Political Science Subjective Question Class 12th | Political Science Subjective Questions and Answers

Political Science Subjective Question Class 12th :-  दोस्तों यदि आप Political Science Subjective Questions and Answers की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Bihar Board 12th Political Science Question Answer दिया गया है जो आपके Inter Exam Political Science Subjective Question काफी महत्वपूर्ण है |


Political Science Subjective Question Class 12th

1. राज्यों की स्वायतता से आप क्या समझते है? (What do you mean by the autonomy of states?)

उत्तर ⇒ राज्यों की स्वायतता का अर्थ है राज्यों को अपने क्षेत्र में पूर्ण विकासात्मक कार्यों को अपनी योजनाओं और विचारों के अनुसार स्वतंत्र एवं निर्वाध रूप से करें। दरअसल राज्य केन्द्र से विधायी, प्रशासकीय, वित्तीय और न्यायिक मामलों में स्वायतता चाहते हैं। केन्द्र और राज्य संबंधों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक सहयोग एवं सहमति का आधार हमारेसंविधान में विद्यमान है। लेकिन पिछले कुछ दशकों में केन्द्र एवं राज्यों की शक्तियों को लेकरदोनों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसी को लेकर राज्यों की ओर से स्वायतता की मांग उठती रही है।


2.बीमारू राज्यों का क्या अर्थ है? (What do you mean by Bimaru states ? )

उत्तर ⇒ राज्य जहाँ खनिज संपदा नगन्य हो, कृषि, सिंचाई, कल कारखाने, सड़क, बिजली, अस्पतालों, स्कूल तथा कॉलेजों की कमी के कारण बच्चों को सही शिक्षा न मिल पाना तथा राज्य के जनता को पेट भरने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर करना पड़े। शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़े। जिसके कारण अभिभावकों को अधिक खर्च करना पड़े, इन सारी कमियों के कारण ऐसे राज्यों को बीमारू राज्य कहा जाता है।


3. योजना आयोग (नीति आयोग) पर टिप्पणी लिखें। (Write a note on Planning Commission.)

उत्तर ⇒ योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च, 1950 को केन्द्रीय सरकार द्वारा किया गया। आयोग का पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। इसके दैनिक कार्य का सम्पादन उपाध्यक्ष करता केन्द्रीय वित्त मंत्री आयोग के पदेन सदस्य होते हैं। इसकी सिफारिशें तभी लागू होती हैं जब केन्द्रिय है मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार किया जाता है। आयोग के चार प्रमुख प्रभाग हैं जिनके माध्यम से आयोग कार्य करता है।

(i) समन्वय प्रभाग, (ii) सामान्य प्रभाग, (iii) विषय प्रभाग, (iv) विशिष्ट प्रभाग । राष्ट्रीय विकास को सुनिश्चित करना एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित करना आयोग का मूल कार्य है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विकास परिषद व राष्ट्रीय आयोजन परिषद भी योजनाएँ तैयार करने में सहायता करती हैं।


4. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के उद्देश्य क्या थे? (What is the aim of Second Five-Year Plan ?)

उत्तर ⇒ द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारी उद्योगों के विकास पर जोर दिया गया। पहली योजना का मूलमंत्र था धीरज, लेकिन दूसरी योजना की कोशिश तेज गति से संरचनात्मक बदलाव करने की थी। इसके लिए हरसंभव दिशा में बदलाव की बात तय की गई थी। सरकार ने देशी उद्योगों को संरक्षण देने के लिए आयात पर भारी शुल्क लगाया। संरक्षण की इस नीति से निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिली।


5. संयुक्त राष्ट्रसंघ के उद्देश्य क्या हैं? (What are the aims of UNO (United Nations Organisation)?)

उत्तर ⇒ संयुक्त राष्ट्रसंघ एक ऐसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 ई० को हुई थी। इस संस्था का मुख्य कार्यालय न्यूयार्क (New York) अमेरिका में हैउद्देश्य (Aims )

(i)अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाये रखना ।

(ii) भिन्न-भिन्न राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाना

(iii) आपसी सहयोग द्वारा आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा मानवीय ढंग की अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को हल करना । में तालमेल

(iv) ऊपर दिये गये हितों की पूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न राष्ट्रों की कार्यवाही करना ।


6. गुट निरपेक्ष आंदोलन के दो उद्देश्य लिखें। (Write two objectives of Non-Aligned Movement.)

उत्तर ⇒ गुट निरपेक्ष आंदोलन अपने आपको तीसरी दुनिया के हितों का संरक्षक तथा सैनिक में बँटे दो समूह के मुकाबले में एक वैकल्पिक समूह मानता है। इसकी शुरुआत 1961 से हुई इस आंदोलन के दो- प्रमुख उद्देश्य है—

(i) साम्राज्यवाद एवं उपनिवेशवाद का विरोध करना। यदि संसार में साम्राज्यवाद एवं उपनिवेशवाद का अंत हुआ तो इसका श्रेय गुट निरपेक्ष आंदोलन को जाता है।

(ii) गुट निरपेक्ष आंदोलन के कारण रंग भेद, नस्ल भेद एवं स्वयं को न मानने की नीति आदि रहा है। गुट निरपेक्ष देशों ने समय-समय पर इन नीतियों के विरुद्ध आवाज उठायी है।


7. रंगभेद की नीति क्या है? (What is the policy of apartheid?)

उत्तर ⇒ दक्षिण अफ्रीका में नेशनल पार्टी की सरकार द्वारा 1948 में कानून बनाकर काले और गोरे लोगों को अलग निवास करने की प्रणाली लागू की गई थी। इसे ही रंगभेद की नीति कहते हैं। इस नीति के अनुसार वहाँ पर रहने वाले निवासियों को राजनैतिक, भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं नस्लीय आधार पर श्वेत, अश्वेत, मिश्रित वर्ण और इंडियन्स आदि वर्गों में विभाजित करते हुए नवीन नीति का आरंभ किया गया। यह नीति 1994 में समाप्त कर दी गई। इस नीति के विरुद्ध नेल्सन मंडेला ने बहुत लंबा संघर्ष किया। जिसके लिए उन्हें लंबे समय तक जेल में रखा गया। उन्हें 1990 में जेल से रिहा किया गया।


8. न्यायिक पुनरावलोकन से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by Judicial Review ?)

उत्तर ⇒ न्यायिक पुनर्रावलोकन की शक्ति उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों को प्राप्त है। सरकार के कोई आदेश या निर्णय तथा संसद द्वारा बनाया गया कोई भी कानून जो संविधान या संविधान के मूल भावना के खिलाफ हो तो सरकार के ऐसे आदेश या निर्णय तथा संसद द्वारा बनाये गये कानून की वैधानिकता की जाँच करता है। आवश्यकता पड़ने पर उसे रद्द भी कर सकता है।


9. वर्चस्व का क्या अर्थ है? (What is the meaning of hegemony ? )

उत्तर ⇒ वर्चस्व, सामर्थ्य एवं शक्ति तीनों शब्द एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं परन्तु राजनीति विज्ञान के दृष्टिकोण से तीनों का अर्थ भिन्न है। वर्चस्व का अर्थ है— दूसरे को नियंत्रित करने और उनसे अपना मनचाहा व्यवहार कराने और उनके अनचाहा व्यवहार को रोकने का सामर्थ्य और योग्यता ही शक्ति है। यह राजनीति की एक ऐसी कहानी है जो शक्ति के इर्द-गिर्द घुमती है। विश्व राजनीति में भी विभिन्न देश या देशों के समूह ताकत पाने और कायम रखने की लगातार कोशिश करते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था में ताकत का एक ही केंद्र हो तो इसे वर्चस्व शब्द के इस्तेमाल से वर्णित करना ज्यादा उचित है।


10. विश्व बैंक के प्रमुख कार्यों का वर्णन करें । (Discuss the main functions of World Bank.)

उत्तर ⇒ द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद नई विश्वव्यवस्था का आगमन हुआ। एक ओर व्यापक क्षति होने के कारण देशों की हालत दयनीय हो गई तो दूसरी ओर नये स्वतंत्र राज्यों का उदय हुआ, जिनके पास संसाधनों की कमी थी । इन देशों के पुनरुद्धार के लिए 1965 में विश्वबैंक की स्थापना की गई, जिसका मुख्यालय वाशिंगटन में है । इसके निम्नलिखित कार्य हैं

(i) विकासशील देशों को वित्तीय सहायता तथा ऋण देना,

(ii) इन्हें रचनात्मक आर्थिक विकास के लिए तकनीकी सहायता देना,

(iii) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में संतुलन बनाये रखना,

(iv) पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण को लागू करना ।


12th Arts important question Answer

11. प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) क्या है? (What is Direct foriegn investment ?)

उत्तर ⇒ सामान्य शब्दों में किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कहलाता है। ऐसे निवेश से निवेशकों को दूसरे देश की उस कंपनी के प्रबंधन में कुछ हिस्सा हासिल हो जाता है जिसमें उसका पैसा लगता है। किसी निवेश को FDI का दर्जा दिलाने के लिए कम-से-कम कंपनी में विदेशी निवेश को 10% शेयर खरीदना पड़ता है। इसके साथ उसे निवेश वाली कंपनी में मताधिकार भी हासिल करना पड़ता है। FDI दो तरह के होते हैं इनवार्ड और आउटवार्ड ।


12. 1969 में कांग्रेस में विभाजन के क्या कारण थे? (What were the causes of division in congress in 1969?)

उत्तर ⇒1969 में कांग्रेस के विभाजन के पीछे इंदिरा बनाम सिंडिकेट के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। सिंडिकेट ने इंदिरा गाँधी को प्रधानमंत्री बनवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंडिकेट के नेताओं को उम्मीद थी कि इंदिरा गाँधी उनकी सलाह पर अमल करेंगी। किंतु इंदिरा गाँधी ने सरकार और पार्टी के भीतर खुद का मुकाम बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने सिंडिकेट को हाशिए पर ला खड़ा किया। जिसके कारण सिंडिकेट के नेताओं ने कांग्रेस से अलग होकर कांग्रेस ‘ओ’ नामक अलग दल बनाया।


13. कांग्रेस व्यवस्था की पुनःस्थापना का क्या अर्थ है ? (What is the meaning of restoration of Congress system?)

उत्तर ⇒ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सत्ता में बनी रही। 1964 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी में चमत्कारी व कुशल नेतृत्व का अभाव रहा। फलस्वरूप 1967 ई० के चुनाव में केंद्र में कांग्रेस पार्टी की इंदिरा गाँधी की सरकार बनी रही। लेकिन राज्यों के विधान सभा चुनाव में काँग्रेस के विरोधी पार्टियों ने एकजुट होकर सत्ता में आए और सरकार बनाई। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा एवं उड़ीसा में कांग्रेस के विरोधी पार्टी की सरकार बनी। लेकिन 1971 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पुनः विशाल बहुमत मिला। केंद्र में कांग्रेस की मजबूर सरकार बनी। 1972 ई० के विधान सभा चुनावों में राज्यों में कांग्रेस ने पुनः विशाल बहुमत प्राप्त कर सत्ता प्राप्त की। इस प्रकार कांग्रेस ने अपनी खोई हुई जनाधार को पुनः प्राप्त कर ली, इसे ही कांग्रेस व्यवस्था की पुनः स्थापना या प्रभुत्व कहा गया।


14. कांग्रेस सिंडिकेट का अर्थ बतलावें। (Explain the meaning of congress syndicate.)

उत्तर ⇒ सिंडिकेट नेहरू के बाद कांग्रेस से उभरा उन शक्तिशाली नेताओं का गुट था जो विभिन्न राज्यों से संबंधित थे व जिनका कांग्रेस संगठन पर नियंत्रण था। इन नेताओं में प्रमुख
रूप से मद्रास से कामराज, महाराष्ट्र से एस० के० पाटिल, कर्नाटक से निजिलगप्पा व पश्चिमी बंगाल से अरुण घोष थे। नेहरू के देहान्त के बाद लाल बहादुर शास्त्री व श्रीमती इंदिरा गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने में सिंडिकेट के नेताओं की प्रमुख भूमिका थी। सिंडिकेट के नेताओं को यह विश्वास था कि श्रीमती इंदिरा गाँधी अनुभवहीन होने के कारण कमजोर प्रधानमंत्री होगी व उनके परामर्श पर गर्व करेगी।


15. गैर-कांग्रेसवाद से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by Non-Congressism ?)

उत्तर ⇒ समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया ने गैर कांग्रेसवाद शब्द का प्रयोग किया। 1967 से पहले तक आम चुनावों में कांग्रेस की जीत मिलती रही। राजनीतिक दलों के कार्यक्रम एवं विचारधारा अलग-अलग थे। 1967 के आम चुनाव के दौरान ऐसे सभी राजनीतिक दल एकजुट हुए और कांग्रेस विरोधी मोर्चा बनाकर विभिन्न राज्यों में सीटों के संबंध में चुनावी तालमेल किए। लोगों ने तमाम गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों को एकजूट होने का आह्वान किया। गैर कांग्रेसी दलों ने एक प्रकार की भावना का नारा दिया इस बार कांग्रेस को हराना है। इसी भावना को गैर-कांग्रेसवाद के नाम से जाना जाता है।

Political Science Subjective Question


12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – I12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – II12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – III12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IV12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – V12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VI12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – VIII12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
UNIT – IX12th Political Science ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
8Hindi 100 MarksClick Here
9English 100 MarksClick Here
1012th Arts All Chapter Mock TestClick Here

Leave a Comment