बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar board 12th Ka Physics Ka Objective Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate Physics ka question 2024 Class 10th & 12th App
Class 12th Physics objective VVI Question बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा Physics 12th Objective Question 2024
Bihar Board 12th Physics Objective Question 2024
1. कैथोड किरणों होती है
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) फोटोन
2. किस कारण वायु का बुलबुला पानी के अन्दर चमकता दिखाई देता है :
(A) परावर्तन के
(B) अपवर्तन के
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के
(D) विवर्तन के
3. यदि समान फोकस दूरी के दो अभिसारी लेस एकदूसरे के संपर्क में रखे हों, तो इस संयोग की फोकस दूरी होगी :
(A) ƒ
(B) 2ƒ
(C) ƒ/2
(D) 3ƒ
4. यदि किस लेंस की फोकस दूरी मीटर हो, तो इसकी क्षमता का मान होगा :
(A) ƒ डायोप्टर
(B) 1/ƒ डायोप्टर
(C) 1 – ƒ डायोप्टर
(D) 100/ƒ डायोप्टर
5. काँच के एक अवतल लेंस को जब जल में डुबोया जाता है, तब यह हो जाता है:
(A) कम अभिसारी (convergent )
(B) अधिक अभिसारी
(C) कम अपसारी (divergent )
(D) अधिक अपसारी
6. जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है, तब उसकी आवर्धन क्षमता :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) शून्य हो जाती है
(D) अपरिवर्तित रहती है
7. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है :
(A) वास्तविक व सीधा
(B) वास्तविक व उल्टा
(C) आभासी व सीधा
(D) आभासी व उल्टा
8. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है :
(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) विवर्तन
9. जिस घटना से प्रकाश तरंगों की प्रकृति निर्विवाद रूप से अनुप्रस्थ सिद्ध होती है, वह वह है :
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवण
(D) अपवर्तन
10. विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम के किस भाग में हाइड्रोजन की लाइमन श्रेणी पायी जाती है।
(A) X-किरण
(B) दृश्य
(C) अवरक्त
(D) पराबैंगनी
11. यूरेनियम नाभिक के घनत्व के परिमाण की कोटि है:
(A) 100 किग्रा / मीटर
(B) 1017 किग्रा / मीटर
(C) 1014 किग्रा / मीटर
(D) 10 किग्रा / मीटर
12. हाइड्रोजन बम आधारित है।
(A) केवल नाभिकीय विखण्डन पर
(B) केवल नाभिकीय संलयन पर
(C) विखण्डन व संलयन दोनों पर
(D) उनके त्वरण के परिमाण बराबर होंगे
Bihar Board 12th Physics Objective Question
13. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है
(A) नाभिकीय विखण्डन से
(B) नाभिकीय विघटन से
(C) नाभिक में रासायनिक क्रिया से
(D) नाभिकीय संलयन से
14. नाभिकों के मिलने से नये नाभिक के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहते हैं:
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखण्डन
(C) श्रृंखला क्रिया
(D) तत्वान्तरण (Transmutation)
15. परम शून्य पर ताप पर अर्द्ध-चालक व्यवहार करता है :
(A) पूर्ण चालक की तरह
(B) पूर्ण अचालक की तरह
(C) अति चालक की तरह
(D) अर्द्ध चालक की तरह
16. एक पदार्थ की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। वह पदार्थ है :
(A) धात्विक चालक
(B) विद्युतरोधी
(C) मिश्रधातु
(D) अर्द्ध-चालक
17. अर्द्ध-चालक में विद्युत चालकता का कारण
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) केवल विवर (holes )
(C) इलेक्ट्रॉन तथा विवर
(D) केवल प्रोटॉन
18. 1 के बराबर है :
(A) μ2/μ1
(B) μ1/μ2
(C) μ2.μ1
(D) 1/μ2μ1
19. वैसी युक्ति जो रेडियो तरंगों द्वारा दूर की वस्तुओं की स्थिति, उसकी दूरी तथा चलाने की दिशा का पता लगाता है, उसे कहते हैं:
(A) लेसर
(B) रडार
(C) मेसर
(D) इनमें से कोई नहीं
20. प्रकाशीय तन्तु के लिए सामान्यतः क्रान्तिक कोण का मान होता है:
(A) 17°
(B) 20°
(C) 59°
(D) 77°
21. एक बन्द पृष्ठ के अन्दर एक विद्युत द्विवेव स्थित है बन्द पृष्ठ से निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स होगा :
(A) q/ε०
(B) 2q/ε०
(C) शून्य
(D) अनन्त
BSEB 12th Physics Viral Question Paper 2024
Class 12th – Physics Objective | ||
1 | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Click Here |
2 | विद्युत विभव एवं धारिता | Click Here |
3 | विद्युत धारा एवं परिपथ | Click Here |
4 | विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | चुंबकत्व | Click Here |
6 | विद्युत चुंबकीय प्रेरण | Click Here |
7 | प्रत्यावर्ती धारा | Click Here |
8 | विद्युत चुंबकीय तरंगे | Click Here |
9 | किरण प्रकाशिकी | Click Here |
10 | तरंग प्रकाशिकी | Click Here |
11 | प्रकाश विद्युत प्रभाव | Click Here |
12 | परमाणु एवं नाभिक | Click Here |
13 | अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेट | Click Here |
14 | संचार तंत्र | Click Here |