Sociology Model Paper 12th Bihar Board :- दोस्तों यदि आप Bihar Board Class 12 Exam Arts Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Inter Exam Sociology Ka Model Paper दिया गया है जो आपके 12th Exam 2023 Arts Model Paper Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 12th Model Paper
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा मॉडल पेपर
1. लेवीरेट क्या है ?
(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह
2. भारतीय संस्कृति में कितने पुरुषार्थ है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
3. निम्न में कौन मोक्ष प्राप्ति की सही विधि नहीं है ?
(A) योग मार्ग
(B) काम मार्ग
(C) ज्ञान मार्ग
(D) भक्ति मार्ग
4.राष्ट्रीय एकता समिति का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1955 ई० में
(B) 1960 ई० में
(C) 1957 ई० में
(D) 1961 ई० में
5.किनशिप ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखा?
(A) पी०एच० प्रभु
(B) इरावती कार्वे
(C) टी०एन० मदन
(D) मजुमदार
6. क्रिप्स योजना कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1942 ई० में
(B) 1943 ई॰ में
(C) 1941 ई० में
(D) 1944 ई० में
7. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है, यह विभाजन ही कहलाता है
(A) समुदाय
(B) उपनिवेशवाद
(C) राष्ट्रवाद
(D) वर्ग
8. निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल
9. निम्न में से भारतीय सांस्कृतिक परम्परा की अद्वितीयता का प्रमुख आधार है
(A) धर्म
(B) कर्म
(C) जाति व्यवस्था
(D) इनमें से सभी
10. ‘नेशनल करेक्टर एण्ड द फेक्टर्स इन इट्स फॉरमेशन’ नामक पुस्तक के लेखक हैं—
(A) ई० बार्कर
(B) एस०सी० दुबे
(C) जे०ए० हॉब्सन
(D) ई० सदरलैण्ड
11. “समुदाय सबसे छोटा वह क्षेत्रीय समूह है, जिसमें सामाजिक जीवन के समस्त पहलू आ जाते हैं।” समुदाय की यह परिभाषा दी हैं—
(A) मैकाइवर एवं पेज ने
(B) रिसले डेविस ने
(C) हर्बर्ट स्पेंसर ने
(D) इनमें से कोई नहीं
12.वर्ग-विहीन समाज की स्थापना की कल्पना किसने की?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) अगस्त कॉम्ट
(C) मैक्स वेवर
(D) वेस्टरमार्क
13.भारत में कौन सबसे छोटा अल्पसंख्यक समूह है?
(A) मुस्लिम
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) ईसाई
Sociology Model Paper 12th Bihar Board Official
14. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी?
(A) 1999 ई० में
(B) 2000 ई. में
(C) 2001 ई. में
(D) 2002 ई० में
15. ग्रामीण एवं नगरीय समाज के बीच निम्नलिखित में कौन अंतर का आधार है?
(A) जनसंख्यात्मक आधार
(B) समुदाय का आकार
(C) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति
(D) उपर्युक्त सभी
16.आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
17. ‘जनसांख्यिकी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) ग्रीक
(D) फ्रेंच
18. भारत में पहली बार किस वर्ष राष्ट्रीय जनसंख्या नीति घोषित की गयी?
(A) सन् 1974 में
(B) सन् 1976 में
(C) सन् 1956 में
(D) सन् 1982 में
19. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है—
(A) 967
(B) 933
(C) 947
(D) 955
20.भारतीय समाज का इतिहास कितने वर्षो को अवधि का है?
(A) 2000 वर्ष
(B) 3000 वर्ष
(C) 4000 वर्ष
(D) 5000 वर्ष
21.मरडॉक के अनुसार विवाह का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) यौन इच्छा की पूर्ति
(B) बच्चों का पालन पोषण
(C) आर्थिक सहयोग अंतर्जातीय विवाह किस
(D) इनमें से सभी
22.समाज की विशेषता कही जा सकती है?
(A) परम्परागत समाज
(B) जनजातीय समाज
(C) आधुनिक समाज्
(D) इनमें से कोई नहीं
23.’मौसी’ नातेदारी को किस श्रेणी में आता है?”
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
24. संयुक्त परिवार में मनाही है
(A) श्रमिक गतिशीलता
(B) व्यक्तिवाद
(C) भूमि का बंटवारा
(D) इनमें से सभी
25. परीक्षा विवाह किस जनजाति में होती है?
(A) मुंडा
(B) संथाल
(C) नागा
(D) भील
26. निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
27. भारतीय संविधान के किस अनुचर द्वारा लोकसभा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है?
(A) अनुच्छेद-334
(B) अनुच्छेद-332
(C) अनुच्छेद-330
(D) अनुच्छेद-338
28. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है?
(A) भूमि विव
(B) छुआछूत
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
bihar board 12th model paper 2023 pdf download arts
29. चादरी के किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
30. मकुरिया किस जनजाति में पाया जाता है?
(A) मुंडा
(B) संथाल
(C) उराँव
(D) हो
31. निम्न में से कौन सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है-
(A) धार्मिक कर्तव्य
(B) पुत्र प्राप्ति
(C) रति
(D) इनमें से सभी
32. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है?
(A) डॉक्टर
(B) शिक्षक
(C) ब्राह्मण
(D) वकील
33. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है?
(A) शोषण
(B) असमानता
(C) जातिवाद
(D) इनमें से सभी
34. मॉर्गन ने नातेदारी संज्ञाओं के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
35. निम्नलिखित में से शिकार एवं खाद्य संग्रहण जनजाति समूह है
(A) कुकी
(D) गॉड
(B) मुण्डा
(C) भील
36. जनजातियों को “पिछड़े हिन्दू’ कहकर किस समाजशास्त्री ने सम्बोधित किया है?
(A) आर.के. मुखर्जी
(B) जी.एस. घुरये
(C) आर०के० ब्राउन
(D) एस.सी. दुबे
37. प्रभुजाति की अवधारणा देन है
(A) पी.एन. प्रभु की
(B) मजूमदार की
(C) रिजले की
(D) श्रीनिवास की
38. कौन समस्या जनजातीय जीवन से सम्बन्धित नहीं है?
(A) छूआछूत
(B) युवा आवासशाला
(C) जाति संस्तरण का विकास
(D) भूमि निष्कासन
39.द्विचर प्रतिकूलता का सिद्धान्त’ दिया है
(A) एस-सी. दुबे
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) आन्द्रे ताई
(D) लुई ड्यूमों
40. नातेदारी की कितनी श्रेणियां होती है?
(A) दो
(B) तीन
(D) पाँच
(C) चार
41. ‘दादी’ नातेदारी की किस श्रेणी के अन्तर्गत आती है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
bseb 12th model paper 2023
42. निम्न में से कौन जाति नहीं है?
(A) ब्राह्मण
(B) शूद्र
(C) कुशवाहा
(D) रविदास
43. हिन्दू विवाह के किस स्वरूप में एक जोड़े बैल एवं गाय की मांग की जाती है?
(A) दैव विवाह
(B) ब्रह्म विवाह
(C) आर्ष विवाह
(D) प्रजापत्य विवाह
44. हिन्दू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है?
(A) गंधर्व
(B) प्रजापत्य
(C) असुर
(D) राक्षस
45. एक वस्तु से दूसरी वस्तु के प्रत्यक्ष विनिमय को ही वस्तु-विनिमय कहते हैं। यह कथन किसका है?
(A) मार्शल
(B) चॉमस
(C) एडम स्मिथ
(D) ब्लेयर
46. ग्रामीण भारत में ‘वस्तु-विनिमय’ पर आधारित अर्थव्यवस्था को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सती प्रथा
(B) प्रजापत्य
(C) जौहर प्रथा
(D) ये सभी
47. किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई?
(A) 1986
(B) 1991
(C) 1948
(D) 1952
48. निम्न में से किन्हें किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है?
(A) राष्ट्रपति
(B) अनुसूचित जाति आयुक्त
(C) राज्यपाल
(D) केन्द्रीय मंत्रीमंडल
49. सूचना अधिकार अधिनियम (RTI) कब पारित किया गया?.
(A) 8 जून, 2002
(B) 15 जून, 2005
(C) 5 जून, 2004
(D) 10 जून 2007
50. भारत के किस प्रांत में हिन्दू अल्पसंख्यक है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) केरल
51. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ—
(A) 1950 ई. में
(B) 1954 ई. में
(C) 1955 ई. में
(D) 1976 ई. में
52.’मेहर’ शब्द किस धर्म से संबंधित है?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) सिक्ख
(D) इनमें से कोई नहीं
53. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिन्दू हैं?
(A) 79,8%
(B) 88.42%
(C) 77.92%
(D) 66.42%
54. भारत में अनुसूचित जातियों जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस धारा में किया गया है?
(A) धारा-335
(B) धारा-379
(C) धारा-369
(D) धारा-330
55. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है?
(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) सिख
(D) पारसी
56. निम्न में से किस वर्ष काम के बदले अनाज योजना शुरू की गई?
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1948
Bihar Board Sociology Model Paper 12th
57. निम्न में से कौन सामाजिक समस्या नहीं है?
(A) बालश्रम
(B) भ्रष्टाचार
(C) तस्करी
(D) आधुनिकीकरण
58. निम्न में से स्वरूपात्मक सम्प्रदाय के प्रतिनिधि कौन हैं?
(A) जार्ज सिमेल
(B) सोरोकिन
(C) दुखम
(D) हॉबहाउस
59. क्षेत्रवाद की समस्या का मूल कारण है
(A) आर्थिक भिन्नता
(B) सांस्कृतिक भिन्नता
(C) जैविकीय भिन्नता
(D) नैतिक भिन्नता
60. भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश की स्थापना कब हुई?
(A) 1955 ई० में
(B) 1953 ई. में
(C) 1952 ई. में
(D) 1954 ई० में
61. भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्यता देता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) संसद
(D) चुनाव आयोग
62. किसने कहा है कि क्षेत्रीयता, राष्ट्रीयता के अधीन है?
(A) डॉ रिये
(B) डॉ. राधाकमल मुखर्जी
(C) प्रो. बागास
(D) प्रो० जीटरवर्ग
63. भारत की राष्ट्रीय भाषा कौन है?
(A) तेलगू
(B) अंग्रेजी
(C) मराठी
(D) हिन्दी
64. भारतीय समाज में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है?
(A) पर्यावरण
(B) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(C) प्रजनन शक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
65.सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे के परिवर्तन से है”यह कथन किसका था?
(A) जॉनसन
(B) गिलिन तथा गिलिन
(C) डॉ.मजूमदार
(D) मैकाइवर तथा पेज
66.शहरीकरण का लक्षण है
(A) व्यापार में विकास
(B) एक शहर के चारों ओर केन्द्रों का विकास
(C) ग्रामीण से शहरी प्रवसन
(D) उपर्युक्त सभी
67. निम्न में से आधुनिकीकरण का लक्षण है
(A) औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन
(B) नवीन तकनीकी का प्रयोग
(C) संचार व यातायात के साधनों में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी
68. द टेक्नोलॉजीकल सोसायटी नामक पुस्तक किसने लिखा था?
(A) त्रिनिवासन
(B) योगेन्द्र सिंह
(C) जेक्यूल इल्लल
(D) इनमें से कोई नहीं
69.परसंस्कृति का सम्बन्ध है
(A) स्वास्थ्य से
(B) अर्थव्यवस्था से
(C) संस्कृति से
(D) कृषि से
70. जैविकीय प्राणी से सामाजिक प्राणी में बदलाव की प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) समाजीकरण
(B) संस्कृतिकरण
(C) आधुनिकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
71. ‘सोशल स्ट्रक्चर एण्ड एनोमी’ नामक प्रसिद्ध निवन्ध किसने लिखा?
(A) आर के मर्टन
(B) इमाईल दुखम
(C) कार्ल मार्क्स
(D) अगस्त कॉम्ट
Sociology Model Paper 12th
Class 12th History Model Paper | |
1 | 12th History Model Paper |
2 | 12th History Model Paper |
3 | 12th History Model Paper |
4 | 12th History Model Paper |
5 | 12th History Model Paper |
6 | Class 12th Science And Arts Model Paper |
Class 12th Political Science Model Paper | |
1 | Class 12th Political Science Model Paper |
2 | Class 12th Political Science Model Paper |
3 | Class 12th Political Science Model Paper |
4 | Class 12th Political Science Model Paper |
5 | Class 12th Political Science Model Paper |