Class 10th Chemistry Chapter 5 Objective

Class 10th Chemistry Chapter 5 Objective Question 2024 | Bihar Board 10th तत्वों का वर्गीकरण Objective Question

BSEB Class 10th

Class 10th Chemistry Chapter 5 Objective :- दोस्तों यहां पर आप सभी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए Chemistry का प्रश्नावली तत्व का वर्गीकरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है| BSEB class 10th science ka question answer | Class 10th Chemistry Objective Question


Class 10th Chemistry Chapter 5 Objective Question

1. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है ? 

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) 7

( b ) 8

( c ) 9

( d ) 18


 2. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ।

( a ) 4

( b ) 5

( c ) 6

( d ) 7


3. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ? 

( a ) वर्ग

( b ) आवर्त

( c ) अपररूप

( d ) कोई नहीं


4. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है : 

( a ) अम्लीय धातु

( b ) क्षारीय धातु

( c ) अक्रिय गैस

( d ) मिश्रधातु


5. आवर्त सारणी में शून्य समूह का तत्त्व है :

( a ) H

( b ) He 

( c ) CO2

( d ) Cl2


6. मिथेन में कितने सह – संयोजक बंधन होते हैं ? 

( a ) 2

( b ) 4

( c ) 6

( d ) 8


7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है : 

( a ) परमाणु आयतन

( b ) परमाणु घनत्व

( c ) परमाणु द्रव्यमान

( d ) परमाणु संख्या


8. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है : 

( a ) 2 : 1

( b ) 1 : 2

( c ) 1 : 3

( d ) 3 : 1


9. लोहे की परमाणु संख्या है : 

( a ) 23

( b ) 26

( c ) 25

( d ) 24


10. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या ( ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या ) होती : 

( a ) 9

( b ) 18

( c ) 11 

( d ) 10

Class 10th  Ka Science Objective Question 


11. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है ? 

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


12. आवर्त सारणी में कितने आवर्त ( क्षैतिज पंक्तियाँ ) होते हैं ? 

( a ) 5

( b ) 6

( c ) 7

( d ) 4


13. हीलियम कैसा तत्त्व है ?

( a ) अक्रिय

( b ) क्रियाशील

( c ) सक्रिय

( d ) उदासीन


14. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ? 

( a ) सात

( b ) नौ

( c ) आठ

( d ) बारह


15. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

( a ) न्यूलैंड्स द्वारा

( b ) डॉबेराइनर द्वारा

( c ) मेन्डलीफ द्वारा

( d ) मोज्ले द्वारा


16. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ? 

( a ) लोथर मेयर द्वारा

( b ) मेन्डलीफ द्वारा

( c ) डॉबेराइनर द्वारा

( d ) न्यूलैंड्स द्वारा


17. मेन्डलीफ के आवर्ती नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म इनमें से किनका आवर्ती फलन होता है ?

( a ) परमाणु संख्या

( b ) परमाणु द्रव्यमान

( c ) परमाणु आयतन

( d ) परमाण्विक आकार


18. मेन्डलीफ ने तत्त्वों को किसके बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया ?

( a ) परमाणु संख्या

( b ) रासायनिक अभिक्रियाशीलता

( c ) परमाणु द्रव्यमान

( d ) संयोजकता


19. आवर्त सारणी के किसी समूह विशेष में तत्वों के विद्युत धनात्मक अभिलक्षण ऊपर से नीचे की ओर आने पर

( a ) बढ़ता है

( b ) घटता है

( c ) नियत रहता है

( d ) अनियमित तरीके से परिवर्तित होता है


20. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों के ऑक्साइड की अम्लीय प्रकृति :

( a ) घटती जाती है

( b ) बढ़ती जाती है

( c ) अपरिवर्तित रहती है

( d ) अनियमित तरीके से बदलती है

Class 10th Chemistry VVI Objective


21. कोई तत्त्व A आवर्त सारणी के समूह 3 एवं दूसरे आवर्त का एक सदस्य है तो निम्नलिखित गुणधर्मों में से कौन सबसे उपयुक्त होगा ?

( a ) द्रव एवं प्रबल धात्विक

( b ) गैसीय एवं धात्विक

( c ) ठोस एवं अधात्विक

( d ) ठोस एवं कम धात्विक


22. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?

( a ) फ्लोरीन

( b ) क्लोरीन

( c ) ब्रोमीन

( d ) आयोडीन


23. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक क्षारकीय होगा ?

( a ) Na2O

( b ) Al2O3

( c ) SO2

( d ) NO2


24. आवर्त सारणी के समूह I के तत्व कहलाते हैं :

( a ) सामान्य तत्त्व

( b ) संक्रमण तत्त्व

( c ) क्षार धातु

( d ) लेन्थेनाइड्स


25. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस समूह का सदस्य है ?

( a ) समूह ।

( b ) समूह II

( c ) अधातु तत्वों का

( d ) समूह VIII


26. तत्वों के निम्नलिखित जोड़ों में किनके रासायनिक आचरण ( chemical behaviour ) समान होंगे ?

( a ) सोडियम एवं ऐल्युमिनियम

( b ) आर्गन एवं पोटैशियम

( c ) बोरॉन एवं जर्मेनियम

( d ) नाइट्रोजन एवं फास्फोरस


27. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी संभावना है कि यह अधात्विक अभिलक्षण को प्रदर्शित कर सकता

( a ) As

( b ) Be

( c ) B

( d ) Br


28. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ? 

( a ) 5

( b ) 6

( c ) 7

( d ) 8


29. आधुनिक आवर्त सारणी का दीर्घतम रूप किसकी प्रस्तुतीकरण है ?

( a ) मेन्डलीफ

( b ) मोज्ले

( c ) लोथर मेयर

( d ) लुइस पाश्चर


30. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन सबसे अधिक अधात्विक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ? :

( a ) ब्रोमीन

( b ) क्लोरीन

( c ) फास्फोरस

( d ) सल्फर

Class 10th Science Important Objective Question


31. किसने कहा कि तत्त्वों के मूल गुणधर्म उनके परमाणु संख्याएँ हैं । कि परमाणु द्रव्यमान ?

( a ) लोथर मेयर

( b ) मोज्ले

( c ) मेन्डलीफ

( d ) बोर


32. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार , तत्त्वों का गुण धर्म  : 

( a ) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त्त फलन है

( b ) परमाणु संख्या का आवर्त्त फलन है

( c ) परमाणु साइज का आवर्त फलन है

( d ) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है


33. आधुनिक आवर्त सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर परमाणु साइज ( आकार ) :

( a ) बढ़ता है

( b ) घटता है

( c ) अपरिवर्तित रहता है

( d ) इनमें से कोई नहीं


34. वुल्फगांग डॉबेराइनर किस देश से संबंधित है ?

( a ) फ्रांस

( b ) जर्मनी

( c ) अमेरिका

( d ) ऑस्ट्रेलिया


35. मेडेलीफ का जन्म कब हुआ था ?

( a ) 1834 ई.

( b ) 1835 ई.

( c ) 1836 ई.

( d ) 1837 ई.


36. भारतीय संगीत प्रणाली में संगीत के कितने सूर होते है ?

( a ) 5

( b ) 6

( c ) 7

( d ) 8


37. जब मेन्डेलीफ ने अपना कार्य आरंम्भ किया तब तक कितने तत्त्व ज्ञात थे ?

( a ) 60

( b ) 61

( c ) 62

( d ) 63


38. आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु साइज से क्या पता चलता है ?

( a ) परमाणु की व्यास

( b ) परमाणु की त्रिज्या

( c ) परमाणु की परिधि

( d ) इनमें से कोई नहीं


39. 1 pm ( पीकोमीटर ) कितने मीटर के बराबर होता है ?

( a ) 10–10

( b ) 10–11

( c ) 10–12

( d ) 10–13


40. किसी भी तत्त्व की संयोजकता कैसे निर्धारित की जाती है ?

( a ) इलेक्ट्रॉन की संख्या से

( b ) प्रोट्रॉन की संख्या से

( c ) न्यूट्रॉन की संख्या से

( d ) इनमें सभी से


41. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन – सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?

( a ) तीसरा आवर्त

( b ) प्रथम आवर्त

( c ) छठवाँ आवर्त

( d ) सातवाँ आवर्त


42. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलात है ?

( a ) आवर्त

( b ) समूह

( c ) कोश

( d ) इनमें से कोई नहीं 

Class 10th Chemistry Chapter 5 Question 


भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2022  PDF 
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *