Bihar Board Class 10th Science Objective Question

Bihar Board Class 10th Science Objective Question 2024 | Matric Exam Biology जीव जनन कैसे करते हैं Objective

BSEB Class 10th

Bihar Board Class 10th Science Objective Question  :- यदि आप लोग Class 10th Biology Objective Question की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको ( जीव जनन कैसे करते हैं ) का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है | Matric Exam 2022 Biology Objective Questions | BSEB 10th Biology question Answer In Hindi | 10th Science Model Paper pdf Download 2024


Bihar Board Class 10th Science Objective Question

1. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now

( a ) पत्तियों द्वारा

( b ) फूलों द्वारा

( c ) तना द्वारा

( d ) कोई नहीं


2. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है

( a ) अण्डाशय

( b ) गर्भाशय

( c ) शकवाहिका

( d ) डिम्बवाहिनी


3. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते है

( a ) किण्वन

( b ) बौनापन

( c ) मधुमेह

( d ) कोई नहीं


4. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है ?

( a ) सरसों

( b ) गुड़हल

( c ) पपीता

( d ) मटर


5.मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?

( a ) अमीबा

( b ) यीस्ट

( c ) मलेरिया

( d ) पैरामीशियम


6. फूलों ( पुष्पों ) में नर प्रजनन अंग होता है

( a ) पुंकेसर

( b ) अडंप

( c ) वर्तिकाग्र

( d ) वर्तिका


7.द्विखण्डन होता है ।

( a ) अमीबा

( b ) पैरामिशियम

( c ) लीशमैनिया में

( d ) कोई नहीं


8. निम्न में से किस जीव में बहु – विखंडन होता है ?

( a ) अमीबा

( b ) हाइड्रा

( c ) मलेरिया परजीवी

( d ) यीस्ट


9. ब्रायोफाइलम के कौन – से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है

( a ) पत्तियाँ

( b ) जड़

( c ) तना

( d ) फूल


10. मानव – मादा में अंडाणु निषेचन होता है-

( a ) गर्भाशय में

( b ) अंडाशय में

( c ) योनि में

( d ) फैलोपियन नलिका में

Class 10th Jeev Janan Kaise karate hai Objective


11. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है

( a ) पोदीने में

( b ) हल्दी में

( c ) अदरक में

( d ) सभी में


12. खंडन द्वारा जनन होता है

( a ) मेंढक में

( b ) सितारा मछली में

( c ) टिड्डे में

( d ) कौए में


13. कायिक प्रवर्धन सम्भव है

( a ) जड़ द्वारा

( b ) तना द्वारा

( c ) पत्ती द्वारा

( d ) उपरोक्त सभी द्वारा


14. तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती हैं

( a ) पोदीने में

( b ) आलू में

( c ) ब्रायोफिलम में

( d ) सभी में


15. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है

( a ) हाइड्रा में

( b ) मटर में

( c ) शैवाल में

( d ) प्लाज्मोडियम में


16. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

( a ) अमीबा में

( b ) यीष्ट में

( c ) प्लाज्मोडियम में

( d ) लेस्मानिया में


17. स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी होती है

( a ) 1

( b ) 2

( c ) 3

( d ) 4


18. मनुष्य में निषेचन के फलस्वरूप बनता है

( a ) भ्रूण

( b ) बीजाणु

( c ) युग्मनज

( d ) इनमें से कोई नहीं


19. वृषण में बने शुक्राणु संचित होते हैं

( a ) शुक्राशय में

( b ) अधिवृषण में

( c ) शुक्रवाहिका में

( d ) मूत्रमार्ग में


20. वैसे परिवर्तन जो जीवों के नियंत्रण से बाहर होते हैं , कहलाते हैं

( a ) टकराना

( b ) क्षमता

( c ) निकेत

( d ) परिवर्तन

Bihar Board Class 10 Science Solution in Hindi 


21. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है :

( a ) पपीता

( b ) सरसों

( c ) उड़हुल

( d ) इनमें से कोई नहीं


22. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

( a ) 12

( b ) 18

( c ) 24

( d ) 30


23. शुक्राणु का निर्माण होता है :

( a ) वृषण में

( b ) गर्भाशय में

( c ) अंडाशय में

( d ) इनमें सभी में


24. लिंग गुण – सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है :

( a ) पुरुष में

( b ) स्त्री में

( c ) पुरुष और स्त्री दोनों में

( d ) किसी में नहीं


25. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

( a ) कायिक प्रवर्धन

( b ) बीजाणु समासंघ

( c ) मुकुलन

( d ) विखंडन


26. पुष्प का कौन – सा भाग परागकण बनाता है ?

( a ) बाह्यदल

( b ) पंखुड़ी

( c ) पुंकेसर

( d ) स्त्रीकेसर


27. गन्ना , गुलाब एवं अंगूर के कृषि में किस जनन विधि का उपयोग किया जाता है ?

( a ) मुकुलन विधि का

( b ) कायिक विधि का

( c ) खण्डन विधि का

( d ) विखण्डन विधि का


28. मादा जनन तंत्र में दोनों अण्डवाहिकाएँ संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना का निर्माण करता है , जिसे कहते है :

( a ) ग्रीवा

( b ) योनि :

( c ) गर्भाशय

( d ) इनमें से कोई नहीं


29. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है

( a ) भ्रूण को

( b ) गर्भाशय को

( c ) ग्रीवा को

( d ) शुक्राणु को


30. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है ?

( a ) 9 माह

( b ) 10 माह

( c ) 12 माह

( d ) 8 माह


31. ऋतुस्राव या रजोधर्म का समय होता है :

( a ) 2 से 8 दिन

( b ) 3 से 9 दिन

( c ) 4 से 10 दिन

( d ) 5 से 11 दिन

Matric Exam Science Objective Question


32. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?

( a ) बीज

( b ) भ्रूण

( c ) खून का थक्का

( d ) इनमें सभी


33. वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीव अपने जैसी संतानों की उत्पत्ति करते है , कहलाता है

( a ) जनन

( b ) डायाफ्राम

( c ) निषेचन

( d ) भ्रूण


34. जनन कितने प्रकार से होता है :

( a ) दो

( b ) तीन

( c ) चार

( d ) एक


35. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

( a ) विखंडन

( b ) मुकुलन

( c ) बीजाणुजनन

( d ) इनमें सभी


36. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?

( a ) मुकुलन में

( b ) विखंडन में

( c ) अपखंडन में

( d ) बीजाणुजनन में


37. परागकोश में पाए जाते हैं :

( a ) दलपुंज

( b ) बाह्यदल

( c ) परागकण

( d ) स्त्रीकेसर


38. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते है :

( a ) वर्तिका

( b ) अंडाशय

( c ) वर्तिकान

( d ) पुष्पासन


39. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं :

( a ) वर्तिका

( b ) परागकोश

( c ) वर्तिकाग्र

( d ) परागनली


40. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?

( a ) अमीबा में

( b ) यीस्ट में

( c ) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में

( d ) इनमें कोई नहीं

Bihar Board Class 10th Science Objective 2024


41. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती है :

( a ) फूल

( b ) फल

( c ) बीज

( d ) भ्रूण


42. निम्न में से कौन सा जीवाणु – जनित रोग नहीं है ?

( a ) गोनोरिया

( b ) सिफलिस

( c ) मस्सा

( d ) इनमें से सभी


43. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ?

( a ) केंचुआ

( b ) कुत्ता

( c ) बिल्ली

( d ) बकरी


44. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है

( a ) जाइगोट

( b ) अंडाणु

( c ) शुक्राणु

( d ) वीर्य


45. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?

( a ) 28 वें दिन

( b ) 14 वें दिन

( c ) 20 वें दिन

( d ) 30 वें दिन


46. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ?

( a ) AIDS

( b ) गोनोरिया

( c ) सिफलिस

( d ) टाइफॉयड


47. अमीबा में अलैंगिक जनन किस विधि द्वारा होता है ?

( a ) मुकुलन

( b ) विखंडन

( c ) बीजाणुजनन

( d ) इनमें से सभी


48. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?

( a ) तना में

( b ) जड़ में

( c ) पुष्प में

( d ) फल में

Biology Ka Objective Question Matric Exam 


भौतिक विज्ञान  OBJECTIVE
  1 प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तनClick Here
  2 मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसारClick Here
  3 विधुत धाराClick Here
  4 विधुत धारा के चुंबकीय प्रभावClick Here
  5 उर्जा के स्त्रोतClick Here
 रसायन विज्ञान OBJECTIVE
  1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरणClick Here
  2 अम्ल क्षारक एवं लवणClick Here
  3 धातु एवं अधातुClick Here
  4 कार्बन एवं उसके यौगिकClick Here
  5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरणClick Here
 S.N   BSEB MATRIC EXAM 2022  PDF 
 1  विज्ञान Click Here
 2  सामाजिक विज्ञान  Click Here
 3  संस्कृत  Click Here
 4  गणित  Click Here
 5  हिन्दी  Click Here
 6  अंग्रेजी  Click Here
 7 10th Bank Solution Click Here
 8 10th Online Test Click Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *