10th Hindi Question Paper Bihar Board :- दोस्तों यदि आप Class 10 Hindi Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th hindi book question and answer दिया गया है जो आपके Class 10 Hindi Question Bank 2023 pdf के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
BSEB 10th Hindi Question Paper
[ 1 ] धरती कब तक घूमेगी शीर्षक कहानी का कहानीकार कौन है?
(A) श्रीनिवास
(B) सुजाता
(C)साँवर दइया
(D) सातकोङी होता
[ 2 ] धरती कब तक घूमेगी सिर्फ एक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है
(A)पाप्पति
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) सीता
[ 3 ] ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहां की कहानी है?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उड़ीसा
[ 4 ] ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किस को प्रधानता दी गई है?
(A) नारी
(B) पुरुष
(C) बच्चों
(D) कोई नहीं
[ 5 ] सीता के बड़े लड़के का नाम क्या था?
(A) कैलाश
(B) नारायण
(C) गोविंद
(D) बिज्जू
[ 6 ] सीता के कितने लड़के थे?
(A)2
(B)3
(C)4
(D)5
[ 7 ] कैलाश की पत्नी का नाम क्या था?
(A) राधा
(B) लक्ष्मी
(C) सविता
(D) कविता
[ 8 ] नारायण की पत्नी का नाम क्या था?
(A) राधा
(B) लक्ष्मी
(C) भँवरी
(D) पुष्पा
[ 9 ] बिज्जू की पत्नी का नाम क्या था?
(A) राधा
(B)भँवरी
(C) पुष्पा
(D) लक्ष्मी
कक्षा 10वीं हिंदी धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव
[ 10 ] कैलाश ने अपनी मां को कितने रुपए प्रतिमाह देने के लिए कहा?
(A) ₹50
(B) ₹100
(C) ₹60
(D) ₹80
[ 11 ] किसके भीतर आंसुओं का समुद्र भर गया :
(A) सीता के
(B) कैलाश के
(C) राधा के
(D) बिज्जू के
[ 12 ] नारायण की पत्नी अपने लड़के के जन्मदिन पर सीता को क्या भेजी थी?
(A) रसमलाई
(B) पुआ
(C) हलवा
(D) बचका
[ 13 ] सिता कितने कितने दिन एक लड़के के पास रहती थी?
(A) एक एक महीना
(B) दो दो महीना
(C) तीन तीन महीना
(D) चार चार महीना
[ 14 ] राधा ने सीता के लिए क्या बनाया था?
(A) पुआ
(B) दाल का हलवा
(C) पूड़ी
(D) मिठाई
[ 15 ] सीता अपने को मानती है?
(A) भिखारी
(B) बेकार
(C) समझदार
(D) दुखी
[ 16 ] तीन बेटे की मां है?
(A) मंगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D)पाप्पति
[ 17 ]साँवर दइया **भाषा के सफल कहानीकारक हैं?
(A) हिंदी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
[ 18 ] कैलाश ने अपने भाइयों को कब बुलाया?
(A) सुबह
(B) शाम में
(C) रात में
(D) दोपहर में
[ 19 ] ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी किस लेखक द्वारा अनूदित है?
(A) गोपालदास नागर
(B)साँवर दइया
(C) के0एन0 जमुना
(D) राजेंद्र प्रसाद मिश्र
[ 20 ] सीता रूआँसी क्यों हो गई?
(A) बेटे के दूकार से
(B) बहुओं की कलह से
(C) अपना काला ओढना देखकर
(D) अपनी गरीबी पर
Hindi Class 10th Objective Question Answer
पघ खंड [ Objective ] | ||
1 | स्वदेशी | Click Here |
2 | भारत माता | Click Here |
3 | जनतंत्र का जन्म | Click Here |
4 | हीरोशिमा | Click Here |
5 | एक वृक्ष की हत्या | Click Here |
6 | हमारी नींद | Click Here |
7 | अक्षर ज्ञान | Click Here |
8 | लौटकर आऊंगा फिर | Click Here |
9 | मेरे बिना तुम प्रभु | Click Here |
10 | 10th Hindi All Chapter Question | Click Here |