हमारा पर्यावरण – Biology Objective Class 10th | Matric Exam 2022

हमारा पर्यावरण – Biology Objective :- दोस्तों यहां पर कक्षा 10वीं जीव विज्ञान का प्रश्नावली हमारा पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है दोस्तों यदि आप लोग उत्तर प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए सभी प्रश्न को याद रखें | Hamara Paryavaran objective 2022 class 10th | upmsp matric exam 2022 biology objective

हमारा पर्यावरण – Biology Objective Class 10th


1. वन , झील एवं तालाब किसके प्रकार हैं ?
( a ) उत्पादक
( b ) उपभोक्ता
( c ) अपघटक
( d ) पारितन्त्र

Answer ⇒ D

2. निम्न में से कौन – से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है ?
( a ) घास , पुष्प तथा चमड़ा
( b ) घास , लकड़ी तथा प्लास्टिक
( c ) फलों के छिलके , केक एवं नीबू का रस
( d ) केक , लकड़ी एवंघास

Answer ⇒ C

3. किसी आहार – श्रृंखला में गैर – जैव निम्नीकरणीय पीड़कनाशियों को प्रत्येक उच्चतर पोषी स्तर पर बढ़ती हुई मात्रा में एकत्रित होते जाना क्या कहलाता है ?
( a ) सुपोषण
( b ) प्रदूषण
( c ) जैव आवर्धन
( d ) एकत्रीकरण

Answer ⇒ A

4. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
( a ) घास , गेहूँ तथा आम
( b ) घास , बकरी तथा मानव
( c ) बकरी , गाय तथा हाथी
( d ) घास , मछली तथा बकरी

Answer ⇒ B

5. प्रकाश – संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए सभी हरे पौधों द्वारा अवशोषित सौर ऊर्जा की प्रतिशतता लगभग कितनी होती हैं ?
( a ) 1 %
( b ) 5 %
( c ) 8 %
( d ) 10 %

Answer ⇒ C

6. निम्न में से कौन पारितन्त्र का अजैवघटक नहीं है ?
( a ) वायु
( b ) ताप
( d ) जल
( c ) पौधे

Answer ⇒ C

7. निम्न में से कौन पर्यावरण – मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?
( a ) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
( b ) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट ( बल्ब ) तथा पंखे का स्विच बन्द
( c ) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना
( d ) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

8. एक पोषी स्तर से अगले पोषी स्तर में कितने % ऊर्जा स्थानान्तरित होती है ?
( a ) 5 %
( b ) 10 %
( c ) 20 %
( d ) 25 %

Answer ⇒ B

9. पौधों को वर्गीकृत किया जाता है :
( a ) अपघटकों में
( b ) परपोषियों में
( c ) उत्पादकों में
( d ) सभी में

Answer ⇒ C

10. कचरे का अपघटन करते हैं :
( a ) कवक
( b ) जीवाणु
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

Hamara Paryavaran objective 2022 class 10th


11. समताप – मण्डल में पायी जाती है :
( a ) H2
( b ) N2
( c ) O2
( d ) O3

Answer ⇒ D

12. कौन – सा कृत्रिम पारितन्त्र है ?
( a ) झील
( b ) तालाब
( c ) एक्वेरियम
( d ) वन

Answer ⇒ C

13. पदार्थों के निम्नलिखित वर्गों में से कौन – से वर्ग / वर्गों में केवल गैर – जैव निम्नीकरणीय वस्तुएँ शामिल हैं ?
( i ) लकड़ी , कागज , चमड़ा
( ii ) पॉलीथीन , प्रक्षालक , Pvc
( iii ) प्लास्टिक , प्रक्षालक , घास
( iv ) प्लास्टिक , बैकेलाइट , DDT

( a ) ( iii )
( b ) ( iv )
( c ) ( i ) और ( iii )
( d ) ( ii ) और ( iv )

Answer ⇒ C

14. एक पारितन्त्र में निम्नलिखत में से कौन शामिल होता है ?
( a ) सभी जीवधारी
( b ) निर्जीव प्रणाली
( c ) जीवधारी और निर्जीव दोनों
( d ) कभी जीवधारी और कभी निर्जीव वस्तुएँ

Answer ⇒ A

15. UV किरणों से हो सकता है :
( a ) त्वचा रोग
( b ) उत्परिवर्तन
( c ) आँखों को नुकसान
( d ) ये सभी

Answer ⇒ D

16. कौन – सा प्राणी माँसाहारी है ?
( a ) बकरी
( b ) हिरण
( c ) गाय
( d ) शेर

Answer ⇒ D

17. शाकाहारी किस पोषी स्तर पर रखे जाते हैं ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) तृतीय
( d ) अन्तिम

Answer ⇒ B

18. माँसाहारियों को किस पोषी स्तर पर रखा जाता है ?
( a ) प्रथम
( b ) द्वितीय
( c ) तृतीय
( d ) चतुर्थ

Answer ⇒ C

19 , पारिस्थितिकी तन्त्र के प्रमुखघटक हैं :
( a ) उत्पादक
( b ) उपभोक्ता
( c ) अपघटक
( d ) उक्त सभी

Answer ⇒ D

20. पादप एवं प्राणियों की मृत्यु के पश्चात् सूक्ष्म जीवों द्वारा उनका अपघटन करने के दौरान मुक्त होने वाली गैस है :
( a ) कार्बन डाइ – ऑक्साइड
( b ) ऑक्सीजन
( c ) अमोनिया
( d ) नाइट्रोजन

Answer ⇒ C

upmsp matric exam 2022 biology objective


21. मृदा प्रदूषण सबसे अधिक होता है :
( a ) पानी से
( b ) उर्वरक एवं कीटनाशक से
( c ) नाइट्रोजन से
( d ) सभी से

Answer ⇒ B

22. जल प्रदूषण के मुख्य स्रोत हैं :
( a ) पीड़कनाशी
( b ) अपमार्जक
( c ) वाहित मल
( d ) ये सभी

Answer ⇒ D

23. पोषी स्तर पर प्रथम पद होता है :
( a ) शाकाहारी
( b ) माँसाहारी
( c ) सर्वाहारी
( d ) पौधे

Answer ⇒ D

24. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
( a ) बकरी
( b ) मनुष्य
( c ) घास
( d ) ये सभी

Answer ⇒ D

25. जैव निम्नीकरणीय पदार्थ है :
( a ) DDT
( b ) प्लास्टिक
( c ) पॉलीथीन
( d ) कागज

Answer ⇒ D

26. अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ है :
( a ) कागज
( b ) कपड़ा
( c ) मिट्टी के बर्तन
( d ) DDT

Answer ⇒ D

27. ओजोन संरक्षण दिवस मनाया जाता है :

( a ) 16 सितम्बर
( b ) 16 दिसम्बर
( c ) 16 अगस्त
( d ) 16 अक्टूबर

Answer ⇒ A

 


28. पौधों को वर्गीकृत किया जाता है :
( a ) उत्पादक में
( b ) परपोषियों में
( c ) अपघटकों में
( d ) सभी में

Answer ⇒ A

29. चिकित्सीय कचरा किस रंग के कूड़ेदान में डाला जाता है ?
( a ) नीला
( b ) पीला
( c ) हरा
( d ) लाल

Answer ⇒ D

up board 10th biology vvi question 2022 | हमारा पर्यावरण – Biology Objective


30. जैव निम्नीकृत कचरा किस रंग के कूड़ेदान में डाला जाता है ?
( a ) हरा
( b ) लाल
( c ) नीला
( d ) पीला

Answer ⇒ A

UP Board Class 10th Question Answer 

Bihar Board Class 10th Question Answer 

  Matric Exam 2022 Question Answer
  1. विज्ञान – [ Science ]
  2. गणित  – [ Mathematics ]
  3. संस्कृत  – [ Sanskrit ]
  4. सामाजिक विज्ञान  – [ Social Science ]
  5. हिन्दी  – [ Hindi ]
  6. अंग्रेजी  – [ English ]

Leave a Comment