Bihar Board 12th Physics Question Paper 2024 PDF With Answer

Bihar Board 12th Physics Question Paper 2024 PDF With Answer

12th Physics Crash Course Class 12th Physics

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में देने वाले हैं तो आप सभी के लिए यहां पर Bihar board 12th Ka Physics Ka Objective Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर याद करें Intermediate Physics ka question 2024 Class 10th & 12th App

Class 12th Physics objective VVI Question बिहार बोर्ड के द्वारा फरवरी में इंटरमीडिएट का परीक्षा लिया जाएगा उसके लिए आप सभी को क्रैश कोर्स स्टार्ट कर दिया गया है इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को तैयारी कराया जाएगा Physics 12th Objective Question 2024

👉👉 Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now


1. एक दीर्घ दृष्टि दोष वाले व्यक्ति को आवश्यकता होगी :

(A) उत्तल लेंस की

(B) अवतल लेंस की

(C) बेलनाकार लेंस की

(D) समतलावतल लेंस की

View Answer
(A) उत्तल लेंस की


2. निम्नलिखित में कौन उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर के लिए सही है ??

(A) Vs < Vp

(B) Vs > Vp

(C) Vs = Vp

(D) Vs << Vp

View Answer
(B) Vs > Vp


3. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है :

(A) 1.8 x 1011 C/kg

(B) 1.8 × 10-19 C/kg

(C) 1.9 x 10-19 C/kg

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) 1.8 x 1011 C/kg


4. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (eV) द्वारा मापा जाता है :

(A) आवेश

(B) विभवांतर

(C) धारा

(D) ऊर्जा

View Answer
(D) ऊर्जा


5. α-कण है

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) हीलियम का परमाणु

(C) हीलियम का नाभिक

(D) हाइड्रोजन का नाभिक

View Answer
(C) हीलियम का नाभिक


6. निम्नलिखित में कौन गैल्वेनोमीटर नियतांक के लिए सही है ?

(A) C/NAB

(C) C(A/NB)

(B) C(B)/NA

(D) C(N/AB)

View Answer
(A) C/NAB


7. निम्नांकित में किसके लिए भेदन क्षमता महत्तम है।

(A) a-किरणें

(B) कैथोड किरणें

(C) X-किरणें

(D) Y-किरणें

View Answer
(D) Y-किरणें


8. निम्नांकित में मूल कण नहीं है :

(A) न्यूट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) α-कण

(D) इलेक्ट्रॉन

View Answer
(C) α-कण


9. नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक छड़ें (controller rods) बनी होती है। :

(A) कैडमियम की

(B) यूरेनियम की

(C) ग्रेफाइट की

(D) प्लूटोनियम की

View Answer
(A) कैडमियम की


10. जब p-n संधि डायोड अग्र-अभिनति में होता है, तब :

(A) विभव प्राचीर की ऊँचाई घटती है

(B) विभव प्राचीर की ऊँचाई बढ़ती है

(C) अवक्षय पर्त की मोटाई बढ़ती है।

(D) अवक्षय पर्व की मोटाई अपरिवर्तित रहती है

View Answer
(A) विभव प्राचीर की ऊँचाई घटती है


11. नाभिक से – कण उत्सर्जित होने पर परमाणु संख्या कितना से घटता है ?

(A) 1

(B)

(C) 1

(D) 4

View Answer
(B)


12. पृथ्वी के पृष्ठ पर का मान होता है :

(A) 10-1 टेसला

(C) 10-1 टेसला

(B) 10- टेसला

(D) 10-5 टेसला

View Answer
(D) 10-5 टेसला


13. p-प्रकार के अर्द्ध-चालक में आवेश वाहक होते हैं।

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) विवर (holes )

(C) प्रोटॉन

(D) न्यूट्रॉन

View Answer
  (B) विवर (holes )


14. माइक्रोफोन द्वारा होता है :

(A) विद्युत् वोल्टता का ध्वनि तरंग में परिवर्तन

(B) ध्वनि दाब का विद्युत् वोल्टता या धारा में परिवर्तन

(C) किसी वस्तु की आवर्धित चित्र की प्राप्ति

(D) ध्वनि का दूर तक सुनाई देना

View Answer
(B) ध्वनि दाब का विद्युत् वोल्टता या धारा में परिवर्तन


15. मॉडुलन वह युक्ति है जिससे :

(A) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है

(B) दो आवृत्तियों को अलग किया जाता है

(C) वाहक से जानकारी अलग निकाली जाती है।

(D) ध्वनि आवृत्ति सिग्नल का प्रवर्धन किया जाता है

View Answer
(A) एक रेडियो वाहक आवृत्ति पर जानकारी अंकित होती है


16. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है :

(A) केवल विद्युत क्षेत्र

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

(C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र

(D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता दोनों

View Answer
(A) केवल विद्युत क्षेत्र


17. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु- संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता :

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) स्थिर रहेगी

(D) शून्य होगी

View Answer
(A) बढ़ेगी


18. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है ?

(A) आवेश

(B) संवेग

(C) ऊर्जा

(D) द्रव्यमान

View Answer
(C) ऊर्जा


19. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है

(A) शून्य

(B) बहुत कम

(C) बहुत अधिक

(D) अनन्त

View Answer
(A) शून्य


20. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति कोण होता है

(A) 0°

(B) 45°

(C) 60°

(D) 90°

View Answer
(D) 90° 


BSEB 12th Physics Viral Question Paper 2024

Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here
 12परमाणु एवं नाभिकClick Here
 13अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेटClick Here
 14संचार तंत्रClick Here
Abhi Kumar

AA ONLINE SOLUTION, aa online solution class 10th question, aa online solution class 10th online test, 12th class aa online solution question, दोस्तों इस aa online solution वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी को मैट्रिक परीक्षा, इंटरमीडिएट परीक्षा तथा पॉलिटेक्निक,पारा मेडिकल एवं आई.टी.आई से संबंधित महत्वपूर्ण क्वेश्चन को प्रोवाइड करेंगे

http://www.aaonlinesolution.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *