BSEB Inter Arts Exam History VVI Question Answer 2024 : बिहार बोर्ड 12th इतिहास क्वेश्चन आंसर

BSEB Inter Arts Exam History VVI Question Answer 2024 :-  यहां पर History का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Arts द्वितीय पाली इतिहास परीक्षा के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Geography है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले | Bihar Board Inter Exam 2024 (4 February) Geography Viral Question | BSEB Class 12th History Guess Question 2024BSEB 10th & 12th App  

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 ( द्वितीय पाली )

       ( ANNUAL / वार्षिक ) 

              History ( इतिहास )         Ɪ. A


1.त्रिपिटक साहित्य संबद्ध है

(a) जैन धर्म से

(b) बौद्ध धर्म से

(c) शैव धर्म से

(d) वैष्णव धर्म से

View Answer
(b) बौद्ध धर्म से


2. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला?

(a) 15 दिन

(b) 16 दिन

(c) 17 दिन

(d) 18 दिन

View Answer
(d) 18 दिन


3. अशोक के किस अभिलेख में कलिंग युद्ध का वर्णन किया गया है?

(a) दसवाँ

(b) बारहवाँ

(c) तेरहवाँ

(d) सोलहवाँ

View Answer
(c) तेरहवाँ


4. चोलों की सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई कौन थी?

(a) उर

(b) मंगलम

(c) वलनाडू

(d) कुर्रम

View Answer
(d) कुर्रम


5. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कौन थे?

(a) पतंजलि

(b) वाणभट्ट

(c) विशाखदत्त

(d) कल्हण

View Answer
(d) कल्हण


6. गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरंभ किया?

(a) 1920 में

(b) 1922 में

(c) 1930 में

(d) 1942 में

View Answer
(a) 1920 में


7. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया

(a) जतरा भगत ने

(b) दुबिया गोसाई ने

(c) भागीरथ ने

(d) सिद्धू एवं कान्हू ने

View Answer
(d) सिद्धू एवं कान्हू ने


8.1942 में कौन-सा आंदोलन हुआ?

(a) खिलाफत

(b) असहयोग

(c) सविनय अवज्ञा

(d) भारत छोड़ो

View Answer
(d) भारत छोड़ो


9. 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ

(a) 10 मई को

(b) 13 मई को

(c) 18 मई को

(d) 26 मई को

View Answer
(a) 10 मई को


10. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?

(a) बहलोल लोदी

(b) सिकंदर लोदी

(c) इब्राहिम लोदी

(d) काफूर

View Answer
(c) इब्राहिम लोदी



11. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) रजिया

(d) जलालद्दीन खिलजी

View Answer
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक


12. दीन-ए-इलाही संबंधित है

(a) बाबर के साथ

(b) हुमायूँ के साथ

(c) अकबर के साथ

(d) जहाँगीर के साथ

View Answer
(c) अकबर के साथ


13. निम्नलिखित इतिहासकारों में कौन अकबर का समकालीन था ?

(a) फरिस्ता

(b) बदायुनी

(c) मुल्ला दाउद

(d) मुहम्मद खान

View Answer
(d) मुहम्मद खान


14. अलवरूनी भारत में किसके साथ आया?

(a) महमूद गजनी

(b) मोहम्मद बिन कासिम

(c) मोहम्मद गोरी

(d) तैमूर

View Answer
(a) महमूद गजनी


15. पुराणों की संख्या ठीक कितनी है?

(a) 16

(b) 18

(c) 19

(d) 20

View Answer
(b) 18


16. ‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी?

(a) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में

(b) पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में

(c) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में

(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में

View Answer
(d) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में


17. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था ?

(a) मोहनजोदड़ो

(b) लोथल

(c) कालीबंगा

(d) रंगपुर

View Answer
(a) मोहनजोदड़ो


18. भारतीय संविधान के निर्माण में कितने समय लगे ?

(a) 2 वर्ष 11 माह 11 दिन

(c) 3 वर्ष 11 माह 11 दिन

(b) 2 वर्ष 11 माह 12 दिन

(d) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

View Answer
(d) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन


19. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?

(a) सी० राजगोपालाचारी 

(b) लॉर्ड माउण्टबेटन

(c) लाल बहादुर शास्त्री

(d) रेडक्लिफ

View Answer
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन

BSEB Class 12th History Guess Question 2024


20. गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ ?

(a) 1910 ई०

(b) 1912 ई०

(c) 1911 ई०

(d) 1914 ई०

View Answer
(c) 1911 ई०


21. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड किस वर्ष हुआ ?

(a) 1919 ई०

(b) 1920 ई०

(c) 1921 ई०

(d) 1922 ई०

View Answer
(a) 1919 ई०


22. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1753 ई०

(b) 1973 ई०

(c) 1853 ई०

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) 1853 ई०


23. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया

(a) पूर्वी भारत में

(b) पश्चिमी भारत में

(c) दक्षिणी भारत में

(d) उत्तरी भारत में

View Answer
(c) दक्षिणी भारत में


24. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुँचा ?

(a) 17 मई, 1948 

(b) 17 मार्च, 1598

(c) 17 मार्च, 1498

(d) 17 मई, 1598

View Answer
(a) 17 मई, 1948 


25. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ ?

(a) 1509

(b) 1526 

(c) 1556

(d) 1761

View Answer
(b) 1526 


26. ‘आईन-ए-अकबरी’ नामक प्रसिद्ध ग्रन्थ की रचना किसने की थी ?

(a) अबुल फजल

(b) अकबर 

(c) फैजी

(d) अब्दुर्रहीम खानखाना

View Answer
(a) अबुल फजल


27.  बाबर की आत्मकथा  का क्या नाम है ?

(a) बाबरनामा

(b) तुजुक-ए-बाबरी

(c) किताबुलहिन्द

(d) रेहला

View Answer
(a) बाबरनामा


28. एलोरा के ‘कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया ?

(a) चोल

(b) पल्लव

(c) चालुक्य

(d) राष्ट्रकूट

View Answer
(d) राष्ट्रकूट


29. ‘स्तूप’ का संबंध किस धर्म से है ?

(a) जैन धर्म

(b) बौद्ध धर्म

(c) ब्राह्मण धर्म

(d) ईसाई धर्म

View Answer
(b) बौद्ध धर्म


30. अर्थशास्त्र’ एवं ‘इंडिका’ से किस राजवंश के विषय में जानकारी मिलती है ?

(a) मौर्य 

(b) गुप्त

(c) कुषाण

(d) सातवाहन

View Answer
(a) मौर्य 


31. ‘हीनयान’ और ‘महायान’ सम्प्रदाय किस धर्म से संबंधित है ?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) हिन्दू

(d) सिख

View Answer
(b) बौद्ध


32. धम्ममहामात्रों को किसने नियुक्त किया ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) अशोक

(c) कनिष्क

(d) बिंदुसार

View Answer
(b) अशोक


33. भारतीय संविधान के अनुसार संप्रभुता निहित है।

(a) राष्ट्रपति में

(b) प्रधानमंत्री में

(c) न्यायपालिका में

(d) संविधान में

View Answer
(d) संविधान में


34. ‘काला कानून’ किसे कहा गया ?

(a) रॉलेट एक्ट

(b) इल्बर्ट बिल

(c) वुड डिस्पैच

(d) बंगाल प्रस्ताव

View Answer
(a) रॉलेट एक्ट


35. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?

(a) गाँधीजी

(b) राजेन्द्र प्रसाद

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) सुभाषचन्द्र बोस

View Answer
(d) सुभाषचन्द्र बोस


36. पूना समझौता किस वर्ष हुआ ?

(a) 1934 ई.

(b) 1932 ई०

(c) 1939 ई०

(d) 1942 ई०

View Answer
(b) 1932 ई०


37. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?

(a) 1600 ई० में

(b) 1605 ई० में

(c) 1610 ई० में

(d) 1615 ई० में

View Answer
(a) 1600 ई० में


38. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(a) 1902 ई०

(b) 1906 ई०

(c) 1907 ई०

(d) 1919 ई०

View Answer
(b) 1906 ई०

class 12 history objective question in hindi pdf


39 .भारत का अंतिम .मुगल शासक कौन था ?

(a) शाहजहाँ

(b) औरंगजेब

(c) मुहम्मदशाह

(d) बहादुरशाह जफर

View Answer
(d) बहादुरशाह जफर


40.स्थापत्य कला  का सबसे अधिक विकास किसके समय में हुआ ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

View Answer
(c) शाहजहाँ


41. दीन-ए-इलाही किससे संबंधित है ?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

View Answer
(c) अकबर


42. कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ

View Answer
(b) जहाँगीर


43. सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन था ?

(a) मगध

(b) अवन्ती

(c) कोशल

(d) गांधार

View Answer
(a) मगध


44.  किस भारतीय शासक को नेपोलियन की संज्ञा दी गई है ? 7.

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) समुद्रगुप्त

(c) कनिष्क

(d) हर्षवर्द्धन

View Answer
(b) समुद्रगुप्त


45. महावीर ने पार्श्वनाथ के सिद्धान्तों में नया सिद्धान्त क्या जोड़ा ?

(a) अहिंसा

(b) ब्रह्मचर्य

(c) सत्य

(d) अपरिग्रह

View Answer
(b) ब्रह्मचर्य


46. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?

(a) 1509

(b) 1510

(c) 1911

(d) 1515

View Answer
(b) 1510


47. ‘दामिन-इ-कोह’ क्या था ?

(a) भूभाग

(b) उपाधि

(c) तलवार

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) भूभाग


48. कौन मुगल बादशाह ‘आलमगीर’ के नाम से जाना जाता था ?

(a) जहाँगीर

(b) शाहजहाँ

(c) औरंगजेब

(d) बाबर

View Answer
(c) औरंगजेब


49. तम्बाकु पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया ?

(a) अकबर

(b) बाबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

View Answer
(d) शाहजहाँ


50. ‘हम्पी’ किस साम्राज्य से संबंधित है ?

(a) मौर्य

(b) गुप्त

(c) बहमनी

(d) विजयनगर

View Answer
(d) विजयनगर


12th history objective question answer

51. किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की ?

(a) बलबन

(b) मुहम्मद तुगलक

(c) बाबर

(d) अकबर

View Answer
(b) मुहम्मद तुगलक


52. श्वेतांबर एवं दिगंबर का संबंध किस धर्म से हैं ?

(a) हिन्दू

(b) बौद्ध

(c) शैव

(d) जैन

View Answer
(d) जैन


53. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ?

(a) इत्सिंग

(b) फाह्यान

(c) ह्वेन सांग

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) फाह्यान


54. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?

(a) लौह युग

(b) कांस्य युग

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) कांस्य युग


55. अर्थशास्त्र के लेखक कौन हैं ?

(a) वाल्मीकि

(b) मनु

(c) कौटिल्य

(d) वेदव्यास

View Answer
(c) कौटिल्य


56. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?

(a) अशोक

(b) अजातशत्रु

(c) कालाशोक

(d) कनिष्क

View Answer
(d) कनिष्क


57. अशोक द्वारा प्रचारित बौद्ध धर्म कहाँ प्रचलित नहीं हुआ ?

(a) सीरिया

(b) ब्रिटेन

(c) श्रीलंका

(d) जापान

View Answer
(b) ब्रिटेन


58. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना की गई थी

(a) मुंडक द्वारा

(b) बिंबिसार द्वारा

(c) उदयभद्र द्वारा

(d) अजातशत्रु द्वारा

View Answer
(d) अजातशत्रु द्वारा


59. अकबर का संरक्षक कौन था ?

(a) फैजी

(b) मुनीम खाँ

(c) अब्दुल रहीम

(d) बैरम खाँ

View Answer
(d) बैरम खाँ


60. इब्न बतूता ने अपनी यात्रा का विवरण लिखा था

(a) अरबी में

(b) अंग्रेजी में

(c) उर्दू में

(d) फारसी में

View Answer
(a) अरबी में


61. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता कौन था / थी ?

(a) दिलीप सिंह

(b) लक्ष्मीबाई

(c) कुंवर सिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) कुंवर सिंह


62. कार्नवालिस कोड बना

(a) 1797 में

(b) 1775 में

(c) 1805 में

(d) 1793 में

View Answer
(d) 1793 में


63. संथाल विद्रोह कब हुआ ?

(a) 1855

(b) 1851

(c) 1841

(d) 1832

View Answer
(a) 1855


64. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई

(a) 1885 में

(b) 1773 में

(c) 1771 में

(d) 1673 में

View Answer
(b) 1773 में


65. स्वतंत्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था ?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड माउन्टबेटन

(c) सी० राजगोपालाचारी

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) सी० राजगोपालाचारी


66. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a) सिन्धु

(b) व्यास

(c) सतलज

(d) रावी

View Answer
(d) रावी


67. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी ?

(a) बाणभट्ट

(b) कालिदास

(c) हरिषेण

(d) तुलसीदास

View Answer
(c) हरिषेण

inter exam history important objective question


68. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?

(a) देवराय ।

(b) हरिहर एवं बुक्का

(c) कृष्णदेवराय

(d) सदाशिवराय

View Answer
(b) हरिहर एवं बुक्का


69. सिन्धुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए ?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) लोथल

View Answer
(b) मोहनजोदड़ो


70. इब्न बतूता किस देश का निवासी था ?

(a) पुर्तगाल

(b) मोरक्को

(c) मिस्र

(d) फ्रांस

View Answer
(b) मोरक्को


71. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था ?

(a) मीरा

(b) कबीर

(c) गुरु नानक

(d) जहाँगीर

View Answer
(c) गुरु नानक


72. तम्बाकू का सेवन सर्वप्रथम किस मुगल सम्राट ने किया ?

(a) अकबर

(b) बाबर

(c) शाहजहाँ

(d) जहाँगीर

View Answer
(a) अकबर


73. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सरदार पटेल

(d) बी० आर० अम्बेडकर

View Answer
(d) बी० आर० अम्बेडकर


74. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्ण काल के नाम से जाना जाता है ?

(a) मौर्य काल

(b) गुप्त काल

(c) मुगल काल

(d) अंग्रेजों का काल

View Answer
(b) गुप्त काल


75. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था ?

(a) 48 ई० में

(b) 78 ई० में

(c) 88 ई० में

(d) 97 ई० में

View Answer
(b) 78 ई० में


76. विजय नगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?

(a) 1347 ई- में

(b) 1325 ई. में

(c) 1336 ई. में

(d) 1348 ई. में

View Answer
(c) 1336 ई. में


77. किस प्रशासकीय सुधार के लिये शेरशाह खास तौर पर जाना जाता है ?

(a) बाजार नियंत्रण

(b) भूमि सुधार व्यवस्था

(c) मनसबदारी व्यवस्था

(d) विधि नियंत्रण व्यवस्था

View Answer
(b) भूमि सुधार व्यवस्था


78. दीवान-ए-अशरफ का अर्थ है

(a) भूमि विभाग का अध्यक्ष

(b) वन विभाग का अध्यक्ष

(c) राजस्व विभाग का अध्यक्ष

(d) सेना विभाग का अध्यक्ष

View Answer
(c) राजस्व विभाग का अध्यक्ष


79. निम्नलिखित इतिहासकारों में से कौन अकबर का समकालीन था ?

(a) फरिश्ता

(b) बदायूँनी

(c) मुल्ला दाउद

(d) मुहम्मद खाँ

View Answer
(b) बदायूँनी


80. स्थायी बंदोबस्त संबंधित हैं

(a) वारेन हेस्टिंग्स से

(b) लिटन से

(c) स्पिन से

(d) कार्नवालिस से

View Answer
(d) कार्नवालिस से


81. महालवाड़ी व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई ?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड वेलेस्ली

(c) लॉर्ड बेंटिक

(d) ऑकलैण्ड

View Answer
(b) लॉर्ड वेलेस्ली


82. 1857 के गदर को किसने एक ‘क्रांति’ कहा ?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) आर. सी० मजूमदार

(c) जवाहर लाल नेहरू

(d) टी० आर० होम्स

View Answer
(a) कार्ल मार्क्स

12th board exam history question answer


83. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(a) वोमेश चन्द्र बनर्जी

(b) ए० ओ० ह्यूम

(c) बिपिन चन्द्र पाल

(d) बाल गंगाधर तिलक

View Answer
(b) ए० ओ० ह्यूम


84. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब बना ?

(a) 4 जुलाई, 1947

(b) 18 जुलाई, 1947

(c) 20 जुलाई, 1947

(d) 15 अगस्त, 1947

View Answer
(b) 18 जुलाई, 1947


85. मोहनजोदड़ो का उत्खनन किया था.

(a) दयाराम साहनी

(b) जॉन मार्शल

(c) आर. डी. बनर्जी

(d) आर. एस. बिष्ट

View Answer
(c) आर. डी. बनर्जी


86. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?

(a) चार

(b) छः

(c) आठ

(d) नौ

View Answer
(c) आठ


87. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) हम्पी

(b) बेलूर

(c) चिदाम्बरम

(d) श्रीरंगम

View Answer
(a) हम्पी


88. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी—

(a) मुगल साम्राज्य से

(b) विजयनगर साम्राज्य से 

(c) बहमनी साम्राज्य से

(d) दिल्ली सल्तनत से

View Answer
(b) विजयनगर साम्राज्य से 


89. कबीर शिष्य थे—

(a) रामानुज के

(b) नानक के

(c) रामानन्द के

(d) शंकराचार्य के

View Answer
(c) रामानन्द के


90. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?

(a) निकोलो कोण्टी

(b) अब्दुर्रज्जाक

(c) अफनासी निकितन

(d) डेमिंगौस पेइस

View Answer
(a) निकोलो कोण्टी


91. “बीजक” में किसके उपदेश संग्रहित है?

(a) कबीर

(b) गुरुनानक

(c) चैतन्य

(d) रामानन्द

View Answer
(a) कबीर


92. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन कौन थे?

(a) पुर्तगाली

(b) ब्रिटिश

(c) डच 

(d) फ्रांसीसी

View Answer
(a) पुर्तगाली


93. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

(a) रानी लक्ष्मीबाई

(b) वेगम हजरत महल

(c) वीर कुँवर सिंह

(d) नाना साहेब

View Answer
(b) वेगम हजरत महल


94. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गर्वनर जनरल कौन था?

(a) लाई क्लाइव

(b) लाई वैटिक

(C) लार्ड कैनिंग

(d) लार्ड डलहौजी

View Answer
(C) लार्ड कैनिंग


95. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहाँ शुरू किया? 

(a) बरदोली

(b) चंपारण

(c) डांडी

(d) वर्धा

View Answer
(b) चंपारण


96. साइमन कमीशन भारत कब आया?

(a) 1925

(b) 1928 

(c) 1932

(d) 1935

View Answer
(b) 1928 


97. 1919 के अधिनियम को कहा जाता है

(a) रॉलेट ऐक्ट 

(b) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट

(c) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) रॉलेट ऐक्ट 


98. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(a) एनी बेसेन्ट

(b) विजयलक्ष्मी पण्डित

(c) सरोजिनी नायडू

(d) अरुणा आसफ अली

View Answer
(a) एनी बेसेन्ट


99. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया ?

(a) 1582 ई० में

(b) 1583 ई० में

(c) 1584 ई० में

(d) 1585 ई० में

View Answer
(a) 1582 ई० में


100. फतेहपुर सीकरी को किसने राजधानी बनाया ?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

View Answer
(b) अकबर

BSEB Inter Arts Exam History VVI Question Answer


 S.N 12th Arts Question BankSolution
 1History ( इतिहास ) Click Here
 2Geography ( भूगोल ) Click Here
 3Pol. Science ( राजनितिक विज्ञान )Click Here
 4Economics ( अर्थ शास्त्र )Click Here
 5Sociology ( समाज शास्त्र )Click Here
 6Philosophy ( दर्शन शास्त्र )Click Here
 7Psychology Click Here
 8Home Science ( गृह विज्ञान )Click Here
 S.Nभाग – A  पुरातत्व एवं प्राचीन भारत 
 UNIT – IClass 12th History Objective Chapter 1
 UNIT – IIClass 12th History Objective Chapter 2
 UNIT – IIIClass 12th History Objective Chapter 3
 UNIT – IVClass 12th History Objective Chapter 4
 UNIT – V12th History VVI Subjective 
 S.Nभाग – B मध्यकालीन भारत 
 UNIT – VClass 12th History Objective Chapter 5
 UNIT – VIClass 12th History Objective Chapter 6
 UNIT – VIIClass 12th History Objective Chapter 7
 UNIT – VIIIClass 12th History Objective Chapter 8
 UNIT – IXClass 12th History Objective Chapter 9
 S.Nभाग – B आधुनिक भारत 
 UNIT – XClass 12th History Objective Chapter 10
 UNIT – XIClass 12th History Objective Chapter 11
 UNIT – XIIClass 12th History Objective Chapter 12
 UNIT – XIIIClass 12th History Objective Chapter 13
 UNIT – XIVClass 12th History Objective Chapter 14
UNIT – XVClass 12th History Objective Chapter 15

Leave a Comment