10th Geography Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Social Science Exam Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Bihar 10th Exam Geography ( निर्माण उद्योग ) Ka Objective दिया गया है जो आपके Bihar Board 10th Social Science Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Class 10th Geography Objective Question Answer
[ 1 ]निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) जेके सीमेंट उद्योग
(B) रेमंड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) टाटा लौह इस्पात उद्योग
[ 2 ] हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है?
(A) कोलकाता –रिसडा
(B) कोलकाता– कोन्नागिरि
(C) कोलकाता –मोदीनिपुर
(D) कोलकाता –हावड़ा
[ 3 ] भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाइल आइसोसायनाइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
[ 4 ]देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
[ 5 ] निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) अभ्रक
(D) लौह इस्पात
[ 6 ] नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) अखबारी कागज
(D) लोहा इस्पात
[ 7 ] पीतल बनाया जाता है?
(A) तांबे से
(B) जिंक से
(C) तांबा और जिंक दोनों से
(D) तांबा , जस्ता और टिन से
[ 8 ] टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना की गई–
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C)1915 में
(D)1923 में
[ 9 ] निम्नांकित में से कौन सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जुट वस्त्र
[ 10 ] निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
[ 11 ] भारत में तांबा गलाने का आधुनिक कारखाना सबसे पहले कहां खुला?
(A) तूतीकोरिन
(B) खेत्री
(C) घाटशिला
(D) जमशेदपुर
[ 12 ] कहां का रेलवे वर्कशॉप एशिया में सबसे पुराना है?
(A) वाराणसी
(B) कपूरथला
(C) पेरांबुर
(D) जमालपुर
Matric Pariksha Geography Ka Objective Prashn
[ 13 ] गन्ने का 10 टन रस कितनी चीनी बनती है?
(A) 10 टन
(B) 1 टन
(C) 2 टन
(D) 5 टन
[ 14 ] इनमें कौन इस्पात केंद्र समुद्र के निकट है?
(A) भद्रावती
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) विजयनगर
[ 15 ] बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है?
(A) जुट
(B) तांबा
(C) सीमेंट
(D)एल्युमिनियम
[ 16 ] किस राज्य में वस्त्र उद्योग के कारखाने नहीं है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उड़ीसा
(C) मेघालय
(D) इनमें सभी
[ 17 ] चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है?
(A) पटसन
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D)एल्युमिनियम
[ 18 ] चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) असम
[ 19 ] भद्रावती में कौन उद्योग स्थापित है?
(A) जुट
(B) रेशमी वस्त्र
(C) रासायनिक खाद
(D) लोहा इस्पात
[ 20 ] जुट उद्योग के सबसे अधिक कर खाने कहां मिलते हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र तट पर
(B) कोसी तट पर
(C) हुगली तट पर
(D) महानदी तट पर
[ 21 ] बिहार राज्य के किस क्षेत्र में चीनी की अधिकतर मीले स्थापित है?
(A) पूर्णिया
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) सिवान –चंपारण
[ 22 ]आभूषण निर्माण किस प्रकार के उद्योग का उदाहरण है?
(A) हल्के उद्योग
(B) भारी उद्योग
(C) छोटे पैमाने के उद्योग
(D) सार्वजनिक उद्योग
[ 23 ] भारत में आधुनिक औद्योगिक विकास का आरंभ किस उद्योग से हुआ?
(A) सूती वस्त्र उद्योग
(B) लौह इस्पात उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) कागज उद्योग
[ 24 ]रेडीमेड वस्त्र पार्क की स्थापना कहां की गई है?
(A) तमिल नाडु
(B) सुखोमाजरी गांव
(C)अटिवरामलयाम गांव
(D) शेखोपुर गांव
Social Science Ka VVI Objective Class 10th
[ 25 ]कच्चे माल पर आधारित नहीं होने वाले उद्योग क्या कहलाते हैं?
(A) मनपसंद उद्योग
(B) फुटलस उद्योग
(C) हैंडलूम उद्योग
(D) पावर लूम उद्योग
[ 26 ]इनमें कौन कृषि पर आधारित उद्योग नहीं है?
(A) जूट उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) सीमेंट उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग
[ 27 ]मुंबई में पहली आधुनिक सूती वस्त्र मिल किस कारण स्थापित हुई?
(A) बंदरगाह की सुविधा
(B) कपास निकट में उपलब्ध
(C) पूंजी उपलब्ध
(D) सभी सही
[ 28 ]सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत शामिल कर खाना कौन है?
(A) टाटा लौह इस्पात
(B) बोकारो लौह इस्पात
(C) रेमंड कृत्रिम वस्त्र
(D) गोदरेज उद्योग
[ 29 ]पश्मीना ऊन किस जानवर के रोए से बनाया जाता है?
(A) भेड़
(B) खरगोश
(C) शेर
(D) भालू
[ 30 ]अंगोरा ऊन किस जानवर के रोए से बनाया जाता है?
(A) भेड़
(B) खरगोश
(C) शेर
(D) भालू
[ 31 ]भारत में कॉटन पॉलिश किस नगर को कहा जाता है?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) MUMBAI
[ 32 ] सलेम किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिल नाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
[ 33 ] दम घोटू गैस निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है?
(A) H2S
(B) SO2
(C) CL2
(D) CO
[ 34 ]‘ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स इंडिया लिमिटेड ’ कहां पर स्थित है?
(A) बंगलुरु
(B) झांसी
(C) चेन्नई
(D) पटना
[ 35 ] सिंदरी कहां स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखंड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उड़ीसा
[ 36 ]इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है?
(A) कानपुर
(B) कोलकाता
(C) कोयंबटूर
(D) कोरबा
[ 37 ] TISCO की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1807
(B) 1869
(C) 1907
(D)1962
[ 38 ] भारत में जूट के कितने कारखाने हैं?
(A) 77
(B) 11
(C) 69
(D) 88
[ 39 ]भारत में पहला उर्वरक संयंत्र कहां स्थापित किया गया था?
(A) रानीखेत
(B) खेतड़ी
(C) रानीपेट
(D) जम्मू
[ 40 ] बेंगलुरु किस राज्य में है?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिल नाडु
(D) आंध्र प्रदेश
[ 41 ] भारत का कौन सा नगर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी है?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरु
(C) दिल्ली
(D) पुणे
[ 42 ]निम्नांकित में से कौन सबसे पुरानी लौह इस्पात कंपनी है?
(A) TISCO
(B) IISCO
(C) SAIL
(D) कोई नहीं
[ 43 ] भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी?
(A) 1994
(B) 1984
(C) 1974
(D) 2004
[ 44 ] भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी कौन है?
(A) भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी
(B) टाटा लोहा इस्पात कंपनी
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग
[ 45 ]पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी ! क्योंकि?
(A) मुंबई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
(C) मुंबई में पूंजी उपलब्ध थी
(D) उपयुक्त सभी
Class 10th Geography Objective Question 2023
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका | Click Here |
6 | शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Click Here |
7 | व्यापार और भूमंडलीकरण | Click Here |
8 | प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद | Click Here |
भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE | ||
1 | भारत संसाधन एवं उपयोग | Click Here |
2 | कृषि | Click Here |