12th Physics Important Objective Question Answer 2024 | BSEB 12th Physics Objective 2024

12th Physics Important Objective Question Answer 2024 :- दोस्तों यदि आप 12th Board Physics Objective Question Answer 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Class 12th Physics प्रकाश विद्युत प्रभाव Question दिया गया है जो Inter Exam Physics Ka Objective Question 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है | BSEB 10th & 12th App


12th Physics Important Objective Question Answer 2024

1. उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है

(a) प्रकाश की तीव्रता पर

(b) प्रकाश का तरंगधैर्य पर

(c) धातु के कार्य फलन पर

(d) इनमें किसी पर नहीं

Answer ⇒ B

2. मिलिकन की तेल बूँद विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का

(a) द्रव्यमान

(b) आवेश

(c) वेग

(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

3. कैथोड किरणें होती है

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) फोटॉन

Answer ⇒ A

4. सौर सेल पैनल का उपयोग किया जाता है

(a) मंगल ग्रह पर

(b) कृत्रिम उपग्रह में

(c) चंद्रमा पर

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

5. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है उसे कहते हैं

(a) सौर सेल

(b) शुष्क सेल

(c) संचायक सेल

(d) बटन सेल

Answer ⇒ A

6. आइंस्टीन को निम्न कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया

(a) सापेक्षता का सिद्धांत

(b) लेजर सिद्धांत

(c) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(d) धातुओं का विशिष्ट ऊष्मा है

Answer ⇒ C

7. सोडियम की देहली तरंगदैर्घ्य 6000å है। तो इसका कार्य फलन होगा

(a) 1.8 eV

(b) 1.4 eV

(c) 2.5 eV

(d) 2.1 eV

Answer ⇒ A

8. विरामावस्था से m द्रव्यमान और ‘e’ आवेश का इलेक्ट्रॉन V विभवांतर के क्षेत्र में प्रवेश करता है। इसकी अधिकतम ऊर्जा होगी

(a) e / V

(b) e . V

(c) meV

(d) eV / m

Answer ⇒ B

9. λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा होती है

(a) hcλ

(b) hc / λ

(c) hλ / c

(d) λ / hc

Answer ⇒ B

बिहार बोर्ड 12th रासायनिक विज्ञान क्वेश्चन

10. इनमें से कौन आवेश रहित है

(a) अल्फा कण

(b) बीटा कण

(c) फोटॉन कण

(d) प्रोटॉन

Answer ⇒ C

11. निम्न में से किस धातु का विद्युतीय कार्य फलन न्यूनतम है

(a) लोहा

(b) तांबा

(c) बेरियम

(d) सोडियम

Answer ⇒ D

12. फोटो इलेक्ट्रॉनों के लिए निरोधी विभव

(a) आपतित प्रकाश की आवृत्ति पर निर्भर नहीं करता

(b) कैथोड के पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता

(c) आपतित प्रकाश की आवृत्ति तथा कैथोड के पदार्थ की प्रकृति दोनों पर निर्भर करता है

(d) आपतित प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर करता है

Answer ⇒ C

13. यदि किसी धातु का कार्य फलन 2.8 eV हो तो देहली तरंगदैर्घ्य होगी

(a) 4000 å

(b) 5000 å

(c) 4433 å

(d) 3344 å

Answer ⇒ C

14. प्रकाश विद्युत सेल

(a) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश में बदलता है

(b) प्रकाश को विद्युत में बदलता है

(c) प्रकाश का संचय करता है

(d) विद्युत का संचय करता है

Answer ⇒ B

15. एक पदार्थ का कार्य फलन 4.0 eV है। प्रकाश की दुर्घतम तरंगदैर्घ्य जो पदार्थ से फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित कर सकती है, लगभग है

(a) 540 nm

(b) 400 nm

(c) 310 nm

(d) 220 nm

Answer ⇒ C


16. फोटोन की ऊर्जा है

(a) hv

(b) hv / c2

(c) h / λ

(d) hv / c

Answer ⇒ A

17. एक धातु पृष्ठ का कार्य फलन 2.1eV है। इससे उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की महत्तम गतिज ऊर्जा 0.9eV है। आपतीत फोटोन की ऊर्जा है

(a) 2.1 eV

(b) 0.9 eV

(c) 1.2 eV

(d) 3.0 eV

Answer ⇒ D

18. द्रव्य तरंग सिद्धांत के प्रतिपादक थे

(a) डी ब्रोग्ली

(b) हाइगेन्स

(c) एच० ए० विल्सन

(d) फ्रेस्नेल

Answer ⇒ A

19. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV ) द्वारा मापा जाता है

(a) आवेश

(b) विभवांतर

(c) धारा

(d) ऊर्जा

Answer ⇒ D

BSEB 12th Physics Photoelectric Effect Objective 

20. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है

(a) 1.8 × 1011 C/kg

(b) 1.8 × 10–19 C/kg

(c) 1.8 × 10–19 C/kg

(d) 1.8 × 1018 C/kg

Answer ⇒ A

21. पूर्ण तरंग दिष्टकारक में उपयोग होता है

(a) दो डायोड

(b) तीन डायोड

(c) चार डायोड

(d) पांच डायोड

Answer ⇒ A

22. किसी विकिरण के एक क्वांटम को जिसमें एक निश्चित ऊर्जा होती है कहा जाता है

(a) प्रोटॉन

(b) फोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) लेपटॉन

Answer ⇒ B

23. प्लांक नियतांक का मान होता है

(a) 6.63 × 10–34 J.S

(b) 6.6 × 10–24 J.S–1

(c) 6.67 × 10–11 NKg–1

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

24. प्लांक नियतांक की विमा है

(a) ML2 T–1

(b) ML2 T–2

(c) MLT–1

(d) MLT–2

Answer ⇒ A

25. डेविसन जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की जिस प्रकृति का सत्यापन हुआ वह थी

(a) कण प्रकृति

(b) तरंग प्रकृति

(c) आवेशित कण

(d) कोई नहीं

Answer ⇒ B

26. 1014 Hz आवृत्ति की 6.62 Joule विकिरण ऊर्जा में फोटॉन्स की संख्या होगी

(a) 1010

(b) 1015

(c) 1020

(d) 1025

Answer ⇒ C

27. प्लैटिनम के कार्य फलन का मान होता है

(a) 5.15

(b) 5.65

(c) 5.00

(d) 4.70

Answer ⇒ B

28. सीजीयम ( Cs ) का कार्य फलन होता है

(a) 2.14

(b) 2.75

(c) 4.25

(d) 5.5

Answer ⇒ A

29. यदि द्रव्यमान m का कोई काण V चाल से गतिमान हो तो सम्बद्ध तरंगदैर्घ्य होता है

(a) mv / λ

(b) m / hv

(c) h / mv ,,,

(d) v / hm

Answer ⇒ C

Bihar Board Class 12th Physics Objective 2024

30. प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या में प्रकाश को माना जाता है

(a) तरंग

(b) कण

(c) ‘ A’ और ‘ B ’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

31. कैथोड किरणें समूह है

(a) प्रोटॉनो का

(b) न्यूट्रॉनो का

(c) परमाणुओ का

(d) इलेक्ट्रॉनों का

Answer ⇒ D

32. फोटॉन का विराम द्रव्यमान होता है

(a) शून्य

(b) अनंत

(c) ‘ A’ और ‘ B ’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

 BSEB Intermediate Exam 2024
 1Hindi 100 MarksClick Here
 2English 100 MarksClick Here
 3Physics Click Here
 4ChemistryClick Here
 5BiologyClick Here
 6MathClick Here
Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
Class 12th – Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
 1Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 2 Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 3Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 4Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 5Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 6Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 7Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 8Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
 9Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
10Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
11Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here
12Physics ( लघु उत्तरीय प्रश्न )Click Here

Leave a Comment