Geography Objective Class 10th

Geography Objective Class 10th Bihar Board | कक्षा 10 भूगोल बिहार : कृषि एवं वन संसाधन

BSEB 10th Social Science

Geography Objective Class 10th Bihar Board :- दोस्तों यदि आप Social Science Objective Class 10th Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Exam Geography ( कृषि एवं वन संसाधन ) Ka Objective दिया गया है जो आपके BSEB Board Exam Social Science Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


Geography Objective Class 10th Bihar Board

[ 1 ] संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?

(A) राजगीर
(B) बिहार शरीफ
(C) बोधगया
(D) पटना


[ 2 ] पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अनाज रखने के लिए
(C) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए


[ 3 ] इनमें से कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?

(A) दरभंगा
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पश्चिमी चंपारण
(D) रोहतास


[ 4 ] राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?

(A) 80
(B) 75
(C) 65
(D) 86


[ 5 ] गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ?

(A) बेतिया
(B) मोतिहारी
(C) छपरा
(D) बाल्मीकि नगर


[ 6 ] कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ-

(A) 1950
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1955


[ 7 ] बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?

(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36


[ 8 ] बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?

(A) सीतामढ़ी
(B) पटना
(C) रोहतास
(D) नवादा


[ 9 ] कावर झील स्थित है-

(A) दरभंगा जिला में
(B) पटना जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) गया जिला में


[ 10 ] इनमें कौन रवि की फसल है?

(A) जुट
(B) गन्ना
(C) जौ
(D) मकई


[ 11 ] बिहार में बहु फसली भूमि का प्रतिशत कितना है?

(A) 65.62
(B) 62.65
(C) 66.52
(D) 56.26


[ 12 ] सासाराम में किस जिला का मुख्यालय अवस्थित है?

(A) भोजपुर
(B) नालंदा
(C) रोहतास
(D) कैमूर


[ 13 ] बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 38


[ 14 ] बिहार की कौन फसल साल भर में तैयार होती है?

(A) धान
(B) चना
(C) गन्ना
(D) बाजरा


कक्षा 10 भूगोल बिहार : कृषि एवं वन संसाधन

[ 15 ] बिहार की फसल सघनता कितनी है?

(A) 1.06
(B) 6.01
(C) 0.06
(D) 2.06


[ 16 ] बिहार में वर्षा का सामान्य औसत क्या है?

(A) 12 सेंटीमीटर
(B) 120 सेंटीमीटर
(C) 80 सेंटीमीटर
(D) 200 सेंटीमीटर


[ 17 ] बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

(A) सदाबहार
(B) कोणधारी
(C) पतझड़
(D) कटीले


[ 18 ] इनमें से कौन सी नदी सालों भर जलपूरित नहीं रहती?

(A) गंडक
(B) बागमती
(C) चीर
(D) महानंदा


[ 19 ] कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है?

(A) मोदीनग
(B) हनुमान नगर
(C) हनुमानगढ़
(D) बाल्मीकि नगर


[ 20 ] पटना से लखीसराय तक का निम्न क्षेत्र क्या कहलाता है?

(A) जल्ला
(B) बल्ला
(C) कला
(D) छल्ला


[ 21 ] कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है?

(A) वैशाली जिला
(B) दरभंगा जिला
(C) बेगूसराय जिला
(D) भागलपुर जिला


[ 22 ] तंबाकू उत्पादन क्षेत्र है-

(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) हिमालय की तराई
(C) गंगा का दियारा
(D) गंगा का दक्षिणी मैदान


[ 23 ] बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?

(A) 6374 किलोमीटर
(B) 6370 किलोमीटर
(C) 6380 किलोमीटर
(D) 6350 किलोमीटर


[ 24 ] बिहार के जूट उत्पादन में-

(A) वृद्धि हो रही
(B) गिरावट हो रहा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं है


[ 25 ] बिहार में जल का उपयोग किस काम के लिए होता है?

(A) सिंचाई
(B) जल विद्युत
(C) यातायात
(D) मत्स्य उत्पादन


[ 26 ] बिहार की कितनी भूमि कृषि के अंतर्गत आती है?

(A) आधी
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) सत प्रतिशत


[ 27 ] किस स्थान के निकट गंगा एकाएक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है?

(A) मुंगेर की पहाड़ी
(B) राजमहल की पहाड़ी
(C) सोमेश्वर की पहाड़ी
(D) राजगीर की पहाड़ी


[ 28 ] बिहार के मैदानी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) वाहित मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी


[ 29 ] बिहार में हिमालय की कौन सी श्रेणी मिलती है?

(A) ट्रांस हिमालय
(B) मध्य हिमालय
(C) महान हिमालय
(D) शिवालिक हिमालय


Social Science Objective Question Matric Pariksha

[ 30 ] गंगा मैदान में मिट्टी की औसत गहराई कितनी है?

(A) 200 से 300 मीटर
(B) 2000 से 3000 मीटर
(C) 2 से 3 मीटर
(D) 5 से 6 मीटर


[ 31 ] बिहार में वर्षा ऋतु कब होती है?

(A) जून से सितंबर तक
(B) जून से नवंबर तक
(C) मई से जुलाई तक
(D) जून से अक्टूबर तक


[ 32 ] बिहार में धान की उत्पादकता कितनी है?

(A) 1,749 किमी./ हेक्टेयर
(B) 1,287 किमी./ हेक्टेयर
(C) 1,287 किग्रा./ हेक्टेयर
(D) 1,500 किग्रा./ हेक्टेयर


[ 33 ] बिहार में मकई का सर्व प्रमुख उत्पादन क्षेत्र कौन है?

(A) कोसी तट
(B) गंगा से सटे उत्तरी इलाका
(C) रोहतास क्षेत्र
(D) फल्गु तट


[ 34 ] बिहार की आकृति किस प्रकार की है?

(A) त्रिभुज आकार
(B) चतुर्भुज आकार
(C) गोलाकार
(D) आयताकार


[ 35 ] बिहार में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन क्या है?

(A) नहर
(B) कुआं
(C) नलकूप
(D) तालाब


[ 36 ] तरबूज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध स्थान है-

(A) हाजीपुर
(B) भागलपुर
(C) कटिहार
(D) बक्सर


[ 37 ] कौन सी नदी बिहार का शोक कहलाती है?

(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) गंडक
(D) कोसी


[ 38 ] सबसे कम वर्षा का जिला है?

(A) गया
(B) बक्सर
(C) पूर्णिया
(D) पश्चिम चंपारण


[ 39 ] चूना पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है?

(A) सीमेंट उद्योग
(B) लोहा इस्पात उद्योग
(C) शीशा उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 40 ] बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं-

(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) गंगा की द्रोणी में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) दक्षिण बिहार के मैदान में


[ 41 ] तेल शोधक कारखाना कहां है?

(A) पटना
(B) बरौनी
(C) मोकामा
(D) गया


[ 42 ] कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

(A) पूर्णिया
(B) सिवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण


[ 43 ] कहलगांव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहिबगंज


[ 44 ] पाइराइट खनिज है-

(A) धात्विक
(B) इंधन
(C) परमाणु
(D) अधात्विक


10th Class Bhugol Bihar Board Objective

[ 45 ] बिहार में बी.एच.पी.सी. द्वारा वृहद परियोजनाओं की संख्या कितनी है ?

(A) 3
(B) 10
(C) 5
(D) 7


[ 46 ] बंदूक बनाने का कारखाना कहां है?

(A) आरा
(B) सासाराम
(C) मुंगेर
(D) जमालपुर


[ 47 ] बिहार में कारखानों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 1,438
(B) 1,673
(C) 12,223
(D) 1,111


[ 48 ] मंदार हिल किस जिला में स्थित है?

(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर


[ 49 ] रेल वर्कशॉप कहां स्थित है?

(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) मुंगेर


[ 50 ] बिहार में रज्जू मार्ग कहां है?

(A) बांका
(B) पटना
(C) गया
(D) राजगीर


[ 51 ] मध्य पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहां है?

(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में


[ 52 ] बिहार में रेल परिवहन का शुभारंभ कब से माना जाता है?

(A) 1842 से
(B) 1860 से
(C) 1858 से
(D) 1862 से


[ 53 ] अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है?

(A) समस्तीपुर
(B) अररिया
(C) जहानाबाद
(D) भागलपुर


[ 54 ] ग्रैंड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4


[ 55 ] खाद का कारखाना कहां स्थित है?

(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लखीसराय


[ 56 ]बिहार के किस शहर में कांच उद्योग स्थापित है?

(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भरकुंडा
(D) भवानी नगर


[ 57 ] बिहार की पहली रेल लाइन थी?

(A) मार्टिन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(C) भारत रेल
(D) बिहार रेल सेवा


[ 58 ] सिगरेट का कारखाना कहां है?

(A) मुंगेर में
(B) पटना में
(C) गया में
(D) शाहपुर में


[ 59 ] किस नगर में कालीन तैयार होता है?

(A) ओबरा
(B) दाउदनगर
(C) बिहार शरीफ
(D) गया


Bihar board Matric exam bhugol objective question paper

[ 60 ] राष्ट्रीय पोषण संस्थान पटना किस घाट पर स्थित है?

(A) महेंद्रु घाट
(B) गांधी घाट
(C) दीघा घाट
(D) बांस घाट


[ 61 ] पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है?

(A) जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई पतन
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा


[ 62 ] इनमें से किस स्थान पर सीमेंट बनाने का कारखाना नहीं है?

(A) बंजारी
(B) छपरा
(C) जपला
(D) कल्याणपुर


[ 63 ] लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र


[ 64 ] बिहार में प्राचीन नगर कौन नहीं है?

(A) पाटलिपुत्र
(B) नालंदा
(C) वैशाली
(D) छपरा


[ 65 ] सबसे अधिक आबादी वाला जिला कौन है?

(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) नालंदा
(D) मुंगेर


[ 66 ] बिहार में ग्रामीण आबादी है-

(A) 89.5%
(B) 79.5%
(C) 99.5%
(D) 0%


[ 67 ] 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या कितनी थी?

(A) 8 करोड से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं


[ 68 ] सासाराम नगर का विकास हुआ था?

(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में


[ 69 ] 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार कि नगरीय आबादी है?

(A) 20.5%
(B) 15.5%
(C) 10.5%
(D) 25.5%


[ 70 ] बिहार-झारखंड का विभाजन कब हुआ?

(A) 1 नवंबर 2000
(B) 15 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2001
(D) 15 नवंबर 1999


[ 71 ] सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविंद सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?

(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) कोई नहीं


[ 72 ] बिहार में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या कितनी है?

(A) 17
(B) 10
(C) 25
(D) 19


[ 73 ] बिहार की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी प्रतिशत है ?

(A) 1.63%
(B) 2.23%
(C) 1.94%
(D) 2.04%


[ 74 ] 2001 की जनगणना के अनुसार , बिहार में नगरों की संख्या कितनी है ?

(A) 190
(B) 310
(C) 130
(D) 131


Geography Objective Class 10th BSEB

[ 75 ] भोजपुर का मुख्यालय कहां है?

(A) आरा
(B) डुमराव
(C) बिहिया
(D) भभुआ


[ 76 ] पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय कहां है?

(A) मोतिहारी
(B) बेतिया
(C) भभुआ
(D) हाजीपुर


[ 77 ] पूर्व बिहार का कौन सा हिस्सा अलग कर झारखंड बनाया गया?

(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी


[ 78 ] बिहार में लिंगानुपात कितना है?

(A) 119
(B) 919
(C) 719
(D) 991


[ 79 ] बिहार बंगाल का विभाजन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1913
(B) 1812
(C) 1912
(D) 2000


[ 80 ] बिहार का पूरब – पश्चिम विस्तार कितना किलोमीटर है?

(A) 483
(B) 4,083
(C) 941
(D) 695


[ 81 ] बिहार का उत्तर – दक्षिण विस्तार कितना किलोमीटर है?

(A) 483
(B) 795
(C) 941
(D) 695


[ 82 ] पटना के बाद सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला कौन है?

(A) दरभंगा
(B) वैशाली
(C) सिवान
(D) सीतामढ़ी


[ 83 ] 10 लाख के ऊपर आबादी वाला जिला कौन सा है?

(A) दरभंगा
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) मुजफ्फरपुर


[ 84 ] 1991-2001 के बीच बिहार की जनसंख्या में कितनी वृद्धि दर्ज की गई ?

(A) 28.43%
(B) 24.83%
(C) 84.32%
(D) 43.28%

Class 10th Geography Objective Question Answer 


इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE 
 1  यूरोप में राष्ट्रवादClick Here
 2  समाजवाद एवं साम्यवादClick Here
 3  हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलनClick Here
 4  भारत में राष्ट्रवादClick Here
 5  अर्थव्यवस्था और आजीविकाClick Here
 6  शहरीकरण एवं शहरी जीवनClick Here
 7  व्यापार और भूमंडलीकरणClick Here
 8  प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवादClick Here
  भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE
 1  भारत संसाधन एवं उपयोगClick Here
 2  कृषिClick Here
 3  निर्माण उद्योगClick Here
 4  परिवहन संचार एवं व्यापारClick Here

 

Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *