12th Physics Objective तरंग प्रकाशिकी | 12th Physics Tarang Prakashki Objective Question 2024 | wave optics important questions class 12th

12th Physics Tarang Prakashki Objective Question 2024 :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 12th Exam Physics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Exam Physics तरंग प्रकाशिकी Objective Question दिया गया है जो  Physics Important Objective Question 2024 12th के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


12th Physics Tarang Prakashki Objective Question 2024

1. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है

(a) व्यतिकरण

(b) परावर्तन

(c) ध्रुवन

(d) वर्ण विक्षेपण

Answer ⇒ C

2. फ्रेनल दूरी Zf का मान होता है

(a) a / λ

(b) a2 / λ

(c) λ / a

(d) λ / a2

Answer ⇒ B

3. प्रकाश किरण के तीखे कोर पर से मुड़ने की घटना को कहते हैं

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) व्यतिकरण

(d) ध्रुवन

Answer ⇒ B

4. व्यतिकरण फ्रिंज की चौड़ाई होती है

(a) β = λD / d

(b) β = d / Dλ

(c) β = dλ / D

(d) β = d.D.λ

Answer ⇒ A

5. इनमें कौन चयनात्मक अवशोषण द्वारा समतल ध्रुवित प्रकाश देता है

(a) क्वार्ट्ज क्रिस्टल

(b) पोलैराइड

(c) ‘ A ’ और ‘B ’दोनों

(d) कोई नहीं

Answer ⇒ C

6. बूस्टर का नियम है ?

(a) μ = sin ip

(b) μ = cos ip

(c) μ = tan ip

(d) μ = tan2 ip

Answer ⇒ C

7. समतल ध्रुवित प्रकाश में कम्पन होते हैं

(a) सभी दिशाओं में समान

(b) केवल एक दिशा में

(c) परस्पर लंबवत दिशा में

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

8. जिस घटना से प्रकाश तरंगों की प्रकृति निर्विवाद रूप से अनुप्रस्थ सिद्ध होती है, वह है

(a) व्यतिकरण

(b) विवर्तन

(c) ध्रुवन

(d) अपवर्तन

Answer ⇒ C

9. कांच की एक पट्टिका पर प्रकाश – किरण 60° के कोण पर आपतित होती है। यदि परावर्तित तथा अपवर्तित किरणें परस्पर लंबवत हो, तो पदार्थ का अपवर्तनांक है

(a) √3 / 2

(b) √3

(c) 1/ √3

(d) 1/2

Answer ⇒ B

12th Physics Objective 2024 तरंग प्रकाशिकी

10. जीवाश्म की आयु पता की जाती है

(a) कार्बन डेटिंग से

(b) X – ray से

(c) गामा किरण से

(d) लेजर

Answer ⇒ A

11. जब प्रकाश की किरण एक अवरोधक के किनारों से मुड़ती है, तो यह क्रिया कहलाती है

(a) अपवर्तन

(b) व्यतिकरण

(c) विवर्तन

(d) ध्रुवन

Answer ⇒ C

12. साबुन का बुलबुला सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देता है इसका कारण है

(a) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

(b) प्रकाश का प्रकीर्णन

(c) प्रकाश का ध्रुवण

(d) प्रकाश का व्यतिकरण

Answer ⇒ D

13. यंग के द्विक रेखा – छिद्र प्रयोग में स्लिटों के बीच अंतराल आधा एवं स्लिट व पर्दे के बीच की दूरी दुनी करने पर फ्रिंजों की चौड़ाई

(a) वही रहेगी

(b) आधी हो जाएगी

(c) चार गुनी हो जाएगी

(d) दुगनी हो जाएगी

Answer ⇒ C

14. दो कला संबद्ध एकवर्णी प्रकाश पुंज जिनकी तीव्रताओं का अनुपात 4 :1 है, एक दूसरे पर अध्यारोपित है। महत्तम आर न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात है।

(a) 5 : 1

(b) 5 : 3

(c) 3: 1

(d) 9 : 1

Answer ⇒ D

15. विनाशी व्यतिकरण के लिए पथान्तर होना चाहिए :

(a) nλ

(b) ( 2n + 1) λ / 2

(c) शून्य

(d) अनंत

Answer ⇒ B

16. तरंगदैर्ध्य स्क्रीन λ कि दो एकवर्णी प्रकाश तरंगों के मध्य संपोषी व्यतिकरण हेतु पथान्तर होना चाहिए

(a) nλ

(b) ( 2n – 1) λ / 2

(c) n – λ

(d) ( 2n + 1) λ / 2

Answer ⇒ A

17. दो तरंगे जिनकी तीव्रताओं का अनुपात 9 : 1 है, व्यतिकरण उत्पन्न करती है। अधिकतम तथा न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात होगा :

(a) 10 : 8

(b) 9 : 1

(c) 4 : 1

(d) 2 : 1

Answer ⇒ C

18. यंग के द्वि – स्लिट प्रयोग में संपोषी व्यतिकरण उत्पन्न करने वाली तरंगों के बीच पथान्तर का मान नहीं होता है :

(a) nλ

(b) ( n + 1) λ

(c) ( 2n + 1 ) λ

(d) ( 2n + 1 ) λ / 2

Answer ⇒ D

19. रचनात्मक व्यतिकरण के लिए किसी बिंदु पर पहुंचने वाली दो तरंगों के बीच कलान्तर होना चाहिए

(a) शून्य

(b) π

(c) π / 2

(d) 3π / 4

Answer ⇒ A

12th physics objective questions and answers pdf 2024

20. दो स्रोतों को कला संबद्ध तब कहा जाता है जब

(a) उनके कलान्तर में बराबर परिवर्तन हो रहा है

(b) उनका कलान्तर नियत है

(c) उनके कालांतर में आवर्ती परिवर्तन होता है

(d) उनके कालांतर में अनियमित परिवर्तन होता है

Answer ⇒ B

21. तरंग के दो स्रोत कला – संबद्ध कहे जाते हैं, यदि

(a) दोनों से उत्पन्न तरंगाग्र समान आकृति के हो

(b) दोनों समान तरंगदैर्ध्य की तरंगे उत्पन्न करते हो

(c) दोनों समान वेग की तरंगे उत्पन्न करते हो

(d) दोनों समान तरंगदैर्ध्य की तरंगे, जिनमें नियत कलान्तर रहता है, उत्पन्न करते हो

Answer ⇒ D

22. स्वस्थ आँख की विभेदन सीमा होती है

(a) 1′

(b) 1”

(c) 1 °

(d) 0.5°

Answer ⇒ A

23. तीक्ष्ण सीधी कोर से प्राप्त विवर्तन फ्रिजें

(a) समान चौड़ाई की होती है

(b) समान चौड़ाई की नहीं होती है

(c) ज्यामितीय छाया में बनती है

(d) इनमें से कोई भी कथन सत्य नहीं है

Answer ⇒ B

24. दो कला – संबद्ध स्रोतों के कारण प्रकाश के व्यतिकरण में फ्रिंज की चौड़ाई होती है

(a) तरंगदैर्ध्य के अनुक्रमानुपाती

(b) तरंगदैर्ध्य के व्युत्क्रमानुपाती

(c) तरंगदैर्ध्य के वर्ग के अनुक्रमानुपाती

(d) तरंगदैर्ध्य के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

Answer ⇒ A

25. यंग के प्रयोग में यदि प्रकाश की तरंगदैर्ध्य दुगनी कर दी जाए, तो फ्रिंज की चौड़ाई

(a) वही रहेगी

(b) दुगनी हो जाएगी

(c) 4 गुनी हो जाएगी

(d) आधी रह जाएगी

Answer ⇒ B

26. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है

(a) प्रकीर्णन

(b) व्यतिकरण

(c) वर्ण विक्षेपण

(d) विवर्तन

Answer ⇒ B

27. निर्वात से 6000 å तरंगदैर्ध्य का एकवर्षीय प्रकाश 1.5 अपवर्तनांक वाले एक माध्यम में प्रवेश करता है। इस माध्यम में इसका तरंगदैर्ध्य होगा

(a) 4000 å

(b) 4500 å

(c) 6000 å

(d) 9000 å

Answer ⇒ B

28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

(a) लॉयड मिरर एक्सपेरिमेंट में सेंट्रल ब्राइट फ्रिंट गायब होता है

(b) इनकोहेरेंट स्रोतों से भी सस्टेन्ड व्यतिकरण प्राप्त किया जा सकता है

(c) ‘ A ’ और ‘ B ’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

29. यंग के द्विछिद्र प्रयोग में छिद्रो की चौड़ाई तथा पर्दे से छिद्रो की दूरी दोनों दुगरी कर दी जाती है, जो फ्रिंज की चौड़ाई

(a) बढ़ जाएगी

(b) घट जाएगी

(c) अपरिवर्तित रहेगी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

bihar board physics objective question 2024

30. तरंग का कलांतर Φ का पथांतर Δx से संबंद्ध है

(a) λ Φ / π

(b) π Φ / λ

(c) λΦ / 2π

(d) 2πΦ / λ

Answer ⇒ C


31. दो उन तरंगों के व्यतिकरण से उत्पन्न अधिकतम परिणामी आयाम का मान होगा, जिसे प्रकट किया जाता है
y1 = 4 sin ωt
                                                        y2 = 3 cos ωt

(a) 7

(b) 5

(c) 1

(d) 25

Answer ⇒ B

32. निम्नलिखित में किस का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है

(a) काँच

(b) पानी

(c) लोहा

(d) हीरा

Answer ⇒ D

33. किसी बिन्दुवत स्रोत से परिमीत दूरी पर तरंगाग्र होता है

(a) गोलाकार

(b) बेलनाकार

(c) समतल

(d) वृत्ताकार

Answer ⇒ A

34. द्वितीयक तरंगिकाओं की अवधारणा दी थी

(a) फ्रेनेल ने

(b) न्यूटन ने

(c) हाइगेन्स ने

(d) मैक्सवेल ने

Answer ⇒ C

35. प्रकाश फोटोन की ऊर्जा होती है

(a) hv

(b) hv / c

(c) h / v

(d) v / h

Answer ⇒ A

36. प्रकाश के तरंग गति सिद्धांत के अनुसार प्रकाश के वर्ण निर्णायक है

(a) आयाम

(b) तरंग की चाल

(c) आवृत्ति

(d) तरंगदैर्ध्य

Answer ⇒ C

37. न्यूटन के अनुसार प्रकाश का बैग

(a) वायु की अपेक्षा जल में अधिक होता है

(b) वायु की अपेक्षा जल में कम होता है

(c) वायु तथा जल दोनों में समान होता है

(d) जल की अपेक्षा निर्वात् में अधिक होता है

Answer ⇒ A

38. प्रकाश किस प्रकार के कम्पनी से बनता है

(a) ईथर कण

(b) वायु कण

(c) विद्युत व चुंबकीय क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

39. प्रकाश के कणिका सिद्धांत के प्रतिपादक थें

(a) हाइगेन्स

(b) न्यूटन

(c) फ्रेनल

(d) मैक्सवेल

Answer ⇒ B

12th Intermediate Physics Objective Questions 2024

40. हाइगेन्स के अनुसार प्रकाश की तरंगे होती है

(a) यांत्रिक , अनुदैर्ध्य

(b) यांत्रिक , अनुप्रस्थ

(c) विद्युत चुंबकीय

(d) यांत्रिक गोलीय

Answer ⇒ A

41. निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है

(a) वेवफ्रन्ट समान कला में कंपित होने वाले बिंदुओ का लोकस है

(b) तरंगदैर्ध्य समान कला में कंपित हो रहे दो लगातार कणों के बीच की दूरी है।

(c) दो स्रोतों को कोहेरेन्ट होने के लिए उनकी आवृत्तियाँ समान होनी चाहिए

(d) ऊपर के सारे कथन सही है

Answer ⇒ D


42. सूक्ष्मदर्शी की विभेदन क्षमता बढ़ाने के लिए

(a) माध्यम का अपवर्तनांक कम होना चाहिए

(b) माध्यम का अपवर्तनांक अधिक होना चाहिए

(c) अपवर्तनांक पर निर्भर नहीं करता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

43. निम्नलिखित में किस भौतिक राशि का पुनर्वितरण प्रकाश का व्यतिकरण होता है

(a) आवृत्ति

(b) तीव्रता

(c) तरंगदैर्ध्य

(d) चाल

Answer ⇒ B

12th Physics Tarang Prakashki Question 2024


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here
 12परमाणु एवं नाभिकClick Here
 13अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेटClick Here
 14संचार तंत्रClick Here
Class 12th – Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
 1Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 2 Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 3Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 4Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 5Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 6Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 7Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 8Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 9Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
10Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
11Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
12Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here

Leave a Comment