BSEB Inter Exam 2025 Chemistry Chapter 11 Objective Question | Bihar Board 12th Chemistry Question 2025

BSEB Inter Exam 2025 Chemistry Chapter 11 Objective Question 2025:- दोस्तों यहां पर Bihar Board Inter Exam Chemistry Objective 2025 ( ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है | 12th Objective Question 2025 pdf, Bihar Board Class 12th Chemistry Question Bank 2025 


BSEB Inter Exam Chemistry Chapter 11 Objective Question 2025 Answer

1. कीटोन का क्रियाशील मूलक होता है।

(A)

(B) —CHO

(C) — COOH

(D) —OH

View Answer
(A)

2. निम्नलिखित में से कौन अल्डोल संघनन में भाग लेता है ?

(A) CH3COOH

(B) CH3CHO

(C) C6H5CHO

(D) CH3 — COOCH3

View Answer
(B) CH3CHO

3. कीटोन (R— CO— R1 ) का अपचयन LiAlH4 / H2O से कराने पर प्राप्त होता है: 

(A) प्राइमरी एल्कोहॉल

(B) सेकेण्डरी एल्कोहॉल

(C) टशियरी एल्कोहॉल

(D) एल्केन

View Answer
(B) सेकेण्डरी एल्कोहॉल

4. कौन कार्बनिक यौगिक सिल्वर मिरर जाँच देता है ?

(A) CH3COOH

(B) HCOOH

(C) CH3 –CH2 –COOH

(D) CH3 –CH (OH) – COOH

View Answer
(B) HCOOH

5. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) HCOOH

(B) CH3COOH

(C) C2H2COOH

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) CH3COOH

6. कीटोन का सामान्य सूत्र है :

(A) R – CH2OH

(B) R – CO – R1

(C) R – COOH

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) R – CO – R1

7. CH3 – CO – CH3 का IUPAC नाम है :

(A) प्रोपेनोन

(B) प्रोपेन

(C) प्रोपेनोल

(D) प्रोपीन

View Answer
(A) प्रोपेनोन

8. ऐल्डिहाइड जिसमें α– हाइड्रोजन नहीं होता है, भाग लेते हैं : 

(A) कैनिजारो अभिक्रिया

(B) एल्डोल संघनन

(C) पर्किन अभिक्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) कैनिजारो अभिक्रिया

9. HCOOH एक है :

(A) एकल भाष्मिक अम्ल

(B) द्वि भाष्मिक अम्ल

(C) त्रिक्षारकी अम्ल

(D) खनिज अम्ल

View Answer
(C) त्रिक्षारकी अम्ल

Bihar Board Chemistry Objective Question 2025

10.  यौगिक [B] है :

(A) CH3 – OH

(B) CH3 – CH – CH3

(C) CH3 – CHO

(D) CH3 – CH2OH

View Answer
(D) CH3 – CH2OH

11. इनमें कौन सबसे अधिक अम्लीय है ?

View Answer
Answer ⇒ D

12. यौगिक CH2 = CH – CH = CH – CHO कितने केनोनिकल संरचना दिखाता है :

(A) Zero

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer
(C) 3

13. कौन-सा यौगिक गर्म करने पर विघटित नहीं होता है ?

(A) Na2CO3

(B) ZnCO3

(C) Al2 (CO3)3

(D) CaCO3

View Answer
(A) Na2CO3

14. निम्नलिखित किस प्रतिक्रिया में नये कार्बन कार्बन बन्धन का निर्माण नहीं होता है ?

(A) दुर्ज प्रतिक्रिया

(B) एल्डॉल संघनन

(C) केनिजारो प्रतिक्रिया

(D) फ्रीडल-क्राफ्ट प्रतिक्रिया

View Answer
(C) केनिजारो प्रतिक्रिया

15. प्रतिक्रिया CH3 – CH = CH – CHO → CH3 – CH = CH – CH2 OH इस प्रतिक्रिया में अभिकारक [X ] है : 

(A) H2/Ni

(B) LiAIH4

(C) NaBH4

(D) H2 / Pd

View Answer
(C) NaBH4

16. कौन-सा क्रम अम्लीय शक्ति के रूप में सही है ? 

(A) HCOOH > CH3COOH > C6H6 – OH

(B) C6H5 – OH > CH3COOH > HCOOH

(C) CH3COOH > HCOOH > C6H5 – OH

(D) HCOOH > C6H5 – OH > CH3COOH

View Answer
(A) HCOOH > CH3COOH > C6H6 – OH

17. केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है :

(A) फॉरमेल्डिहाइड

(B) एसिटेल्डिहाइड

(C) बेन्जेल्डिहाइड

(D) फरफ्यूरल

View Answer
(B) एसिटेल्डिहाइड

18. एक कार्बनिक यौगिक आयोडोफार्म जाँच दिखलाता है और टॉलेन्स अभिकारक के साथ भी धनात्मक जाँच देता है। तो यौगिक है

(A) CH3 —CHO

(B) CH3 — C —CH3

(C) CH3 –CH2OH

(D) CH3 —CHO4

View Answer
(A) CH3 —CHO

19.   यह प्रतिक्रिया कहलाती है :

(A) स्टीफेन प्रतिक्रिया

(B) कैनिजारो प्रतिक्रिया

(C) रोजेनमण्ड प्रतिक्रिया

(D) हिंसवर्ग प्रतिक्रिया

View Answer
(C) रोजेनमण्ड प्रतिक्रिया

12th Chemistry Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids

20. निम्नलिखित में कौन यौगिक केन्द्रस्नेही योगशील प्रतिक्रिया के प्रति सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है :

View Answer
Answer ⇒ B

21. एक अभिक्रिया में प्रतिफल B है :

(A) एसीटोनाइट्राइल

(B) इथाइल सायनाइड

(C) मिथाइल एमीन

(D) एसीटामाइड

View Answer
(B) इथाइल सायनाइड

22. अभिक्रिया CH3C N का उत्पाद है: 

(A) CH3COOH

(B) CH3CH2NHOH

(C) CH3CONH2

(D) CH3CHO

View Answer
(A) CH3COOH

23. कैल्शियम फार्मेट का शुष्क स्रवण देता है: 

(A) HCHO

(B) HCOOH

(C) CH3COOH

(D) CH3CHO

View Answer
(A) HCHO

24. एक प्रबल क्षार किससे α-हाइड्रोजन कम कर सकता है:

(A) कीटोन

(B) ऐल्केन

(C) ऐल्कीन

(D) ऐमीन

View Answer
(A) कीटोन

25. निम्न में से कौन जलीय KOH को गर्म करने पर ऐसीटैल्डिहाइड बनाता है:

(A) CH3CH2CI

(B) CH2CI, CH2

(C) CH3CHCI2

(D) CH3COCl

View Answer
(C) CH3CHCI2

26. IUPAC प्रणाली में एसीटोन का नाम है : 

(A) मेथेनल

(B) एथेनल

(C) प्रोपेनोन

(D) एथानोन

View Answer
(C) प्रोपेनोन

27. कार्बोनिल समूह के कार्बन पर कौन-सा प्रसंकरण होता है : 

(A) sp

(B) sp2

(C) sp3

(D) sp3d

View Answer
(B) sp2

28. फार्मल्डिहाइड को NaOH के विलयन के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है :

(A) फार्मिक अम्ल

(B) एसीटोन

(C) मेथिल अल्कोहल

(D) एथिल फॉर्मेट

View Answer
(C) मेथिल अल्कोहल

29. ऐसिटोन को अमोनिया में गरम करने पर उत्पन्न होता है :

(A) ऐसिटैल्डिहाइड

(B) डाइऐसिटोन एलकोहल

(C) डाइऐसिटोन एमीन

(D) हाइड्रोक्सी बेंजामाइड

View Answer
(C) डाइऐसिटोन एमीन


12th Chemistry Objective Question 2025 Bihar Board

30. मेथिल कीटोन को पहचाना जाता है :

(A) टॉलन्स अभिकर्मक से

(B) आयोडोफार्म परीक्षण

(C) शिफ परीक्षण

(D) बैनेडिक्ट विलयन

View Answer
(B) आयोडोफार्म परीक्षण

31. ऐसिड क्लोराइड से कीटोन बनाने के लिए प्रयुक्त अभिकर्मक है :

(A) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक

(B) LiAlH4

(C) डाइमेथिल कैडमियम

(D) बैनेडिक्ट विलयन

View Answer
(C) डाइमेथिल कैडमियम

32. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है : 

(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड

(B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड

(C) sp3 – हाइब्रीडाइज्ड

(D) dsp2 – हाइब्रीडाइज्ड

View Answer
(B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड

33. प्रतिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

RCOCI+ H2 → RCHO + HCl

(A) Cannizzaro reaction

(B) Rosenmund’s reaction

(C) Haloform reaction

(D) Clemensen’s reaction

View Answer
(B) Rosenmund’s reaction 

34. निम्नलिखित में कौन कैनिजारो प्रतिक्रिया से होकर गुजरता है ?

(A) CH3CHO

(B) CH3CH2CHO

(C) (CH3)2 CHCHO

(D) HCHO

View Answer
(D) HCHO

35. पाराअल्डिहाइड किसका त्रिवयक है ?

(A) मिथेनल

(C) ब्यूटेनोल

(B) इथेनल

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) ब्यूटेनोल

36. CH3COOH का IUPAC नाम है :

(A) मिथेनोइक अम्ल

(B) इथेनोइक अम्ल

(C) प्रोपेनोइक अम्ल

(D) मिथेनॉल

View Answer
(B) इथेनोइक अम्ल

BSEB Inter Exam 2025 Chemistry Question Answer 

Leave a Comment