रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण UP Board Class 10th

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण UP Board Class 10th | Chemical Reactions and Equations UP Board Class 10th Objective

UP Board Class 10th

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण :- दोस्तों यहां पर उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए रासायनिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्नावली रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण UP Board Class 10th से लिया गया महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न है जो यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है दिए गए सभी प्रश्न को शुरू से अंत तक पढ़ है और इसे याद रखें | Chemical Reactions and Equations UP Board Class 10th Objective

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण UP Board Class 10th |


1. 2FeCl3 + 2H2O + Y → 2FeCl2 + H2SO4 + 2HCI रासायनिक अभिक्रिया में Y है ।

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) s
( b ) H2S
( c ) SO2
( d ) Cl2

Answer ⇒ C

2. किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहते हैं
( a ) अभिकारक
( b ) उत्पाद
( c ) उपचायक
( d ) यौगिक

Answer ⇒ A

3. रासायनिक अभिक्रियाओं में होता है
( a ) नए तत्व का निर्माण
( b ) नए परमाणुओं का निर्माण
( c ) नए यौगिकों का निर्माण
( d ) ये सभी

Answer ⇒ C

4. रासायनिक समीकरण में दाईं ओर लिखा जाता है
( a ) अभिकारक
( b ) उत्पाद
( c ) यौगिक
( d ) तत्व

Answer ⇒ B

5. वह अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा अवशोषित होती है , कहलाती है
( a ) ऊष्माशोषी
( b ) ऊष्माक्षेपी
( c ) उदासीनीकरण
( d ) अपघटन

Answer ⇒ A

6. वह अभिक्रिया जिसमें ऊर्जा निष्कासित होती है , कहलाती है
( a ) ऊष्माशोषी
( b ) ऊष्माक्षेपी
( c ) अपघटन
( d ) उदासीनीकरण

Answer ⇒ B

7. CaCO3 ( s ) → CaO ( s ) + CO . अभिक्रिया का प्रकार है
( a ) वियोजन
( b ) संयोजन
( c ) प्रतिस्थापन
( d ) द्विप्रतिस्थापन

Answer ⇒ A

8. रासायनिक अभिक्रिया लिखने में ( ) चिह्न प्रतीक है

( a ) द्रव अवस्था का
( b ) गैस अवस्था का
( c ) ठोस अवस्था का
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. निम्न में कौन – सा रासायनिक समीकरण सन्तुलित है ?

( a ) AgNO3 + HCl → AgCl + HNO3
( b ) Mg + O2 → Mgo
( c ) Ca + H2O → CaO + 2H2
( d ) H2 + Cl2 → HCI

Answer ⇒ A

10. रवसन किस प्रकार की रासयानिक अभिक्रिया है ?

( a ) उपचयन
( b ) अपचयन
( c ) विस्थापन
( d ) संयोजन

Answer ⇒ 10

Chemical Reactions and Equations UP Board Class 10th Objective


11. संक्षारण का उदाहरण है
( a ) चाँदी पर काली पर्त बनना
( b ) ताँबे पर हरी पर्त बनना
( c ) लोहे पर जंग लगना
( d ) ये सभी

Answer ⇒ D

12. Fe(s) + CuSO4 ( aq ) → FeSO4 ( aq ) + Cu ( s ) अभिक्रिया का प्रकार है

( a ) उपचयन
( b ) अपचयन
( c ) विस्थापन
( d ) संयोजन

Answer ⇒ C

13. निम्न में से कौन उपचायक है ?

( a ) O2
( b ) CO
( c ) H₂
( d ) H2S

Answer ⇒ A

14. 2Cu + 02 → 2CuO अभिक्रिया का प्रकार है
( a ) उपचयन
( b ) अपघटन
( c ) विस्थापन
( d ) अवक्षेपण

Answer ⇒ A

15. ऑक्सीकरण में

( a ) ऑक्सीजन का संयोग होता है
( b ) ऑक्सीजन का ह्रास होता है
( c ) हाइड्रोजन का संयोग होता है
( d ) विद्युत धनात्मक तत्व का संयोग होता है

Answer ⇒ A

16. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ?
( b ) हरा
( a ) नीला
( c ) पीला
( d ) श्वेत

Answer ⇒ C

17. अभिक्रिया , जिसमें आयनों का आदान – प्रदान होता है

( a ) विस्थापन
( b ) संयोजन
( c ) अपघटन
( d ) द्विविस्थापन

Answer ⇒ D

18. निम्न में से कौन सूर्य के प्रकाश में अपघटित होता है ?
( a ) NaCl
( b ) ZNo
( c ) FeCl3
( d ) AgBr

Answer ⇒ D

19. निम्नलिखित में कौन – सा युग्म प्रतिस्थापन अभिक्रिया देता है ?

( a ) सोडियम क्लोराइड एवं कॉपर
( b ) मैग्नीशियम क्लोराइड एवं एलुमिनियम
( c ) फेरस सल्फेट एवं सिल्वर
( d ) सिल्वर नाइट्रेट एवं कॉपर

Answer ⇒ D

raasaayanik abhikriyaen evan sameekaran up board 10th


20. नीचे दी गयी अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन – सा कथन असत्य है ?

2PbO ( s ) + C ( s ) → 2Pb ( s ) + CO2 ( g )
( i ) सीसा अपचयित हो रहा है
( ii ) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रही है
( iii ) कार्बन उपचयित हो रहा है
( iv ) लेड – ऑक्साइड अपचयित हो रहा है

( a ) ( i ) एवं ( ii )
( b ) ( i ) एवं ( iii )
( c ) ( i ) , ( ii ) एवं ( iii )
( d ) सभी

Answer ⇒ D

प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा Objective Question 

Bihar Board Class 10th Ka Question 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *