Class 12th Physics Objective Question PDF Download | विद्युत चुंबकीय तरंग Objective Class12th

Class 12th Physics Objective Question PDF :-  दोस्तों यदि आप BSEB 12th Physics Question Answer 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Exam Physics विद्युत चुंबकीय तरंग Question दिया गया है जो  Physics Ka Objective Question 12th के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


1. रेडियो तरंग की उत्पत्ति किसके द्वारा होती है

(a) दोलित इलेक्ट्रॉन द्वारा

(b) क्लिस्ट्रॉन नली द्वारा

(c) ‘ A ’ तथा ‘ B ’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं है

Answer ⇒ A

2. विद्युत चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैर्ध्य

(c) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य दोनों

(d) यांत्रिक

Answer ⇒ A

3. बहुमूल्य नागों की पहचान में कौन सहायक होता है

(a) अवरक्त किरणें

(b) पराबैंगनी किरणे

(c) एक्स किरणें

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

4. β – किरणें विक्षेपित होती है

(a) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में

(b) केवल चुंबकीय क्षेत्र में

(c) केवल विद्युतीय क्षेत्र में

(d) चुंबकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में

Answer ⇒ D

5. चुंबकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युत क्षेत्र (E) के अनुपात ( B / E) का मात्रक होता है

(a) ms–1

(b) sm–1

(c) ms

(d) ms–2

Answer ⇒ B

6. कोहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है

(a) पोलेराॅइड

(b) पराबैंगनी

(c) साधारण

(d) अवरक्त

Answer ⇒ D

7. विद्युत चुंबकीय तरंगों के अस्तित्व की प्रायोगिक पुष्टि करने वाले वैज्ञानिक थे

(a) फैराडे

(b) मैक्सवेल

(c) हर्ट्ज

(d) मारकोनी

Answer ⇒ C

8. निम्नलिखित में सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य होती है

(a) माइक्रो तरंगों की

(b) लाल प्रकाश की

(c) पराबैंगनी विकिरण की

(d) γ किरणों की

Answer ⇒ A

9. तरंगदैर्ध्य के बढ़ते क्रम में प्रकाश के रंग है

(a) लाल, पीला, नीला

(b) पीला, लाल, नीला

(c) नीला, लाल, पीला

(d) नीला, पीला, लाल

Answer ⇒ D

Physics Objective 12th Exam 2023

10. पराबैंगनी किरणों को फोकस करने के लिए किस पदार्थ का लेंस प्रयुक्त करेंगे

(a) क्वार्ट्ज

(b) कैल्साइट

(c) कांच

(d) उच्च घनत्व वाला कांच

Answer ⇒ A

11. अवरक्त किरणों के अध्ययन के लिए जिस पदार्थ का प्रिज्म में प्रयुक्त करते हैं, वह है

(a) क्रॉन्कच

(b) रॉक साल्ट

(c) फ्लिण्ट काँच

(d) क्वार्ट्ज

Answer ⇒ B

12. सबसे अधिक आवृत्ति होती है

(a) नीले प्रकाश की

(b) अवरक्त किरणों की

(c) पराबैंगनी विकिरण की

(d) γ किरणों की

Answer ⇒ D

13. विद्युत चुंबकीय तरंगों में दोलनी विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र में संबंध होता है

(a) c = Eo / Bo

(b) c = Bo / Eo

(c) c2 = Eo / Bo

(d) c2 = Bo / Eo

Answer ⇒ A

14. X – किरणों की तरंगदैर्ध्य लगभग होती है

(a) 10–20 Å

(b) 10–10 Å

(c) 1 Å

(d) 1010 Å

Answer ⇒ C

15. माइक्रो तरंगों की आवृत्ति होती है

(a) रेडियो तरंगों की आवृत्ति से कम

(b) रेडियो तरंगों की आवृत्ति से अधिक

(c) प्रकाश तरंगों की आवृत्ति से अधिक

(d) अवरक्त किरणों की आवृत्ति से अधिक

Answer ⇒ B

16. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है

(a) पराबैंगनी

(b) दृश्य प्रकाश

(c) X – किरणे

(d) माइक्रो – तरंगे

Answer ⇒ D

17. जल को कीटाणु रहित करने के लिए उपयुक्त है

(a) अवरक्त विकिरण

(b) पराबैंगनी विकिरण

(c) पीला प्रकाश

(d) माइक्रो तरंगे

Answer ⇒ B

18. विद्युत चुंबकीय तरंगों के इतिहास में किसका नाम नहीं है

(a) चंद्रशेखर वेंकटरमन

(b) जगदीश चंद्र बोस

(c) हर्ट्ज

(d) मार्कोनी

Answer ⇒ A

19. निम्नलिखित में से किस रंग की तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होती है

(a) अवरक्त किरणें

(b) पराबैंगनी किरणे

(c) γ किरणें

(d) X – किरणे

Answer ⇒ C

20. विद्युत चुंबकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है

(a) B के समानांतर

(b) E के समानांतर

(c) B × E के समानांतर

(d) Ē × B के समानांतर

Answer ⇒ D

21. विद्युत चुंबकीय तरंगे विक्षेपित हो सकती है

(a) सिर्फ विद्युत क्षेत्र द्वारा

(b) सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा

(c) (A) और (B) दोनों के द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

22. विस्थापन धारा का मात्रक है

(a) ऐम्पियर

(b) Am

(c) OmA

(d) J

Answer ⇒ A

physics important question class 12th inter exam 


Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
7BSEB 12th Physics Online Test Click Here
8BSEB 12th Official Model PaperClick Here