Inter Exam Chemistry Viral Question Paper 2025 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रसायन विज्ञान गेस क्वेश्चन पेपर

Inter Exam Chemistry Viral Question Paper 2025 :- यहां पर Chemistry का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Science प्रथम पाली रसायन विज्ञान परीक्षा के लिए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Chemistry है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और आप सभी लोग एक बार 12th Chenistry का Question Bank अवश्य अवश्य पढ़ें| Bihar Board Inter Exam 2025 (2 February) Chemistry Viral Question | BSEB Class 12th Chemistry Guess Question 2025 | Class 12th Hindi 

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2025

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2025 ( प्रथम पाली )

     ( ANNUAL / वार्षिक ) 

                         Chemistry ( रसायन विज्ञान )       Ɪ. Sc


1. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम करता है, कहलाता :

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रतिजैविक

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) ज्वरनाशी

2. डिटौल का उपयोग है:

(A) एटिसेप्टिक (पूर्तिरोधी) के रूप में

(B) एटिपाइरेटिक के रूप में

(C) एनालजेसिक के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) एटिसेप्टिक (पूर्तिरोधी) के रूप में

3. टिक्चर आयोडीन है :

(A) I2 का जलीय विलयन

(B) KI में I2 का जलीय विलयन

(C) I2 का ऐल्कोहॉलीय विलयन

(D) KI का जलीय विलयन

View Answer
“(C) I2 का ऐल्कोहॉलीय विलयन

4. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं। 

(A) ज्वरनाशी

(B) पीड़ाहारी

(C) प्रत्यम्ल

(D) कोई नहीं

View Answer
“(A) ज्वरनाशी

5. कपड़ा धोने का सोडा होता है :

(A) Na2CO3 . 10H2O

(B) Na2CO3 . 5H2O

(C) Na2CO3

(D) NaOH

View Answer
“(A)

6. बुझा हुआ चुना है

(A) CaO

(B) CaCO3

(C) Ca(OH)2

(D) CaCl2

View Answer
“(C)

7. बोरेक्स का रासायनिक नाम है :

(A) सोडियम टेट्राबोरेट

(B) सोडियम मेटाबोरेट

(C) सोडयम आर्थोबोरेट

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) सोडियम टेट्राबोरेट

8. पारासिटामोल है :

(A) पीड़ाहारी

(B) प्रतिजैविक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) पीड़ाहारी

9. निम्न में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्ता है ? 

(A) सैकरीन

(B) ऐस्पारटेम

(C) सोडियम साइक्लोमेट

(D) इनमें सभी

View Answer
“(D) इनमें सभी

10. क्लोरोमाइसेटिन है :

(A) ऐनालजेसिक

(B) ऐंटिबायोटिक

(C) ऐंटिसेप्टिक

(D) उपशामक

View Answer
“(B) ऐंटिबायोटिक


11. DNA का कार्य है :

(A) RNA को संश्लेषित करना

(B) आवश्यक प्रोटीनों को संश्लेषित करना

(C) आनुवंशिक विशेषताओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाना

(D) A, B तथा C तीनों

View Answer
“(D) A, B तथा C तीनों

Inter Exam Chemistry Viral Question Paper 2025


12. विटामिन C की कमी से होता है ?

(A) बेरी-बेरी

(B) रतौंधी

(C) रिकेट्स

(D) स्कर्वी

View Answer
“(D) स्कर्वी

13. सुक्रोज का सूत्र है :

(A) C12H22O12

(B) C12H22O11

(C) C12H25O11

(D) C12H22O10

View Answer
“(B)

14. कौन-सा प्रोटीन रक्त का थक्का जमाता है:

(A) ऐल्बुमीन

(B) ग्लोबुलीन

(C) फिब्रोइन

(D) फिबरीनोजन

View Answer
“(D) फिबरीनोजन

15.  रक्त के तरल अवयव (Fluid) प्लाज्मा का कुल % होता है।

(A) 15%

(B) 35%

(C) 45%

(D) 55%

View Answer
“(D) 55%

16. रक्त का pH का मान होता है:

(A) 2.0 से 3.0 के मध्य

(B) 3.0 से 5.0 के मध्य

(C) 6.0 से 10.0 मध्य

(D) 7.2 से 7.5 के मध्य

View Answer
“(D) 7.2 से 7.5 के मध्य

17. C2 H5 NH2 का IUPAC नाम है :

(A) इथेनामिन

(B) मिथेनामिन

(C) अमीनो इथेन

(D) इथाइल अमीन

View Answer
“(D) इथाइल अमीन

15. ‘ऑयल ऑफ मिराबेन’ कहलाती है :

(A) बेंजीन

(B) कर्टियस अभिक्रिया

(C) नाइट्रोबेंजीन

(D) फीनॉल

View Answer
“(C) नाइट्रोबेंजीन

16. ऐमीन्स की श्रेणी का सामान्य सूत्र है :

(A) Cn H2n+2 NH2

(B) Cn H2n+1 NH2

(C) C2n H2n N

(D) Cn H3n+1 NH2

View Answer
“(B)

17. CH3CN का I.U.P.A.C. नाम है :

(A) मेथिल सायनाइड

(B) मेथेन नाइट्राइल

(C) एथेन नाइट्राइल

(D) ऐथिल नाइट्राइल

View Answer
“(C) एथेन नाइट्राइल

18. कौन अत्यधिक क्षारीय है ?

(A) C6H5NH2

(B) (C6H5)2 NH

(C) CH3NH2

(D) (CH3)2 NH

View Answer
“(D)

19. भस्मीयता का घटता हुआ क्रम कौन है ?

(A) NH3 > C2H5NH2 > (C2 H5)2 NH > (C2 H5)3 N

(B) (C2 H5)2 NH > (C2 H5)3 N > C2H5NH2 > NH3

(C) (C2 H5)2 NH > C2H5NH2 > (C2 H5)3 N > NH3

(D)(C2 H5)2 NH > C2H5NH2 > NH3 > (C2 H5)3 N

View Answer
“(A)

20. NH3 में N का संकरण है।

(A) sp3

(B) sp2

(C) sp

(D) d2sp3

View Answer
“(A)

21. CH3 CH2 NH3 को कहा जाता है :

(A) इथाइल एमीन

(B) प्रोपाइल एमीन

(C) मिथाइल एमीन

(D) अमोनिया

View Answer
“(A) इथाइल एमीन

22. कीटोन का क्रियाशील मूलक होता है।

(A)

(B) —CHO

(C) — COOH

(D) —OH

View Answer
“(A)

BSEB Inter Exam Chemistry Viral Question Paper


23. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) HCOOH

(B) CH3COOH

(C) C2H2COOH

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(B)

24. CH3 – CO – CH3 का IUPAC नाम है :

(A) प्रोपेनोन

(B) प्रोपेन

(C) प्रोपेनोल

(D) प्रोपीन

View Answer
“(A) प्रोपेनोन

25. HCOOH एक है :

(A) एकल भाष्मिक अम्ल

(B) द्वि भाष्मिक अम्ल

(C) त्रिक्षारकी अम्ल

(D) खनिज अम्ल

View Answer
“(C) त्रिक्षारकी अम्ल

26. कौन-सा क्रम अम्लीय शक्ति के रूप में सही है ? 

(A) HCOOH > CH3COOH > C6H6 – OH

(B) C6H5 – OH > CH3COOH > HCOOH

(C) CH3COOH > HCOOH > C6H5 – OH

(D) HCOOH > C6H5 – OH > CH3COOH

View Answer
“(A)

27. कार्बोनिल समूह के कार्बन पर कौन-सा प्रसंकरण होता है : 

(A) sp

(B) sp2

(C) sp3

(D) sp3d

View Answer
“(A) sp

28. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है : 

(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड

(B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड

(C) sp3 – हाइब्रीडाइज्ड

(D) dsp2 – हाइब्रीडाइज्ड

View Answer
“(B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड

29. CH3COOH का IUPAC नाम है :

(A) मिथेनोइक अम्ल

(B) इथेनोइक अम्ल

(C) प्रोपेनोइक अम्ल

(D) मिथेनॉल

View Answer
“(B) इथेनोइक अम्ल

30. ऐल्केनल का सामान्य सूत्र होता है :

(A) CnH(2n + 1) O

(B) CnH2nO

(C) CnH(2n – 2)

(D) CnH2nO2

View Answer
“(B)


31. ग्लीसरॉल है :

(A) मोनोहाइड्रीक अल्कोहल

(B) डाइहाइड्रीक अल्कोहल

(C) ट्राइहाड्रीक अल्कोहल

(D) प्राइमरी एल्कोहल

View Answer
“(C) ट्राइहाड्रीक अल्कोहल

32. प्राथमिक ऐल्कोहॉल में समूह उपस्थित रहता है :

(A) – CH2OH

(B) > CHOH

(C) > C–OH

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A)

33. ऐल्केनॉल समजात श्रेणी को प्रदर्शित करने वाला सामान्य सूत्र है :

(A) CnH2n +2 O

(B) CnH2n +2 O

(C) CnH2nO2

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A)

class 12th Pariksha chemistry vvi objective question


34. मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल का सामान्य सूत्र है:

(A) Cn H2n+1OH

(B) Cn H2n+2OH

(C) Cn H2n OH

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A)

35. 1°, 2° और 3° ऐल्कोहल के क्वथनांक का सही क्रम है।

(A) 1° > 2° > 3°

(B) 3° > 2° > 1⁰

(C) 2° > 1° > 3°

(D) 2° > 3° > 1°

View Answer
“(A) 1° > 2° > 3°

36. फेनॉल का सूत्र है :

(A) C6H5OH

(B) C2H5OH

(C) C3H7OH

(D) C6H6

View Answer
“(A)

37. एल्कोहॉल का क्रियाशील मूलक है : 

(A) —COOH

(B) —CHO

(C) —CH

(D) —OH

View Answer
“(D) —OH

38. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है :

(A) एन्थासाइट कोक

(B) हीरा

(C) ग्रेफाइट

(D) चारकोल

View Answer
“(C) ग्रेफाइट

39. हीरे में कार्बन का संकरण है :

(A) sp3

(B) sp2

(C) sp

(D) dsp2

View Answer
“(A)

40. सामान्य सूत्र CnH2n+2 वाले यौगिक है :

(A) ऐल्कीन

(B) ऐल्काईन

(C) ऐल्केन

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(C) ऐल्केन


41. एल्किन का सामान्य सूत्र है :

(A) CnH2n

(B) CnH2n+2

(C) CnH2n–2

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) CnH2n


42. इथेन में कार्बन का संकरण है:

(A) sp3

(B) sp2

(C) sp

(D) sp3d2

View Answer
“(A)

43. ऐल्काईन का सामान्य सूत्र है :

(A) CnH2n+2

(B) CnH2n

(C) CnH2n–2

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(C)

44. ऐल्किल हैलाइड एवं सोडियम धातु के बीच अभिक्रिया कहलाती

(A) वुर्ज अभिक्रिया

(B) कोल्बे अभिक्रिया

(C) क्लीमेसन अभिक्रिया

(D) इनमें से कोई

View Answer
“(A) वुर्ज अभिक्रिया

45. कार्बन की संयोजकता है:

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
“(D) 4

46. CH4 में ( σ ) सिग्मा बंधो की संख्या है

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

View Answer
“(A) 4

47. विरंजक चूर्ण (Bleaching powder) का सही सूत्र है

(A) CaO(OCl)

(B) Ca(OCl)2

(C) Ca(OCl)Cl

(D) Ca(OCl)2Cl

View Answer
“(C) Ca(OCl)Cl

48. Na3[Cr(C2O4)3] में Cr के उपसहसंयोजक की संख्या है :

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

View Answer
“(A) 3

49. निम्नलिखित जटिल यौगिकों में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है

(A) [Cr(H2O)6 ]3+

(B) [Fe(H2O)6 ]Cl2

(C) [Fe(CN)6 ]4–

(D) [Ni (CO)4 ]

View Answer
“(A)

50. K4 [Fe(CN)6 ] में Fe का प्रसंकरण क्या है?

(A) dsp2

(B) sp3

(C) d2sp3

(D) sp3 d2

View Answer
“(C)

51. निम्न में किसकी आकृति चतुष्फलक होती है :

(A) [Ni(CN)4 ]2–

(B) [Pd(CN4)]2–

(C) [PdCl4]2–

(D) [NiCI4 ] 2–

View Answer
“(D)

52. K4 [Fe(CN)6 ] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है :

(A) +2

(B) +3

(C) −2

(D) −3

View Answer
“(A) +2


53. निम्न में से हरा थोथा है :

(A) FeSO4 .7H2O

(B) CuSO4 .5H2O

(C) CuSO4 . 2H2O

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A)

54. [Ni (CO)4 ] में निकिल का ऑक्सीकरण अंक होता है :

(A) शून्य

(B) +4

(C) +2

(D) – 4

View Answer
“(A) शून्य

55. आवर्त सारणी में ग्रुप 16 में ऑक्सीजन के अलावा पाए जाने वाला तत्व है :

(A) सल्फर

(B) सोडियम

(C) लोहा

(D) नाइट्रोजन

View Answer
“(A) सल्फर

56. ओलियम का सूत्र है :

(A) H2S2O7

(B) H2SO4

(C) H2SO3

(D) H2SO5

View Answer
“(A)

57. कार्बन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है

(A) 1s2, 2s2, 2p2

(B) 1s2, 2s2, 2p1

(C) 1s2, 2s2, 2p3

(D) 1s2, 2s2, 2p4

View Answer
“(A)

58. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?

(A) NF3

(B) BF3

(C) ClO2

(D) CH2Cl2

View Answer
“(B) BF3

59. LiCl, NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सूचालकता का क्रम है :

(A) LICI > NaCl > KCI

(B) KCl > NaCl > LiCI

(C) NaCl > KCL > LiCl

(D) LiCl > KCI > NaCl

View Answer
“(B) KCl > NaCl > LiCI

60. H3PO4 है एक :

(A) एकभास्मिक अम्ल

(B) द्विभास्मिक अम्ल

(C) त्रिभास्मिक अम्ल

 (D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(B) द्विभास्मिक अम्ल

61. निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है ?

(A) जिंक

(B) पारा

(C) ब्रोमिन

(D) जल

View Answer
“(B) पारा

62. H2SO है :

(A) अम्ल

(B) भस्म

(C) क्षार

(D) लवण

View Answer
“(A) अम्ल

63. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है :

(A) अयस्क

(B) गैंग

(C) स्लैग

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) अयस्क

64. जिंक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है ?

(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि

(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

(C) फेन उत्प्लावन विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(C) फेन उत्प्लावन विधि

65. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं: 

(A) फ्लक्स 

(B) गैंग

(C) स्लैग

(D) मिश्रधातु

View Answer
“(B) गैंग

66. कॉपर पायराइट का सूत्र है: 

(A) CuFeS

(B) CuFeS2

(C) Cu2S

(D) Cu2FeS2

View Answer
“(B) CuFeS2

67. निम्न में से किसमें टिण्डल प्रभाव नहीं पाया जाता है ?

(A) चीनी के घोल

(B) सोने का कोलाइडी घोल

(C) सस्पेन्शन

(D) इमल्शन

View Answer
“(A) चीनी के घोल

68. निम्न में से द्रव स्नेही कोलॉइड का उदाहरण है :

(A) स्वर्ण

(B) गंधक

(C) कोयला

 (D) जिलेटिन

View Answer
” (D) जिलेटिन

69. H2 (g) + Cl2 (g) → 2HCl (g) इस प्रतिक्रिया की कोटि है :

(A) शून्य कोटि

(B) प्रथम कोटि

(C) द्वितीय कोटि

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
“(A) शून्य कोटि

70. कौन शून्य कोटि प्रतिक्रिया को दिखलाता है?

View Answer
“( C )

71. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए t½ का मान होता है :

(A) 0.6 / k

(B) 0.693 / k

(C) 0.10 / k

(D) 0.93 / k

View Answer
“(B) 0.693 / k

Inter Exam Chemistry Viral Question Paper

Leave a Comment