Haloalkanes And Haloarenes Class 12th Chemistry 2024 :- दोस्तों यहां पर BSEB 12th Chemistry Chapter 10 ( हैलोऐलकेन्स तथा हैलोऐरीन्स ) Objective 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | 12th Board Chemistry Most VVI Objective Question 2024, Class 12th Exam Chemistry Important Objective Question 2024 | Haloalkanes And Haloarenes Class 12th
1. अम्लीय जलांशन के दर का क्रम होगा :
(A) I < II < III
(C) I <III <II
(B) III < II <I
(D) II <I < III
Answer ⇒ C |
Bihar Board 12th chemistry objective questions 2024
2. कौन एल्काइलहेलाइड सिर्फ SN2 जलाशय क्रियाविधि का अनुशरण करता है ?
(A) CH3 —CH2 —X
(B) CH —X
(C) (CH33)3 —C—X
(D) C6H5 —CH2X
Answer ⇒ D |
3. दिए गए अभिक्रिया : CH3 —CH2 —CH = CH2 + HI → X प्रतिफल X है :
(A) 1-आयोडोब्यूटेन
(B) 2-आयोडोब्यूटेन
(C) 2-ब्यूटीन
(D) 1,2-डाई-आयोडोब्यूटेन
Answer ⇒ D |
4. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है :
(A) एन्थासाइट कोक
(B) हीरा
(C) ग्रेफाइट
(D) चारकोल
Answer ⇒ C |
5. निम्नलिखित अपररूपों में कार्बन का सर्वाधिक प्रतिशत अधिकतम है :
(A) काष्ठ चारकोल में
(B) कोकानट चारकोल में
(C) ग्रेफाइट में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
6. हीरे में कार्बन का संकरण है :
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) dsp2
Answer ⇒ A |
7. कार्बनिक यौगिक में तत्त्व उपस्थित होना चाहिए:
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Answer ⇒ B |
8. कार्बनिक ठोस की शुद्धता का लक्षण है:
(A) क्वथनांक
(B) गलनांक
(C) विशिष्ट घनत्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
9. एल्किल हैलाइड को अल्कोहल में बदला जाता है:
(A) योगात्मक अभिक्रिया द्वारा
(B) विस्थापन अभिक्रिया द्वारा
(C) विलोपन अभिक्रिया द्वारा
(D) डिहाइड्रोहेलोजिनेशन अभिक्रिया द्वारा
Answer ⇒ B |
Chemistry 12th Objective 2024
10. CHI3 में एन्टीसेप्टिक क्रिया का कारण है :
(A) आइडोफार्म
(B) आयोडीन मुक्त होकर निकलना
(C) आंशिक आयोडिन और आंशिक CHI3
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
11. सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले यौगिक है :
(A) ऐल्कीन
(B) ऐल्काईन
(C) ऐल्केन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
12. एल्किन का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n
(B) CnH2n+2
(C) CnH2n–2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
13. इथेन में कार्बन का संकरण है:
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) sp3d2
Answer ⇒ A |
14. इथाइन में π – बाण्ड की संख्या है:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒ B |
15. ऐल्काईन का सामान्य सूत्र है :
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n–2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
16. OH– तथा RO– उदाहरण है:
(A) इलेक्ट्रोफाइल के
(B) न्यूक्लियोफाइल के
(C) उभयदन्ती के
(D) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों के
Answer ⇒ B |
17. O—N = O है :
(A) न्यूक्लियोफाइल
(B) उभयदन्ती नाभिकस्नेही
(C) इलेक्ट्रोफाइल
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ B |
18. अभिक्रिया को कहते हैं :
(A) फिटिंग अभिक्रिया
(B) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(C) वुर्ट्ज-फिटिंग अभिक्रिया
(D) कोल्बे अभिक्रिया
Answer ⇒ A |
19. ग्रिगनार्ड अभिकर्मक तैयार करने में घोलक प्रयुक्त होता है।
(A) ईथर
(B) CH3COOH
(C) टालुईन
(D) बेंजीन
Answer ⇒ A |
12th Chemistry Objective Questions And Answers in Hindi 2024
20. CO2 ग्रिगनार्ड अभिकर्मक के साथ अभिक्रिया कर देता है ।
(A) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(B) एल्डिहाइड
(C) कीटोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
21. ऐल्किल हैलाइड एवं सोडियम धातु के बीच अभिक्रिया कहलाती
(A) वुर्ज अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) क्लीमेसन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई
Answer ⇒ A |
22. अभिक्रिया C2H5Br KOH Alcoholic → का उत्पाद है :
(A) CH2 = CH2
(B) CH3CH2OH
(C) CH3 CH2OCH2 CH3
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
23. हैलोऐल्केन्स में C —X बन्ध की प्रकृति है :
(A) आयनिक
(B) सह-संयोजक ध्रुवीय
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
24. निम्न अभिक्रिया का प्रमुख प्रतिफल निम्नलिखित में कौन है ?
CHCl3 + O2 → ………. + HCl
(A) CO2
(B) Cl2
(C) COCl2
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
25. एल्किल हैलाइड की SN1 अभिक्रिया प्रदान करती है :
(A) संरचना का विचलन
(B) रेसिमिकरण
(C) संरचना का प्रतिलोमन
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
26. SN2 क्रियाविधि में निर्माण होता है :
(A) कार्बो धनायन का
(B) संक्रमण अवस्था का
(C) मुक्त मुलक का
(D) कार्बो ऋणायन का
Answer ⇒ B |
27. बेंजीन के क्लोरीकरण करने में क्रियाशील अवयव है ।
(A) CI+
(B) C–
(C) Cl2
(D) Cl2–
Answer ⇒ A |
28. प्रति-मार्कोनिक संगलन संभव नहीं है :
(A) प्रोपीन में
(B) 1 ब्यूटीन में
(C) ब्यूट-2-ईन
(D) पेंट-2-इन
Answer ⇒ C |
29. पराक्साइड की अनुपस्थिति में प्रोपीन में HBr मिलाने प्रथम चरण में किसका संगलन होता है ?
(A) H+
(B) Br–
(C) H
(D) Br
Answer ⇒ A |
12th Chemistry vvi Question 2024
30. ऐल्कीन निम्न में से कौन अभिक्रिया देती है ?
(A) योगात्मक
(B) प्रतिस्थापन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई
Answer ⇒ C |
31. कार्बन की संयोजकता है:
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒ D |
32. कार्बन-कार्बन एकल बन्ध की लम्बाई है:
(A) 1.34 Å
(C) 1.54 Å
(B) 1.20 Å
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
33. ग्रिगनार्ड प्रतिकारक बनाने के लिए ईथर में Mg डालकर किसके साथ प्रतिक्रिया कराते हैं ?
(A) C2H5OH
(B) C2H6
(C) C2H5Cl
(D) C2H5CN
Answer ⇒ C |
34. सबसे स्थिर कार्बोनियम कौन-सा है ?
(A) (CH3)2 C H
(B) CH3 C H2
(C) (CH3)3 C
(D) CH2 = CH C H2
Answer ⇒ C |
35. कौन सबसे शक्तिशाली केन्द्र स्नेहिल है ?
(A) C H3
(B) CH3 – C H2
(C) N H2
(D) CH3 – O
Answer ⇒ D |
36. CH4 में ( σ ) सिग्मा बंधो की संख्या है
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
Answer ⇒ A |
37 .एक यौगिक जलाशन के पश्चात् 1°-एमीन देता है। यौगिक है –
(A) एमाइड
(B) सायनाइड
(C) एनिलाइड
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ C |
38. केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है
(A) बेन्जेल्डिहाइड
(B) फॉरमेल्डिहाइड
(C) फरफ्यूरल
(D) एसिटेल्डिहाइड
Answer ⇒ D |
39. मेथिल ब्रोमोइड के साथ AgF की अभिक्रिया से मेथिल फ्लोराइड तथा AgBr बनता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।
(A) बुर्ज अभिक्रिया
(B) फिटिग अभिक्रिया
(C) स्वार्ट अभिक्रिया
(D) फिनकेल्सरीन अभिक्रिया
Answer ⇒ C |
40.1-ब्यूटेनॉल को 1-ब्रोमोब्यूटेन में परिवर्तित करने के लिए किस अभिकारक का व्यवहार किया जाता है ?
(A) PBr3
(B) Br2
(C) CH3Br
(D) CHBr3
Answer ⇒ A |
41.अग्निशामक में उपयोग लाये जाने वाला हैलोजन यौगिक है
(A) CHCl3
(B) CCIl4
(C) CH3Cl
(D) COCl2
Answer ⇒ B |
Bihar Board Class 12 Chemistry Objective 2024
42. एथिल एल्कोहल को विरंजक चूर्ण तथा जल के साथ स्रवण करने से प्राप्त होता है
(A) एथिल क्लोराइड
(B) दोनों ही
(C) क्लोरोफॉर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
43. आयोडोफॉर्म को सिल्वर पाउडर के साथ गर्म करने से बनता है।
(A) इथेन
(B) इथीलीन
(C) मिथेन
(D) एसोटालान
Answer ⇒ D |
44 .क्लोरोफॉर्म बनाया जा सकता है
(A) प्रोपेन-1-ऑल से
(B) मिथेनल से
(C) मिथेनॉल से
(D) प्रोपेन-2-ऑल
Answer ⇒ C |
45. विरंजक चूर्ण (Bleaching powder) का सही सूत्र है
(A) CaO(OCl)
(B) Ca(OCl)2
(C) Ca(OCl)Cl
(D) Ca(OCl)2Cl
Answer ⇒ C |
46. क्लोरोबेंजीन के साथ शुष्क इथर में सोडियम धातु की अभिक्रिया से डाइफिनाइल बनता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं।
(A) बुर्ज फिटिग अभिक्रिया
(B) फिटिग अभिक्रिया
(C) बुर्ज अभिक्रिया
(D) सेण्डमेयर अभिक्रिया
Answer ⇒ B |
Haloalkanes And Haloarenes Class 12th 2024
Class 12th Chemistry – Objective | ||
1 | ठोस अवस्था | Click Here |
2 | विलयन | Click Here |
3 | विद्युत रसायन | Click Here |
4 | रासायनिक बल गतिकी | Click Here |
5 | पृष्ठ रसायन | Click Here |
6 | तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रिया | Click Here |
7 | P एवं S – ब्लॉक तत्व | Click Here |
8 | D- एवं F- ब्लॉक तत्व | Click Here |
9 | उप-सहसंयोजक यौगिक | Click Here |
10 | हैलोएल्केन्स तथा हैलोएरीन्स | Click Here |
11 | अल्कोहल, ईथर एवं फिनोल | Click Here |
12 | एल्डिहाइड कीटोन और कार्बोक्सिलिक अम्ल | Click Here |
13 | एमिन | Click Here |
14 | बहुलक | Click Here |
15 | जैव अणु | Click Here |
16 | दैनिक जीवन में रसायन | Click Here |
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | 12th All Subject Online Test | Click Here |
S.N | Class 12th Science Question Bank | Solution |
1 | PHYSICS | Click Here |
2 | CHEMISTRY | Click Here |
3 | BIOLOGY | Click Here |
4 | ENGLISH | Click Here |
5 | HINDI | Click Here |