BSEB 12th Sociology Model Paper

BSEB 12th Sociology Model Paper Question | 12th Arts Ka Model Paper PDF in Hindi

12th Model Paper

BSEB 12th Sociology Model Paper :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 12th Exam Arts Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको बिहार बोर्ड सोशियोलॉजी मॉडल पेपर क्वेश्चन दिया गया है जो आपके 12th Exam 2023 Sociology Model Paper Question PDF Download के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Model Paper 


1. किसने कहा, “समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है ?”

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) वार्ड

(B) मैक्स वेवर

(C) बोगार्ड

(D) सिमेल


2. मुस्लिम विवाह में वघु मूल्य को क्या कहा जाता है ?

(A) दहेज

(B) मेहर

(C) नजराना

(D) रकम


3. हिन्दू समाज में कितने यज्ञों की चर्चा की गई है ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच


4. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे?

(A) राजनीतिक अस्थिरता

(B) सांस्कृतिक मित्रता

(C) जातिवाद

(D) क्षेत्रीय तनाव


5. किसने सीमांत माव की अवधारणा दी है?

(A) मार्क्स

(B) पार्सन्स

(C) मर्टन

(D) जॉनसन


6. उपनिवेशवाद किस सोच का प्रतिफल है?

(A) साम्राज्यवाद

(B) समाजवाद

(C) मानवतावाद

(D) अन्तर्राष्ट्रीयतावाद


7. ‘सोसाइटी इन इण्डिया’ किसने लिखी?

(A) मँडलबम

(B) के० एम. कपाड़िया

(C) ए.एम. शाह

(D) डब्ल्यू.आई. वार्नर


8. निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का रूप नहीं है?

(A) धर्म

(B) वर्ग

(C) जाति

(D) टॉनबी


9. निम्न में से भारतीय सांस्कृतिक परम्परा की अद्वितीयता का प्रमुख आधार है

(A) धर्म

(B) कर्म

(C) जाति व्यवस्था

(D) इनमें से सभी


10. निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है?

(A) अनेकता में एकता

(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण

(C) पुरुषार्थ

(D) इनमें से सभी


11. ‘इण्डियन सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) एस०सी० दूबे

(B) नर्मदेश्वर प्रसाद

(C) एम० एन०कर्ण

(D) योगेन्द्र सिंह


12. जनसंख्या संक्रमण सिद्धान्त के प्रस्तुतकर्त्ता कौन हैं?

(A) मोरिस एवं सेवेण्डर

(B) थॉम्पसन एवं रोबर्सटीन

(C) माल्थस एवं मार्क्स

(D) इनमें से सभी


13. निम्न में से भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार


14. लैंगिक विषमता का सम्बन्ध है

(A) सामाजिक मूल्यों से

(B) आर्थिकी से

(C) राजनैतिक मूल्यों से

(D) उपरोक्त सभी


15. 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या घटी है?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) नागालैण्ड

(D) सिक्किम


16. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार


BSEB 12th Sociology Model Paper Question

17. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता की दर (लगभग) है.

(A) 65%

(B) 68%

(C) 74%

(D) 76%


18. भारत में ‘परिवार नियोजन कार्यक्रम’ की शुरुआत की गयी

(A) सन् 1944 में

(B) सन् 1952 में

(C) सन् 1956 में

(D) सन् 1960 में


19. किसने कहा “मनुष्य को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी गरीबी का स्वयं ही कारण है?”

(A) सोरोकिन

(B) रिचर्ड डेवी

(C) वर्गेल

(D) माल्थस


20. निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है?

(A) औद्योगिक प्रतिस्पर्द्धा

(B) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि

(C) जजमानी व्यवस्था

(D) नारी शिक्षा


21. किस वर्ष संसद के दोनों में ‘तीन तलाक’ कानून पास हुआ?

(A) 2018

(B) 2017

(C) 2019

(D) 2020


22. हिन्दु विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की माँग की जाती है?

(A) दैव विवाह

(B) ब्राह्म विवाह

(C) आर्ष विवाह

(D) प्रजापात्य विवाह


23. भारतीय संयुक्त परिवार में निम्नलिखित लक्षणों में सबसे महत्वपूर्ण लक्षण क्या है?

(A) तीन या अधिक पीढ़ियाँ

(B) पुरुष की प्रधानता

(C) किशोरों का दमन

(D) भूमि संपत्ति की संयुक्त मिल्कीयत


24. भारत में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किस धारा के अन्तर्गत की गयी है?

(A) धारा-335

(B) धारा-379

(C) धारा-302

(D) धारा-330


25. जाति-व्यवस्था की उत्पत्ति से सम्बन्धित प्रजातीय सिद्धान्त के प्रतिपादक निम्न में से कौन-सा विद्वान है?

(A) हट्टन

(B) रिजले

(C) नेसफील्ड

(D) श्रीनिवास


26. कौन-सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है?

(A) संथाल

(B) मुंडा

(C) गारो

(D) इनमें से कोई नहीं


27. निम्नलिखित में से बन्द स्तरीकरण का उदाहरण कौन-सा है?

(A) वर्ग

(B) सत्ता

(C) जाति

(D) उपर्युक्त सभी


28. निम्न में से कौन भारतीय ने जनजातियों के लिए ‘अलगाव की नीति’ की वकालत की?

(A) बेली

(B) पुरिये

(C) एल्विन

(D) डॉ. मजूमदार


29. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं?

(A) ब्राह्मण

(B) क्षत्रिय

(C) वैश्य

(D) शूद्र


30. सहपलायन विवाह, विवाह का एक प्रकार है

(A) जनजातीय समाज में

(B) हिन्दू समाज में

(C) मुस्लिम समाज में

(D) ईसाई समाज में


31. भारत में विवाह और परिवार किसने लिखी?

(A) ए.एम. शाह

(B) जी०एस० घुर्ये

(C) के.एम. कपाडिया

(D) डब्ल्यू.आई. वार्नर


32. ‘मानवशास्त्रीय शब्दकोष’ नामक पुस्तक के लेखक हैं

(A) चार्ल्स विनिक

(B) इरावती कर्वे

(C) मैकाइवर एवं पेज

(D) आर०के० ब्राउन


33. जन्ममूलक परिवार एवं प्रजनन मूलक परिवार की व्याख्या किस विद्वान ने की है?

(A) लिण्टन

(B) डेविस

(C) मैकाइवर

(D) बोगार्डस


34. प्रो. एससी दुबे ने भौगोलिक दृष्टि से भारतीय जनजातियों को निम्न में से कितने भागों में विभक्त किया है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

12th Model Papers Bihar School Examination Board


35. बीएस गुहा ने उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र के अन्तर्गत किस सीमावर्ती राज्य को सम्मिलित किया है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) पूर्वी पंजाब

(D) आन्ध्र प्रदेश


36. निम्न में से किसने भारतीय जनजातियों के लिए ‘अलगाव की नीति’ की वकालत की?

(A) बेली

(B) घुरिये

(C) एल्विन

(D) मजूमदार


37. युवा संगठन पाया जाता है

(A) ग्रामीण समाज में

(B) नगरीय समाज में

(C) जनजातीय समाज में

(D) औद्योगिक समाज में


38. यह कथन किसका है कि “जब एक वर्ग लगभग पूर्ण रूप से वंशानुक्रमण पर आधारित होता है, तब उसे हम जाति कहते हैं?

(A) चार्ल्स कूले

(B) लुई ड्यूमा

(C) एम.एन. श्रीनिवास

(D) आन्द्रे बेताई


39. निम्न में से कौन बिहार में अनुसूचित जाति नहीं है?

(A) पासवान

(B) मांझी

(C) रविदास

(D) कुर्मी


40. मरडॉक के अनुसार विवाह का क्या उद्देश्य है?

(A) यौन इच्छा की पूर्ति

(B) बच्चों का पालन पोषण

(C) आर्थिक सहयोग

(D) इनमें से सभी


41. जाति का प्रजातीय सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?

(A) नेसफील्ड

(B) एस०सौ-दूबे

(C) होकार्ट

(D) हर्बर्ट रिजले


42. समाज का निर्माण निम्न में से किससे होता है?

(A) व्यक्तियों से

(B) संस्थाओं से

(C) सामाजिक संबंधों से

(D) इनमें से सभी


43. किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है?

(A) हिन्दू समाज में

(B) मुस्लिम समाज में

(C) जनजातीय समाज में

(D) सिख समाज में


44. बाजार किस चीज का केन्द्र है?

(A) विनिमय

(B) खपत

(C) वितरण

(D) उपर्युक्त सभी


45. ‘अदृश हाथ’ की अवधारणा का सम्बन्ध किस समाज वैज्ञानिक से है?

(A) आर०के० ब्राउन

(B) मार्शल

(C) स्पेन्सर

(D) स्मिथ


46. निम्न में से बाजार का स्वरूप है

(A) साप्ताहिक बाजार (हाट)

(B) औद्योगिक बाजार

(C) पूर्ण एवं अपूर्ण बाजार

(D) ये सभी


47. बाल अधिकार संरक्षण हेतु किन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

(A) मलाला युसुफजाई

(B) कैलाश सत्यार्थी

(C) मदर टेरेसा

(D) अमर्त्य सेन


48. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है उनकी –

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) जनसंख्या के संदर्भ में

(D) निम्न आनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में


49. किस वर्ष ‘अशोक मेहता कमिटी का गठन हुआ था?

(A) 1956

(B) 1958

(C) 1977

(D) 1979


50. छुआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रतिबन्धित किया गया है?

(A) अनुच्छेद-23

(B) अनुच्छेद-14

(C) अनुच्छेद-17

(D) अनुच्छेद-25


BSEB 12th Sociology Model Paper In Hindi

51. बिहार में जतीय तनाव का मुख्य कारण है

(A) जमीन

(B) फैशन

(C) शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं


52. कब वृद्धों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा की गई?

(A) 1999 ई. में

(B) 1998 ई० में

(C) 1997 ई. में

(D) 2000 ई० में


53. संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता निवारण का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद-23

(B) अनुच्छेद-17

(C) अनुच्छेद-29

(D) अनुच्छेद-25


54. हिन्दू विवाह का उद्देश्य धर्म, प्रजनन, रीति तथा कुछ अन्य दायित्वों का निर्वहन है

(A) पूर्णतः सही है

(B) आंशिक रूप से सही है

(C) गलत है

(D) नहीं कह सकते


55. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है, उनकी

(A) गरीबी के संदर्भ में

(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में

(C) संख्या के संदर्भ में

(D) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में


56. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?

(A) बाल श्रम

(B) भ्रष्टाचार

(C) तस्करी

(D) आधुनिकीकरण


57. किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ?

(A) 2005

(B) 2007

(C) 1998

(D) 2009


58. फेरा कानून संबंधित है

(A) काला धन

(B) बाल श्रम

(C) मधपान

(D) वेश्यावृत्ति


59. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार की समस्या किस दशा से संबंधित है?

(A) नैतिक पतन से

(B) गरीबी से

(C) मद्यपान से

(D) इनमें से सभी


60. किसने यांत्रिक एकता एवं सावयवी एकता की अवधारणाओं का निरूपण किया है?

(A) मैक्स वेबर

(B) पैरेटो112

(C) मर्टन

(D) दुर्खीम


61. दिल्ली में सिखों के विरुद्ध दंगा किस वर्ष हुआ था?

(A) 1990

(B) 1992

(C) 1994

(D) 1984


62. 2006 का मालेगाँव बम विस्फोट काण्ड उदाहरण है

(A) क्षेत्रीयता का

(B) जातिवाद का

(C) साम्प्रदायिकता का

(D) इनमें से कोई नहीं


63. पितात्मक परिवार में सत्ता या अधिकार किसके हाथ में रहते है?

(A) पुरुष

(B) स्त्री

(C) उपर्युक्त दो

(D) इनमें से कोई नहीं


BSEB 12th Sociology ( Arts ) Model Paper 

64. निम्न में से कौन साम्प्रदायिकता का परिणाम नहीं है?

(A) परस्पर विश्वास

(B) राष्ट्रीय एकता में बाधक

(C) राष्ट्रीय सुरक्षा में बाधक

(D) पारस्परिक तनाव


65. किसने संस्कृतिकरण को प्रत्याशित समाजीकरण की प्रक्रिया कहा?

(A) योगेन्द्र सिंह

(B) एससी

(C) के डेविस

(D) सी-एक-फू


66. वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के बदलाव को कहते हैं

(A) परिवर्तन

(B) मौसमी प्रवसन

(C) नगरीकरण

(D) औद्योगिकरण


67. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) धारा-16

(B) धारा-29

(C) धारा-42

(D) धारा-46


68. निम्नलिखित में से धर्मनिरपेक्षीकरण की प्रक्रिया का प्रमुख तत्व है?

(A) विभेदीकरण में वृद्धि

(B) धार्मिकता का ह्रास

(C) तार्किकता में वृद्धि

(D) उपर्युक्त सभी


69. ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किसने विकसित की?

(A) एम. एन. श्रीनिवास

(B) ए.आर. देसाई

(C) एस.सी. दुबे

(D) जी.एस. घुरिये


70. एक समाजशास्त्री अध्ययन करता है

(A) मानव जीवन के सभी पहलुओं का

(B) सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं का

(C) मानव जीवन के प्रकार्यात्मक पहलुओं का

(D) मानव जीवन के उद्विकासीय पहलुओं का


71. निम्न में से कौन भारतीय संस्कृति की विशेषता है?

(A) प्राचीन संस्कृति

(B) जाति व्यवस्था

(C) अनेकता में एकता

(D) इनमें से सभी


72. निम्न में कौन पश्चिमीकरण का कारक है?

(A) रेडियो

(B) टेलीविजन

(C) समाचार-पत्र

(D) इनमें से सभी


73. निम्न में से किसके प्रयास से सत्ती प्रथा उन्मूलन सम्भव हुआ?

(A) राममोहन राय

(B) रमा बाई

(C) विनोबा भावे

(D) राम मनोहर लोहिया


74. पंचायतों को बल प्रदान करने वाला विधेयक संविधान के किस संशोधन द्वारा लाया गया?

(A) 71वाँ

(B) 73वाँ

(C) 75वाँ

(D) 69वाँ


75. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समूह’ शब्द का प्रयोग किया है?

(A) मैक्स वेबर

(B) पीटर ऑडीगार्ड

(C) समनर

(D) टी०के० उम्मन


76. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) सी.ओ.

(B) प्रमुख

(C) मुखिया

(D) बी.डी.ओ.


77. बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ?

(A) 1929

(B) 1939

(C) 1910

(D) 1925


78. योजना आयोग के स्थान पर नवीन आयोग का गठन किया गया है, उसे किस नाम से जाना जाता है?

(A) लोक सेवा आयोग

(B) जन-सेवा आयोग

(C) नीति आयोग

(D) कल्याण आयोग


79. कितने वर्ष के अंतर्गत के बच्चों को किसी खतरनाक कार्य में लगाना दंडनीय अपराध माना गया है?

(A) 14

(B) 18

(C) 10

(D) 20


80. बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) पाँच वर्ष

(B) तीन वर्ष

(C) सात वर्ष

(D) चार वर्ष


81. भारत में कितना प्रतिशत राष्ट्रीय आय कृषि से प्राप्त होती है?

(A) 28%

(B) 17.9%

(C) 30%

(D) 40%


52. भारत में हरित क्रांति लाने में किसका योगदान है?

(A) जगदीशचन्द्र बसु

(B) चन्द्रशेखर वेंकट रमन

(C) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

(D) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन


83. इनमें से कौन आदिम अर्थव्यवस्था का दूसरा स्तर है?

(A) शिकार एवं भोजन संग्रह स्तर

(B) कृषि स्तर

(C) पशुचारण स्तर

(D) औद्योगिक स्तर


84. परिवर्तन की कौन-की प्रक्रिया उद्योग से संबंधित है?

(A) आधुनिक शिक्षा

(B) जनसंख्या में वृद्धि

(C) आधुनिकीकरण

(D) इनमें से सभी


85. औपचारिक शिक्षा कहाँ प्रदान की जाती है?

(A) मित्र मण्डली में

(B) परिवार में

(C) स्कूल में

(D) खेल-समूह में


86. रेल यातायात किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है?

(A) द्वितीय

(B) तृतीय

(C) चतुर्थ

(D) प्रथम


87. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है?

(A) पूँजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) साम्यवादी


88. उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है?

(A) समाजवाद

(B) मनुष्य का उदार होना

(C) काफी उन्नति होना

(D) मुक्त बाजार व्यवस्था


89. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) नई दिल्ली

(B) पेरिस

(C) जिनेवा

(D) इस्लामाबाद


90. इनमें कौन विदेशी चैनल है?

(A) सहारा

(B) स्टार

(C) आज तक

(D) इनमें से कोई नहीं


91.भूमण्डलीकरण को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख प्रेरक कौन से है?

(A) बाजार की खोज

(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश

(C) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक के नए उपकरण और नेटवर्क

(D) उपर्युक्त सभी


92. इनमें से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है?

(A) कार्यपालिका

(B) विधायिका

(C) प्रेस

(D) न्यायपालिका


93. BBC ने अपना टेलीविजन सेवा शुरू की—

(A) 1936 ई० में

(B) 1940 ई० में

(C) 1942 ई. में

(D) 1945 ई० में


94. मोबाइल फोन, फैक्स और इन्टरनेट आदि जनसंचार के किस साधन के अन्तर्गत आते हैं?

(A) विद्युत संचार के साधन

(B) मुद्रित संचार के साधन

(C) दृश्य-श्रव्य संचार के साधन

(D) इनमें से कोई नहीं


95. पिछड़े वर्गों के लिए बनाया गया प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) कर्पूरी ठाकुर

(B) मुंगेरी लाल

(C) वी०पी० मंडल

(D) काका कालेलकर


96. भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान है?

(A) सुचेता कृपलानी

(B) सरोजिनी नायडू

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) कमला नेहरू


97. आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे?

(A) कर्पूरी ठाकुर

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) रामास्वामी नायकर

(D) कांशीराम


98. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी?

(A) 1993

(B) 1994

(C) 2011

(D) 2009


99. बिहार में कौन ग्रामीण विवादों का निपटारा करता है ?

(A) न्याय पंचायत

(B) पंचायती कचहरी

(C) ग्राम कचहरी

(D) मुखिया


100. वर्ग-विहीन समाज की स्थापना की कल्पना किसने की ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) अगस्त कॉम्ट

(C) मैक्स वेबर

(D) वेस्टर मार्क

BSEB 12th Sociology Model Paper Question 


Class 12th History Model Paper 
112th History Model Paper 
212th History Model Paper 
312th History Model Paper 
412th History Model Paper 
512th History Model Paper 
6Class 12th Science & Arts Model Paper
Class 12th Political Science Model Paper 
1Class 12th Political Science Model Paper 
2Class 12th Political Science Model Paper 
3Class 12th Political Science Model Paper 
4Class 12th Political Science Model Paper 
5Class 12th Political Science Model Paper 
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *