Objective Question Answer Class 12 Physics :- यदि आप Class 12th Exam Physics Objective Question 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 12th Ray Optics VVI Objective Question 2024 दिया गया है जो BSEB 12th Physics Objective Question 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण | class 12 physics chapter 9 objective 22024
Objective Question Answer Class 12 Physics
1. विभिन्न तलों में कॉर्निया की वक्रता से जो दृष्टि दोष होता है , उसे कहते हैं
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) दीर्घ दृष्टि दोष
(c) अबिंदुकता
(d) जरादृष्टि दोष
Answer ⇒ C |
2. किसी खगोलीय दूरदर्शक में लेंसो की क्षमता 0.5 D एवं 20 D है। उसकी आवर्धन क्षमता होगी
(a) 50
(b) 10
(c) 100
(d) 40
Answer ⇒ D |
3. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है, तो निम्नांकित में किसमें परिवर्तन होता है
(a) वेग एवं तरंगदैर्ध्य में
(b) तरंगदैर्ध्य में
(c) वेग में
(d) आवृत्ति में
Answer ⇒ A |
4. तीन लेंस जिनकी फोकस दूरी 15cm , 25cm और 45cm है एक दूसरे से सटाकर रखे गए हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी है
(a) 40 cm
(b) 35 cm
(c) 20 cm
(d) 10 cm
Answer ⇒ C |
5. प्रकाश का वेग महत्तम होता है
(a) हवा में
(b) शीशा में
(c) पानी में
(d) निर्वात में
Answer ⇒ D |
6. प्रकाशिक पथ बराबर होता है
(a) अपवर्तनांक × पथ लंबाई
(b) अपवर्तनांक / पथ लंबाई
(c) पथ लंबाई / अपवर्तनांक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
7. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है
(a) 1
(b) 1.5
(c) 2.42
(d) 4.14
Answer ⇒ C |
8. सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम होता है
(a) संतत
(b) रैखिक स्पेक्ट्रम
(c) काली रेखा का स्पेक्ट्रम
(d) काली पट्टी का स्पेक्ट्रम
Answer ⇒ A |
9. n अपवर्तनांक तथा A प्रिज्म कोण वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है
(a) ( 1 — n ) A
(b) (n — 1 ) A
(c) (n + 1) A
(d) ( 1 + n ) A2
Answer ⇒ B |
Class 12th Exam Physics Objective Question 2024
10. प्रकाश की किरण विचलित नहीं होती है
(a) समतल दर्पण से लंबवत परिवर्तित होने पर
(b) समतल दर्पण से तिरछा परिवर्तित होने पर
(c) प्रिज्म से होकर निकलने पर
(d) आयताकार पट्टिका की समांतर सतहों पर अपरिवर्तित होकर निकलने पर
Answer ⇒ D |
11. माध्यम द्वारा श्वेत प्रकाश का विक्षेपण तभी संभव होता है जब माध्यम
(a) जल होता है
(b) कांच होता है
(c) जल या कांच होता है
(d) कोई पारदर्शी माध्यम होता है
Answer ⇒ D |
12. प्रिज्म द्वारा उत्पन्न स्पेक्ट्रम में लाल रंग के प्रकाश का विचलन सबसे कम होता है, क्योंकि इसकी चाल
(a) सभी रंगों के प्रकाश से अधिक है
(b) सभी रंगों के प्रकाश से कम है
(c) सभी रंगों के प्रकाश की औसत चाल के बराबर है
(d) यह प्रिज्म में अत्याधिक मंद हो जाता है
Answer ⇒ A |
13. किसी पारदर्शी माध्यम के अपवर्तनांक एवं प्रकाश की तरंगदैर्ध्य में संबंध है
(a) n = Aλ + B
(b) n = A + Bλ2
(c) n = A + B / λ2
(d) n = A + B / λ2
Answer ⇒ C |
14. वायु में 4200 å तरंगदैर्ध्य के एकवर्णी नीले प्रकाश का एक किरण पुंज जल ( अपवर्तनांक = 4/3 ) में संचरण करता है। जल में इसकी तरंगदैर्ध्य होगी
(a) 2800 å
(b) 5600 å
(c) 3150 å
(d) 4000 å
Answer ⇒ B |
15. कांच ( n = 1.5 ) के पतले प्रिज्म में न्यूनतम विचलन कोण δm तथा अपवर्तन कोण r में संबंध होगा
(a) δm = r
(b) δm = 1.5 r
(c) δm = 2r
(d) δm = 0.5 r
Answer ⇒ A |
16. एक प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक √2 है तथा अपवर्तनांक कोण 60° है। न्यूनतम विचलन के लिए आपतन कोण होना चाहिए
(a) 30°
(b) 45°
(c) 60°
(d) 75°
Answer ⇒ B |
17. वायुमंडल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा
(a) काला
(b) नीला
(c) नारंगी
(d) लाल
Answer ⇒ A |
18. इंद्रधनुष का निर्माण जिस कारण से होता है वह है
(a) प्रकीर्णन
(b) विवर्तन
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) अपवर्तन
Answer ⇒ C |
19. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है
(a) व्यतिकरण को
(b) परावर्तन को
(c) वर्ण विक्षेपण को
(d) ध्रुवन को
Answer ⇒ D |
bihar board 12th physics objective questions and answers 2024
20. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्ध्य
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) आंकड़े पूर्ण नहीं है
Answer ⇒ A |
21. n अपवर्तनांक वाले शीशे की पट्टी में पथ की लंबाई t का समतुल्यांक निर्वात में ….. पथ की लंबाई है
(a) ( n —1 ) t
(b) nt
(c) ‘ A ’ और ‘ B ’ दोनों
(d) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
22. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1 और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2 हो तो
(a) E1 = E2
(b) E1 > E2
(c) E1 < E2
(d) E1 = E2
Answer ⇒ B |
23. आसमान का रंग नीला दिखने का कारण है
(a) प्रकीर्णन
(b) व्यतिकरण
(c) वर्ण विक्षेपण
(d) विवर्तन
Answer ⇒ A |
24. पतली झिल्ली के रंगीन दिखने का कारण है
(a) प्रकीर्णन
(b) ध्रुवण
(c) व्यतिकरण
(d) विवर्तन
Answer ⇒ C |
25. बलाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है, आंख के उस दोष को दूर करने के लिए, जिसे कहा जाता है
(a) निकट दृष्टिता
(b) दीर्घ दृष्टिता
(c) एस्टिग मैटिज्म
(d) जरा दृष्टिता
Answer ⇒ C |
26. वर्ण विपथन का दोष नहीं पाया जाता है
(a) अपवर्तक दूरदर्शक में
(b) परावर्तक दूरदर्शक में
(c) ‘ A ’ और ‘ B ’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
27. समान समायोजन में खगोलीय दूरदर्शक की नली की लंबाई होगी
(a) fo – fe
(b) fo × fe
(c) f / fe
(d) fo + fe
Answer ⇒ D |
28. किसी दूरबीन के अभिदृश्यक एवं नेत्रिका की फोकस दूरियाँ क्रमशः 20 सेमी तथा 2 सेमी है। इस दूरबीन की आवर्धन क्षमता है
(a) 2
(b) 10
(c) 20
(d) 22
Answer ⇒ B |
29. एक दीर्घ दृष्टि वाले व्यक्ति को आवश्यकता होगी
(a) उत्तल लेंस की
(b) अवतल लेंस की
(c) बेलनाकार लेंस की
(d) समतलावतल लेंस की
Answer ⇒ A |
12th Ka Physics Kiran Prakashiki Objective Question 2024
30. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिंब होता है
(a) वास्तविक व सीधा
(b) वास्तविक और उल्टा
(c) आभासी व सीधा
(d) आभासी व उल्टा
Answer ⇒ D |
31. जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लंबाई बढ़ाई जाती है, तब उसकी आवर्धन क्षमता
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) शून्य हो जाती है
(d) अपरिवर्तित रहती है
Answer ⇒ A |
32. एक व्यक्ति –2.5 D क्षमता का चश्मा पहनता है। नेत्र दोष तथा बिना चश्मे के व्यक्ति का दूर बिंदु है
(a) दूर दृष्टि 40 से मी
(b) निकट दृष्टि 40 सेमी
(c) अबिंदुकता 40 सेमी
(d) निकट दृष्टि 250 सेमी
Answer ⇒ B |
33. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है
(a) D + f
(b) D + 1/f
(c) 1 + D/f
(d) —1
Answer ⇒ C |
34. एक दूरबीन के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 60 सेमी है। 20 गुना आवर्धन प्राप्त करने के लिए नेत्रिका की फोकस दूरी होनी चाहिए
(a) 2 सेमी
(b) 3 सेमी
(c) 4 सेमी
(d) 5 सेमी
Answer ⇒ B |
35. निकट दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है
(a) गोलीय वेलनाकार लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल लेंस
(d) अवतलोत्तल लेंस
Answer ⇒ C |
36. किसी वस्तु का मनुष्य की आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंब है
(a) काल्पनिक , सीधा
(b) वास्तविक , सीधा
(c) काल्पनिक , उल्टा
(d) वास्तविक , उल्टा
Answer ⇒ D |
37. प्रकाश के रंग का कारण है
(a) इसकी आवृत्ति
(b) इसका वेग
(c) इसकी कला
(d) इसका आयाम
Answer ⇒ A |
38. एक उत्तल लेंस ( μ = 1.5 ) को पानी ( μ = 1.33 ) में डुबाया जाता है तब यह व्यवहार करता है
(a) उत्तल लेंस की तरह
(b) अपसारी लेंस की तरह
(c) प्रिज्य की तरह
(d) अवतल दर्पण की तरह
Answer ⇒ A |
39. प्रकाश की एक किरण काँच जिसका अपवर्तनांक μ√3 है के गोलीय सतह पर 60° के कोण पर आपतित होती है। इस सतह पर परावर्तित और अपवर्तित होने वाली किरणों के बीच का कोण होगा
(a) 40°
(b) 60°
(c) 80°
(d) 90°
Answer ⇒ D |
12th Physics Objective Question 2024 in hindi
40. दो लेंस जिनकी क्षमता –15D तथा +5D है को को संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी
(a) – 20 cm
(b) –10 cm
(c) +10 cm
(d) कोई नहीं
Answer ⇒ B |
41. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन होता है
(a) वेग और तरंगदैर्ध्य में
(b) तरंगदैर्ध्य में
(c) वेग में
(d) आकृति में
Answer ⇒ A |
42. एक द्वि – उत्तल लेंस की वक्रता त्रिज्याएँ 10 सेमी और 15 सेमी है। यदि इस के पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 हो, तो इसकी फोकस होगी
(a) 30 सेमी
(b) 24 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 24 मीटर
Answer ⇒ C |
43. समांतर सतह वाली कांच की पट्टी की शक्ति होती है
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) 100 cm
(d) 10 cm
Answer ⇒ B |
44. खगोलीय दूरदर्शी के लिए निम्नलिखित में कौन सही है
(a) fo = fe
(b) fo < fe
(c) fo > fe
(d) fo << fe
Answer ⇒ C |
45. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है
(a) दूरी
(b) समय
(c) ऊर्जा
(d) प्रकाश की तीव्रता
Answer ⇒ A |
46. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना प्रतिबिंब होता है
(a) काल्पनिक और सीधा
(b) काल्पनिक और उल्टा
(c) वास्तविक और सीधा
(d) वास्तविक और उल्टा
Answer ⇒ A |
47. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है
(a) निकट दृष्टिता
(b) दूर दृष्टिता
(c) जरा दृष्टिता
(d) अबिंदुकता
Answer ⇒ B |
48. निर्वात में प्रकाश का वेग c है। काँच ( μ = 3/2) में इसका मान होगा
(a) 3c / 2
(b) 2c / 3
(c) 4c / 3
(d) c / 2
Answer ⇒ B |
49. एक स्वस्थ व्यक्ति के आंख के लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है
(a) 1 mm
(b) 2 cm
(c) 28 cm
(d) 1m
Answer ⇒ B |
50. माध्यम I से माध्यम II को जाने वाली प्रकाश पुंज के लिए क्रांतिक कोण θ है। प्रकाश का वेग माध्यम I में V है तो प्रकाश का वेग माध्यम II में होगा।
(a) V ( 1 — cosθ )
(b) V /sinθ
(c) V / cosθ
(d) V ( 1 + cosθ )
Answer ⇒ B |
2024 Physics Objective Questions for 12th Bihar Board
51. श्वेत प्रकाश का एक स्पंद हवा से शीशे के एक स्लैब पर अभिलंब आपतित होता है। स्लैब से गमन के पश्चात सबसे पहले कौन सा रंग बाहर निकलेगा ?
(a) नीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) लाल
Answer ⇒ D |
52. एक वस्तु को 15cm त्रिज्या वाले किसी अवतल दर्पण से 10cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण द्वारा इस वस्तु का
(a) आवर्धित, वास्तविक और वस्तु के सापेक्ष उल्टा प्रतिबिंब बनेगा
(b) बिंदु प्रतिबिंब बनेगा
(c) वस्तु के सापेक्ष उल्टा और छोटा प्रतिबिंब बनेगा
(d) प्रतिबिंब दर्पण से 30cm की दूरी पर बनेगा
Answer ⇒ A |
53. प्रकाश की एक किरण किसी पारदर्शी पदार्थ के स्लैब पर आपतन कोण 60° पर आपतित है। अगर अपवर्तित किरण और परावर्तित किरण एक दूसरे से 90° पर है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है
(a) अपवर्तन कोण 45° है
(b) अपवर्तन कोण 30° है
(c) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक √3 है।
(d) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक √2 है।
Answer ⇒ C |
54. मृगमरीचिका का कारण है
(a) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) विवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) व्यतिकरण
Answer ⇒ A |
55. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है
(a) शून्य
(b) +5 सेमी
(c) – 5 सेमी
(d) अनंत
Answer ⇒ D |
56. तालाब की तली कुछ ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण है।
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का विवर्तन
Answer ⇒ C |
57. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कौन होता है
(a) 0°
(b) 57°
(c) 90°
(d) 180°
Answer ⇒ C |
58. निम्नलिखित में से किस दर्पण द्वारा वस्तु का आभासी प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है
(a) केवल समतल दर्पण द्वारा
(b) केवल अवतल दर्पण द्वारा
(c) केवल उत्तल दर्पण द्वारा
(d) तीनों के द्वारा
Answer ⇒ D |
59. वास्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब बनता है
(a) उत्तल दर्पण से
(b) अवतल दर्पण से
(c) समतल दर्पण से
(d) इनमें से किसी में नहीं
Answer ⇒ B |
BSEB 12th Physics Objective Question 2024
60. एक पिन छिद्र कैमरा किस सिद्धांत पर कार्य करता है
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर
(b) परावर्तन पर
(c) प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
(d) अपवर्तन पर
Answer ⇒ C |
61. जल और कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 है। जल का कांच के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा
(a) 2
(b) 1/2
(c) 9/8
(d) 8/9
Answer ⇒ D |
62. किस कारण वायु का बुलबुला पानी के अंदर चमकता दिखाई देता है
(a) परावर्तन के
(b) अपवर्तन के
(c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के
(d) विवर्तन के
Answer ⇒ C |
63. पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए क्रांतिक कोण अधिकतम होगा जबकि किरण जाती है
(a) कांच से पानी में
(b) कांच से वायु में
(c) हीरे से वायु में
(d) पानी से वायु में
Answer ⇒ A |
64. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण उड़ जाती है किरण के मुड़ने को कहा जाता है
(a) व्यतिकरण
(b) वर्ण विक्षेपण
(c) अपवर्तन
(d) परावर्तन
Answer ⇒ C |
65. यदि कांच वायु का क्रांतिक कोण θ हो तो वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक होगा
(a) sin θ
(b) cosec θ
(c) sin² θ
(d) 1 / sin² θ
Answer ⇒ B |
66. कांच से हवा में प्रवेश करते समय किस प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है
(a) लाल रंग के लिए
(b) हरे रंग के लिए
(c) पीले रंग के लिए
(d) बैंगनी रंग के लिए
Answer ⇒ D |
67. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है
(a) जूल
(b) डायोप्टर
(c) कैण्डेला
(d) वाट
Answer ⇒ B |
68. एक उभयोत्तल लेंस (μ = 1.5 ) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। लेंस की क्षमता है
(a) 5D
(b) 10D
(c) 2.5D
(d) 20D
Answer ⇒ A |
69. एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12D है, की आवर्धक क्षमता है
(a) 4
(b) 1200
(c) 3
(d) 25
Answer ⇒ A |
12th physics objective questions and answers 2024
70. दो उत्तल लेंस परस्पर संपर्क में रखे हैं। समतुल्य लेंस है
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतलावतल
(d) बेलनाकार
Answer ⇒ A |
71. एक उत्तल लेंस में वस्तु और उसके वास्तविक प्रतिबिंब के बीच की न्यूनतम दूरी होती है
(a) 4f से अधिक
(b) 4f से कम
(c) 2f के बराबर
(d) 4f के बराबर
Answer ⇒ D |
72. 20 सेमी और – 40 सेमी फोकस दूरी वाले दो लेंसों के सहयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता होगी
(a) +5 डायोप्टर
(b) – 5 डायोप्टर
(c) +2.5 डायोप्टर
(d) –2.5 डायोप्टर
Answer ⇒ C |
73. तीन लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी , – 30 सेमी और 60 सेमी है एक दूसरे से सटे रखे हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी है
(a) 50 सेमी
(b) 30 सेमी
(c) 20 सेमी
(d) 10 सेमी
Answer ⇒ B |
74. यदि समान फोकस दूरी f के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के संपर्क में रखे हो तो इस संयोग की फोकस दूरी होगी
(a) f
(b) 2f
(c) f / 2
(d) 3f
Answer ⇒ C |
75. कांच के एक अवतल लेंस को जब जल में डुबाया जाता है तब यह हो जाता है
(a) कम अभिसारी
(b) अधिक अभिसारी
(c) कम अपसारी
(d) अधिक अपसारी
Answer ⇒ C |
76. एक लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है इसकी क्षमता होगी
(a) 20 डायोप्टर
(b) 0.05 डायोप्टर
(c) 0.5 डायोप्टर
(d) 5 डायोप्टर
Answer ⇒ D |
77. जब किसी उत्तल लेंस जिस का अपवर्तनांक 1.5 तथा फोकस दूरी f है को जल ( n = 4/3 ) में डुबोया जाता है तब उसकी फोकस दूरी
(a) f से बड़ी हो सकती है
(b) f से छोटी हो जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
78. यदि किसी लेंस की फोकस दूरी f मीटर हो तो इसकी क्षमता का मान होगा
(a) f डायोप्टर
(b) 1 / f डायोप्टर
(c) 1 –f डायोप्टर
(d) 100 / f डायोप्टर
Answer ⇒ B |
Objective Question Answer Class 12 Physics
BSEB Intermediate Exam 2024 | ||
1 | Hindi 100 Marks | Click Here |
2 | English 100 Marks | Click Here |
3 | Physics | Click Here |
4 | Chemistry | Click Here |
5 | Biology | Click Here |
6 | Math | Click Here |
7 | BSEB 12th Science Online Test | Click Here |
8 | Class 12th Model Paper | Click Here |
Class 12th – Physics Objective | ||
1 | विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेश | Click Here |
2 | विद्युत विभव एवं धारिता | Click Here |
3 | विद्युत धारा एवं परिपथ | Click Here |
4 | विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव | Click Here |
5 | चुंबकत्व | Click Here |
6 | विद्युत चुंबकीय प्रेरण | Click Here |
7 | प्रत्यावर्ती धारा | Click Here |
8 | विद्युत चुंबकीय तरंगे | Click Here |
9 | किरण प्रकाशिकी | Click Here |
10 | तरंग प्रकाशिकी | Click Here |
11 | प्रकाश विद्युत प्रभाव | Click Here |
12 | परमाणु एवं नाभिक | Click Here |
S.N | Class 12th Science Question Bank | Solution |
1 | PHYSICS | Click Here |
2 | CHEMISTRY | Click Here |
3 | BIOLOGY | Click Here |
4 | ENGLISH | Click Here |
5 | HINDI | Click Here |