Matric Exam Ka Hindi Objective Question :- दोस्तों यदि आप Bihar Board 10th Ka Hindi Ka Questions की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( स्वदेशी ) Ka Objective दिया गया है जो आपके Bihar School Examination Board Hindi question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Matric Exam Hindi Ka Objective Question
[ 1 ] प्रेमधन किस युग के साहित्यकार थे?
(A) द्विवेदी युग
(B) प्रसाद युग
(C) भारतेंदु युग
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 2 ] ‘जिणॆ जनपद’ किसकी कृति है?
(A) प्रेमधन
(B) श्रीधर पाठक
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) नागार्जुन
[ 3 ] ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्य पुस्तक में संकलित कविता किस छंद में है?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्प
[ 4 ] ‘विदेशी’ से कवि का क्या तात्पर्य है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
[ 5 ] ‘स्वदेशी’ शीर्षक में दोहों का संकलन किस पुस्तक से लिया गया ?
(A) प्रेम धन
(B) भारत सौभाग्य
(C) प्रयाग रामागमन
(D) जिन जनपद
[ 6 ] ‘प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की?
(A) धनी समाज
(B) कलावंत समाज
(C) रसिक समाज
(D) भक्त समाज
[ 7 ] ‘प्रेमधन’ का जन्म हुआ था:
(A) मिर्जापुर में
(B) लखनऊ में
(C) प्रयागराज में
(D) बनारस में
[ 8 ]’प्रेमधन’ की काव्य कृति है?
(A) आनंद अरुणोदय
(B) हार्दिक हषार्दश
(C) जनपद
(D) इनमें सभी
Matric Exam Ka Hindi Question 2023
[ 9 ] ‘अब्र’ नाम से इन्होंने किस भाषा में कविता की रचना की?
(A) अरबी
(B) हिंदी
(C) उर्दू
(D) मलयालम
[ 10 ] कवि के अनुसार भारतीय को क्या अच्छा लगने लगा था?
(A) विदेशी चाल चलन
(B) विदेशी वेशभूषा
(C) विदेशी रहन सहन
(D) इनमें सभी
[ 11 ] प्रेम धन का जन्म कब हुआ:
(A) 1853 ईस्वी में
(B) 1855 ईस्वी में
(C) 1857 ईस्वी में
(D)1859 ईस्वी में
[ 12 ] प्रेम धन की मृत्यु कब हुई?
(A) 1918 ईस्वी में
(B) 1920 ईस्वी में
(C) 1922 ईस्वी में
(D) 1924 ईस्वी में
[ 13 ] स्वदेशी के लेखक हैं?
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुणाकर मुले
(D) इनमें कोई नहीं
[ 14 ] ‘प्रेमधन’ ने सप्ताहिक किस पत्रिका का संपादन किया?
(A) लालित्य लहरी
(B) नागरी नीर
(C) आनंद अरुणोदय
(D) मयंक महिमा
[ 15 ] प्रेमधन की प्रसिद्ध नाटक कृति कौन सी है?
(A) हार्दिक हर्षादश्
(B) जिणॆ जनपद
(C) ब्रजचंद्र पंचक
(D) प्रयोग रामागमन
[ 16 ] ‘प्रेमधन’ ने किस रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?
(A) ब्रज
(B) देवनागरी
(C) भोजपुरी
(D) कन्नड़
[ 17 ] प्रेमधन साहित्य सम्मेलन के किस अधिवेशन के सभापति बने:
(A) मिर्जापुर के
(B) कोलकाता के
(C) काशी के
(D) दिल्ली के
[ 18 ] ‘प्रेमधन’ के काव्य में प्राप्त होता है?
(A) भक्ति भावना
(B) समाजदशा
(C) देशप्रेम
(D) इनमें सभी
Class 10th Hindi Objective Important Question
[ 19 ] ‘रीत’ का अर्थ हौं?
(A) पद्धति
(B) स्वभाव
(C) लगाव
(D) कपड़ा
[ 20 ] भारतीयता का सर्वदा लोप हो गया । इस बात का कि से दु:ख है?
(A) प्रेमधन को
(B) गुरु नानक को
(C) धनानंद को
(D) इनमें सभी
[ 21 ] भारत की अर्थव्यवस्था जर्जर हो गई कैसे?
(A) अंग्रेजी नीति के कारण
(B) जलवायु के कारण
(C) मजदूर के कमी के कारण
(D) भूकंप के कारण
[ 22 ] भारतीय किस तरह से अंग्रेजी के दास हो गए?
(A) तन से
(B) मन से
(C) धन से
(D)A और B दोनों
[ 23 ] कवि ने समाज के किस वर्ग की आलोचना की है?
(A) निम्न वर्ग की
(B) मध्यवर्ग
(C) सुविधा भोगी वर्ग की
(D) इनमें सभी की
[ 24 ] ‘प्रेमधन’ अपना आदर्श किसे मानते हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) विवेकानंद
(C) रविंद्र नाथ टैगोर
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र
[ 25 ] ‘हिंदुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’- पंक्ति किस कविता से उदॄत है?
(A) भारतमाता
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) अक्षर ज्ञान
(D) स्वदेशी
[ 26 ] ‘स्वदेशी’ पाठ के अनुसार अब हिंदू लोग मिलने पर आपस में किस भाषा में बात नहीं करते?
(A) अंग्रेजी
(B) बांग्ला
(C) हिंदी
(D) तमिल
10th Class Hindi Question Answer
हिंदी गोधूलि भाग 2 – OBJECTIVE | ||
1 | श्रम विभाजन और जाति प्रथा | Click Here |
2 | विष के दांत | Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें | Click Here |
4 | नाखून क्यों बढ़ते हैं | Click Here |
5 | नागरी लिपि | Click Here |
6 | बहादुर | Click Here |
7 | परंपरा का मूल्यांकन | Click Here |
8 | जीत जीत मैं निरखात हूँ | Click Here |
9 | आविन्यों | Click Here |
10 | मछली | Click Here |
11 | नौबत खाने में इबादत | Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति | Click Here |