अनुवांशिकता एवं जैव विकास | UP Board Class 10th Biology Objective

अनुवांशिकता एवं जैव विकास :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली अनुवांशिकता एवं जैव विकास से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों यदि आप लोग उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए सभी प्रश्न को याद रखें | अनुवांशिकता एवं जैव विकास objective 2022 class 10th | upmsp 10th Biology Important Question

अनुवांशिकता एवं जैव विकास | UP Board Class 10th Biology


1. ग्रेगॉर जॉन मेण्डल सम्बन्धित है :
( a ) जीन की प्रकृति को स्पष्ट करने से
( b ) सर्वप्रथम आनुवंशिकता पर सफल प्रयोग से
( c ) उत्परिवर्तन के नियम के प्रतिपादन से
( d ) लिंग गुणसूत्र की व्याख्या से

Answer ⇒ B

2. पृथक्करण का नियम प्रस्तुत किया था :
( a ) चार्ल्स डार्विन ने
( b ) ह्यूगो डी वीज ने
( c ) ग्रेगॉर जॉन मेण्डल ने
( d ) रॉबर्ट हुक ने

Answer ⇒ C

3. F2 पीढ़ी में 3 : 1 अनुपात प्राप्त होता है : [ U.P. 2015 ]
( a ) एक संकर क्रॉस में
( b ) द्विसंकर क्रॉस में
( c ) ( a ) व ( b ) दोनों में
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

4. एक द्विसंकर का दर्श प्रारूप होता है : [ U.P. 2018 ]
( a ) 1 : 2 : 1
( b ) 2 : 1 : 1 : 2
( c ) 9 : 3 : 3 : 1
( d ) 3 : 1

Answer ⇒ C

5. पुष्प में लाल रंग लक्षण प्रभावी है । इसका विपरीत या तुलनात्मक लक्षण क्या होगा ?
( a ) बौना पौधा
( b ) गोल बीज
( c ) सफेद पुष्प
( d ) हरे बीज

Answer ⇒ C

6 . मेण्डल ने आनुवंशिकता के अन्तर्गत अपने प्रयोग में लम्बे व नाटे मटर के पौधों का संकरण कराया । दूसरी पीढ़ी में लम्बे व नाटे पौधे जिस अनुपात में उसे मिले , वह हैं :
( a ) 2 : 2
( b ) 1 : 3
( c ) 3 : 1
( d ) 4 : 0

Answer ⇒ C

7 . एक संकर संकरण के F पीढ़ी में शुद्ध तथा संकर लक्षणों वाले पौधों का अनुपात होगा ।
( a ) 2 : 1
( b ) 3 : 1
( c ) 1 : 1
( d ) 1 : 3

Answer ⇒ C

8. विज्ञान की वह शाखा जो वंशागति से सम्बन्धित है ।
( a ) कोशिका विभाजन
( b ) विकास
( c ) आनुवंशिकी
( d ) शारीरिकी

Answer ⇒ C

9. मेण्डल ने अपने आनुवंशिकता सम्बन्धी सफल प्रयोग जिस पौधे पर किये , वह हैं :
( a ) गेंदा
( b ) गुड़हल
( c ) मटर
( d ) गुलाब

Answer ⇒ C

10. एक संकर क्रॉस का फीनोटाइप का अनुपात होता है : [ U.P. 2016 ]
( a ) 2 : 2
( b ) 1 : 2 : 1
( c ) 3 : 1
( d ) 3 : 2

Answer ⇒ C

Biology vvi Objective Class 10th Uttar Pradesh Board 2022


11. मटर में बीजों का गोल आकार तथा पीला रंग दोनों होते हैं :
( a ) अप्रभावी
( b ) अपूर्ण प्रभावी
( c ) संकर
( d ) प्रभावी

Answer ⇒ D

12 ऐसी तकनीक जिसके द्वारा जीन की पूरी संरचना को ही बदला जा सकता है , कहते हैं : [ U.P. 2015 ]
( a ) जैव – तकनीकी
( b ) किण्वन
( c ) संकरण
( d ) पाश्चुरीकरण

Answer ⇒ A

13. निम्न में कौन – सा आनुवंशिक पदार्थ है ? [ U.2 , 2014 ]
( a ) RNA
( b ) DNA
( c ) राइबोसोम
(d) माइटोकॉण्ड्यिा

Answer ⇒ B

14. निम्नलिखित में आनुवंशिक पदार्थ है ? [ U.P. 2015 ]
( a ) गॉल्जी बॉडी
( b ) DNA
( c ) राइबोसोम्स
( d ) माइटोकॉण्ड्रिया

Answer ⇒ B

15. रक्त में ऑक्सीजन की कमी से लाल रक्त कणिकाओं में उत्पन्न रोग [ UP , 2015 )
( a ) दात्र कोशिका अल्परक्तता
( b ) हीमोफिलिया
( c ) वर्णान्धता
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

16. DNA अणु में नहीं पाया जाता है :
( a ) एडेनीन
( b ) थाइमीन
( c ) ग्वानीन
( d ) यूरेसिल

Answer ⇒ D

17. केन्द्रक ( गुणसूत्र ) बना होता है :
( a ) प्रोटीन से
( b ) D. N.A. से
( c ) R.N.A. से
( d ) न्यूक्लियो प्रोटीन से

Answer ⇒ D

18. स्टैनले मिलर ने अपने प्रयोग के लिए कौन सा मिश्रण लिया था ?
( a ) मेथेन , अमोनिया तथा हाइड्रोजन
( b ) H , CO2, O
( c ) शर्करा , प्यूरीन तथा अमीनो अम्ल
( d ) NH3 , H , N

Answer ⇒ A

19. जीवों में विभिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं :
( a ) वर्धी ( कायिक ) जनन द्वारा
( b ) अलैंगिक जनन द्वारा
( c ) लैंगिक जनन द्वारा
( d ) स्पोर ( बीजाणु ) निर्माण द्वारा

Answer ⇒ C

20. मेण्डल के एक प्रयोग में लम्बे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे , का संकरण बौने पौधे जिनके सफेद पुष्प थे , से कराया गया । इनकी सन्तति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे , परन्तु उनमें से लगभग आधे बौने थे इससे कहा जा सकता है कि लम्बे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्न थी :

( a ) TTWW
( b ) TTww
( c ) TtWW
( d ) TtWw

Answer ⇒ C

Heredity and Bio-evolution Objective 10th


21. समजात अंगों का उदाहरण है :
( a ) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
( b ) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
( c ) आलू तथाघास के उपरिभूस्तारी
( d ) उपर्युक्त सभी ।

Answer ⇒ D

22. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है ?
( a ) चीन के विद्यार्थी
( b ) चिम्पैंजी
( c ) मकड़ी
( d ) जीवाणु

Answer ⇒ B

23. पुरुष में कौन – से गुणसूत्र होते हैं ? [ U.P. 2019
( a ) x x
( b ) y y
( c ) x x y
( d ) x y

Answer ⇒ D

24. मादा मानव में गुणसूत्र होते हैं :
( a ) x x
( b ) y y
( c ) y x y
( d ) xxy

Answer ⇒ A

25. सबसे पहले आँखों का विकास हुआ :
( a ) तितली में
( b ) चपटाकृमि में
( c ) मानव में
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

26. केवल न्यूक्लिक अम्ल तथा प्रोटीन्स के बने होते हैं :
( a ) जीवाणु
( b ) क्लोरोप्लास्ट
( c ) विषाणु
( d ) प्रायान्स

Answer ⇒ C

27. विकास के दृष्टिकोण से मानव के सबसे निकटवर्ती है
( a ) बन्दर
( b ) चमगादड़
( c ) खरगोश
( d ) चिम्पैंजी

Answer ⇒ D

UP Board Class 10th Question Answer 

Bihar Board Class 10th Question Answer 

  Matric Exam 2022 Question Answer
  1. विज्ञान – [ Science ]
  2. गणित  – [ Mathematics ]
  3. संस्कृत  – [ Sanskrit ]
  4. सामाजिक विज्ञान  – [ Social Science ]
  5. हिन्दी  – [ Hindi ]
  6. अंग्रेजी  – [ English ]

Leave a Comment