Class 12th Sociology Model Paper

Class 12th Sociology Model Paper Solution In Hindi | Bihar Board 12th Arts Model Paper PDF

12th Model Paper

Class 12th Sociology Model Paper Solution In Hindi  :- दोस्तों यदि आप Class 12 Exam Objective Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको BSEB 12th Sociology Model Paper Question PDF दिया गया है जो आपके Inter Exam Arts Model Paper Question Answer के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Class 10th & 12th Study App


1. ग्रामीण-नगर सातत्य की अवधारणा किसने दी ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) रेडफील्ड

(B) ए-आर० देसाई

(C) सोरोकिन

(D) सुरजीत सिंह


2. निम्न में से किस जनजाति के युवा संगठन को जितियोरा कहा जाता है ?

(A) उराँव

(B) मुंडा

(C) संथाल

(D) पहाड़िया


3. ‘डेन्जरस ड्रग्स ऐक्ट ‘किस वर्ष पारित किया गया ?

(A) 1930

(B) 1931

(C) 1933

(D) 1938


4. किसने कहा “नगरीयता एक जीवन पद्धति है “रे

(A) विर्ध

(B) बर्गेल

(C) रॉस

(D) घुर्ये


5. ग्रामीण एवं नगरीय समुदाय को पृथक करने का मुख्य आधार है

(A) जनसंख्या का आकार

(B) सामाजिक सम्बन्ध की प्रकृति

(C) व्यवसाय की प्रकृति

(D) उपभोग की प्रकृति


6. भारत के किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुई। थी?

(A) बम्बई विश्वविद्यालय

(B) कलकत्ता विश्वविद्यालय

(C) पटना विश्वविद्यालय

(D) दिल्ली विश्वविद्यालय


7.मानव समाज एवं संस्कृति का इतिहास कहाँ से शुरू होता है?

(A) गाँव से

(B) शहर से

(C) नगर से

(D) इनमें से कोई नहीं


8. किस विद्वान ने समाज को “सामाजिक सम्बन्धों का जाल” के रूप में परिभाषित किया?

(A) पार्सन्स

(B) मर्टन

(C) फिक्टर

(D) मैकाईवर एवं पेज


9. सन् 1905 ई० में किस वायसराय द्वारा बंगाल विभाजन की घोषणा की गयी?

(A) लॉर्ड केनिंग

(B) लॉर्ड कर्जन

(C) लॉर्ड मैकाले

(D) इनमें से कोई नहीं


10. आधुनिक समाजों में वर्ग संरचना का सर्वप्रमुख आधार है

(A) जाति

(B) धर्म

(C) अर्थ

(D) इनमें से सभी


11. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?

(A) राजनीतिक अस्थिरता

(B) क्षेत्रीय तनाव

(C) सांस्कृतिक भिन्नता

(D) जातिवाद


12.इनमें से कौन वर्ग की विशेषता नहीं है?

(A) जन्म

(B) वर्ग चेतना

(C) गतिशीलता

(D) अर्जित परिस्थिति


13. भारत में निम्नलिखित में से कौन उच्च जन्म दर का जिम्मेवार है?

(A) शिक्षा का अभाव

(B) गर्म जलवायु

(C) बाल विवाह

(D) इनमें से सभी


14. भारत में प्रथम बार जनगणना कब हुआ था?

(A) 1873

(B) 1872

(C) 1856

(D) 1874


15. टी के उम्मन ने संप्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है?

(A) दो आयामों को

(B) चार आयामों को

(C) छः आयामों को

(D) आठ आयामों को


16. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है

(A) समुदाय

(B) उपनिवेशवाद

(C) राष्ट्रवाद

(D) वर्ग

Class 12th Sociology Model Paper Solution


17. ‘जनसांख्यिकी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?

(A) उर्दू

(B) संस्कृत

(C) ग्रीक

(D) फ्रेंच


18. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध ‘जनसंख्या के स्वयं समायोजन चक्र’ से है?

(A) एडम स्मिथ

(B) चाइल्ड

(C) माल्थस

(D) इनमें से कोई नहीं


19. जनसांख्यिकी के अध्ययन में निम्न में से किसे सम्मिलित किया गया है?

(A) जनसंख्या के आकार में परिवर्तन

(B) जनसंख्या की बनावट

(C) जनसंख्या का वितरण

(D) इनमें सभी


20. इनमें से जनसंख्या वृद्धि का परिणाम कौन नहीं है?

(A) खाद्य समस्या

(B) आवास की समस्या

(C) रोजगार की समस्या

(D) ठंडे मौसम में सर्दी लगना


21. जनजातीय समाज में जीवन साथी प्राप्त करने की कितनी पद्धतियाँ हैं?

(A) आठ

(B) सात

(C) पाँच

(D) ग्यारह


22. मुस्लिम विवाह के कितने प्रकार होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच


23.उस व्यवस्था को क्या कहा जाता है जो स्वजनों के परस्पर संबंधों को नियमित करती है?

(A) नातेदारी

(B) जजमानी

(C) जमींदारी

(D) महालवारी


24.धर्म के आत्मावाद का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

(A) टायलर

(B) फ्रेजर

(C) मैक्स मूलर

(D) दुर्खीम


25. निम्नलिखित में कौन एक जाति है?

(A) वैश्य

(B) राजपूत

(C) शूद्र

(D) इनमें से सभी


26. निम्न में से कौन एक संस्था है?

(A) राष्ट्र

(B) गाँव

(C) परिवार

(D) इनमें से सभी


27. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) पील

(D) गोड


28. कौन भारतीय समाज की सबसे प्रमुख विशेषता है?

(A) वर्ण-व्यवस्था

(B) अनेकता में एकता

(C) यजमानी व्यवस्था

(D) इनमें सभी


29. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है?

(A) असम

(B) मध्य प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार


30. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है?

(A) श्रम विभाजन

(B) युवागृह

(C) महिला की आजादी

(D) सरल अर्थव्यवस्था


31. मुस्लिम विवाह है एक –

(A) संस्कार

(B) समझौता

(C) मित्रता

(D) इनमें से कोई नहीं


32. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है?

(A) टायलर

(B) फ्रेजर

(C) बीम

(D) मॉलिनोस्की


33. डेन्जरस इग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1930

(B) 1931

(C) 1938

(D) 1933


34. किस प्रकार के परिवार को ‘दो पीढ़ी परिवार’ कहा जाता है?

(A) वृहत् संयुक्त परिवार

(B) संयुक्त परिवार

(C) एकाकी परिवार

(D) इनमें से कोई नहीं

इंटर परीक्षा आर्ट्स मॉडल पेपर क्वेश्चन 


35. संयुक्त परिवार व्यवस्था पायी जाती है

(A) औद्योगिक समाज में

(B) नगरीय समाज में

(C) ग्रामीण समाज में

(D) इनमें से कोई नहीं


36. किस संविधान संशोधन के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम (1990) पारित किया गया ?
(A) 32वें

(B) 65वें

(C) 44वें

(D) 66वें


37. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म


38. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है?

(A) श्रम विभाजन

(B) दुवागृह

(C) महिला की आजादी

(D) सरल अर्थव्यवस्था


39. एक विचारधारा के रूप में ‘जाति-व्यवस्था’ का अध्ययन निम्न में से किस समाजशास्वी ने किया है?

(A) लुई ड्यूम

(B) एम०एस० श्रीनिवास

(C) मैकम मैरियट

(D) इनमें से सभी


40. सर हरबर्ट रिजले के नेतृत्व में किस वर्ष जाति आधारित जनगणना आयोजित की गयी?

(A) सन् 1971 में

(B) सन् 1981 में

(C) सन् 1901 में

(D) सन् 1921 में


41.भारतीय समाज कितने आश्रमों में विभाजित था?

(A) चार

(B) पाँच

(C) तीन

(D) सात


42. ‘अहिंसा परमो धर्मः किस धर्म की शिक्षा है?

(A) हिन्दु

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) जैन


43. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?

(A) प्रधानाचार्य

(B) चिकित्सक

(C) न्यायाधीश

(D) राजपूत


44. प्राचीन भारतीय समाज कितने वर्णों में विभाजित था?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) दो


45. बाजार क्या है?

(A) एक संस्था

(B) एक सामाजिक समूह

(C) एक समुदाय

(D) इनमें से कोई नहीं


46. धोराई किस राज्य में है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) छत्तीसगढ़


47. यह बाजार जो किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय अथवा अन्य रोकथाम से पूर्णतः मुक्त होता है, कहलाता है

(A) मुक्त या खुला बाजार

(B) बन्द बाजार

(C) उपर्युक्त दो

(D) इनमें से कोई नहीं


48. बिहार बेरोजगारी भत्ता कानून किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 2018

(B) 2019

(C) 2020

(D) 2017


49. मुस्लिम महिलाओं को सम्पत्ति के अधिकार के विवाद से किसका नाम जुड़ा हुआ है?

(A) शाहबानों

(B) नूर फातिमा

(C) शाबाना आजमी

(D) चाँद बीबी


50. निम्न समूहों में से किससे आप भारत के सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं?

(A) मुस्लिम

(B) ईसाई

(C) सिक्ख

(D) पारसी


Bihar Board 12th arts model paper 2023

51. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियाद क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) परिवार

(D) धर्म


52. संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है?

(A) 335

(B) 244

(C) 341

(D) 15


53. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है?

(A) धन एवं सम्पत्ति

(B) जाति

(C) वंश

(D) धर्म


54. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जाति की संख्या कितना प्रतिशत है?

(A) 10 प्रतिशत

(B) 13 प्रतिशत

(C) 16.2 प्रतिशत

(D) 18 प्रतिशत


55. निम्न में से कौन पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थे?

(A) काका कलेलकर

(B) कर्पूरी ठाकुर

(C) धनिकलाल मंडल

(D) राम मनोहर लोहिया


56. किस वर्ष संसद में “तीन तलाक’ पास हुआ?

(A) 2016

(B) 2017

(C) 2018

(D) 2019


57. क्या साम्प्रदायिकता मानवता के लिए खतरा है?

(A) सहमत

(B) असहमत

(C) विवादास्पद

(D) इनमें से कोई नहीं


58. निम्नलिखित में से भारत में बेकारी का मुख्य कारण है

(A) कृषि पर निर्भरता

(B) देश में पूँजी का अभाव

(C) राजनैतिक / सरकारी नीति

(D) इनमें से सभी


59. भारतीय समाज में ‘अनेकता में एकता’ का सर्वाधिक महत्वपूर्ण आधार है

(A) प्राचीनता

(B) धार्मिक सहिष्णुता

(C) मौलिकता

(D) उपर्युक्त कोई नहीं


60. संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एस०सी० दुबे

(B) एम.एन. श्रीनिवास

(C) सच्चिदानंद

(D) योगेन्द्र सिंह


61. सांप्रदायिकता का दुष्परिणाम भारत-पाक विभाजन के रूप में किस वर्ष देखा गया?

(A) सन् 1945 में

(B) सन् 1947 में

(C) सन् 1950 में

(D) सन् 1952 में


62. जातिवाद के विकास का प्रमुख कारक है

(A) धार्मिक कट्टरता

(B) सामाजिक गतिशीलता

(C) व्यक्तिगत सम्पत्ति

(D) अनेकता में एकता


63. निम्न में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?

(A) नगरीकरण

(B) औद्योगीकरण

(C) राजनीति

(D) ये सभी


64. निम्नांकित में सीमान्तीकरण को किस तरह की प्रक्रिया कहा जाएगा?

(A) सकारात्मक प्रक्रिया

(B) नकारात्मक प्रक्रिया

(C) सांस्कृतिक प्रक्रिया

(D) आर्थिक प्रक्रिया


65. यूरोप और अमेरिका की सभ्यताओं की संस्कृति से प्रभावित होकर होने वाले परिवर्तन को कहते हैं

(A) उपनिवेशवार

(B) मौसमी प्रवसन

(C) पश्चिमीकरण

(D) मलिन बस्तियाँ


66. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तरी-पूर्वी भारत की नहीं है?

(A) नागा

(B) कुकी

(C) वोडा

(D) खस


67. आधुनिकीकरण सम्बन्धित है

(A) परम्परागत मूल्य से

(B) बन्द सामाजिक व्यवस्था से

(C) अर्जित प्रस्थिति से

(D) प्रथा से


Bihar School Examination Board 12th Model Paper

68. मैकाइवर एण्ड पेज के अनुसार सामाजिक परिवर्तन के…………….मुख्य प्रतिमान हैं

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच


69. लिंटन के अनुसार सामाजिक प्रस्थिति के कितने प्रकार हैं?

(A) चार

(B) दो

(C) छ:

(D) पाँच


70. ‘संस्कृतिकरण’ की अवधारणा किसने प्रतिपादित किया?

(A) एस.सी. दुबे

(B) एम.एन. श्रीनिवास

(C) योगेन्द्र सिंह

(D) के.एल. शर्मा


71. आधुनिकीकरण की अवधारणा किसने दी?

(A) डेनियल लर्नर

(B) डेनियल बेल

(C) डेनियल थॉर्नर

(D) डेनियल गुच


72. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम विलास पासवान

(C) जगजीवन राम

(D) बी.आर. अम्बेदकर


73. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 1993 में ग्राम पंचायत के कुल कितने कार्यों का उल्लेख किया गया है?

(A) 20

(B) 25

(C) 29

(D) 30


74. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है?

(A) पूँजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) साम्यवादी


75. पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तर की है?

(A) दो स्तरीय

(B) तीन स्तरीय

(C) चार स्तरीय

(D) पाँच स्तरीय


76. सत्य शोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे?

(A) आचार्य रामानुज

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) स्वामी दयानन्द

(D) ज्योतिबा फुले


77. निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है?

(A) विशेष विवाह एक्ट

(B) सहमति आयु बिल

(C) बाल विवाह एक्ट

(D) हिन्दू विवाह एक्ट


78. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में लगाना दंडनीय अपराध माना गया है?

(A) 14

(B) 18

(C) 10

(D) 20


79. ‘दलित वर्ग कल्याण लीग’ की स्थापना किसने की थी?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम विलास पासवान

(C) जगजीवन राम

(D) बी.आर. अम्बेदकर


80. जमींदारी उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?

(A) 1961 ई० में

(B) 1948 ई० में

(C) 1951 ई. में

(D) 1955 ई. में


81. हरित क्रांति के प्रथम चरण के रूप में ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ कब लागू किया गया?

(A) सन् 1960

(B) सन् 1962

(C) सन् 1961

(D) सन् 1963


82. निम्नलिखित में कौन हरित क्रान्ति का प्रकार्य है?

(A) शैक्षणिक विकास

(B) क्षेत्रीय असमानता

(C) अर्थव्यवस्था में विकास

(D) उपर्युक्त सभी


83. निम्न में कौन-सा कारक जाति व्यवस्था के परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है?

(A) औद्योगीकरण

(B) वै श्रीकरण

(C) नगरीकरण

(D) इनमें से सभी


84. निम्न में से कौन सामाजिक परिवर्तन का स्वरूप नहीं है?

(A) विकास

(B) प्रगति

(C) उद्विकास

(D) बेरोजगारी


85. जिसके स्वामित्व और प्रबंध तथा स्थापना एवं विकास का दायित्व पूर्णरूप से केन्द्रीय सरकार को सौंपा गया है, उसे किस श्रेणी में रखा गया है?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Class 12th Sociology Simpal Paper BSEB


86. भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है?

(A) 1961

(B) 1971

(C) 1981

(D) 1991


87. निम्न में से कौन-सी दशा उदारीकरण का परिणाम नहीं है?

(A) उपभोक्तावाद

(B) ग्रामीण उद्योग का विघटन

(C) बेरोजगारी

(D) संयुक्त परिवार का विघटन


88. The Consequence of Modernity पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) दीपक गुप्ता

(B) गिड्डेन्स

(C) बेलरस्टेन

(D) इनमें से कोई नहीं


89. भूमण्डलीकरण का प्रमुख आधार है

(A) भौतिकवादी दर्शन

(B) राजदर्शन

(C) सामाजिक दर्शन

(D) इनमें से कोई नहीं


90. भारत में भूमण्डलीकरण का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ?

(A) सन् 1990

(B) सन् 1991

(C) सन् 2000

(D) सन् 2001


91. F.M. रेडियो की शुरूआत हुई.

(A) 1960 ई. में

(B) 1980 ई. में

(C) 1975 में

(D) 1993 ई० में


92. वर्तमान भारतीय संस्कृति सर्वाधिक रूप से किससे प्रभावित है?

(A) नैतिकता से

(B) पाश्चात्य संस्कृति से

(C) प्रबुद्ध वर्ग से

(D) आदर्शवाद से


93. भारत के सामान्य ग्रामीणों में जनसंचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है?

(A) समाचार पत्र

(B) चलचित्र

(C) टेलीविजन

(D) रेडियो


94. मानसरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन को नेतृत्व किसने प्रदान किया?

(A) सुंदरलाल बहुगुणा

(B) अरूंधती राय

(C) मेघा पाटकर

(D) सुनिता नारायण


95. स्वामी सहजानन्द सरस्वती का सम्बन्ध है

(A) साम्यवादी आन्दोलन से

(B) किसान आन्दोलन से

(C) मजदूर आन्दोलन से

(D) इनमें से कोई नहीं


96.’मुण्डा विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जतरा भगत

(B) बिरसा मुण्डा

(C) सिद्धो-कान्हो

(D) करिया मुण्डा


97. दलित पँथर्स की स्थापना कब की गई?

(A) 1972 ई में

(B) 1980 ई. में

(C) 1970 ई. में.

(D) 1983 ई. में


98. चिपको आन्दोलन का संबंध किस राज्य से है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखण्ड

(C) मध्य प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश


99. किसने कहा, “समाजशास्त्र सामाजिक समूह का विज्ञान है ?”.

(A) जॉनसन

(B) सिमेल

(C) टॉनीज

(D) मैक्स वेबर


100. कौटिल्य द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है ?

(A) राजनीतिशास्त्र

(B) समाजशास्त्र

(C) मानवशास्त्र

(D) अर्थशास्त्र

Class 12th Sociology Model Paper


Class 12th Political Science Model Paper 
1Class 12th Political Science Model Paper 
2Class 12th Political Science Model Paper 
3Class 12th Political Science Model Paper 
4Class 12th Political Science Model Paper 
5Class 12th Political Science Model Paper 
6Class 12th Science And Arts Model Paper pdf Download
Class 12th History Model Paper 
112th History Model Paper 
212th History Model Paper 
312th History Model Paper 
412th History Model Paper 
512th History Model Paper 
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *