BSEB 12th Sent-up Exam 2024 Physics Question: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट Sent-up परीक्षा 2024 भौतिक विज्ञान का वायरल प्रश्न, यही सब प्रश्न आएगा परीक्षा में जरूर पढ़ें

BSEB 12th Sent-up Exam 2024 Physics Question:- दोस्तों क्या आप भी बिहार बोर्ड के छात्र हैं और वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए बिहार बोर्ड ने नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया है | BSEB Sent up exam 2024 12th question paper

Physics Question 12th Sentup exam 2024 questions: जो छात्र Sent-up परीक्षा में Pass नही करेंगे उन सभी छात्र का फाइनल परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा आप कक्षा 10वीं या 12वीं किसी के भी छात्र हो आपको Sent-up को परीक्षा देना अनिवार्य है intermediate sent up examination 2024 physics Question

BSEB 12th sent up exam 2024 question paper : यदि आप इंटर का Sent-up परीक्षा में फेल हो जाते हैं तब आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा और आप फाइनल परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे

यहां पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटर को परीक्षा 2024 के लिए भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यह सब प्रश्न Sent-up को परीक्षा में आएगा तो आप लोग इसे याद कर ले

Note… बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 से संबंधित एवं वायरल क्वेश्चन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

BSEB 12th WhatsApp Group 

BSEB 10th WhatsApp Group 

Click Here

Click Here

Telegram Join Viral QuestionClick Here
BSEB 12th Exam 2023 Question PDFDownload
Official Website 12th ExamClick Here

BSEB 12th Sent-up Exam 2024 Physics Question

1. 64 समरूप बूँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता SuF है, मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते है। बड़े बूँद की धारिता होगी :

(A) 4/4F

(B) 20 µF

(C) 25 µC

(D) 164 µF

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) 20 µF” ][/bg_collapse]


2. विद्युत वाहक बल की विमा है :

(A) ML2T-2

(C) MLT-2

(B) ML2T-2

(D) ML2T-3A-1

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”Ans- D” ][/bg_collapse]


3. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है।

(A) 2C

(B) C

(C) C/2

(D) 2C

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) 2C” ][/bg_collapse]


4. विद्युत हीटर में जिस तत्व का व्यवहार किया जाता है वह है :

(A) ताम्बा

(B) प्लेटिनम

(C) टंगस्टन

(D) निक्रोम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) निक्रोम” ][/bg_collapse]


5. शोषित विद्युत ऊर्जा :

(A) विभवांतर के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(B) विभवांतर के समानुपाती है।

(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) विभवांतर के वर्ग के समानुपाती होता है” ][/bg_collapse]


6. व्हीटस्टोन ब्रिज से मापा जाता है :

(A) उच्च प्रतिरोध

(B) निम्न प्रतिरोध

(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध

(D) विभवांतर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) उच्चतम तथा निम्न प्रतिरोध” ][/bg_collapse]

BSEB Sent up exam 2024 12th question paper


7. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (प्र) है :

(A) µ > 1

(B) µ = 1

(C) µ < 1

(D) µ = 0

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) µ > 1″ ][/bg_collapse]


8. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है :

(A) N 

(B) N/Am

(C) Am

(D) T

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) Am” ][/bg_collapse]


9. L-C-R परिपथ में महत्तम धारा के लिए :

(A) ω2 = LC

(B) ω= 1/LC

(C) ω = 1/LC

(D) ω  = √LC

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) ω2  = 1/LC” ][/bg_collapse]


10. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है :

(A) ट्रान्सफॉर्मर 

(B) डायनेमो

(C) मोटर

(D) प्रेरण कुण्डली

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) डायनेमो” ][/bg_collapse]


11. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर

(A) स्थिर रहता है.

(B) बढ़ता है

(C) घटता है

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) घटता है” ][/bg_collapse]


12. इनमें से कौन विद्युत क्षेत्र में विक्षेपित होता है :

(A) गामा-किरणें

(B) एक्स-किरणें

(C) पराबैंगनी किरणें

(D) कैथोड किरणें

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) कैथोड किरणें” ][/bg_collapse]


13. L.C.R. परिपथ में विद्युत अनुनाद होने की आवश्यकता शर्त है :

(A) ωL =1/ωc

(B) ωL = ωC

(C) ω ωC

(D) इनमें से कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ωL =1/ωc” ][/bg_collapse]

Physics Question 12th Sentup exam 2024 questions


14. एक प्रतिरोधक के आर-पार प्रत्यावर्ती धारा का वोल्टेज मापा जा सकता है:

(A) एक विभवमापी द्वारा

(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा

(C) एक चल कुंडली गैलवेनोमीटर के प्रयोग द्वारा

(D) एक चल चुम्बक गैलवेनोमीटर द्वारा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) एक तप्त तार वोल्टमीटर के प्रयोग द्वारा” ][/bg_collapse]


15. B-किरणें विक्षेपित होती है :

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में

(C) केवल विद्युतीय क्षेत्र में

(D) चुम्बकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) चुम्बकीय तथा विद्युतीय क्षेत्र में” ][/bg_collapse]


16. धारावाही कुंडली का विद्युत चुम्बकीय आघूर्ण होता है :

(A) m= NA I

(B) m = A NI

(C) m=NIA

(D) m= IA N

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) m=NIA” ][/bg_collapse]


17. काँच से हवा में प्रवेश करते समय किस प्रकाश का क्रांतिक कोण सबसे कम होता है :

(A) लाल रंग के लिए

(B) हरे रंग के लिए

(D) पीले रंग के लिए

(D) बैंगनी रंग के लिए

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) बैंगनी रंग के लिए” ][/bg_collapse]


18. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन होता है :

(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में

(B) तरंगदैर्ध्य में

(C) वेग में

(D) आकृति में

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में” ][/bg_collapse]


19, दो लेंस जिनकी क्षमता -15D तथा +5D है, को संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी :

(A) – 20 cm

(B) -10cm

(C) +10 cm

(D) कोई नहीं

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) -10cm” ][/bg_collapse]


20. प्रकाश की एक किरण काँच जिसका अपवर्तनांक √3 है, के गोलीय सतह पर 60° के कोण पर आपतित होती है। इस सतह पर परावर्तित और अपवर्तित होनेवाली किरणों के बीच का कोण होगा :

(A) 40°

(B) 60°

(C) 80°

(D) 90°

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) 90°” ][/bg_collapse]


intermediate sent up examination 2024 physics Question

Class 12th – Physics Objective 
 1विद्युत क्षेत्र तथा विद्युत आवेशClick Here
 2विद्युत विभव एवं धारिताClick Here
 3विद्युत धारा एवं परिपथClick Here
 4विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभावClick Here
 5चुंबकत्वClick Here
 6विद्युत चुंबकीय प्रेरणClick Here
 7प्रत्यावर्ती धाराClick Here
 8विद्युत चुंबकीय तरंगेClick Here
 9किरण प्रकाशिकीClick Here
 10तरंग प्रकाशिकीClick Here
 11प्रकाश विद्युत प्रभावClick Here
 12परमाणु एवं नाभिकClick Here
 13अर्द्ध – चालक युक्तियां : लॉजिक गेटClick Here
 14संचार तंत्रClick Here

Leave a Comment