Bihar Board Hindi 100 Marks 12th Objective PDF Download

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar board 12th Ka Hindi Ka Objective Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate Hindi 100 Marks ka question 2024 Class 10th & 12th App

Class 12th Hindi 100 Marks Objective VVI Question बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा Hindi 100 Marks 12th Objective Question 2024


Bihar Board Hindi 100 Marks 12th Objective PDF Download

1. बाल कृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं-

(a) आदिकाल

(b) भक्तिकाल

(c) रीतिकाल

(d) आधुनिक काल

View Answer
(d) आधुनिक काल 


2. ‘उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है-

(a) 1915

(b) 1920

(c) 1922

(d) 1925

View Answer
(a) 1915


3. ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा किसने दिया था?

(a) दिनकर

(b) जय प्रकाश नारायण

(c) मोरारजी देसाई

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) जय प्रकाश नारायण


4. ‘अर्द्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?

(a) दिनकर

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) मलयज

(d) मोहन राकेश

View Answer
(a) दिनकर


5. ‘रोज कहानी की नायिका कौन है-

(a) मालती

(b) कलावती

(c) सुनीता

(d) रागिनी

View Answer
(a) मालती


6. ‘एक लेख और एक पत्र’ के लेखक हैं-

(a) सुखदेव

(b) बालकृष्ण भट्ट

(c) भगत सिंह

(d) राजगुरू

View Answer
(c) भगत सिंह


7. इनमें से कौन सी रचना जगदीश चन्द्र माथुर की है-

(a) बातचीत

(b) ओ सदानीरा

(c) तिरिछ

(d) हँसते हुए मेरा अकेला पन

View Answer
(b) ओ सदानीरा


8. “सिपाही की माँ’ के रचनाकार हैं-

(a) भगत सिंह

(b) दिनकर

(c) अज्ञेय

(d) मोहन राकेश

View Answer
(d) मोहन राकेश


9. ‘जूठन’ क्या है?

(a) रेखाचित्र

(b) शब्द – चित्र

(c) कहानी

(d) आत्म-कथा

View Answer
(b) शब्द – चित्र


10. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा की रचना है?

(a) निबंध

(b) डायरी

(c) लघु कथा

(d) नाटक

View Answer
(b) डायरी


11. इनमें से ‘प्रेम की पीर’ के कवि हैं-

(a) जायसी

(b) नाभादास

(c) सूरदास

(d) कबीर दास

View Answer
(a) जायसी


12. सूरदास किस भाषा के कवि हैं-

(a) संस्कृत

(b) ब्रजभाषा

(c) अवधी

(d) मैथिली

View Answer
(b) ब्रजभाषा


13. तुलसीदास का बचपन का नाम क्या था?

(a) रामबोला

(b) श्यामबोला

(c) हरिबोला

(d) शिवबोला

View Answer
(a) रामबोला


14. नाभादास के दीक्षा गुरू कौन थे?

(a) नरहरिदास

(b) स्वामी अग्रदास

(c) वल्लभाचार्य 

(d) रामानुजाचार्य

View Answer
(b) स्वामी अग्रदास


15. भूषण को ‘भूषण’ की उपाधि किसने दी थी?

(a) छत्रपति शिवाजी ने

(b) महाराजा छत्रसाल ने

(c) राजा रूद्रसाह ने

(d) औरंगजेब ने

View Answer
(c) राजा रूद्रसाह ने


16. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ किसकी रचना हैं?

(a) दिनकर

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) अज्ञेय

(d) रघुवीर सहाय

View Answer
(b) जयशंकर प्रसाद


17. ‘पुत्र वियोग’ किसकी रचना हैं?

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान

(b) रघुवीर सहाय

(c) अज्ञेय

(d) अशोक बाजपेयी

View Answer
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान


18. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है-

(a) 1950

(b) 1951

View Answer
AAAAAA


(c) 1952

(d) 1954.

View Answer
(b) 1951


19. मुक्तिबोध का जन्म-स्थल है-

(a) मध्य प्रदेश

(b) दिल्ली

(c) छत्तीसगढ़

(d) पंजाब

View Answer
(a) मध्य प्रदेश


20. ‘अधिनायक’ किस कवि की रचना है?

(a) रघुवीर सहाय

(b) मुक्तिबोध

(c) अज्ञेय

(d) नागार्जुन

View Answer
(a) रघुवीर सहाय


21. ‘वार्तालाप का संधि विच्छेद है-

(a) वात आलाप

(b) वार्ता + आलाप.

(c) वार्ता लाप

(d) वातः + लाप

View Answer
(b) वार्ता + आलाप. 


22. ‘गायक’ का संधि-विच्छेद है–

(a) ने अक

(b) नै + अक

(c) नि: + अक

(d) ना + यक

View Answer
(b) नै + अक


23. ‘अन्वेषण’ का संधि-विच्छेद हैं–

(a) अन + एषण 

(b) अन: + षण

(c) अनु + एषण

(d) अनु + षण

View Answer
(c) अनु + एषण


24. ‘उद्गम’ का संधि-विच्छेद

(a) उद् गम

(b) उत् + गम

(c) उत + अगम्

(d) उत् + आगम

View Answer
(b) उत् + गम


25. ‘निश्चल’ का संधि-विच्छेद है-

(a) नि + चल

(b) नि: + चल 

(c) निशा + चल

(d) नि + अचल

View Answer
(b) नि: + चल 


26. ‘लुटेरा में कौन सा प्रत्यय है?

(a) रा

(b) टेरा 

(c) एरा

(d) आ

View Answer
(c) एरा


27. ‘अज्ञान’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(a) अज्ञ

(b) अन

(c) अ.

(d) आ

View Answer
(c) अ.


28. ‘राजकुमार’ कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) तत्पुरूष

(c) बहुब्रीहि

(d) द्वंद्व

View Answer
(b) तत्पुरूष


29. ‘दाल-रोटी’ के समास का नाम बताएँ-

(a) तत्पुरूष

(b) द्विगु 

(c) द्वंद्व

(d) बहुब्रीहि

View Answer
(c) द्वंद्व


30. ‘घनश्याम’ कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय 

(b) द्विगु

(c) द्वंद्व

(d) तत्पुरूष

View Answer
(a) कर्मधारय 


12th – हिन्दी 100 Marks – गद्य खण्ड ( Objective )
 1 बातचीत Click Here
 2उसने कहा था Click Here
 3संपूर्ण क्रांतिClick Here
 4अर्धनारीश्वर Click Here
 5रोज Click Here
 6एक लेख और एक पात्रClick Here
 7ओ सदानीराClick Here
 8सिपाही की मांClick Here
 9प्रगति और समाजClick Here
 10 जूठनClick Here

Leave a Comment