UP Board Matric Exam 2022 Science Objective |मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार | Human eye and colorful world

UP Board Matric Exam 2022 :- दोस्तों क्या आप भी इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं यदि तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी का भौतिक विज्ञान pdf  का प्रश्नावली मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार UP Board से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो UP Board Class 10th के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखे | Human eye and colorful world

UP Board Matric Exam 2022 Science Objective


[1] अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है —

(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टि पटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा 
(d) परितारिका द्वारा

Answer ⇒ C

[2] समान दृष्टि के वयस्क के लिए सी – स्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी होती है लगभग —

(a) 25 m
(b) 2.5 cm
(c) 25 cm 
(d) 2.5 cm

Answer ⇒ C

[3] मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है —

(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल 

Answer ⇒ D

[4] मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकस कर सकता है ऐसा हो जाने का कारण है

(a) जरा दूरदृष्टिता
(b) समंजन क्षमता 
(c) निकट दृष्टि
(d) दीर्घ दृष्टि

Answer ⇒ B

[5] कांच का अपवर्तनांक अधिकतम होता है —

(a) लाल रंग के लिए
(b) पीले रंग के लिए
(c) बैंगनी रंग के लिए 
(d) हरे रंग के लिए

Answer ⇒ C

[6] चंद्रमा से देखने पर आकाश दिखाई देता है

(a) बैंगनी
(b) नीला
(c) काला 
(d) सफेद

Answer ⇒ C

[7] जब श्वेत प्रकाश काँच के प्रिज्म में से गुजरता है तो स्पेक्ट्रम में जिस किरण का विचलन न्यूनतम होता है वह है —

(a) नीली
(b) लाल 
(c) बैंगनी
(d) हरी

Answer ⇒ B

[8] नेत्र लेंस होता है —

(a) अभिसारी 
(b) अपसारी
(c) उत्तल व अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

[9] प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

(a) बैगनी रंग में
(b) नीले रंग में
(c) पीले रंग में
(d) लाल रंग में

Answer ⇒ D

2022 ka matric ka question UP Board


[10] मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब

(a) सीधा होता है, परंतु उल्टा दिखाई देता है
(b) उल्टा होता है, परंतु सीधा दिखाई देता है 
(c) सीधा होता है, तथा सीधा दिखाई देता है
(d) उल्टा होता है तथा उल्टा दिखाई देता है

Answer ⇒ B

[11] स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिंदु होता है

(a) 50 सेमी
(b) 25 सेमी
(c) 1सेमी
(d) अनन्त 

Answer ⇒ D

[12] नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है

(a) परितारिका
(b) पुतली 
(c) श्वेत मंडल
(d) सिलयारी पेशियां

Answer ⇒ B

[13] दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिंब बनता है

(a) रेटिना पर
(b) रेटीना से आगे
(c) रेटीना से पीछे 
(d) कहीं नहीं

Answer ⇒ C

[14] जब श्वेत प्रकाश काँच के प्रिज्म में से गुजरता है, तो प्रिज्म के आधार की ओर अधिकतम झुकी प्रकाश किरण का रंग होता है

(a) नीला
(b) लाल
(c) बैंगनी 
(d) हरा

Answer ⇒ C

[15] दूर दृष्टि दोष के निवारण में प्रयुक्त किया जाता है

(a) निश्चित फोकस दूरी का अवतल लेंस
(b) निश्चित फोकस दूरी का उत्तल लेंस 
(c) किसी भी फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(d) किसी भी फोकस दूरी का अवतल है

Answer ⇒ B

[16] निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिंदु स्थित होता है

(a) 25 सेमी
(b) 2.5 सेमी से कम दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) अनंत से कम दूरी पर 

Answer ⇒ D

[17] नेत्र के किस स्थान पर वस्तु का प्रतिबिंब बनने से वह वस्तु दिखाई नहीं देगी —

(a) पीत बिंदु
(b) अन्ध बिन्दु 
(c) रेटीना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[18] श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म में से गुजरता है, तो निर्गत प्रकाश में प्रिज्म के आधार से दूरस्थ प्रकाश का रंग होता है

(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी 

Answer ⇒ D

UP Class 10th Human eye and colorful world Objective


[19] प्रकाश का वह गुण जिसके कारण आसमान नीला दिखाई देता है

(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन 
(d) वर्ण विक्षेपण

Answer ⇒ C

[20] निकट दृष्टि को ठीक करने के लिए आवश्यक अवतल लेंस की फोकस दूरी

(a) नेत्र से दूर बिंदु की दूरी से कम होती है।
(b) नेत्र से दूर बिंदु की दूरी से बराबर होती है। 
(c) 25 सेमी होती है।
(d) नेत्र से दूर बिंदु की दूरी से अधिक होती है।

Answer ⇒ B

[21] दूर दृष्टि दोष से पीड़ित का निकट बिंदु स्थित होगा

(a) 25 सेमी
(b) 25 सेमी से कम दूरी पर
(c) 25 सेमी से अधिक दूरी पर 
(d) अनन्त पर

Answer ⇒ C

[22] निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है —

(a) अवतल लेंस 
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) उत्तल दर्पण

Answer ⇒ A

Matric Pariksha 2022 Uttar Pradesh Board objective