Objective Class 10th Hindi Bihar Board :- दोस्तों यदि आप 10th class objective questions in hindi pdf की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( भारतमाता) Objective Question दिया गया है जो आपके 10th class Hindi objective questions pdf के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Bharat Mata objective question answer class 10th hindi
[ 1 ] सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
(A) द्विवेदी युग
(B) भारतेंदु युग
(C) छायावादी युग
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 2 ] पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) चिदम्बरा
(B) सत्यकाम
(C) लोकायतन
(D) स्वर्ग किरण
[ 3 ] भारत माता प्रद पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया?
(A) गुंजन
(B) ग्राम्यांमार
(C) युगवाणी
(D) युगांत
[ 4 ] प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा जाता है?
(A) निराला
(B) भारतेंदु
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) पंत
[ 5 ] ‘भारतमाता’ के संबंध में क्या सही है?
(A) शैलवासनी
(B) नगरवासनी
(C) ग्रामवासिनी
(D) विंध्यवासिनी
[ 6 ] ‘गीता प्रकाशनी’ के लिए प्रयुक्त है?
(A) धरती माता
(B) पृथ्वी माता
(C) सीता माता
(D) भारत माता
[ 7 ] ‘शरतेंदू’ का शाब्दिक अर्थ है?
(A) शरद ऋतु की वर्षा
(B) शरद ऋतु का सूर्योदय
(C) शरद ऋतु का सूर्यास्त
(D) शरद ऋतु का चंद्रमा
[ 8 ] पंत का जन्म कब हुआ था?
(A) 1900 ईस्वी में
(B) 1901 ईस्वी में
(C)1902 ईस्वी में
(D)1903 ईस्वी में
Matric Pariksha Hindi objective
[ 9 ] पंत की मृत्यु कब हुई?
(A) 25 नवंबर 1975 को
(B) 29 दिसंबर 1977 को
(C) 26 जनवरी 199 को
(D) 30 फरवरी 1981 को
[ 10 ] पंत का जन्म कहां हुआ था?
(A) पटना साहिब ,पटना
(B) कौसानी ,अल्मोड़ा
(C) सरण ,वैशाली
(D) बुटाटी ,राजस्थान
[ 11 ] पंत ने महाकाव्य लिखा?
(A) उच्छवास
(B) बादल
(C) लोकायतन
(D) युगवाणी
[ 12 ] ‘पंत’ के पिता जी का क्या नाम था?
(A) रामानंद पंत
(B) रामदत पंत
(C) गणेश पंत
(D) गंगादत पंत
[ 13 ] ‘पंत’ के माता जी का नाम क्या था?
(A) वंदना देवी
(B) सरस्वती देवी
(C) राधा देवी
(D) विद्यावती देवी
[ 14 ] पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी?
(A) गिरजा का घंटा
(B) मंदिर की घंटी
(C) दरगाह की चादर
(D) इनमें कोई नहीं
[ 15 ] गंगा यमुना को कवि ने किस के मानक के रूप में प्रस्तुत किया?
(A) भारत माता के दो हाथों
(B) भारत माता के दो पैरों
(C) भारत माता के दो आंखें
(D) इनमें सभी
Bihar Board 10th Class Hindi Question Solution
[ 16 ]’तरु-तल- निवासिनी’ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है?
(A) दीनता का
(B) धर्मात्मा का
(C) कटुता का
(D) इनमें कोई नहीं
[ 17 ] भारत मां के श्रेष्ठ मुख्य की तुलना कवि ने किस से की है?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छाया युक्त चंद्र
[ 18 ] भारत माता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथा तथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 19 ] जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा रहा?
(A) विच्छिन्न
(B)अविच्छिन्न
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 20 ] कवि के अनुसार भारत माता की आंखें हैं
(A) गंगा -यमुना
(B) ताप्ती- नर्मदा
(C) सतलज -सिन्धु
(D) व्यास -चिनाव
[ 21 ] भारत माता सारे जग की है:
(A) देवी
(B) मां
(C) बहन
(D) इनमें से सभी
[ 22 ] ‘गीता’ है:
(A) महाकाव्य
(B) अरण्यक
(C) उपनिषद्
(D) वेद
[ 23 ] गीता उपदेश देता है?
(A) कर्म का
(B) धर्म का
(C) मोक्ष का
(D) अर्थ का
[ 24 ] भारत माता की आंखें झुकी हुई है?
(A) ईर्ष्या से
(B) घृणा से
(C) चिंता से
(D) अंधकार से
[ 25 ] भारत माता कहां निवास करती है?
(A) शहर
(B) पहाड़
(C) गांव
(D) नदी
[ 26 ] किस रचना पर सुमित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार मिला था?
(A) युगप
(B) स्वर्ण किरण
(C) युगवाणी
(D) चिदंबरा
Class 10th Ka VVI Objective Hindi
हिंदी गोधूलि भाग 2 – OBJECTIVE | ||
1 | श्रम विभाजन और जाति प्रथा | Click Here |
2 | विष के दांत | Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें | Click Here |
4 | नाखून क्यों बढ़ते हैं | Click Here |
5 | नागरी लिपि | Click Here |
6 | बहादुर | Click Here |
7 | परंपरा का मूल्यांकन | Click Here |
8 | जीत जीत मैं निरखात हूँ | Click Here |
9 | आविन्यों | Click Here |
10 | मछली | Click Here |
11 | नौबत खाने में इबादत | Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति | Click Here |