Class 10th Biology ( हमारा पर्यावरण )

Class 10th Biology Objective Question Answer 2024 | Class 10th Biology ( हमारा पर्यावरण ) Objective Question

BSEB Class 10th

Class 10th Biology Objective Question Answer :- दोस्तों यदि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को जीव विज्ञान का प्रश्नावली हमारा पर्यावरण ( Class 10th Biology Hamara Paryavaran objective ) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो Bihar Board 10th Exam Science के लिए काफी ही महत्वपूर्ण है | Class 10th Biology Hamara Paryavaran Objective Questio


1. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है-

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) डी ० डी ० टी ०

( b ) कागज

( c ) वाहित मल

( d ) इनमें से कोई नहीं


2. ओजोन परत पायी जाती है

( a ) स्ट्रेटोस्फियर में

( b ) एक्सोस्फियर में

( c ) आयनोस्फियर में

( d ) ट्रोपोस्फियर में


3. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ?

( a ) घास → बकरी → शेर → जलीय कीट मछली

( b ) शैवाल  → जलीय कीट → मछली 

( c ) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य

( d ) घास → मछली → मनुष्य


4. निम्नांकित में से किसे आप ‘ उपभोक्ता ‘ की श्रेणी में रखेंगे ?

( a ) हरे पौधे

( b ) नील हरित शैवाल

( c ) जंगली जानवर

( d ) फूल और पत्ते


5. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है-

( a ) सूखे घास – पत्ते

( b ) पॉलीथीन गैस

( c ) रबड़

( d ) प्लास्टिक की बोतले


6. हरे पौधे कहलाते है

( a ) उत्पादक

( b ) अपघटक

( c ) उपभोक्ता

( d ) आहार – श्रृंखला


7. इनमें मुर्दाखोर है

( a ) चील

( c ) कौआ

( b ) सियार

( d ) सभी


8. निम्नलिखित में कौन अजैव निम्नीकरण है ?

( a ) कागज

( b ) लकड़ी

( c ) कपड़ा

( d ) प्लास्टिक


9. निम्न में से कौन – से पर्यावरण के जैविक घटक नहीं है ?

( a ) पौधे

( b ) वायु

( c ) जन्तु

( d ) मनुष्य


10. निम्न में से कौन – सा जैव अनिम्नीकरणीय प्रदूषक है ?

( a ) गोबर गैस

( b ) प्लास्टिक

( c ) पानी

( d ) कागज

Class 10th Biology हमारा पर्यावरण Objective


11. प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है

( a ) कोयला

( b ) सूर्य

( c ) पानी

( d ) कागज


12. निम्नलिखित में से कौन स्थलीय परितंत्र नहीं है ?

( a ) जंगल

( b ) एक्वेरियम

( c ) घास के मैदान

( d ) मरुस्थल


13. CFC है

( a ) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

( b ) कार्बन फ्लोरो कार्बन

( c ) कार्बनफ्लोरो कार्बन

( d ) कार्बन फ्लोरो क्लोरो


14. मृत शरीर को पचाने वाले जीवों को

( a ) उत्पादक कहते हैं

( b ) अपघटक जीव कहते हैं

( c ) स्वपोषी कहते हैं

( d ) परभोक्ता कहते हैं


15. वनों की अधिक कटाई का परिणाम होगा

( a ) कम वर्षा

( b ) भूस्खलन

( c ) भूमि अपरदन तथा बाढ़

( d ) उपरोक्त सभी


16. जैव वातावरण में शामिल हैं

( a ) मृदा , जल तथा वायु

( b ) जन्तु , पौधे तथा मनुष्य

( c ) सूर्य का प्रकाश , वायु , वर्षा

( d ) इनमें से कोई नहीं


17. वैसे जीव जो पौधे एवं जन्तु दोनों का भक्षण करते हैं , कहलाते हैं

( a ) मांसाहारी

( b ) शाकाहारी

( c ) सर्वभक्षी

( d ) उभयचर


18. जीवाणु एवं कवक कहलाते हैं

( a ) उत्पादक

( b ) अपघटक

( c ) उपभोक्ता

( d ) आहार श्रृंखला


19. सौर ऊर्जा जीवमंडल में निम्न में से किसके द्वारा प्रवेश करती है ?

( a ) हरे पौधे

( b ) जन्तु

( c ) कवक

( d ) बैक्टीरिया


20. ओजोन परत महत्त्वपूर्ण है , क्योंकि वह अवशोषित करती है

( a ) ऊष्मा को

( b ) पराबैंगनी किरणों को

( c ) सूर्य की ऊष्मा को

( d ) अवरक्त किरणों को

Bihar Board 10th Biology Question Paper 


21. प्रत्येक पारितंत्र होता है

( a ) गतिशील तंत्र

( b ) प्रगतिशील तंत्र

( c ) अस्थायी तंत्र

( d ) गत्यात्मक तंत्र


22. पर्यावरण मुख्य रूप से कितने घटकों का बना होता है ?

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


23. पारितंत्र के जैविक घटकों की श्रेणियाँ निम्न में से कौन हैं ?

( a ) उत्पादक

( b ) उपभोक्ता

( c ) अपघटक

( d ) ये सभी


24. ऑक्सीजन सभी प्रकार के वायवीय जीवों के लिए आवश्यक जबकि ओजोन एक

( a ) द्रव है

( b ) घातक विष है

( c ) अक्रिय धातु है

( d ) सभी गलत है


25. कृत्रिम पारितंत्र का उदाहरण है

( a ) वन , तालाब

( b ) झील , तालाब

( c ) बगीचा , खेत

( d ) सभी सही हैं


26. ओजोन परत पाया जाता है

( a ) वायुमण्डल के नीचले सतह में

( b ) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में

( c ) वायुमण्डल के मध्य सतह में

( d ) इनमें से कोई नहीं


27. निम्न में से कौन – से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?

( a ) घास , पुष्प तथा चमड़ा

( b ) घास , लकड़ी तथा प्लास्टिक

( c ) फलों के छिलके , केक एवं नींबू का रस

( d ) केक , लकड़ी एवं घास


28. निम्न में कौन आहार – शृंखला का निर्माण करते हैं ?

( a ) घास , गेहूँ तथा आम

( b ) घास , बकरी तथा मानव

( c ) बकरी , गाय तथा हाथी

( d ) घास , मछली तथा बकरी


29. निम्न में से कौन पर्यावरण – मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?

( a ) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना

( b ) कार्य समाप्ति पर लाइट तथा पंखे का स्विच बंद करना

( c ) माँ द्वारा विद्यालय छोड़ने की बजाय तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना

( d ) उपरोक्त सभी


30. जीवमंडल में ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है

( a ) अणु

( b ) सूर्य का प्रकाश

( c ) रासायनिक ऊर्जा

( d ) विद्युत

Biology Class 10 Chapter 5 Objective


31. घासस्थली पारितंत्र में उत्पादक हैं

( a ) घास

( b ) कीड़े

( c ) बकरी

( d ) जंगल


32. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु है ?

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


33. अपघटक का उदाहरण है

( a ) कवक

( b ) बाघ

( c ) बकरी

( d ) हरे पौधे


34. ‘ चिपको आन्दोलन ‘ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था :

( a ) मिट्टी को

( b ) वृक्षों को

( c ) जल को

( d ) बिजली को


35. निम्नलिखित में कौन – सा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है ?

( a ) तालाब

( b ) फसल

( c ) झील

( d ) जंगल


36. कौन – सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?

( a ) कार्बन डाइऑक्साइड

( b ) ऑक्सीजन

( c ) नाइट्रोजन

( d ) इनमें से कोई नहीं


37. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती

( a ) अवरक्त विकिरण

( b ) तापीय विकिरण

( c ) पराबैंगनी विकिरण

( d ) इनमें से सभी


38. कौन – सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?

( a ) टिशू पेपर

( b ) केले का छिलका

( c ) थर्मोकोल

( d ) इनमें से सभी


39. इनमें से कौन सर्वाहारी जीव है ?

( a ) हिरण

( b ) मनुष्य

( c ) तिलचट्टा

( d ) ( b ) एवं (c) दोनो 


40. सूक्ष्म उपभोक्ता जीव कहलाते है :

( a ) जीवाणु

( b ) कवक

( c ) ( a ) एवं ( b) दोनो 

( d ) गिद्ध

10th Class Biology Objective Questions in Hindi pdf


41. इनमें से कौन वन आहार शृखंला बनाता है ?

( a ) बाघ , घास , हिरण

( b ) घास , हिरण , बाघ

( c ) हिरण , बाघ , घास

( d ) घास , बाघ , हिरण


42. सूर्य के द्वारा निकला हुआ पराबैंगनी किरण कहाँ अवशोषित होता है ?

( a ) क्षोभ परत में

( b ) आयन परत में

( c ) ओजोन परत में

( d ) बर्हि परत में


43. पराबैंगनी किरण के कारण मनुष्य में कौन – सा रोग उत्पन्न होता है :

( a ) त्वचा कैंसर

( b ) एड्स

( c ) टॉयफाइड

( d ) मलेरिया


44. वायुमण्डल कितने परतों में बँटा हुआ है ?

( a ) चार

( b ) पाँच

( c ) तीन

( d ) छः


45. पादप खाने वाले जीव को कहते है :

( a ) शाकाहारी

( b ) मांसाहारी

( c ) सर्वाहारी

( d ) इनमें सभी


46. इनमें से कौन मानव – निर्मित जैव निम्नीकरण है :

( a ) आक्सीजन

( b ) बायोगैस

( c ) मिथेन

( d ) CFC


47. हमारे द्वारा उत्पादित अजैव निम्नीकरणीय कचरे से कौन – सी समस्या उत्पन्न होती है ?

( a ) नाले – नालियों में अवरोध

( b ) मृदा – प्रदूषण

( c ) मानव शरीर में जैव आवर्धन

( d ) इनमें सभी


48. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है :

( a ) चूहे , घास , मोर , सर्प

( b ) घास , चूहे , सर्प , मोर

( c ) सर्प , घास , चूहे , मोर

( d ) मोर , सर्प , घास , चूहे


49. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ग्रहण करनेवाले होते हैं :

( a ) उत्पादक

( b ) उपभोक्ता

( c ) अपघटनकर्ता

( d ) सूक्ष्मजीव


50. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?

 (a) सर्प

( b ) मेढ़क

( c ) ग्रासहॉपर

( d ) घास

10th Biology Objective Question 2024 pdf


51. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है :

( a ) हरा पौधा

( b ) मेढ़क

( c ) ग्रासहॉपर

( d ) सर्प


52. वन – पारिस्थतिक तंत्र में हिरण होते हैं :

( a ) उत्पादक

( b ) प्राथमिक उपभोक्ता

( c ) द्वितीयक उपभोक्ता

( d ) तृतीयक उपभोक्ता


53. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है :

( a ) एकदिशीय

( b ) द्विदिशीय

( c ) बहुदिशीय

( d ) किसी भी दिशा में


54. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है

( a ) प्रथम पोषी स्तर का

( b ) द्वितीय पोषी स्तर का

( c ) तृतीय पोषी स्तर का

( d ) चतुर्थ पोषी स्तर का


55. निम्नलिखित में कौन – सा समूह जैव निम्नीकरणीय पदार्थों का है ?

( a ) घास , गोबर , पॉलिथीन

( b ) सब्जी , केक , प्लास्टिक

( c ) फलों के छिलके , गोबर , पेपर

( d ) लकड़ी , दवा की खाली स्ट्रिप्स , चमड़ा


56. सभी हरे पौधे होते हैं

( a ) स्वपोषी

( b ) मृतजीवी

( c ) परजीवी

( d ) इनमें से सभी


57. कौन – सी गैस ओजोन परत में छेद के लिए उत्तरदायी है ?

( a ) हाइड्रोजन ( H2 )

( b ) नाइट्रोजन ( N2 )

( c ) क्लोरोफ्लोरोकार्बन ( CFC )

( d ) मीथेन ( CH4 )


58. ‘ चिपको आन्दोलन ‘ किसके संबंधित है ?

( a ) वन संरक्षण

( b ) मृदा संरक्षण

( c ) जल सरंक्षण

( d ) वृक्षारोपण


59. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है ?

( a ) CO2

( b ) SO2

( c ) CO

( d ) CI2


भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
जीव विज्ञान Objective Question
  1 जैव प्रक्रमClick Here
  2 नियंत्रण एवं समन्वयClick Here
  3 जीव जनन कैसे करते हैंClick Here
  4 अनुवांशिकता एवं जैव विकासClick Here
  5 हमारा पर्यावरणClick Here
  6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधनClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *