UP Board Class 10th Light Reflection and Refraction Objective Question PDF Download

UP Board Class 10th Light Reflection and Refraction :- दोस्तों इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए UP Board Class 10th Light  का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो उत्तर प्रदेश मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखें दिए गए सभी प्रश्न NCER पैटर्न पर आधारित है

UP Board Class 10th Light Reflection and Refraction Objective 


[1] किसी शब्दकोष (Dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?

(a) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(b) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस 
(d) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

Answer ⇒ C

[2] किसी दर्पण से आप चाहे कितनी दूरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है

(a) केवल समतल
(b) केवल अवतल
(c) केवल उत्तल
(d) या तो समतल अथवा उत्तल

Answer ⇒ D

[3] किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की शौकत दूरियां — 15cm है। दर्पण तथा लेंस संम्भवतः है —

(a) दोनों अवतल 
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Answer ⇒ A

[4] किसी बिम्ब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए बिम्ब को उत्तल लेंस के सामने कहां रखें ?

(a) लेंस के मुख्य फोकस पर
(b) फोकस दूरी की दुगनी दूरी पर 
(c) अनंत पर
(d) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच

Answer ⇒ B

[5] किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिम्ब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहां होनी चाहिए ?

(a) वक्रता केंद्र पर
(b) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(c) वक्रता केंद्र से परे
(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

Answer ⇒ D

[6] निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?

(a) जल
(b) मिट्टी 
(c) कांच
(d) प्लास्टिक

Answer ⇒ B

[7] अवतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का सीधा व बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए उसे रखना होगा —

(a) C पर
(b) F पर
(c) C और F के बीच
(d) P और F के बीच 

Answer ⇒ D

[8] एक लाइन से 0.2 मीटर दूर रखी वस्तु के आभासी प्रतिबिंब का आवर्धन 0.5 है। यह लेंस होगा —

(a) 0.1 मीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस
(b) 0.2 मीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस 
(c)0.1 मीटर फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(d) 0.2 मीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस

Answer ⇒ B

[9] लेंस के दोनों वक्र पृष्ठो के वक्रता केंद्रो C1 व C2 को मिलाने वाली सरल रेखा कहलाती है —

(a) फोकस दूरी
(b) मुख्य अक्ष 
(c) त्रिज्या
(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ B

[10] उत्तल लेंस द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक उल्टा एवं बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को रखना चाहिए —

(a) लेंस की फोकस पर
(b) लेंस से 2f दूरी पर
(c) लेंस से f तथा 2f के बीच
(d) 2f से अनन्त के बीच

Answer ⇒ C

UP Board Matric Exam Science Objective 2022


[11] दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर एक प्रकाश किरण लम्बवत् आपतित होती है तो अपवर्तन कौन होगा —

(a) 0° 
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°

Answer ⇒ A

[12] एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 12 सेमी है। दर्पण के उत्तर पृष्ठ की त्रिज्या होगी

(a) 6 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 18 सेमी
(d) 24 सेमी 

Answer ⇒ D

[13] यदि कोई वस्तु एक उत्तल लेंस के सामने 2f दूरी पर रखी हो तो लेंस के लिए वस्तु को रखेंगे —

(a) f पर
(b) 2f पर
(c) अनंत पर 
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[14] निम्न में से किसके सामने रखी वस्तु का प्रतिबिंब सदैव सीधा आभासी व छोटा बनता है ?

(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस 
(c) अवतल दर्पण
(d) समतल दर्पण

Answer ⇒ B

[15] —5D क्षमता के लेंस की फोकस दूरी होगी

(a) 0.2 मीटर
(b) 0.5 मीटर
(c) —0.2 मीटर 
(d) — 0.5 मीटर

Answer ⇒ C

[16] अवतल लेंस एक वस्तु का प्रतिबिंब बनाता है

(a) सीधा, वास्तविक, बड़ा
(b) सीधा, आभासी, छोटा 
(c) उल्टा, वास्तविक, छोटा
(d) उल्टा, आभासी, बड़ा

Answer ⇒ B

[17] किसी लेंस की फोकस दूरी +0.2 मीटर है तो उसकी क्षमता होगी —

(a) 0.2 D
(b) 50 D
(c) —50 D
(d) 5 D 

Answer ⇒ D

[18] एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है इसकी क्षमता होगी

(a) 20 D
(b) 15 D
(c) 10 D
(d) 5 D 

Answer ⇒ D

[19] यदि वस्तु f फोकस दूरी वाले अवतल लेंस के फोकस पर रखी है तो उसका प्रतिबिंब होगा —

(a) अनन्त पर
(b) f पर
(c) 2f पर
(d) f /2 दूरी पर 

Answer ⇒ D

[20] यदि आपतन कोण 42° तथा अपवर्तन कोण 30° हो तो अपवर्तित किरण विचलित होती है —

(a) 12° 
(b) 72°
(c) 1.4 °
(d) sin 42° / sin 30°

Answer ⇒ A

Light Reflection and Refraction Class 10 Solutions


[21] कोई प्रकाश किरण काँच से वायु में 42° के कोण पर आपतित होती है। यदि कांच वायु के लिए क्रांतिक कोण 42° हो तो अपवर्तन कोण होगा —

(a) 0°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90° 

Answer ⇒ D

[22] यदि वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक 1.5 हो तो कांच के सापेक्ष वायु अपवर्तनांक का होगा —

(a) 3.0
(b) 1.50
(c) 0.75
(d) 0.67 

Answer ⇒ D

[23] यदि वस्तु f फोकस दूरी के उत्तल लेंस के सामने 2f दूरी पर रखी है तो उसका प्रतिबिंब होगा —

(a) अनंत सर
(b) 2f पर 
(c) f पर
(d) f व प्रकाशिक केंद्र के बीच

Answer ⇒ B

[24] कांच का अपवर्तनांक अधिकतम होता है

(a) हरे रंग के लिए
(b) बैंगनी रंग के लिए 
(c) लाल रंग के लिए
(d) पीले रंग के लिए

Answer ⇒ B

[25] दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर एक प्रकाश किरण लम्बवत् आपतित होती है तो अपवर्तन कौन होगा —

(a) 0° 
(b) 45°
(c) 60°
(d) 90°

Answer ⇒ A

[26] यदि वस्तु f फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस के फोकस पर रखी है तो उसका प्रतिबिंब बनेगा —

(a) अनन्त पर
(b) f पर
(c) 2f पर
(d) f / 2 दूरी पर

Answer ⇒ A

[27] प्रकाश का परावर्तन सम्भव नहीं है जब प्रकाश जाता है —

(a) काँच से जल में
(b) जल से कांच में 
(c) जल से वायु में
(d) कांच से वायु में

Answer ⇒ B

[28] जब कोई प्रकाश किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो निम्न में से नहीं बदलती है

(a) तरंगदैर्ध्य
(b) आवृत्ति 
(c) तीव्रता
(d) वेग

Answer ⇒ B

[29] पूर्ण आंतरिक परावर्तन उस समय होता है , जब प्रकाश

(a) सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाता है 
(b) विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाता है
(c) समान अपवर्तनांक वाले माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है
(d) पारदर्शी माध्यम से अपारदर्शी माध्यम में जाता है

Answer ⇒ A

[30] किसी वस्तु का वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब बन सकता है —

(a) उत्तल दर्पण द्वारा
(b) अवतल दर्पण द्वारा
(c) समतल दर्पण द्वारा
(d) संभव नहीं है

Answer ⇒ B

UP Board Matric Pariksha 2022 objective question


[31] इनमें से कौन सा दर्पण वस्तु से छोटा व आभासी प्रतिबिंब बनाता है ?

(a) समतल
(b) अवतल
(c) उत्तल 
(d) ये तीनों

Answer ⇒ C

[32] किसी 10 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर एक वस्तु रखी है तो वस्तु का प्रतिबिंब —

(a) दर्पण के पीछे बनेगा
(b) दर्पण व फोकस के बीच बनेगा
(c) फोकस पर बनेगा
(d) दर्पण के वक्रता केंद्र पर बनेगा 

Answer ⇒ D

[33] एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी —10 सेमी है, इसकी फोकस दूरी होगी —

(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी 
(c) 30 सेमी
(d) 40 सेमी

Answer ⇒ B

[34] समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है —

(a) अनन्त 
(b) 0
(c) 25 सेमी
(d) —25 सेमी

Answer ⇒ A

[35] उत्तल दर्पण के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है —

(a) वस्तु की स्थिति पर ही
(b) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से दुगनी दूरी पर
(c) दर्पण के सामने वस्तु की स्थिति से आधी दूरी पर
(d) दर्पण के पीछे 

Answer ⇒ D

[36] एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेमी है, दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी

(a) —15 सेमी
(b) —7.5 सेमी 
(c) 30 सेमी
(d) 40 सेमी

Answer ⇒ B

[37] फोकस दूरी (f ) एवं वक्रता त्रिज्या (r )के बीच संबंध है

(a) f = r
(b) f = 1/r
(c) 2f = r
(d) f =2r

Answer ⇒ C

[38] एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है दर्पण के उत्तल पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या होगी—

(a) 5 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 20 सेमी 

Answer ⇒ D

[39] समतल दर्पण के सामने एक वस्तु दर्पण से 10 सेमी की दूरी पर रखी है। दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी होगी —

(a) 5 सेमी
(b) 10 सेमी 
(c) 20 सेमी
(d) 0 सेमी

Answer ⇒ B

[40] 15 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने 45 सेमी की दूरी पर एक वस्तु रखी है, इसका प्रतिबिंब बनेगा —

(a) वास्तविक, उल्टा, छोटा
(b) वास्तविक, सीधा, बड़ा
(c) आभासी, उल्टा, बड़ा
(d) आभासी, सीधा, बड़ा

Answer ⇒ A

Class 10th Question Answer UP Board 

Leave a Comment