Class 12th Chemistry Amines Objective Question 2025 in Hindi | Bihar Board 12th Chemistry (ऐमीन) Objective 2024

 Class 12th Chemistry Amines Objective 2025:- दोस्तों यहां पर Class 12th Chemistry ( ऐमीन ) Objective Question 2025 दिया गया है जो Inter Exam 2023 Chemistry  Question Paper 2025 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Bihar Board 12th Chemistry Chapter Wise Objective |  Class 12th Chemistry Amines Objective | Class 12th Hindi 


Bihar Board Class 12th Chemistry Amine Objective Question 2025 in Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन प्रबलतम भस्म है ?

(A) NH3

(B) CH3 —NH2

(C) (CH3)2 —NH

(D) (CH3)3 —N

View Answer
(C) (CH3)2 —NH

2. ऐनिलीन में पाई (π) बाण्डों की संख्या है :

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

View Answer
(D) 3

3. —CONH2 ग्रुप को कहा जाता है :

(A) ऐमीडो ग्रुप

(B) ऐमीनो ग्रुप

(C) इमीनों ग्रुप

(D) कार्बाइल एमीन

View Answer
(A) ऐमीडो ग्रुप  

4. C2 H5 NH2 का IUPAC नाम है :

(A) इथेनामिन

(B) मिथेनामिन

(C) अमीनो इथेन

(D) इथाइल अमीन

View Answer
(D) इथाइल अमीन

5. एमीनों अम्ल में —COOH ग्रुप के अतिरिक्त होता है

(A) OH

(B) —NH2

(C) OH

(Đ) —CHO

View Answer
(B) —NH2

6. एक कार्बनिक यौगिक बेन्जीन सल्फोनायल क्लोराइड से प्रतिक्रिया करता है तथा प्राप्त प्रतिकूल जलीय NaOH में घुल जाता है। तो यौगिक है :

(A) R — NH2

(B) R — N2H

(C) — NH2

(D) इनमें सभी

View Answer
(A) R — NH2

7. एक यौगिक जलांशन के पश्चात् 1° – एमीन देता है। यौगिक है :

(A) एनिलाइड

(B) एमाइड

(C) सायनाइड

(D) कोई नहीं

View Answer
(B) एमाइड

8. कैल्सियम फॉरमेट को गर्म करने पर बनता है

(A) फारमल्डिहाइड

(B) एसिटल्डिहाइड

(C) एसीटोन

(D) फॉरमिक अम्ल

View Answer
(A) फारमल्डिहाइड

9.    है :

(A) Sn + NaOH

(B) Sn / HCl

(C) NH3

(D) इनमें सभी

View Answer
(B) Sn / HCl

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान ऑब्जेक्टिव : Class 12th Chemistry Amines Objective

10. ऐनिलीन जब ब्रोमीन जल के साथ क्रिया करता है तो उत्पाद बनता है

(A) p- ब्रोमोऐनिलीन

(B) 2-4-6 ट्राई बोमोऐनिलीन

(C) p-नाइट्रो o – ब्रोमोबेंजीन

(D) p-ब्रोमोफीनॉल

View Answer
(B) 2-4-6 ट्राई बोमोऐनिलीन

11. कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया देती है:

(A) CH3NH2

(B) (CH3)2 NH

(C) (CH3)3N

(D) ये सभी

View Answer
(A) CH3NH2

12. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है।

(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा

(B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा

(C) फ्रीडल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा

(D) कोल्बे क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा

View Answer
(B) हॉफमेन्स ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा

13. X है :

(A) LiAIH4

(B) Sn / HCI

(C) Na2S / (NH4)2S

(D) इनमें सभी

View Answer
(B) Sn / HCI

14. ‘ऑयल ऑफ मिराबेन’ कहलाती है :

(A) बेंजीन

(B) कर्टियस अभिक्रिया

(C) नाइट्रोबेंजीन

(D) फीनॉल

View Answer
(C) नाइट्रोबेंजीन  

15. मुलीकन बाकर परीक्षण में नाइट्रोबेंजीन का अपचयन उत्पाद बनता है :

(A) C6H5N = NC6H6

(B) C6H5NO

(C) C6H5NH2

(D) C6H5NHOH

View Answer
(D) C6H5NHOH

16. नाइट्राइली समूह क्रियात्मक समूह पाया जाता है :

(A) 1° ऐमीन में

(B) 2° ऐमीन में

(C) 3° ऐमीन में

(D) इन सभी में

View Answer
(C) 3° ऐमीन में

17. हिन्सबर्ग अभिकर्मक कहलाता है :

(A) C6H5N2Cl

(B) C6H5SO2Cl

(C) C6H5NHNH2

(D) C6H5Cl

View Answer
(B) C6H5SO2Cl

18. 1°, 2° एवं 3° ऐमोन्स के पृथक्करण की सबसे अधिक व्यावहारिक औद्योगिक विधि है :

(A) प्रभाजी आसवन विधि

(B) हाफमॉन की विधि

(C) हिन्सबर्ग की विधि

(D) प्रभाजी क्रिस्टलन विधि

View Answer
(A) प्रभाजी आसवन विधि  

19. एलीफैटिक ऐमीन्स की श्रेणी का सामान्य सूत्र है :

(A) Cn H2n + 2N

(B) C2 H2n + 2N

(C) Cn H2n+2 NH2

(D) Cn H2n+ 2HN2

View Answer
(C) Cn H2n+2 NH2

Class 12 Chemistry Questions Bihar Board 

20. ऐल्किन सायनाइडों के पूर्ण जल-अपघटन से उत्पाद बनता है :

(A) ऐमीन

(B) ऐमाइड

(C) ऐसिड

(D) ऐल्कोहॉल

View Answer
(A) ऐमीन

21. ऐमीन्स की श्रेणी का सामान्य सूत्र है :

(A) Cn H2n+2 NH2

(B) Cn H2n+1 NH2

(C) C2n H2n N

(D) Cn H3n+1 NH2

View Answer
(B) Cn H2n+1 NH2

22. CH3CN का I.U.P.A.C. नाम है :

(A) मेथिल सायनाइड

(B) मेथेन नाइट्राइल

(C) एथेन नाइट्राइल

(D) ऐथिल नाइट्राइल

View Answer
(C) एथेन नाइट्राइल

23. कौन-सी ऐमीन नाइट्रस अम्ल के साथ क्रिया से N2 मुक्त नहीं करती है :

(A) ट्राइमेथिलेमीन

(B) एथिलेमीन

(C) sec ब्यूटिलेमीन

(D) t -ब्यूटिलेमीन

View Answer
(A) ट्राइमेथिलेमीन

24. गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण का प्रयोग किसके विरचन के लिए किया जाता है :

(A) 1° ऐमीन

(B) 2° ऐमीन

(C) 3° ऐमीन

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
(A) 1° ऐमीन

25. निम्नांकित अभिक्रिया का प्रमुख प्रतिफल है : 

(A) C6H5OH

(B) C6H5NH2

(C) C6H5CH3

(D) C6H6

View Answer
(B) C6H5NH2

26. ज्वीटर आयन बनाने में कौन समर्थ है ? 

(A) CH3NO2

(B) CH3COOH

(C) CH3 CH2 NH2

(D) H2 NCH2 COOH

View Answer
(D) H2 NCH2 COOH

27. प्राथमिक एमीन की पहचान किस के द्वारा की जाती है ?

(A) HCL

(B) CHCI3 + KOH

(C) NaOH

(D) CHCI3

View Answer
(B) CHCI3 + KOH

28. निम्न में कौन-सा हिन्सबर्ग अभिकर्मक से किया नहीं करता ?

(A) ऐथील ऐमीन

(B) (CH3)2 NH

(C) (CH3)3 N

(D) प्रोपेन-2-ऐमीन

View Answer
(C) (CH3)3 N

29. ऐनिलिन और बेंजोएल क्लोराइड की अभिक्रिया से प्राप्त होता है :

(A) बेंजोइन

(B) बेंजेनिलाइड

(C) बेंजल ऐनिलिन

(D) बेंजामाइड

View Answer
(B) बेंजेनिलाइड


Bihar Board Class 12 Chemistry VVI Question Paper 2025

30. कौन अत्यधिक क्षारीय है ?

(A) C6H5NH2

(B) (C6H5)2 NH

(C) CH3NH2

(D) (CH3)2 NH

View Answer
(D) (CH3)2 NH  

31. CH3CN के अवकरण से प्राप्त होता है : 

(A) CH4

(B) CH3COOH

(C) C2H5NH2

(D) C2H5 COOH

View Answer
(C) C2H5NH2

32. ऐनिलीन और बेंजऐल्डिहाइड अभिक्रिया है :

(A) प्रतिस्थापन

(B) संलग्न

(C) संघनन

(D) बहुलकीकरण

View Answer
(C) संघनन

33. निम्न में कौन-सा प्रबल क्षार है ?

(A) बेंजीन ऐमिन

(B) ऐनिलिन

(C) ऐसिटाएमाइड

(D) कोई नहीं

View Answer
(A) बेंजीन ऐमिन

34. भस्मीयता का घटता हुआ क्रम कौन है ?

(A) NH3 > C2H5NH2 > (C2 H5)2 NH > (C2 H5)3 N

(B) (C2 H5)2 NH > (C2 H5)3 N > C2H5NH2 > NH3

(C) (C2 H5)2 NH > C2H5NH2 > (C2 H5)3 N > NH3

(D)(C2 H5)2 NH > C2H5NH2 > NH3 > (C2 H5)3 N

View Answer
(A) NH3 > C2H5NH2 > (C2 H5)2 NH > (C2 H5)3 N

35. ऐनलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते हैं :

(A) कार्बाइल ऐमीन

(B) नाइट्रोबेंजीन

(C) इमीन

(D) स्किफ्स बेस

View Answer
(D) स्किफ्स बेस

36. बेन्जिन का सरल सूत्र है : 

(A) CH

(B) C2H2

(C) C6H6

(D) None

View Answer
(A) CH

37. इनमें से कौन सबसे अधिक क्षारीय है ?

View Answer
Answer ⇒ C

38. का IUPAC नाम है: 

(A) N – ईथाइल एसिटामाइड

(B) N – ईथाइल इथेनामाइड

(C) एसिटो ईथाइल एमीन

(D) N – ईथाइल इथेनल

View Answer
(A) N – ईथाइल एसिटामाइड

39. NH3 में N का संकरण है।

(A) sp3

(B) sp2

(C) sp

(D) d2sp3

View Answer
(A) sp3

40. अमोनिया, आर्द्र लाल लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है ?

(A) नीला

(B) हरा

(C) काला

(D) उजला

View Answer
(A) नीला

41. CH3 CH2 NH3 को कहा जाता है :

(A) इथाइल एमीन

(B) प्रोपाइल एमीन

(C) मिथाइल एमीन

(D) अमोनिया

View Answer
(A) इथाइल एमीन

42. यौगिक का नाम है 

(A) बेंजीन हाइड्रोक्साइड

(B) फिनॉल

(C) फिनाइल

(D) बेंजाइल एल्कोहॉल

View Answer
(B) फिनॉल

Class 12th Chemistry Objective 2025

Leave a Comment