Bharat Sansadhan Evam Upyog Class 10th

Class 10th Geography Objective Question | 10th भूगोल भारत संसाधन एवं उपयोग ऑब्जेक्टिव

BSEB 10th Social Science

Class 10th Geography Objective Question :- दोस्तों यदि आप 10th Board Exam Social Science Objective Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Geography ( भारत संसाधन एवं उपयोग ) Objective Question दिया गया है जो आपके Class 10th Geography Objective Bihar Board के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 10th & 12th App


[ 1 ] सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन सा संसाधन है?

(A) मानव कृत
(B) पुनः पूर्ति योग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रिय


[ 2 ] निम्नलिखित में से किसका कथन है– ‘संसाधन होते नहीं‚ बनते हैं?

(A) जिम्म्मर मैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटोस्थनीज


[ 3 ] कोयला किस प्रकार का संसाधन है?

(A) नवीकरणीय
(B) अनवीकरणीय
(C) जैव
(D)आजैव


[ 4 ] निम्नलिखित प्राकृतिक संपदा में किसका भंडार सीमित है?

(A) कोयला
(B) हवा
(C) मिट्टी
(D) सौर शक्ति


[ 5 ] डाकू की अर्थव्यवस्था का संबंध है?

(A) संसाधन संग्रह से
(B) संसाधन के नियोजित दोहन से
(C) संसाधन के विदोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 6 ] तृतीय पृथ्वी सम्मेलन कहां हुआ था?

(A) क्योटो
(B) न्यूयॉर्क
(C) ब्राज़ील
(D) जोहांसबर्ग


[ 7 ] संसाधन नियोजन के कितने स्तर होते हैं?

(A ) एक
(B) दो
(C) तीन
(D)चार


[ 8 ] जैव और अजैव संसाधन वर्गीकरण का आधार क्या है?

(A) स्वामित्व
(B)विकास
(C) समाप्यता
(D) उत्पत्ति


[ 9 ] स्माल इज ब्यूटीफुल नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) सुमेकर
(B) सुमेसर
(C) महात्मा गांधी
(D) अमर्त्य सेन


[ 10 ] चिपको आंदोलन के प्रणेता है-

(A) मेघा पाटेकर
(B) महात्मा गांधी
(C) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) संदीप पांडे


Class 10th Social Science Ka Objective Question

[ 11 ] संसार का सबसे कीमती संसाधन कौन है?

(A) पशु
(B) खनिज
(C) वन
(D) नदियां


[ 12 लौह अयस्क किस संसाधन वर्ग में शामिल है?

(A) नवीकरणीय
(B) अजैव
(C) अनवीकरणीय
(D) मानव कृत


[ 13 ]’ हमारा साझा भविष्य ,क्या है?

(A) एक नीति
(B) एक पुस्तक
(C) एक विचार
(D) सभी गलत


[ 14 ] निम्नलिखित में से कौन सामुदायिक संसाधन नहीं है?

(A) चारागाह
(B) विद्यालय भवन
(C) कृषि भूमि
(D) शमशान भूमि


[ 15 ] सार्वजनिक पार्क एवं पिकनिक स्थल किस प्रकार के संसाधन वर्ग में शामिल हैं?

(A) सामुदायिक
(B) व्यक्तिगत
(C) नवीकरणीय
(D) संचित


[ 16 ]’ दी पॉपुलेशन ऑफ बम’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?

(A) 1958
(B) 1978
(C) 1987
(D) 1968


[ 17 ] मछलियों का अस्तित्व खतरे में कौन डाल सकता है?

(A) वर्षा जल
(B) सागर जल
(C) बांध
(D) दूषित जल


[ 18 ] समुद्री क्षेत्र में राजनीतिक सीमा के कितने किलोमीटर क्षेत्र तक राष्ट्रीय संपदा निहित है?

(A) 10.2 किलोमीटर
(B) 15.5 किलोमीटर
(C) 12.2 किलोमीटर
(D) 19.2 किलोमीटर


[ 19 ] काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?

(A) बलुई मिट्टी
(B) रेगुर
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी


[ 20 ] काली मिट्टी उपयुक्त है?

(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूं के लिए
(D) बाजरा के लिए


BSEB 10th Geography Objective Question

[ 21 ] सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड


[ 22 ] भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर इस मिट्टी का विस्तार है?

(A) जलोढ़
(B) काली
(C) पर्वतीय
(D) लेटराइट


[ 23 ] किस राज्य में सीढ़ी नुमा खेती प्रचलित है?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार


[ 24 ] मेरा निर्माण के मुख्य घटक कितने होते हैं?

(A) एक
(B) तीन
(C) छः
(D) पांच


[ 25 ] भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है?

(A) मूल्य
(B) आकार
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता


[ 26 ] केरल में किस मिट्टी की प्रधानता है?

(A) लाल
(B) लेटराइट
(C) जलोढ़
(D) वनिया


[ 27 ] मेंढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन है?

(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फास्फोरस


[ 28 ] भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है?

(A)10%
(B)22%
(C)35%
(D)41%


[ 29 ] भारत में कितनी भूमि पर कृषि की जाती है?

(A) 50%
(B)47%
(C)74%
(D)27%


[ 30 ] भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारत की नदियों को कितने वर्गों में बांटा है?

(A)8
(B)18
(C)5
(D)12


Class 10th Exam Geography Objective Question

[ 31 ] किस मिट्टी में लोहे के ऑक्साइड मिला करते हैं?

(A) लाल मिट्टी
(B) लेटराइट मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी


[ 32 ] बांगर मिट्टी किसे कहा जाता है?

(A) पुरानी जलोढ़
(B) नवीन जलोढ़
(C) लैटराइट
(D) बंजर


[ 33 ]नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) सिकंदराबाद
(C) देहरादून
(D) कोलकाता


[ 34 ] अखरोटी मिट्टी किसे कहा जाता है?

(A) काली
(B) भुरी
(C) पीली
(D) लाल


[ 35 ] भूमि हरास से रोकने का क्या उपाय किया जा सकता है?

(A) उपजाऊ भूमि पर कल कारखाने ना खड़ा करना
(B) जलमग्न भूमि का उद्धार करना
(C) पहाड़ी भागों में सीढ़ी नुमा खेत बनाना
(D) यह सभी


[ 36 ] खादर मिट्टी किसे कहा जाता है?

(A) नवीन जलोढ़
(B) पुरानी जलोढ़
(C) काली मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी


[ 37 ] रवेदारऔर रूपांतरित चट्टानों के टूटने से किस प्रकार की मिट्टी बनती है?

(A) वाहिट मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) बलुई मिट्टी
(D) लाल मिट्टी


[ 38 ]वृहत क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण पृथ्वी को कहते हैं-

(A) उजाला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह


[ 39 ] किस नदी को बिहार का शोक कहा गया है?

(A) सोन
(B) कोसी
(C)गंडक
(D)गंगा


[ 40 ] भारत में सर्वाधिक वर्षा कहां होता है?

(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) कोच्चि
(D) पूर्णिया


 10th Bharat Sansadhan aur upyog objective 

[ 41 ] प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा होती है?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%


[ 42 ]देश के बांधों को किसने ‘भारत का मंदिर ’कहा था?

(A) महात्मा गांधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) स्वामी विवेकानंद


[ 43 ] इंदिरा गांधी नहर किस राज्य में है?

(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान


[ 44 ]स्वतंत्र भारत की पहली नदी घाटी परियोजना कौन है?

(A) दामोदर घाटी परियोजना
(B) भाखड़ा नांगल परियोजना
(C) हीराकुंड परियोजना
(D) कोसी परियोजना


[ 45 ] संसार की सबसे लंबी नहर का नाम क्या है?

(A) इंदिरा गांधी नहर
(B) राजीव गांधी नहर
(C) जवाहरलाल नेहरू नहर
(D) महात्मा गांधी नहर


[ 46 ] तुंगभद्रा परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश


[ 47 ] खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है?

(A) बैकाल
(B) लोनार
(C) कैस्पियन सागर
(D) मृत सागर


[ 48 ]संसार में सबसे लंबा बांध किस नदी पर विकसित है?

(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) महानदी


[ 49 ]भूमिगत जल का अधिक उपयोग किस क्षेत्र में होता है?

(A) उत्तर भारत
(B) पश्चिम भारत
(C) उत्तर पूर्व भारत
(D) दक्षिण भारत


[ 50 ] भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?

(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता


[ 51 ]भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश


social science class 10 Objective in hindi

[ 52 ] किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है?

(A) सोना
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) मैगनीज


[ 53 ]एलमुनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?

(A) मैग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट


[ 54 ] पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?

(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) इंधन


[ 55 ] बिहार झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?

(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90


[ 56 ] उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) तांबा
(B) मैग्नीज
(C) टिन
(D) लौह अयस्क


[ 57 ] सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?

(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा


[ 58 ] कौन भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड


[ 59 ]भिलाई इस्पात कारखाने को कहां से लौह अयस्क मिलता है?

(A) जमशेदपुर
(B) गोवा
(C) कुदरेमुख
(D) डल्ली– राजहरा


[ 60 ]इनमें किस बंदरगाह से लोहा का निर्यात किया जाता है?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) विशाखापट्टनम


[ 61 ]बिजली के बल्ब का फिलामेंट बनाने में किसका उपयोग होता है?

(A) टंगस्टन
(B) कांबा
(C) कोबाल्ट
(D) जस्ता


[ 62 ]किस धातु का उपयोग वायुयान बनाने में होता है?

(A) सीसा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) एल्युमिनियम


कक्षा 10th भूगोल भारत संसाधन एवं उपयोग

[ 63 ] कुद्रेमुख लौह अयस्क खान किस राज्य में है?

(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) कर्नाटक


[ 64 ] प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनाया जाता है?

(A) कायनाइट
(B) जिप्सम
(C) प्लैटिनम
(D) डोलोमाइट


[ 65 ] काला लोहा किसे कहा जाता है?

(A) हेमाटाइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) सिडेराइट
(D) लयिमो नाइट


[ 66 ] किस खनिज में भारत सुसंपन्न है?

(A) तांबा
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चांदी


[ 67 ] कोलार की खान ने किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) हीरा
(B) सोना
(C) कोयला
(D) अभ्रक


[ 68 ]झारखंड का कोडरमा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अभ्रक
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चांदी


[ 69 ] भारत में लगभग कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं?

(A)50
(B)100
(C)150
(D)200


[ 70 ]इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?

(A) मैग्नीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना– पत्थर


[ 71 ] भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है?

(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी


[ 72 ] यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है–

(A) डिगबोई
(B) झारिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा


[ 73 ]भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास


Matric Pariksha Geography  Ka Objective 

[ 74 ] भारत में कोयले का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल


[ 75 ]सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन सा साधन है?

(A) मानव कृत
(B) पुनः पुर्तीयोग्य
(C) अज़ैव
(D) अचक्रीय


[ 76 ]किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है?

(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु


[ 77 ] तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र किस राज्य में स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) छत्तीसगढ़
(D) महाराष्ट्र


[ 78 ]प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) यूरेनियम
(D) सौर –ऊर्जा


[ 79 ] इनमें से कौन सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) कोयला


[ 80 ] काला हीरा किसे कहा जाता है?

(A) ग्रेफाइट
(B) ग्रीस
(C) कोयला
(D) मोबिल


[ 81 ]तातापानी किस ऊर्जा के उत्पादन से संबंधित है?

(A) भूतापीय
(B) पवन
(C) सौर
(D) ज्वारीय


[ 82 ] देश का पहला जल विद्युत उत्पादन केंद्र कौन है?

(A) मैथन
(B) शरावती
(C) मेट्टूर
(D) शिवसमुद्रम


[ 83 ] पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?

(A) आग्नेय
(B) परतदार
(C) रूपांतरित
(D) कायांतरित


[ 84 ] बिटूमिनस कोयला में कार्बन की उपस्थिति कितनी होती है?

(A) 40 से 50%
(B) 50 से 60%
(C) 60 से 80%
(D)80 से 90%


[ 85 ] इनमें कौन परमाणु ऊर्जा उत्पादक केंद्र नहीं है?

(A) तारापुर
(B) कैगा
(C) नरौरा
(D) ओबरा


10th class Geography Bharat Sansadhan ka objective question

[ 86 ] मुंबई हाई क्या है?

(A) एक ऊंची सड़क
(B) एक हवाई अड्डा
(C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
(D) औद्योगिक केंद्र


[ 87 ] कलपक्कम किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु


[ 88 ] इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

(A)कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) समुद्री ज्वार
(D) जल विद्युत


[ 89 ] कोकिंग कोयला किससे बनाया जाता है?

(A) भूरा कोयला
(B) बिटुमिनस
(C) पीट
(D) लिग्नाइट


[ 90 ] दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन है?

(A) शरावती
(B) तुंगभद्रा
(C) चंबल
(D) हीराकुंड

Class 10th Geography Objective Question Paper


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *