12th Physics Objective Question Answer In Hindi | Class 12th Physics ( परमाणु एवं नाभिक ) Objective 2024

12th Physics Objective Question Answer In Hindi 2024 :- दोस्तों यदि आप Class 12 Physics Question Paper की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Physics परमाणु एवं नाभिक Ka Question दिया गया है जो  Physics VVI Question Answer Inter Exam के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


12th Physics Objective Question Answer In Hindi

1. 1 amu बराबर होता है

(a) 1.6 × 10–27 kg
(b) 1.6 × 1027 kg
(c) 1.6 × 10–31 kg
(d) 1.6 × 10–19 kg

Answer ⇒ A

2. रेडियो एक्टिव परमाणु के लिए कौन सा संबंध सही है

(a) अर्ध आयु = औसत आयु

(b) अर्ध आयु = 2 × औसत आयु

(c) अर्ध आयु = 1.6931 ×औसत आयु

(d) अर्ध आयु = 0.6931 × औसत आयु

Answer ⇒ D

3. नाभिक से α कण उत्सर्जित होने पर परमाणु संख्या कितना से घटता है

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Answer ⇒ B

4. नाभिक का घनत्व लगभग होता है

(a) 2.29 × 107 kg m–3

(b) 2.29 × 10–7 kg m–3

(c) 2.29 × 1017 kg m–3

(d) 2.29 × 10–17 kg m–3

Answer ⇒ C

5. कोई रेडियो सक्रिय पदार्थ 16 दिनों में प्रारंभिक मात्रा का 25% रह जाता है

(a) 8 दिन

(b) 28 दिन

(c) 32 दिन

(d) 64 दिन

Answer ⇒ A

6. जितने समय में किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक परिमाण की आधी हो जाती है, उसे कहते हैं :

(a) औसत आयु

(b) क्षय नियतांक

(c) अर्ध आयु

(d) आवर्तकाल

Answer ⇒ C

7. कौन सा कथन सही है

(a) β – किरणें कैथोड किरणें के समान है

(b) Y – किरणें उच्च ऊर्जा का न्यूट्रॉन पुंज है

(c) α – कण एकल आयनित हिलियम पर मालूम है

(d) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के द्रव्यमान ठीक समान होते हैं

Answer ⇒ A

8. एक तत्व की परमाणु संख्या Z और द्रव्यमान संख्या A है। इसके परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी

(a) A + Z

(b) A

(c) A – Z

(d) Z

Answer ⇒ C

9. नाभिक के अंदर दो प्रोटॉनों के बीच कार्यकारी बल है

(a) केवल विद्युतीय

(b) केवल नाभिकीय

(c) दोनों

(d) कोई भी नहीं

Answer ⇒ C

bihar board 12th Physics question paper 2024 pdf

10. निम्नलिखित में कौन सा कण अस्थायी है

(a) न्यूट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) α – कण

Answer ⇒ A

11. नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित रहता है

(a) कुल आवेश

(b) रेखीय संवेग

(c) कोणीय संवेग

(d) ये सभी

Answer ⇒ D

12. 10Ne12 नाभिक ऊर्जा अवशोषण करने के बाद दो α – कणो तथा एक अज्ञात नाभिक में क्षय हो जाता है। अज्ञात नाभिक है :

(a) नाइट्रोजन

(b) कार्बन

(c) बोरोन

(d) ऑक्सीजन

Answer ⇒ B

13. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़े ( Controller rods ) बनी होती है :

(a) कैडमियम की

(b) यूरेनियम की

(c) ग्रेफाइट की

(d) प्लूटोनियम की

Answer ⇒ A

14. निम्नांकित में मूल कण नहीं है

(a) न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन

(c) प्रोटॉन

(d) α – कण

Answer ⇒ D

15. निम्नांकित में किसके लिए भेदन क्षमता महत्तम है

(a) a – किरणें

(b) कैथोड किरणें

(c) X – किरणें

(d) γ किरणें ,,,

Answer ⇒ D

16. β – किरणे होती है, तीव्रगामी

(a) प्रोटॉन

(b) न्यूट्रॉन

(c) इलेक्ट्रॉन

(d) ऋणायन

Answer ⇒ C

17. α – कण है

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) हीलियम का परमाणु

(c) हीलियम का नाभिक

(d) हाइड्रोजन का नाभिक

Answer ⇒ C

18. नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया में

(a) एक भारी नाभिक स्वयं ही दो टुकड़ों में टूट जाता है

(b) ऊष्मीय न्यूट्रॉनों की बमबारी से एक हल्का नाभिक टूट जाता है

(c) ऊष्मीय न्यूट्रॉनों की बमबारी से एक भारी नाभिक टूट जाता है

(d) दो हल्के नाभिक मिलकर एक अपेक्षाकृत भारी नाभिक का तथा अन्य संभव उत्पादों का निर्माण करते हैं

Answer ⇒ D

19. नाभिको के मिलने से नये नाभिक के बनने और ऊर्जा के मुक्त होने की घटना को कहते हैं

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखंडन

(c) श्रृंखला किरिया

(d) तत्वान्तरण

Answer ⇒ A

Class 12th objective question physics

20. सूर्य अपनी विकिरण ऊर्जा प्राप्त करता है

(a) नाभिकीय विखंडन से

(b) नाभिकीय विघटन से

(c) नाभिक में रासायनिक क्रिया से

(d) नाभिकीय संलयन से

Answer ⇒ D

21. हाइड्रोजन बम आधारित है

(a) केवल नाभिकीय विखंडन पर

(b) विखंडन व संलयन दोनों पर

(c) केवल नाभिकीय संलयन पर

(d) उनके तोरण के परिमाण बराबर होंगे

Answer ⇒ C

22. यूरेनियम नाभिक के घनत्व के परिमाण की कोटि है

(a) 1030 किग्रा / मीटर3

(b) 1017 किग्रा / मीटर3 ,,,,

(c) 1014 किग्रा / मीटर3

(d) 1011 किग्रा / मीटर3

Answer ⇒ B

23. एक रेडियो एक्टिव नमूने की अर्द्ध – आयु 10 घंटे है इसकी औसत आयु होगी

(a) 14.4 घंटे

(b) 7.2 घंटे

(c) 20 घंटे

(d) 6.93 घंटे

Answer ⇒ A

24. 90Th230  के एक परमाणु में न्यूट्रॉनो की संख्या है

(a) 90

(b) 140

(c) 230

(d) 320

Answer ⇒ B

25. अगर R किसी नाभिक की त्रिज्या है तथा A इसकी द्रव्यमान संख्या है, तो log R के साथ log A का ग्राफ होगा

(a) एक सरल रेखा

(b) एक पैराबोला

(c) एक इलिप्स

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

26. निम्नलिखित में कौन आवेश रहित कण है

(a) α – कण

(b) β – कण

(c) प्रोटॉन

(d) फोटाॅन

Answer ⇒ D

27. क्षय गुणांक का S.i मात्रक है

(a) मीटर

(b) प्रोटॉन

(c) प्रति मीटर

(d) हटर्ज

Answer ⇒ D

28. सौर ऊर्जा का स्रोत है

(a) न्यूक्लियर विखंडन

(b) न्यूक्लियर संलयन

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

29. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी दृश्य भाग में पढ़ती है

(a) लाइमन श्रेणी

(b) बामर श्रेणी

(c) पाश्चन श्रेणी

(d) ब्रैकेट श्रेणी

Answer ⇒ B

Class 12th Physics ( परमाणु एवं नाभिक ) Objective 

30. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती

(a) हम्फ्रीस श्रेणी

(b) फुंड श्रेणी

(c) ब्रैकेट श्रेणी

(d) लाइमन श्रेणी

Answer ⇒ D

31. हाइड्रोजन परमाणु के प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा 13.6 eV है उसके दूसरे बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी

(a) – 3.4 eV.

(b) – 6.8 eV

(c) – 27 .2 eV

(d) +3.4 eV

Answer ⇒ A


32. विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के किस भाग में हैड्रोजन की लाेमन श्रेणी पाई जाती है

(a) X- किरण

(b) दृश्य

(c) अवरक्त

(d) पराबैंगनी

Answer ⇒ D

33. निम्न में से कौन सी श्रेणी विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के पराबैंगनी भाग में पाई जाती है

(a) लाइमन

(b) बामा

(c) पाश्चन

(d) ब्रैकिट

Answer ⇒ A

34. रिडबर्ग नियतांक की विमा है

(a) M0 L–1 T0

(b) M0 L0 T–1

(c) M0 LT–1

(d) ML2 T–1

Answer ⇒ A

35. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में जब संक्रमण किसी उच्च कक्षा से दूसरी कक्षा में होता है तो प्राप्त होती है

(a) लाइमन श्रेणी

(b) बामर श्रेणी

(c) पाश्चन श्रेणी

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

36. रदरफोर्ड के α – कण प्रकीर्णन प्रयोग में जिस बल के कारण α – कण प्रकीर्णित होते हैं वह बल है

(a) गुरुत्वीय बल

(b) कूलाॅम बल

(c) चुंबकीय बल

(d) नाभिकीय बल

Answer ⇒ B

37. नाभिक की त्रिज्या की कोटी है

(a) 10–14 मीटर

(b) 10–15 मीटर

(c) 10–16 मीटर

(d) 10–18 मीटर

Answer ⇒ A

38. Z परमाणु क्रमांक वाले परमाणु की किसी दी गई कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा अनुक्रमानुपाती होती है

(a) Z

(b) Z2

(c) Z–1

(d) Z–2

Answer ⇒ D

39. हाइड्रोजन सदृश परमाणु में अवस्था n = 4 से n = 3 में संक्रमण होने पर पराबैंगनी विकिरण प्राप्त होता है। वह संक्रमण जिससे अवरक्त विकिरण प्राप्त होगा, है

(a) 2 → 1
(b) 3 → 2
(c) 4 → 2
(d) 5 → 4

Answer ⇒ D

40. 16 eV ऊर्जा का फोटोन हाइड्रोजन परमाणु को मूल ऊर्जा स्तर में आयनित करता है। परमाणु से बाहर जाने वाले इलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा होगी

(a) 29.6 eV

(b) 16 eV

(c) 13.6 eV

(d) 2.4 eV

Answer ⇒ D

Class 12th Physics Question Answer


41. हाइड्रोजन परमाणु में प्रथम बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा –13.6 eV है उसके दूसरे बोर कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा होगी

(a) – 3.4 eV

(b) – 6.8 eV

(c) – 27.2 eV

(d) + 3.4 eV

Answer ⇒ A

42. रिडबर्ग नियतांक का मात्रक है

(a) m–1
(b) m
(c) s–1
(d) s

Answer ⇒ A

43. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा

(a) h JS / π

(b) h JS / 2π

(c) hπJS

(d) 2πhJS

Answer ⇒ B

12th Physics Objective Question


 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
7BSEB 12th Science Online Test Click Here
 S.N Class 12th Science Question Bank Solution
 1PHYSICS Click Here
 2CHEMISTRY Click Here
 3BIOLOGYClick Here
 4ENGLISHClick Here
 5HINDI Click Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here

Leave a Comment