Metal and Non Metal UP Board Class 10th Objective | धातु एवं अधातु उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022

Metal and Non Metal :- दोस्तों यहां पर उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए रासायनिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्नावली Metal and Non Metal UP Board Class 10th से लिया गया महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न है जो यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है दिए गए सभी प्रश्न को शुरू से अंत तक पढ़ है और इसे याद रखें | धातु एवं अधातु उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 | 

Metal and Non-Metal UP Board Class 10th Objective


1. आघातवर्धनीयता प्रदर्शित करता है [ UP 2018 ]
( a ) आयोडीन
( b ) सल्फर
( c ) फॉस्फोरस
( d ) ताँबा

Answer ⇒ D

2. कौन – सी धातु ठण्डे जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
( a ) Cu
( b ) Fe
( c ) Mg
( d ) Na / Ca

Answer ⇒ D

3. निम्न में कौन – सी धातु ठण्डे जल के साथ क्रिया करके H 2 गैस देती है ?
( a ) Ag
( b ) Al
( c ) Cu
( d ) Na

Answer ⇒ D

4. निम्न में कौन – सी धातु अम्ल में से हाइड्रोजन विस्थापित करती है ?
( a ) Mg
( b ) Pt
( c ) Cu
( d ) Hg

Answer ⇒ A

5. फफोलेदार ताँबे में कॉपर की प्रतिशत मात्रा है-
( a ) 98
( b ) 2
( c ) 70
( d ) 30

Answer ⇒ A

6. परावर्तनी भट्ठी का उपयोग होता है-
( a ) प्रगलन में
( c ) अतिशीतलन में
( b ) निस्तापन में
( d ) बेसेमरीकरण में

Answer ⇒ B

7. पीतल है
( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) मिश्र धातु

Answer ⇒ D

8. मिश्र – धातु काँसा में होते हैं
( a ) Cu , Sn
( b ) Cu , Zn
( c ) Al , Zn .
( d ) Zn , Sn

Answer ⇒ A

9.अमलगम होते हैं
( a ) उप – धातु
( b ) मिश्र धातु
( c ) यौगिक
( d ) विषमांगी मिश्रण

Answer ⇒ B

10. काँसे की प्रतिमाएं बनी होती हैं
( a ) कॉपर – जिंक की
( b ) कॉपर – टिन की
( c ) कॉपर – निकिल की
( d ) कॉपर – आयरन की

Answer ⇒ B

धातु एवं अधातु उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022


11. निम्नलिखित कौन सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर ही अभिक्रिया कर लेती है ।
( a ) कॉपर
( b ) आयरन
( c ) मैग्नीशियम
( d ) सोडियम

Answer ⇒ B

12. जर्मन सिल्वर में कौन सी धातु नहीं होती है ? (
( a ) Cu
( b ) Zn
( c ) Ag
( d ) Ni

Answer ⇒ C

13. निम्नलिखित में कौन – सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर ही अभिक्रिया कर लेती है ? [ U.P. 2011 ]
( a ) Cu
( b ) Na
( c ) Fe
( d ) Mg

Answer ⇒ B

14. निम्न में से कौन – सी धातु ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकालती है ?
( a ) ताँबा
( b ) सोना
( c ) पोटैशियम
( d ) ऐलुमिनियम

Answer ⇒ C

15. ऐण्टिमनी है [ U.P. 2014 ]
( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उप – धातु
( d ) अक्रिय गैस

Answer ⇒ B

16. ताँबे का अयस्क है
( a ) बॉक्साइट
( b ) मैलेकाइट
( c ) कार्नेलाइट
( d ) सीडेराइट

Answer ⇒ B

17. मुद्रा धातु है
( a ) Zn
( b ) Sn
( c ) Pb
( d ) Cu

Answer ⇒ D

18. कॉपर का सबसे प्रमुख अयस्क है
( a ) कॉपर पाइराइट
( b ) क्यूप्राइट
( c ) कॉपर ग्लान्स
( d ) मैलेकाइट

Answer ⇒ A

19. अयस्कों में सान्द्रण की फेन उत्प्लावन विधि प्रायः किस प्रकार के अयस्कों के लिए प्रयुक्त की जाती है ?
( a ) ऑक्साइड अयस्क
( b ) सल्फाइड अयस्क
( c ) क्लोराइड अयस्क
( a ) कार्बोनेट अयस्क

Answer ⇒ B

20. कॉपर पाइराइट का सान्द्रीकरण किया जाता है
( a ) विद्युत् – चुम्बकीय विधि से
( b ) गुरुत्वाकर्षण विधि से
( c ) फ्रोथ फ्लोटेशन विधि से
( d ) इन सभी विधियों से

Answer ⇒ C

Dhaatu AVN Adhatu Objective UP Board Class 10th


21. कॉपर पायराइट को वायु में गर्म करके सल्फर को दूर करने की क्रिया को कहते हैं [ U , P , 2012 ]
( a ) निस्तापन
( b ) भर्जन
( c ) प्रगलन
( d ) बेसेमरीकरण

Answer ⇒ B

22. कॉपर की छीलन को सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गर्म करने से उत्पन्न गैस है
( a ) H2
( b ) SO3
( c ) SO2
( d ) H2S

Answer ⇒ C

23. मैट में मुख्यतः होता है
( a ) Fes
( b ) Cu2S तथा Fe2S3
( c ) Cu2S तथा Fes
( d ) Cu2S

Answer ⇒ C

24. फफोलेदार कॉपर ( Blister Copper ) है
( a ) कॉपर का एक मिश्र – धातु
( b ) कॉपर का एक यौगिक
( c ) शुद्ध कॉपर
( d ) कॉपर जिसमें लगभग 2 % अशुद्धि है

Answer ⇒ D

25. निम्नलिखित धातुओं में से कौन – सी धातु कॉपर सल्फेट विलयन में कॉपर को जमा कर सकती है ?
( a ) मरकरी
( b ) आयरन
( c ) गोल्ड
( d ) प्लैटिनम

Answer ⇒ B

26. अम्ल राज किस अनुपात में HNO , तथा HCl को मिलाने पर तैयार होता है ?
( a ) 1 : 3
( b ) 3 : 1
( c ) 1 : 1
( d ) 1 : 2

Answer ⇒ A

27. निम्न में कौन – सा तत्व धातु नहीं है ?
( a ) Na
( b ) C
( c ) Mg
( d ) Zn

Answer ⇒ B

28. अधातु ऑक्साइडों की प्रकृति प्रायः होती है
( a ) उदासीन
( b ) अम्लीय
( c ) क्षारकीय
( d ) उभयधर्मी

Answer ⇒ B

29. मुक्त अवस्था में कौन – सी धातु मिलती है ?
( a ) Fe
( b ) Au
( c ) Hg
( d ) Cu

Answer ⇒ B

30.शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
( a ) 24
( b ) 22
( c ) 20
( d ) 21

Answer ⇒ A

31. सोने के आभूषणों के लिए भारत में कितने कैरेट का सोना मिलाया जाता है
( a ) 24
( b ) 20
( c ) 21
( d ) 22

Answer ⇒ D

UPMSP Class 10th Question 2022 | Metal and Non Metal 


32. विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है ?
( a ) लोहा
( b ) टंग्स्टन
(c) सोना
( d ) ताँबा

Answer ⇒ B

33. सबसे अधिक क्रियाशील धातु है
( a ) Na
( b ) K
( c ) Fe
( d ) Cu

Answer ⇒ B

34. कौन – सी धातु विद्युत की सर्वोत्तम चालक है ?
( a ) Ag
( b ) Cu
( c ) Fe
( d ) Al

Answer ⇒ B

35. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में कौन – सी अधातु रहती है ?
( a ) Br
( b ) N
( c ) H
( d ) C

Answer ⇒ A

36. धातु ऑक्साइडों की प्रकृति प्रायः होती है
( b ) क्षारीय
( a ) अम्लीय
( c ) उदासीन
( d ) उभयधर्मी

Answer ⇒ B

37. कौन – सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है ?
( a ) Hg
( b ) Fe
( c ) Ag
( d ) Au

Answer ⇒ A

38. खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए डिब्बों में जिंक के स्थान पर टिन का लेपन होता है , क्योंकि
( a ) जिंक अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
( b ) टिन अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
( c ) जिंक का गलनांक कम होता है
( d ) टिन का गलनांक कम होता है ।

Answer ⇒ B

39. लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है
( a ) PbNOR
( c ) Pb ( NO2 ) 2
( b ) Pb ( NO3 ) 2
( d ) PbO

Answer ⇒ B

उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा Objective Question 

Bihar Board Class 10th Ka Question 

Leave a Comment