Jantantra Ka Janm Class 10th Hindi Objective

Class 10th Hindi Objective Question Answer | 10th जनतंत्र का जन्म ऑब्जेक्टिव प्रश्न

BSEB 10th Hindi

Class 10th Hindi Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप bihar board solution class 10th hindi objective की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 10th Hindi ( जनतंत्र का जन्म) Objective Question दिया गया है जो आपके class 10th hindi objective question 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Objective Question Class 10th Hindi

[ 1 ] उर्वशी किसकी कृति है?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

(A) निराला
(B) दिनकर
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत


[ 2 ] दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला?

(A) श्याम धनी
(B) द्वंद गीत
(C) उर्वशी
(D) संस्कृति के चार अध्याय


[ 3 ] दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) नील कुसुम


[ 4 ] दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति बनाए गए थे?

(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय


[ 5 ] जनतंत्र में कवि के अनुसार राजदंड क्या होंगे?

(A) ढाल और तलवार
(B) फूल और भैंरे
(C) फाॅवड़े और हल
(D) बाघ और भालू


[ 6 ] कवी के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं?

(A) नेता
(B) शिक्षक
(C) किसान मजदूर
(D) मंत्री


[ 7 ] भारत सरकार ने दिनकर को कौन सा अलंकरण प्रदान किया?

(A) पद्मश्री
(B) भारत रत्न
(C) अशोक चक्र
(D) पद्म विभूषण


[ 8 ] दिनकर जी प्रमुख काव्य कृति हैं

(A) रेणुका
(B) रसवंती
(C) कुरुक्षेत्र
(D) इनमें सभी


[ 9 ] दिनकर की गघ- कृति है:

(A) अर्धनारीश्वर
(B) दिनकर की डायरी
(C) वट पीपल
(D) इनमें सभी


Matric ka Hindi ka objective question

[ 10 ] दिनकर जी के पिता का नाम क्या था?

(A) रवि सिंह
(B) कैलाश सिंह
(C) मोहित सिंह
(D) राजा सिंह


[ 11 ] दिनकर ने अपनी पढ़ाई कहां तक की?

(A) इंटरमीडिएट
(B) बी0ए0 ऑनर्स
(C) एम0ए0 ऑनर्स
(D) पी-एच0डी0


[ 12 ] दिनकर किस कॉलेज के हिंदी विभाग अध्यक्ष के रूप में रहे?

(A) कॉमर्स कॉलेज, पटना
(B) लंगट सिंह कॉलेज ,भागलपुर
(C) पटना कॉलेज ,पटना
(D) इनमें कोई नहीं


[ 13 ] किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?

(A) राजतंत्र को
(B) सामंतवाद को
(C) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं


[ 14 ] दिनकर जी का निधन कब हुआ?

(A) 1 जनवरी 1971
(B) 22 फरवरी 1972
(C) 23 मार्च 1973
(D) 24 अप्रैल 1974


[ 15 ] जनतंत्र का जन्म के कवि कौन हैं?

(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) प्रेमधन
(C) घनानंद
(D) आज्ञेय


[ 16 ] दिनकर का जन्म कब हुआ?

(A) 21 अगस्त 1906
(B) 23 सितंबर 1908
(C) 25 अक्टूबर1910
(D) 27 नवंबर1912


[ 17 ] दिनकर का जन्म कहां हुआ?

(A) अल्गोड़ा ,जहानाबाद
(B) सोनपुर ,वैशाली
(C) दानापुर ,पटना
(D) सिमरिया, बेगूसराय


[ 18 ] इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहां से हुई थी?

(A) बंबई से
(B) पटना से
(C) गांव से
(D) जिला स्कूल से


[ 19 ] मिट्टी की ओर’कृति है

(A) पघ
(B) गघ
(C) काव्य
(D) इनमें सभी


Class 10th Hindi Objective Question Paper

[ 20 ] मिट्टी की अबोध मूर्ति कौन है?

(A) नेता
(B) जनता
(C) मंत्री
(D) अधिकारी


[ 21 ] दिनकर जी के माता का नाम क्या था:

(A) यशोधरा देवी
(B) अहिल्यादेवी
(C) मनरूप देवी
(D) पुतलीबाई


[ 22 ] कवि के अनुसार देवता कहां मिलेंगे:

(A) मंदिरों में
(B) घरों में
(C) खेतों में
(D) शहरों में


[ 23 ] जो भगवान को मंदिरों में खोजते हैं उन्हें कवि ने किस से संबोधित किया है?

(A) मूर्ख से
(B) विद्वान से
(C) श्रेष्ठ से
(D) दयावान से


[ 24 ] ‘नाद’ शब्द का अर्थ है?

(A) स्वर
(B) खिड़की
(C) मुकुट
(D) अनुभूति


[ 25 ] निम्न में से कौन राज्य सभा के सदस्य बने:

(A) जिबनानंद दास
(B) कुंवर नारायण
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) यतींद्र मिश्र


[ 26 ] रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है:

(A) हीरोमा
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) भारत माता
(D) मछली


[ 27 ] सर्दियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी ,मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है ।यह पंक्ति है।

(A) दिनकर की
(B) निराला की
(C) महादेवी की
(D) आज्ञेय की


[ 28 ] दिनकर किस काल के प्रमुख कवि हैं?

(A) भारतेंदु युग
(B) द्विवेदी युग
(C) छायावाद
(D) उत्तर छायावाद


[ 29 ] किसके हूंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती है?

(A) शासक
(B) राजा
(C) विदेशी
(D) जनता

Hindi ka mahatvpurn objective class 10th


हिंदी गोधूलि भाग 2 – OBJECTIVE 
  1 श्रम विभाजन और जाति प्रथा  Click Here
  2 विष के दांत Click Here
  3 भारत से हम क्या सीखें  Click Here
  4 नाखून क्यों बढ़ते हैं Click Here
  5 नागरी लिपि Click Here
  6 बहादुर Click Here
  7 परंपरा का मूल्यांकन Click Here
  8 जीत जीत मैं निरखात हूँ Click Here
  9 आविन्यों Click Here
  10 मछली Click Here
  11 नौबत खाने में इबादत Click Here
  12 शिक्षा और संस्कृति Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *