Bihar Board Class 12th Biology VVI Objective Question 2024 : बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं बायोलॉजी महत्वपूर्ण प्रश्न

Bihar Board Class 12th Biology VVI Objective Question 2024 :- यहां पर जीव विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में पूछे जाने की पूरी संभावना है कक्षा 12वीं Science प्रथम पाली जीव विज्ञान परीक्षा के लिए 70 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है यदि आप इंटरमीडिएट परीक्षा दे रहे हैं और आपका विषय Biology है तो दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और आप सभी लोग एक बार 12th Biology का Question Bank अवश्य अवश्य पढ़ें| Bihar Board Inter Exam 2024 (5 February) Biology Viral Question | BSEB Class 12th Biology Guess Question 2024 | BSEB 10th & 12th App

   INTERMEDIATE EXAMINATION – 2024

        इंटरमीडिएट परीक्षा – 2024 ( प्रथम पाली )

     ( ANNUAL / वार्षिक ) 

                        Biology ( जीव विज्ञान )       Ɪ. Sc


1. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

(A) मेंढक

(B) हिरण

(C) मनुष्य

(D) घोंघा

View Answer
(A) मेंढक

2. मनुष्य के युग्मकों (Gamete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है :

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

View Answer
(D) 46

3. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प पैदा करता है ?

(A) बांस

(B) आम

(C) लीची

(D) जामुन

View Answer
(A) बांस

4. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) यीस्ट में

(B) म्यूकर में

(C) पाइनस में

(D) फर्न में

View Answer
(A) यीस्ट में

5. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?

(A) अमीबा में

(B) पैरामीशियम में

(C) जलकुंभी में

(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में

View Answer
(D)

6. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है :

(A) आर्नोथोफिली

(B) एन्टोमोफिली

(C) किरोप्टेरोफिली

(D) हाइड्रोफिली

View Answer
(B) एन्टोमोफिली


7. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

(A) लैंगिक जनक

(B) अलैंगिक जनक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) आंतरिक निषेचन

View Answer
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

8. स्तनधारियों में निषेचन कहाँ होता है :

(A) अण्डाशय

(B) वसीय भाग

(C) गर्भाशय

(D) फैलोपियन नली

View Answer
(D) फैलोपियन नली

9. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है:

(A) अदरक

(B) दूब घास

(C) प्याज

(D) आलू

View Answer
(C) प्याज

10. केंचुआ प्राणी है :

(A) एकलिंगी

(B) द्विलिंगी

(C) अलिंगी

(D) नपुंसक

View Answer
(B) द्विलिंगी

Bihar Board Class 12th Biology VVI Objective Question 2024


11. यीस्ट में प्रजनन मुख्यतः किसके माध्यम से होता है ?

(A) मुकुलन

(B) विखंडीकरण

(C) परागण

(D) इन सभी के द्वारा

View Answer
(A) मुकुलन

12. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है?

(A) यथार्थ

(B) बैरी

(C) नट

(D) सभी

View Answer
(C) नट


13. भ्रूणपोष वाले जीवों को क्या कहा जाता है ?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रूणता

(C) एंडोकार्पिक

(D) एंडोस्पर्मिक

View Answer
(D) एंडोस्पर्मिक

14. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है ? 

(A) एकलिंगी में

(B) द्विलिंगी में

(C) (A) तथा (B) दोनों में

 (D) किसी में नहीं

View Answer
(B) द्विलिंगी में

15. इनमें से कौन-सा फल कूट फल है ?

(A) आम

(B) नींबू

(C) धान

(D) सेब

View Answer
(D) सेब

16. वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है :

(A) लिली में 

(B) घासों में

(C) ऑर्किड्स में

(D) लेग्यूमस में

View Answer
(B) घासों में

17. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?

(A) तरल नाइट्रोजन

(B) PEG

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) इनमें से सभी

View Answer
(B) PEG

18. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटीपोटेन्ट होती है ?

(A) ह्वाइट ने

(B) स्कूग ने

(C) मिलर ने

 (D) स्टीवार्ड ने

View Answer
 (D) स्टीवार्ड ने

19. घोंघे द्वारा परागण कहलाता है :

(A) मेलेकोफिली

(B) जूफिली

(C) एनीमोफिली

(D) हाइड्रोफिली

View Answer
(A) मेलेकोफिली

20. निषेचन की खोज किसने की ?

(A) नवाश्चीन ने

(B) स्ट्रासबर्गर ने

(C) ल्यूवेन हॉक ने

(D) रॉबर्ट हूक ने

View Answer
(B) स्ट्रासबर्गर ने

Bihar Board Class 12th Biology VVI Objective Question 2024


 21. पुष्पी पादपों में लैगिक जनन में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग भाग लेते हैं ?

(A) फूल 

(B) जड़

(C) तना

(D) पत्ती

View Answer
(A) फूल 

22. पुष्प कृषि को निम्न में से क्या कहते हैं ?

(A) फ्लोरीकल्चर

(B) पिसीकल्चर 

(C) एपीकल्चर

(D) सेरलकल्चर

View Answer
(A) फ्लोरीकल्चर

23. पराग कणों में विशेषकर कौन-सा विटामिन होता है ?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन A

(D) विटामिन C

(C) विटामिन D

View Answer
(A) विटामिन B

24. चींटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं ?

(A) ऑरनिथोफिली

(B) मारमीकोफिली

(C) मलेकोफिली

(D) कापरोटीरोफिली

View Answer
(B) मारमीकोफिली

25. एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है :

(A) 4000

(B) 400

(C) 40

(D) 365

View Answer
(B) 400

26. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है :

(A) गर्भनिरोधन में

(B) गर्भपात कारक के रूप में

(C) एम्नियोसेन्टेसिस में

 (D) म्यूटाजन के रूप में

View Answer
(B) गर्भपात कारक के रूप में

27. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया:

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1950

(D) 1951

View Answer
(D) 1951

28. जनसंख्या पर निबंध लिखा गया :

(A) डार्विन द्वारा

(B) लेमार्क द्वारा

(C) माल्थस द्वारा

(D) ह्यूगोडीबीज द्वारा

View Answer
(C) माल्थस द्वारा

29. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है :

(A) केलोग्राफी

(B) मनो जीवविज्ञान

(C) बायोग्राफी

(D) डेमोग्राफी

View Answer
(D) डेमोग्राफी

30. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे ?

(A) 45

(B) 46

(C) 47

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) 45

31. ZZ / ZW तरह का लिंग-निर्धारण किसमें देखा गया है ?

(A) घोंघा में

(B) तिलचट्टा में

(C) मोर में

(D) मनुष्य में

View Answer
(A) घोंघा में

32. मनुष्य में ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है ?

(A) अपूर्ण प्रभाविता

(B) बहु अलील

(C) सह-प्रभाविता

(D) (B) और (C) दोनों

View Answer
(D) (B) और (C) दोनों

33. ‘आनुवंशिकी’ शब्द किसने प्रस्तावित किया ?

(A) मेंडल

(B) मार्गन

(C) बेटसन

(D) जोहानसन

View Answer
(C) बेटसन

34. डाउन्स सिण्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती

(A) 46

(B) 47

(C) 48

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) 47

35. स्त्री (मनुष्य) में कौन-गुण से सूत्र होंगे ? 

(A) 44 + XX

(B) 44 + XY

(C) 44 + YY

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) 44 + XX


36. Rh+ व्यक्ति जीन प्रारूप हो सकता है :

(A) r r

(B) T T

(C) Rr

(D) दोनों ‘B’ और ‘C’

View Answer
(C) Rr

37. मेण्डल का जन्म हुआ :

(A) 17वीं सदी

(B) 18वीं सदी

(C) 19वीं सदी

(D) 8वीं सदी

View Answer
(C) 19वीं सदी

38. मेण्डल का द्वितीय नियम है :

(A) पृथक्करण का नियम

(B) प्रभाविता का नियम

(C) बहुजीवी वंशागति का नियम

(D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

View Answer
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

39. मानव रुधिर AB वर्ग में :

(A) एन्डीबॉडी उपस्थिति होते हैं

(B) एन्टीबॉडी अनुपस्थित होते हैं।

(C) एन्टीबॉडी a उपस्थित होते हैं

(D) एन्टीबॉडी b उपस्थित होते हैं

View Answer
(B) एन्टीबॉडी अनुपस्थित होते हैं।

40. डी.एन.ए. तथा आर. एन. ए. के प्यूरीन में कौन-कौन से नाइट्रोजीनस क्षार होते है ?

(A) एडेनिन

(B) ग्वानिन

(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

 (D) साइटोसिन

View Answer
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

Bihar board Class 12th Biology question answer 2024


41. किसी डी.एन.ए. में कूट GAC का प्रतिकूट क्या होगा ?

(A) CTG

(B) CUG

(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

(D) CAG

View Answer
(B) CUG

42. DNA द्विगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?

(A) लाइगेज

(B) RNA पॉलमेरेज

(C) DNA पॉलिमेरेज

(D) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज

View Answer
(C) DNA पॉलिमेरेज

43. DNA फिंगरप्रिंटिंग का क्या कार्य है ?

(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना

(B) फॉरेसिक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना

(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना

(D) उपर्युक्त में से सभी

View Answer
(D) उपर्युक्त में से सभी

44. वर्णाधता में रोगी नहीं पहचान पाता है :

(A) लाल तथा पीला रंग

(B) लाल तथा हरा रंग

(C) नीला तथा हरा रंग

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) लाल तथा हरा रंग

45. DNA के β रूप में हेलिक्स का एक चक्कर होता है :

(A) 20 A

(B) 2nm

(C) 20 nm

(D) 30nm

View Answer
(D) 30nm

46. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?

(A) मीथेन

(B) कार्बन डाइ ऑक्साइड

(C) क्लोरो फ्लोरो कार्बन

(D) इनमें से सभी

View Answer
(D) इनमें से सभी

47. क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है

(A) ओजोन क्षय

(B) हरित गृह प्रभाव

(C) जल प्रदूषण

(D) वन्य जीवन का संरक्षण

View Answer
(B) हरित गृह प्रभाव


48. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष प्रभाव में आया?

(A) 1986

(B) 1989

(C) 1992

(D) 1993

View Answer
(A) 1986

49. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :

(A) दाँतों को

(B) वृक्क को

(C) मस्तिष्क को

(D) हृदय को

View Answer
(A) दाँतों को

50. म्यूटाजैनिक प्रदूषक है

(A) ऑर्गेनोफॉस्फेट्स 

(B) रेजिन्स

(C) नाइट्रोजन ऑक्साइड्स

(D) हाइड्रोकार्बन्स

View Answer
(D) हाइड्रोकार्बन्स

51. वाहित मल-जल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं :

(A) जंतुप्लवक

(B) मछलियाँ

(C) जीवाणु

(D) इनमें सभी

View Answer
(C) जीवाणु

52. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई ?

(A) PAN

(B) स्मॉग

(C) मिथाइल आइसोसाइनेट

(D) SO2

View Answer
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट

53. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है 

(A) 6 दिसम्बर को

(B) 5 जून को

(C) 6 जनवरी को

 (D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) 5 जून को

54. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है ?

(A) 7

(B) 6

(C) 5

(D) 4

View Answer
(C) 5

55. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है ?

(A) असम

(B) बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश

(D) बिहार

View Answer
(A) असम

56. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था:

(A) 1972

(B) 1981

(C) 1986

(D) 1991

View Answer
(A) 1972

57. निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है ?

(A) जिम कार्बेट

(B) रणथम्भौर

(C) सुन्दरवन

(D) गिर

View Answer
(D) गिर

58. समुद्र तल पर रहने वाले जन्तु कहलाते हैं :

(A) लेण्टिक

(B) पेलाजिक

(C) वेन्थिक

(D) लोटिक

View Answer
(C) वेन्थिक

Inter Exam 2024 Jeev Vigyan objective question


59. वायुमण्डलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है

(A) ऑक्सेनोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) फोटोमीटर

(D) पोटोमीटर

View Answer
(B) हाइग्रोमीटर

60. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?

(A) घास, गेहूँ और आम

(B) घास, बकरी और शेर

(C) बकरी, गाय और घास

(D) घास, मछली और बकरी

View Answer
(B) घास, बकरी और शेर


61. रिकाम्बीनेट DNA तकनीकी की खोज किसने की ?

(A) हरगोविंद खुराना

(B) जेम्स. डी. वाटसन

(C) एस. कोहन व एच बोयर

(D) सटन व ऐवरी

View Answer
(C) एस. कोहन व एच बोयर

62. गोल्डेन धान में किस विटामिन को स्थानान्तरित किया गया है ?

(A) विटामिन B-12

(B) विटामिन-A

(C) विटामिन-D

(D) विटामिन-C

View Answer
(B) विटामिन-A

63. ‘क्राई-जीन’ बॉलकृमि से किस फसल को बचाता है।

(A) कपास

(B) चाय

(C) आम

(D) गेहूँ

View Answer
(A) कपास

64. जीवाश्म सामान्यतः किसमें पाए जाते हैं ?

 (A) रूपांतरित चट्टान 

(B) आग्नेय चट्टान

(C) तटछटी चट्टान

(D) इनमें से सभी

View Answer
 (A) रूपांतरित चट्टान 

65. द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) चार्ल्स डार्विन

(B) लैमार्क

(C) मिलर

(D) डे ब्रीज

View Answer
(A) चार्ल्स डार्विन

66. आधुनिक मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

(A) होमो हैबिलिस

(B) होमो इरेक्टस

(C) होमो सोलेन्सिस

(D) होमो सेपियन्स

View Answer
(D) होमो सेपियन्स

67. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन-सा विकास के लिए उत्तरदायी है :

(A) उत्परिवर्तन

(B) प्राकृतिक अपघटन

(C) ये दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) प्राकृतिक अपघटन

68. रिट्रो विषाणु निम्नांकित किस बीमारी का रोगजनक है ?

(A) सिफलिस

(B) एड्स

(C) फाइलेरिया

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

View Answer
(B) एड्स

69. फाइलेरिया रोग का वाहक है :

(A) नर क्यूलेक्स मच्छर

(B) नर एनोफिलिस मच्छर

(C) मादा क्यूलेक्स मच्छर

(D) मादा एनोफिलिस मच्छर

View Answer
(D) मादा एनोफिलिस मच्छर

70. एण्ट अमीबा इनमें से क्या है ?

(A) जीवाणु

(B) शैवाल

(C) प्रोटोजोआ

(D) कवक

 

Bihar Board Class 12th Biology VVI Objective Question 2024


Class 12th Biology – Objective 
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here

Class 12th Biology ( लघु उत्तरीय प्रश्न )
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here
Class 12th Biology ( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न )
1जीवधारियों में जननClick Here
2पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजननClick Here
3मानव प्रजननClick Here
4जनन स्वास्थ्यClick Here
5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांतClick Here
6वंशागति का आणविक आधारClick Here
7विकासClick Here 
8मानव स्वास्थ्य एवं रोगClick Here
9खाद उत्पादन बढ़ाने के लिए उपायClick Here
10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीवClick Here
11जैव प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रिया हैClick Here
12जैव प्रौद्योगिकी एवं इसके अनुप्रयोगClick Here
13जीव एवं समष्टियाClick Here 
14परिस्थितिक तंत्रClick Here
15जैव विविधता एवं संरक्षणClick Here
16पर्यावरण मुद्देClick Here

Leave a Comment