Class 12 History Objective Question Answer In Hindi | Class 12 History Model Paper 2024 Pdf

Class 12 history Objective Question 2024 :- यदि आप लोग History Objective Class 12th की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको इतिहास UNIT – X उपनिवेशवाद एवं ग्रामीण समाज : सरकारी रिपोर्टों के साक्ष्य का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Class 12th history objective type question 2024, Class 12th history important questions , Class 12 History Model Paper 2024 Pdf


Class 12th history important questions 2024

1. अंग्रेजों को 1662 ई० में पुर्तगालियों ने बंबई क्यों दे दिया ?

(A) दहेज में

(B) कर में

(C) व्यापार में

(D) इनमें से काई नहीं

Answer ⇒ A

2. अंग्रेजों को सुनहरा फरमान किस राज्य से प्राप्त हुआ था?

(A) बंगाल

(B) अवध

(C) गोलकुंडा

(D) बीदर

Answer ⇒ C

3. किस अंग्रेज को बंगाल का टाइगर कहा जाता है ?

(A) डलहौजी

(B) लार्ड कैनिंग

(C) कार्नवालिस

(D) लार्ड वेलेस्ली

Answer ⇒ D

4. सहायक संधि का प्रणेता कौन था?

(A) डलहौजी

(B) लार्ड वेलेस्ली

(C) कार्नवालिस

(D) लार्ड कैनिंग

Answer ⇒ B

5. कॉर्नवॉलिस कोड बना

(A) 1775 ई०

(B) 1793 ई०

(C) 1797 ई०

(D) 1805 ई०

Answer ⇒ B

6. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया?

(A) 1515 ई० में

(B) 1512 ई० में

(C) 1510 ई० में

(D) 1509 ई० में

Answer ⇒ C

7. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) लार्ड क्लाईव

(C) वेलेजली

(D) बेंटिक

Answer ⇒ A

8. बंगाल में द्वैध शासन व्यवस्था की स्थापना हुई।

(A) कैनिंग के समय

(B) वारेन हेस्टिंग्स के समय

(C) क्लाइव के समय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ C

9. बंगाल और बिहार में स्थायी बंदोबस्त शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) लार्ड कार्नवालिस

(B) लार्ड वेलेस्ली

(C) लार्ड रिपन

(D) लार्ड कर्जन

Answer ⇒ A

10. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई ?

(A) 1785

(B) 1773

(C) 1771

(D) 1757

Answer ⇒ B

class 12th history objective type question 2024


11. स्थायी बन्दोबस्त का जनक था।

(A) मार्टिन वर्ड

(B) मुनरो

(C) कार्नवालिस

(D) जानशोर

Answer ⇒ C

12. स्थायी बन्दोबस्त अथवा इस्तमरारी बन्दोबस्त कब लागू किया गया था?

(A) 1790 में

(B) 1793 में

(C) 1792 में

(D) 1805 में

Answer ⇒ B

13. स्थायी बन्दोबस्त कहाँ लागू किया गया?

(A) बम्बई

(B) पंजाब

(C) बंगाल

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

14. रैयतवाड़ी व्यवस्था में भूमि का स्वामी कौन होता है?

(A) जमींदार

(B) ब्रिटिश सरकार

(C) किसान

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

15. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त औपनिवेशिक भारत के कितने प्रतिशत भाग पर लागू किया गया?

(A) 15%

(B) 51%

(C) 30%

(D) 50%

Answer ⇒ B


16. किस रिपोर्ट का संबंध ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रियाकलापों से था ?

(A) 11वीं रिपोर्ट

(B) 21वीं रिपोर्ट

(C) 5वीं रिपोर्ट

(D) कोई नहीं

Answer ⇒ C

17. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1600%

(B) 1665

(C) 1610

(D) 1615

Answer ⇒ A

18. फ्रांसिस बुकानन के विवरणों से किस जनजाति के बारे में जानकारी मिलता है?

(B) संथाल

(A) गौढ़

(C) कोल

(D) हम्मार

Answer ⇒ B

19 वारेन हेस्टिंगस ने द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त किया।

(A) 1773 ई० में

(B) 1772 ई० में

(C) 1774 ई० में

(D) 1775 ई० में

Answer ⇒ B

20. अंग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित की थी—

(A) सूरत में

(B) हूगली में

(C) कलकत्ता में

(D) आगरा में

Answer ⇒ A

कक्षा 12 इतिहास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन


21. भारत में पहली बार डाक टिकट किस गवर्नर जनरल ने जारी किया?

(A) हेस्टिंग्स ने

(B) कार्नवालिस ने

(C) बेंटिक ने

(D) डलहौजी ने

Answer ⇒ D

22. डलहौजी ने विधवा विवाह को मान्यता कब दी?

(A) 1852 में

(B) 1853 में

(C) 1854 में

(D) 1855 में

Answer ⇒ D

23. फ्रांसीस बुकानन कौन था ?

(A) सैनिक

(B) गायक

(C) अभियंता

(D) सर्वेक्षक

Answer ⇒ D

24. अवध को अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किया गया।

(A) कैनिंग के समय

(B) विलियम वेंटिक के समय

(C) कार्नवालिस के समय

(D) लार्ड डलहौजी के समय

Answer ⇒ D

25. स्वेज नहर व्यापार के लिए खोली गई।

(A) 1868 ई० में

(B) 1869 ई० में

(C) 1870 ई० में

(D) 1871 ई० में

Answer ⇒ B

26. “दामिन-ई- कोह” क्या था?

(A) भू-भाग

(B) उपाधि

(C) तलवार

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

27. मीर कासिम तथा ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का मुख्य कारण क्या था?

(A) मीर कासिम का मुगल बादशाह तथा अवध के नबाब के साथ सहयोग

(B) अंग्रेजों द्वारा दस्तक का दुरुपयोग

(C) मीर कासिम का फ्रांसीसियों के साथ षड्यंत्र

(D) मीर जाफर का ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ षड्यंत्र

Answer ⇒ B

28. मुण्डा विद्रोह का नेता था।

(A) सिद्ध एवं कानु

(B) सेवरम्

(C) बिरसा मुण्डा

(D) चितर सिंह

Answer ⇒ C

29. दक्कन दंगा आयोग कब गठित हुआ?

(A) 1875

(B) 1880

(C) 1885

(D) 1890

Answer ⇒ A

30. महालवारी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया ?

(A) मार्टिन बर्ड

(B) रीड

(C) मुनरो

(D) बुकानन

Answer ⇒ A

31. रैयतबाड़ी बन्दोबस्त के जनक थे—

(A) मार्टिन बर्ड

(B) बुकानन

(C) मुनरो एवं रीड

(D) सभी

Answer ⇒ C


32. अवध का अंतिम नवाब कौन था?

(A) आसफउद्दौला

(B) सआदत अली

(C) नसीरूद्दीन हैदर

(D) वाजिद अलीशाह

Answer ⇒ D

Class 12 history Objective Question Answer 


33. भारत में प्रथम वैज्ञानिक जनगणना किसके शासनकाल में हुई थी?

(A) डलहौजी

(B) वैटिक

(C) रिपन

(D) कर्जन

Answer ⇒ C

34. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था?

(A) सिद्धू

(B) चित्तर सिंह

(C) गोमधर कुंअर

(D) बिरसा मुण्डा

Answer ⇒ D

35. रैयतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?

(A) कलकत्ता

(B) बम्बई

(C) मद्रास

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

36. कोल विद्रोह के नेता कौन थे?

(A) सिन्धू-कान्हू

(B) बिरसा मुण्डा

(C) तीरत सिंह

(D) बुद्धो भगत

Answer ⇒ A

37. कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना किसने की थी?

(A) कनिंघम

(B) फ्लीट

(C) डी०सी० सरकार

(D) विलियम जोन्स

Answer ⇒ D

38. इंगलिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई?

(A) 1600

(B) 1605

(C) 1610

(D) 1615

Answer ⇒ A

39. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई?

(A) 1757

(B) 1771

(C) 1785

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒D

40. प्लासी का युद्ध कब हुआ?

(A) 1556

(B) 1557

(C) 1656

(D) 1757

Answer ⇒ D

41. पुर्तगालियों ने गोवा में किस वर्ष अपना व्यापारिक केन्द्र स्थापित किया ?

(A) 1510

(B) 1605

(C) 1639

(D) 1673

Answer ⇒ A

42. लार्ड वेलेस्ली भारत के गवर्नर जनरल बनकर कब आये?

(A) 1773

(B) 1778

(C) 1785

(D) 1798

Answer ⇒ D

43. लॉटरी कमिटी का गठन कब किया गया?

(A) 1810

(B) 1817

(C) 1825

(D) 1828

Answer ⇒ B

Class 12 history VVI Objective Question


 S.Nभाग – B आधुनिक भारत 
 UNIT – XClass 12th History Objective Chapter 10
 UNIT – XIClass 12th History Objective Chapter 11
 UNIT – XIIClass 12th History Objective Chapter 12
 UNIT – XIIIClass 12th History Objective Chapter 13
 UNIT – XIVClass 12th History Objective Chapter 14
UNIT – XVClass 12th History Objective Chapter 15
 S.Nभाग – B मध्यकालीन भारत 
 UNIT – VClass 12th History Objective Chapter 5
 UNIT – VIClass 12th History Objective Chapter 6
 UNIT – VIIClass 12th History Objective Chapter 7
 UNIT – VIIIClass 12th History Objective Chapter 8
 UNIT – IXClass 12th History Objective Chapter 9
 S.Nभाग – A  पुरातत्व एवं प्राचीन भारत 
 UNIT – IClass 12th History Objective Chapter 1
 UNIT – IIClass 12th History Objective Chapter 2
 UNIT – IIIClass 12th History Objective Chapter 3
 UNIT – IVClass 12th History Objective Chapter 4
 Class 12th Arts Question  Paper
 1इतिहास   Click Here
 2भूगोल  Click Here
 3राजनीतिक शास्त्र Click Here
 4अर्थशास्त्र Click Here
 5समाज शास्त्र Click Here
 6मनोविज्ञान Click Here
 7गृह विज्ञान Click Here
 812th All Subject Online Test Click Here
9Hindi 100 MarksClick Here
10English 100 MarksClick Here
 S.N Class 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology ( मनोविज्ञान ) Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here

Leave a Comment