UP Board 10th Exam 2022 Sources of Energy objective

UP Board 10th Exam 2022 Sources of Energy objective | ऊर्जा के स्रोत उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022

UP Board Class 10th

UP Board 10th Exam 2022 :- दोस्तों क्या आप भी इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं यदि तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी का भौतिक विज्ञान pdf  का प्रश्नावली Sources of Energy objective UP Board से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो UP Board Class 10th के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और सभी प्रश्न को याद रखे | ऊर्जा के स्रोत उत्तर प्रदेश बोर्ड

ऊर्जा के स्रोत उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022


[1] किस देश को पवनों का देश कहते हैं

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) डेनमार्क 

Answer ⇒ D

[2] सौर पैनल में किस धातु के प्रयोग होने से वह महंगे होते हैं

(a) सोना
(b) चांदी 
(c) तांबा
(d) प्लैटिनम

Answer ⇒ B

[3] बायोगैस में कितने प्रतिशत मिथेन गैस होती है

(a) 75 % 
(b) 100 %
(c) 50 %
(d) 25 %

Answer ⇒ A

[4] LPG गैस में गंध किस यौगिक की होती है ?

(a) ब्यूटेन
(b) मीथेन
(c) एथिल मर्केप्टन 
(d) हाइड्रोजन

Answer ⇒ C

[5] प्राकृतिक गैस (CNG) का प्रमुख घटक है —

(a) मेथेन
(b) ब्यूटेन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन

Answer ⇒ A

[6] दो हलके नाभिको द्वारा परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

(a) नाभिकीय विखंडन
(b) नाभिकीय संलयन 
(c) श्रृंखला अभिक्रिया
(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

[7] पेट्रोलियम गैस मिश्रण है

(a) एथेन
(b) प्रोपेन
(c) ब्यूटेन
(d) इन सभी का 

Answer ⇒ D

[8] ऊर्जा के निम्नलिखित रूपों में किस की साज – सज्जा और उपयोग की प्रक्रिया में सबसे कम पर्यावरणीय प्रदूषण होता है

(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) तापीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा 
(d) भू-तापीय ऊर्जा

Answer ⇒ C

[9] कोयला ( Coal) की सबसे अच्छी किस्म है

(a) पिट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) ऐन्थ्रासाइट 

Answer ⇒ D

UP Board 10th Exam 2022 Sources of Energy objective


[10] ऊर्जा का अंतिम स्रोत कौन सा है

(a) सूर्य 
(b) यूरेनियम
(c) जीवाश्म ईंधन
(d) जल

Answer ⇒ A

[11] अनवीकरण स्रोत है

(a) बायोगैस
(b) पवन ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) खनिज तेल 

Answer ⇒ D

[12] तापीय विद्युत संयंत्र में उपयोग होने वाला ईंधन है

(a) जल
(b) यूरेनियम
(c) जीवाश्मी ईंधन
(d) जैव मात्रा

Answer ⇒ C

[13] जंतु एवं वनस्पति के अवशेषों से बने पदार्थ कहलाते हैं

(a) जीवाश्म ईंधन 
(b) कृत्रिम ईंधन
(c) सौर ईंधन
(d) बायोगैस

Answer ⇒ A

[14] गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते —

(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गर्म दिन
(d) पवनों (वायु )वाले दिन

Answer ⇒ B

[15] बायोगैस का मुख्य अवयव है

(a) मीथेन 
(b) ब्यूटेन
(c) प्रोपेन
(d) एथेन

Answer ⇒ A

[16] निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा का उदाहरण है

(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) नाभिकीय ऊर्जा 
(d) कोयला

Answer ⇒ C

[17] वह विशिष्ट ताप जिस पर कोई पदार्थ जलता है, कहलाता है —

(a) ज्वलन ताप 
(b) क्वथनांक
(c) हिमांक
(d) गलनांक

Answer ⇒ A

[18] जीवाश्म ईंधन है

(a) लकड़ी
(b) चारकोल
(c) कोयला 
(d) बायोगैस

Answer ⇒ C

Urja ke srot UP Board class 10th objective 2022


[19] जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा स्रोत अनंत सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है ?

(a) भू— तापीय उर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा 
(d) जैव मात्रा

Answer ⇒ C

[20] निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है

(a) लकड़ी
(b) सूर्य
(c) जीवाश्मी ईंधन 
(d) पवन

Answer ⇒ C

UP Board 10th Exam 2022 Objective Question 

Bihar Board Class 10th Question 2022

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *