उत्तर – पूर्वी भारत

(D) उत्तरी – भारत

Answer ⇒ C

Class 12th Geography Parivahan Tatha Sanchar Question PDF 


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3राजनीतिक शास्त्रClick Here
 4समाज शास्त्रClick Here
 5मनोविज्ञानClick Here
 6MathClick Here
PART – A ⇒ मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
 UNIT – Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
 UNIT – IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
 UNIT – IIIजनसंख्या संघटन
 UNIT – IVमानव विकास
 UNIT – Vप्राथमिक क्रियाएँ
 UNIT – VIद्वितीयक क्रियाएँ
 UNIT – VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
 UNIT – VIIIपरिवहन एवं संचार
 UNIT – IXअंतरराष्ट्रीय व्यापार
 UNIT – Xमानव बस्ती
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here

Leave a Comment