Geography Objective Class 10th Bihar Board :- दोस्तों यदि आप Social Science Objective Class 10th Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको 10th Exam Geography ( कृषि एवं वन संसाधन ) Ka Objective दिया गया है जो आपके BSEB Board Exam Social Science Question के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App
Geography Objective Class 10th Bihar Board
[ 1 ] संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है?
(A) राजगीर
(B) बिहार शरीफ
(C) बोधगया
(D) पटना
[ 2 ] पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था?
(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अनाज रखने के लिए
(C) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए
[ 3 ] इनमें से कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है?
(A) दरभंगा
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पश्चिमी चंपारण
(D) रोहतास
[ 4 ] राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 80
(B) 75
(C) 65
(D) 86
[ 5 ] गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ?
(A) बेतिया
(B) मोतिहारी
(C) छपरा
(D) बाल्मीकि नगर
[ 6 ] कोसी नदी घाटी परियोजना का आरंभ हुआ-
(A) 1950
(B) 1948
(C) 1952
(D) 1955
[ 7 ] बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36
[ 8 ] बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?
(A) सीतामढ़ी
(B) पटना
(C) रोहतास
(D) नवादा
[ 9 ] कावर झील स्थित है-
(A) दरभंगा जिला में
(B) पटना जिला में
(C) बेगूसराय जिला में
(D) गया जिला में
[ 10 ] इनमें कौन रवि की फसल है?
(A) जुट
(B) गन्ना
(C) जौ
(D) मकई
[ 11 ] बिहार में बहु फसली भूमि का प्रतिशत कितना है?
(A) 65.62
(B) 62.65
(C) 66.52
(D) 56.26
[ 12 ] सासाराम में किस जिला का मुख्यालय अवस्थित है?
(A) भोजपुर
(B) नालंदा
(C) रोहतास
(D) कैमूर
[ 13 ] बिहार में जिलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 35
(B) 36
(C) 37
(D) 38
[ 14 ] बिहार की कौन फसल साल भर में तैयार होती है?
(A) धान
(B) चना
(C) गन्ना
(D) बाजरा
कक्षा 10 भूगोल बिहार : कृषि एवं वन संसाधन
[ 15 ] बिहार की फसल सघनता कितनी है?
(A) 1.06
(B) 6.01
(C) 0.06
(D) 2.06
[ 16 ] बिहार में वर्षा का सामान्य औसत क्या है?
(A) 12 सेंटीमीटर
(B) 120 सेंटीमीटर
(C) 80 सेंटीमीटर
(D) 200 सेंटीमीटर
[ 17 ] बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) सदाबहार
(B) कोणधारी
(C) पतझड़
(D) कटीले
[ 18 ] इनमें से कौन सी नदी सालों भर जलपूरित नहीं रहती?
(A) गंडक
(B) बागमती
(C) चीर
(D) महानंदा
[ 19 ] कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है?
(A) मोदीनग
(B) हनुमान नगर
(C) हनुमानगढ़
(D) बाल्मीकि नगर
[ 20 ] पटना से लखीसराय तक का निम्न क्षेत्र क्या कहलाता है?
(A) जल्ला
(B) बल्ला
(C) कला
(D) छल्ला
[ 21 ] कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है?
(A) वैशाली जिला
(B) दरभंगा जिला
(C) बेगूसराय जिला
(D) भागलपुर जिला
[ 22 ] तंबाकू उत्पादन क्षेत्र है-
(A) गंगा का उत्तरी मैदान
(B) हिमालय की तराई
(C) गंगा का दियारा
(D) गंगा का दक्षिणी मैदान
[ 23 ] बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?
(A) 6374 किलोमीटर
(B) 6370 किलोमीटर
(C) 6380 किलोमीटर
(D) 6350 किलोमीटर
[ 24 ] बिहार के जूट उत्पादन में-
(A) वृद्धि हो रही
(B) गिरावट हो रहा है
(C) स्थिर है
(D) इनमें से कोई नहीं है
[ 25 ] बिहार में जल का उपयोग किस काम के लिए होता है?
(A) सिंचाई
(B) जल विद्युत
(C) यातायात
(D) मत्स्य उत्पादन
[ 26 ] बिहार की कितनी भूमि कृषि के अंतर्गत आती है?
(A) आधी
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) सत प्रतिशत
[ 27 ] किस स्थान के निकट गंगा एकाएक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है?
(A) मुंगेर की पहाड़ी
(B) राजमहल की पहाड़ी
(C) सोमेश्वर की पहाड़ी
(D) राजगीर की पहाड़ी
[ 28 ] बिहार के मैदानी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) वाहित मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी
[ 29 ] बिहार में हिमालय की कौन सी श्रेणी मिलती है?
(A) ट्रांस हिमालय
(B) मध्य हिमालय
(C) महान हिमालय
(D) शिवालिक हिमालय
Social Science Objective Question Matric Pariksha
[ 30 ] गंगा मैदान में मिट्टी की औसत गहराई कितनी है?
(A) 200 से 300 मीटर
(B) 2000 से 3000 मीटर
(C) 2 से 3 मीटर
(D) 5 से 6 मीटर
[ 31 ] बिहार में वर्षा ऋतु कब होती है?
(A) जून से सितंबर तक
(B) जून से नवंबर तक
(C) मई से जुलाई तक
(D) जून से अक्टूबर तक
[ 32 ] बिहार में धान की उत्पादकता कितनी है?
(A) 1,749 किमी./ हेक्टेयर
(B) 1,287 किमी./ हेक्टेयर
(C) 1,287 किग्रा./ हेक्टेयर
(D) 1,500 किग्रा./ हेक्टेयर
[ 33 ] बिहार में मकई का सर्व प्रमुख उत्पादन क्षेत्र कौन है?
(A) कोसी तट
(B) गंगा से सटे उत्तरी इलाका
(C) रोहतास क्षेत्र
(D) फल्गु तट
[ 34 ] बिहार की आकृति किस प्रकार की है?
(A) त्रिभुज आकार
(B) चतुर्भुज आकार
(C) गोलाकार
(D) आयताकार
[ 35 ] बिहार में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन क्या है?
(A) नहर
(B) कुआं
(C) नलकूप
(D) तालाब
[ 36 ] तरबूज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध स्थान है-
(A) हाजीपुर
(B) भागलपुर
(C) कटिहार
(D) बक्सर
[ 37 ] कौन सी नदी बिहार का शोक कहलाती है?
(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) गंडक
(D) कोसी
[ 38 ] सबसे कम वर्षा का जिला है?
(A) गया
(B) बक्सर
(C) पूर्णिया
(D) पश्चिम चंपारण
[ 39 ] चूना पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) लोहा इस्पात उद्योग
(C) शीशा उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 40 ] बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं-
(A) हिमालय क्षेत्र में
(B) गंगा की द्रोणी में
(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में
(D) दक्षिण बिहार के मैदान में
[ 41 ] तेल शोधक कारखाना कहां है?
(A) पटना
(B) बरौनी
(C) मोकामा
(D) गया
[ 42 ] कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?
(A) पूर्णिया
(B) सिवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण
[ 43 ] कहलगांव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) जमुई
(D) साहिबगंज
[ 44 ] पाइराइट खनिज है-
(A) धात्विक
(B) इंधन
(C) परमाणु
(D) अधात्विक
10th Class Bhugol Bihar Board Objective
[ 45 ] बिहार में बी.एच.पी.सी. द्वारा वृहद परियोजनाओं की संख्या कितनी है ?
(A) 3
(B) 10
(C) 5
(D) 7
[ 46 ] बंदूक बनाने का कारखाना कहां है?
(A) आरा
(B) सासाराम
(C) मुंगेर
(D) जमालपुर
[ 47 ] बिहार में कारखानों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 1,438
(B) 1,673
(C) 12,223
(D) 1,111
[ 48 ] मंदार हिल किस जिला में स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर
[ 49 ] रेल वर्कशॉप कहां स्थित है?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) मुंगेर
[ 50 ] बिहार में रज्जू मार्ग कहां है?
(A) बांका
(B) पटना
(C) गया
(D) राजगीर
[ 51 ] मध्य पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहां है?
(A) पटना में
(B) हाजीपुर में
(C) मुजफ्फरपुर में
(D) समस्तीपुर में
[ 52 ] बिहार में रेल परिवहन का शुभारंभ कब से माना जाता है?
(A) 1842 से
(B) 1860 से
(C) 1858 से
(D) 1862 से
[ 53 ] अशोक पेपर मिल किस जिला में स्थित है?
(A) समस्तीपुर
(B) अररिया
(C) जहानाबाद
(D) भागलपुर
[ 54 ] ग्रैंड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
[ 55 ] खाद का कारखाना कहां स्थित है?
(A) बरौनी
(B) बाढ़
(C) मोकामा
(D) लखीसराय
[ 56 ]बिहार के किस शहर में कांच उद्योग स्थापित है?
(A) हाजीपुर
(B) शाहपुर
(C) भरकुंडा
(D) भवानी नगर
[ 57 ] बिहार की पहली रेल लाइन थी?
(A) मार्टिन लाइट रेलवे
(B) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग
(C) भारत रेल
(D) बिहार रेल सेवा
[ 58 ] सिगरेट का कारखाना कहां है?
(A) मुंगेर में
(B) पटना में
(C) गया में
(D) शाहपुर में
[ 59 ] किस नगर में कालीन तैयार होता है?
(A) ओबरा
(B) दाउदनगर
(C) बिहार शरीफ
(D) गया
Bihar board Matric exam bhugol objective question paper
[ 60 ] राष्ट्रीय पोषण संस्थान पटना किस घाट पर स्थित है?
(A) महेंद्रु घाट
(B) गांधी घाट
(C) दीघा घाट
(D) बांस घाट
[ 61 ] पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है?
(A) जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय हवाई पतन
(B) पटना हवाई अड्डा
(C) राजेंद्र प्रसाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) बिहार हवाई अड्डा
[ 62 ] इनमें से किस स्थान पर सीमेंट बनाने का कारखाना नहीं है?
(A) बंजारी
(B) छपरा
(C) जपला
(D) कल्याणपुर
[ 63 ] लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
[ 64 ] बिहार में प्राचीन नगर कौन नहीं है?
(A) पाटलिपुत्र
(B) नालंदा
(C) वैशाली
(D) छपरा
[ 65 ] सबसे अधिक आबादी वाला जिला कौन है?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) नालंदा
(D) मुंगेर
[ 66 ] बिहार में ग्रामीण आबादी है-
(A) 89.5%
(B) 79.5%
(C) 99.5%
(D) 0%
[ 67 ] 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या कितनी थी?
(A) 8 करोड से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 68 ] सासाराम नगर का विकास हुआ था?
(A) मध्य युग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में
[ 69 ] 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार कि नगरीय आबादी है?
(A) 20.5%
(B) 15.5%
(C) 10.5%
(D) 25.5%
[ 70 ] बिहार-झारखंड का विभाजन कब हुआ?
(A) 1 नवंबर 2000
(B) 15 नवंबर 2000
(C) 15 नवंबर 2001
(D) 15 नवंबर 1999
[ 71 ] सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविंद सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था?
(A) मुंगेर
(B) खगड़िया
(C) पटना
(D) कोई नहीं
[ 72 ] बिहार में एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों की संख्या कितनी है?
(A) 17
(B) 10
(C) 25
(D) 19
[ 73 ] बिहार की वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर कितनी प्रतिशत है ?
(A) 1.63%
(B) 2.23%
(C) 1.94%
(D) 2.04%
[ 74 ] 2001 की जनगणना के अनुसार , बिहार में नगरों की संख्या कितनी है ?
(A) 190
(B) 310
(C) 130
(D) 131
Geography Objective Class 10th BSEB
[ 75 ] भोजपुर का मुख्यालय कहां है?
(A) आरा
(B) डुमराव
(C) बिहिया
(D) भभुआ
[ 76 ] पश्चिमी चंपारण का मुख्यालय कहां है?
(A) मोतिहारी
(B) बेतिया
(C) भभुआ
(D) हाजीपुर
[ 77 ] पूर्व बिहार का कौन सा हिस्सा अलग कर झारखंड बनाया गया?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
[ 78 ] बिहार में लिंगानुपात कितना है?
(A) 119
(B) 919
(C) 719
(D) 991
[ 79 ] बिहार बंगाल का विभाजन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1913
(B) 1812
(C) 1912
(D) 2000
[ 80 ] बिहार का पूरब – पश्चिम विस्तार कितना किलोमीटर है?
(A) 483
(B) 4,083
(C) 941
(D) 695
[ 81 ] बिहार का उत्तर – दक्षिण विस्तार कितना किलोमीटर है?
(A) 483
(B) 795
(C) 941
(D) 695
[ 82 ] पटना के बाद सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला कौन है?
(A) दरभंगा
(B) वैशाली
(C) सिवान
(D) सीतामढ़ी
[ 83 ] 10 लाख के ऊपर आबादी वाला जिला कौन सा है?
(A) दरभंगा
(B) वैशाली
(C) पटना
(D) मुजफ्फरपुर
[ 84 ] 1991-2001 के बीच बिहार की जनसंख्या में कितनी वृद्धि दर्ज की गई ?
(A) 28.43%
(B) 24.83%
(C) 84.32%
(D) 43.28%
Class 10th Geography Objective Question Answer
इतिहास [ HISTORY ] – OBJECTIVE | ||
1 | यूरोप में राष्ट्रवाद | Click Here |
2 | समाजवाद एवं साम्यवाद | Click Here |
3 | हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन | Click Here |
4 | भारत में राष्ट्रवाद | Click Here |
5 | अर्थव्यवस्था और आजीविका | Click Here |
6 | शहरीकरण एवं शहरी जीवन | Click Here |
7 | व्यापार और भूमंडलीकरण | Click Here |
8 | प्रेस संस्कृति एवं राष्ट्रवाद | Click Here |
भूगोल [ GEOGRAPHY ] – OBJECTIVE | ||
1 | भारत संसाधन एवं उपयोग | Click Here |
2 | कृषि | Click Here |
3 | निर्माण उद्योग | Click Here |
4 | परिवहन संचार एवं व्यापार | Click Here |