Biology Objective Question Class 10th

Biology Objective Question Class 10th | Matric Exam Biology ( प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ) Question

BSEB Class 10th

Biology Objective Question Class 10th :- दोस्तों यदि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को जीव विज्ञान का प्रश्नावली प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है | Matric Exam Biology Ka Objective Question | Class 10th Biology Objective Question 


1. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ? 

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) वायु

( b ) मृदा

( c ) जल

( d ) जीवधारी


2. यूरो – II का संबंध है

( a ) वायु प्रदूषण से

( b ) जल प्रदूषण से

( c ) मृदा प्रदूषण से

( d ) कोई नहीं


3. निम्न में से कौन एक ‘ भूमिगत जल ‘ का उदाहरण है-

( a ) नदी

( b ) कुआँ

( c ) तालाब

( d ) समुद्र


4. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है ?

( a ) केचुआ

( b ) मछली

( c ) शेर

( d ) बकरी


5. कोलिंफार्म

( a ) वायरस है

( b ) जीवाणु है

( c ) कवक है

( d ) इनमें से कोई नहीं


6. स्वच्छ जल का pH है

( a ) 7

( b ) < 7

( c ) > 7

( d ) 0


7. पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

( a ) 8 अक्टूबर

( b ) 5 जून

( c ) 17 नवम्बर

( d ) 1 मई


8. गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी ?

( a ) 1980

( b ) 1985

( c ) 1990

( d ) 1995


9. चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ ?

( a ) 1970

( b ) 1980

( c ) 1985

( d ) 1990


10. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित हुआ ?

( a ) यमुना

( b ) गंगा

( c ) नर्मदा

( d ) ताप्ती

Bihar Board Class 10 Biology Objective Question


11. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया

( a ) मिदनापुर में

( b ) गढ़वाल में

( c ) टिहरी गाँव में

( d ) इटारसी में


12. वनों के संरक्षण के लिए , निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ?

( a ) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

( b ) अतिचारण

( c ) खनन

( d ) ये सभी


13. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं

( a ) जैव – निम्नीकरणीय

( b ) अजैविक कारक

( c ) अक्रिय

( d ) पर्यावरण


14. पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता

( a ) Reduce , Recycle , Reuse

( b ) Repeat , Reverse , Recycle

( c ) Repeat , Resort , Restore

( d ) सभी कथन गलत हैं


15. जैव विविधता के विशिष्ट ( Hotspots ) स्थल क्या कहलाते हैं ?

( a ) जंगल

( b ) वन

( c ) जन्तु

( d ) दावा


16. अमृता देवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस वृक्ष के संरक्षण से है ?

( a ) खेजरी

( b ) आम

( c ) जामुन

( d ) पीपल


17. प्राकृतिक जल मार्ग पर जो डैम कंक्रीट अथवा छोटे कंकड़ से बनाए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?

( a ) डैम

( b ) चेकडैम

( c ) बाँध

( d ) प्रपात


18. कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत इंधन है जो किसके परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए हैं ?

( a ) केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा

( b ) केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा

( c ) सागरी प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा

( d ) उपरोक्त सभी


19. निम्नलिखित में से प्राकृतिक संसाधन कौन हैं

( a ) मृदा

( b ) जल

( c ) वन

( d ) ये सभी


20. निम्नलिखित संसाधनों में से किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है ?

( a ) कोयला

( b ) पेट्रोलियम

( c ) वन

( d ) उपर्युक्त सभी

Class 10th Objective Question 2024 pdf


21. विश्व में कितने प्रतिशत भाग में जल पाया जाता है ?

( a ) 50 %

( b ) 60 %

( c ) 70 %

( d ) 90 %


22. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध कौन है ?

( a ) टिहरी बाँध

( b ) भाखड़ा बाँध

( c ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं


23. गंगा नदी की लम्बाई है

( a ) लगभग 2000 km

( b ) लगभग 2500 km

( c ) लगभग 3000 km

( d ) लगभग 4000 km


24. टिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?

 ( a ) उत्तर प्रदेश

( b ) उत्तराखण्ड

( c ) राजस्थान

( d ) मध्य प्रदेश


25. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है ?

( a ) केचुआ

( b ) कृमि

( c ) हाइड्रा

( d ) मछली


26. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ? 

( a ) लेमार्क

( b ) अरस्तू

( c ) डार्विन

( d ) स्पेंसर


27. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे महत्त्वपूर्ण अजैवी संसाधन निम्न में से कौन है ?

( a ) जल

( b ) वन

( c ) कोयला

( d ) पेट्रोलियम


28. 200 सेमी ० से अधिक वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र को कहते हैं

( a ) नम क्षेत्र

( b ) शुष्क क्षेत्र

( c ) अर्द्ध – शुष्क क्षेत्र

( d ) मध्यम वर्षा क्षेत्र


29. हिमाचल प्रदेश में स्थानीय सिंचाई की व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता था ?

( a ) तालाब

( b ) कुल्ह

( c ) बंधिस

( d ) सुरंगम


30. चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?

( a ) सुंदरलाल बहुगुणा

( b ) ए , के . बनर्जी

( c ) अमृता देवी बिश्नोई

( d ) बाबा आम्टे

Matric Pariksha Biology ka objective question 


31. जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?

( a ) मल – मूत्र

( b ) वाहितमल

( c ) पेड़ – पौधे के मृत शरीर

( d ) इनमें सभी


32. जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?

( a ) शीशा

( b ) आर्सेनिक

( c ) रेडियोधर्मी पदार्थ

( d ) इनमें सभी


33. जल दिवस कब मनाया जाता है

( a ) 20 मार्च को

( b ) 23 मार्च को

( c ) 20 अप्रैल को

( d ) 23 अप्रैल को


34. कोलिफार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ?

( a ) आंत में

( b ) वृक्क में

( c ) गुदा द्वार में

( d ) यकृत में


35. भारत सरकार ने बाध संरक्षण योजना कब प्रारम्भ की थी ?

( a ) 1985 ई . में

( b ) 1970 ई . में

( c ) 1966 ई . में

( d ) 1967 ई . में


36. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?

( a ) पैदल चलना

( b ) साइकिल से चलना

( c ) मोटर साइकिल से चलना

( d ) इनमें से कोई नहीं


37. निम्न में कौन गंगा- प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?

( a ) गंगा में मछली पालना

( b ) गंगा में कपड़ों का धोना

( c ) गंगा में अधजले शव को बहाना

( d ) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन


38. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?

( a ) हिमाचल प्रदेश

( b ) तमिलनाडु

( c ) केरल

( d ) कर्नाटक


39. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है :

( a ) एरिस

( b ) सुरंगम

( c ) अहार

( d ) कट्टा


भौतिक विज्ञान  [ PHYSICS ] 
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
6BSEB 10th all subject questionClick Here
 जीव विज्ञान [ BIOLOGY ]  
  1 जैव प्रक्रमClick Here
  2 नियंत्रण एवं समन्वयClick Here
  3 जीव जनन कैसे करते हैंClick Here
  4 अनुवांशिकता एवं जैव विकासClick Here
  5 हमारा पर्यावरणClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *