Acid Bases and Salts Objective Up Board Class 10th | अम्ल क्षार तथा लवण उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022

Acid Bases and Salts Objective Up Board Class 10th :- दोस्तों यदि आप लोग उत्तर प्रदेश मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वहां पर आप सभी का विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्नावली अम्ल क्षार एवं लवण से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो इसे शुरू से अंत तक पढ़े और याद रखें | अम्ल क्षार तथा लवण उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 |uttar pradesh matric board  pareeksha 2022 | UPMSP Class 10th Objective 2022

Acid Bases and Salts Objective Up Board Class 10th


1. खाने के सोडे का रासायनिक सूत्र है ?  IU.P. 2015 ) ]
( a ) NaCl
( b ) Naco
( c ) NaHCO ,
( d ) NH.CI

Answer ⇒ C

2. चूने का पानी रासायनिक रूप में होता है
( a ) CaO
( b ) Ca ( OH ) 2
( c ) CaCO3
( d ) CaCl2

Answer ⇒ B

3. विरंजक चूर्ण का सही सूत्र है
( a ) CaO(Cl)-2
( b ) Ca(Cl)-2
( c ) Ca(O(Cl)-2)
( d ) Ca(cl)-2

Answer ⇒ A

4. पेयजल को जीवाणु रहित करने में प्रयोग किया जाता है [ U.P. 2014 , 17 ]

( a ) Ca(Cl)-2
( b ) Cu(Cl)-2
( c ) CaO(Cl)-2
( d ) Ca(CO)-3

Answer ⇒  C

5. क्षारीय विलयन में फिनोल्पथेलीन सूचक का रंग होता है- [ U.P. 2015 ]

( a ) लाल
( b ) पीला
( c ) नीला
( d ) रंगहीन

Answer ⇒ A

6. निम्न में दुर्बल अम्ल है [ U.P. 2017 ]

( a ) HCI
( b ) HCN
( c ) H(NO)3
( d ) H2 (SO)4

Answer ⇒ B

7. निम्न में प्रबल क्षार है [ U.P. 2015 ]

( a ) Mg (OH)-2
( b ) Ca (OH)-2
( c ) (NH)4OH
( d ) KOH

Answer ⇒ D

8. अम्लीय विलयन का pH मान है [ UP , 2016 ]

( a ) शून्य
( b ) 7
( c ) 7 से अधिक
( d ) 7 से कम

Answer ⇒ D

9. टमाटर में उपस्थित अम्ल है

( a ) सिट्रिक
( b ) टार्टरिक
( c ) मैलिक
( d ) ऑक्सेलिक

Answer ⇒ D

Aml Kshaar evan Lavan Objective Class 10th UP Board 


10. सेब में उपस्थित अम्ल है

( a ) सिट्रिक
( b ) टार्टरिक
( c ) मैलिक
( d ) ऑक्सेलिक

Answer ⇒ C

11. एक विलयन का pH मान 5 है । यह विलयन है-
( a ) अम्लीय
( b ) क्षारीय
( c ) उदासीन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

12. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है , क्योंकि-

( a ) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है
( b ) इसके आयनन की मात्रा कम होती है
( c ) यह एक कार्बनिक अम्ल है
( d ) यह एक अकार्बनिक अम्ल है

Answer ⇒ B

13. प्लास्टर ऑफ पेरिस में कितने अणु क्रिस्टलन जल के होते हैं ?

( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) एक

Answer ⇒ D

14. एक विलयन का pH मान 3 ( तीन ) है । विलयन है- ?
( a ) क्षारीय
( b ) उदासीन
( c ) अम्लीय
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

15. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है
( a ) Ca(CO)3
( b ) Mg(CO)3
( c ) Mg (H(CO)3
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

16. निम्न में से प्राकृतिक सूचक कौन है ?

( a ) फेनॉल्फ्थैलीन
( b ) मेथिल ऑरेंज
( c ) हल्दी
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

17. जल में घुलने वाले क्षारक क्या कहलाते हैं ?
( a ) अम्ल
( b ) क्षार
( c ) लवण
( d ) ( a ) और ( c ) दोनों

Answer ⇒ B

18. H2 (SO)4 है
( a ) अम्ल
( b ) क्षार
( c ) लवण
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

अम्ल क्षार एवं लवण ऑब्जेक्टिव यूपी बोर्ड क्लास 10th


19. शुद्ध जल का pH मान कितना है ?

( a ) 3
( b ) 4
( c ) 5
( d ) 7

Answer ⇒ D

20. सल्फ्यूरिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या होती है ।
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) शून्य

Answer ⇒ B

21. एक HCl अम्ल की शक्ति 10-2 N है । इस विलयन का pH मान होगा

( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) 0

Answer ⇒ B

22. एक विलयन में हाइड्रॉक्साइड आयन का सान्द्रण 1×10^(-2) मोल प्रति लीटर है । इस विलयन का pH मान होगा

( a ) 2
( b ) -2
( c ) -4
( d ) 4

Answer ⇒ A

23. निम्न में से कौन अम्लीय है ?

( a ) बिना बुझा चूना
( b ) बुझा हुआ चूना
( c ) नींबू रस
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

24. H-2S विलयन का pH मान है
( a ) 0
( b ) 7
( c ) 7 से कम
( d ) 7 से अधिक

Answer ⇒ C

25. विरंजक चूर्ण पर तनु H-2 (SO)-4 की अभिक्रिया से गैस निकलती है ?
( a ) H-2
( b ) O-2
( c ) (CO)-2
( d ) (Cl)-2

Answer ⇒ D

26. आग बुझाने वाले यंत्रों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है

( a ) (Na)-2 (CO)-3
( b ) HCI
( c ) NaCl
( d ) Ca (Cl)-2

Answer ⇒ A

27. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है
( a ) (CuSO)-4.7H-2O
( b ) (CuSO)-4.5H-2O
( c ) (CuSO)-4.4H-2O
( d ) (CuSO)-4.10H-2O

Answer ⇒ B

up board class 10th chemistry ka question 2022


28. NaOH है
( a ) अम्ल
( b ) क्षार
( c ) लवण
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

29. इनमें से कौन लवण है ?
( a ) (Cl)-2
( b ) HCI
( c ) NaOH
( d ) NaCl

Answer ⇒ D

30. बेकिंग पाउडर में कौन – सा अम्ल मिलाया जाता है ?

( a ) टार्टरिक
( b ) ऐसीटिक
( c ) मैलिक
( d ) सिट्रिक

Answer ⇒ A

31. जिप्सम का सूत्र है
( a ) (CaSO)-4.2H-2O
( b ) (CaSO)-4.1/2 H-2O
( c ) (CaSO)-4.5H-2O
( d ) (CaSO)-4.10H-2O

Answer ⇒ A

32. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रंग कैसा होता है ?
( a ) श्वेत
( b ) पीला
( c ) हरा
( d ) नीला

Answer ⇒ A

33. चींटी के डंक में कौन – सा अम्ल होता है ?
( a ) लैक्टिक
( c ) मेथैनॉइक
( b ) सिट्रिक
( d ) ऐसीटिक

Answer ⇒ C

34. निम्न में कौन – सा एक प्रबल अम्ल नहीं है ?
( a) H-2 (SO)-4
( b ) H-2 (CO)-3
( c ) (HNO)-3
( d ) HCI

Answer ⇒ B

35. बेकिंग पाउडर को गर्म करने से कौन – सी गैस निकलती है ?
( a ) CO
( b ) (Na)-2 (CO)-3
( c ) (CO)-2
( d ) O-2

Answer ⇒ C

36. अम्लीय वर्षा के जल का संभावित pH मान है ?
( a ) 5.2
( b ) 6.2
( c ) 7.2
( d ) 8.2

Answer ⇒ A

37. क्षारक के साथ हल्दी का रंग होता है ?
( a ) पीला
( b ) नारंगी
( c ) भूरा लाल
( d ) अपरिवर्तित रहता है

Answer ⇒ C

Acid Bases and Salts Objective UP Board Class 10th Ka Question 

Bihar Board Class 10th Objective Question 

Leave a Comment