Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi 100 Marks Ka Question Paper

Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi 100 Marks Ka Question Paper:- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate 100 marks Hindi ka question 2024

class 12th Hindi 100 marks objective vvi बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा Hindi 12th objective question 2024


 

Bihar Board 12th Exam 2024 Hindi 100 Marks

1. ‘वाद – विवाद संवाद’ क्या है ?

(A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक

(B) कविता संग्रह

(C) कहानी

(D) नाट्य संग्रह ·

View Answer
(A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक


2. ‘कड़बक’ किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) कबीरदास

(D) केशवदास

View Answer
(B) मलिक मुहम्मद जायसी


3. ‘कामचोर’ कौन-सा समास है?

(A) बहुब्रीहि

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय

View Answer
(B) तत्पुरुष 


4. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है?

(A) उर्वशी

(B) रेणुका

(c) कुरूक्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) उर्वशी


5. ‘आजकल’ कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरूष

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) द्वन्द्व

View Answer
(B) अव्ययीभाव


6. ‘हारजीत’ कविता किस कविता-संग्रह से ली गई है?

(A) कहीं नहीं वहीं

(B) अधिनायक

(C) दस तस्वीरें 

(D) जिन्होंने जीना जाना

View Answer
(A) कहीं नहीं वहीं


7. ‘उद्घाटन’ का सन्धि-विच्छेद है:

(A) उद् + घाटन 

(B) उत + घाटन

(C) उत् + घाटन 

(D) उद् + घाटन

View Answer
(C) उत् + घाटन 


8. रंगून कहाँ है?

(A) नेपाल में

(B) बर्मा में

(C) जापान में.

(D) चीन में

View Answer
(B) बर्मा में


9. ‘आत्मा’ का विशेषण है

(A) आत्मजा

(B) अव्ययीभाव

(C) आत्मिक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) आत्मिक

BSEB 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2024


10. मालती के पति का नाम है :

(A) चन्देश्वर 

(B) रामेश्वर

(C) महेश्वर

(D) रामनाथ

View Answer
(C) महेश्वर


11. ‘बातचीत’ शीर्षक के रचनाकार हैं :

(A) जगदीश चन्द्र माथुर

(B) बालकृष्ण भट्ट 

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) शमशेर बहादुर सिंह

View Answer
(B) बालकृष्ण भट्ट 


12. ‘उषा’ शीर्षक कविता के रचयिता हैं :

(A) सुभद्रा कुमारी चौहान

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) जयशंकर प्रसाद 

(D) शमशेर बहादुर सिंह

View Answer
(D) शमशेर बहादुर सिंह


13. ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक के रचनाकार हैं :

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) जगदीश चन्द्र माथुर 

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


14. ‘प्रेम के पीर’ के कवि कौन हैं :

(A) जायसी

(B) नाभादास

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान 

View Answer
(A) जायसी


15. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं :

(A) अज्ञेय

(B) मलयज

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) नामवर सिंह

View Answer
(A) अज्ञेय


16. इनमें कौन-सी रचना प्रसाद जी की नहीं हैं :

(A) देवदासी

(B) कामायनी

(C) झरना

(D) आँसू

View Answer
(A) देवदासी 


17. पं० चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की कहानी का नाम हैं :

(A) तिरिछ

(B) जूठन

(C) उसने कहा था

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) उसने कहा था 


18. श्री कृष्ण ने किस पर आक्रमण किया था?

(A) रावण पर

(B) कंस पर

(C) सहस्त्रबाहु पर

(D) इनमें से किसी पर नहीं

View Answer
(B) कंस पर


19. निम्नांकित में से कौन-से रचनाकार बिहार के हैं?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) मोहन राकेश

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

View Answer
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


20. तुलसीदास अपना पेट कैसे भरते थे?

(A) कविताएँ करके 

(B) कथावाचन से

(C) रामकथा गाकर

(D) राम श्री राम का नाम लेकर

View Answer
(B) कथावाचन से


Also Read…. Hindi Bhasha Parichay Subjective Question

12th – हिन्दी 100 Marks – गद्य खण्ड ( Objective )
 1 बातचीत Click Here
 2उसने कहा था Click Here
 3संपूर्ण क्रांतिClick Here
 4अर्धनारीश्वर Click Here
 5रोज Click Here
 6एक लेख और एक पात्रClick Here
 7ओ सदानीराClick Here
 8सिपाही की मांClick Here
 9प्रगति और समाजClick Here
 10 जूठनClick Here

Leave a Comment